ज़िन्दगी को समझने के लिए जिन्दगी कोट्स इन हिंदी नए (Zindagi Quotes In Hindi) लेके आए हैं। हम इधर जानेगे ज़िन्दगी क्या है हिंदी Font में और जिंदगी से जुड़े हुए अनमोल सुविचार हिंदी में देखेंगे।
जिन्दगी एक ऐसी चीज़ हैं जिसे हर कोई समजना चाहता है। इसलिए आप ज़िन्दगी अनमोल वचन को अच्छे से समज सखे उसी के ऊपर हमने Zindagi Quotes In Hindi 2 Lines लेके आए हैं। ऐसा कहा जाता है की जिंदगी का एक हर पल खास होता अगर आपको जिंदगी जीने का सही तरीका पता हो तो।
जीवन में शांति मन और धैर्य रखकर चलते है तो आप जीवन में किसी भी मुकाम पर जा सकते है। जिंदगी में कितनी भी कठिनाई आ जाए तो आप उससे लड़ने का हौसला रखते हो। आप जिंदगी में खभी भी हारो गे नहीं।
Table of Contents
Zindagi Quotes ज़िन्दगी कोट्स

जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान का आदि मत बनाना,
क्योंकि इंसान बहुत खुदगर्ज़ है,
जब आपको पसंद करता है तो आपकी बुराई भूल जाता हैं
और जब आप से नफरत करता है तो
आपकी अच्छाई भूल जाता है।
जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है,
पहले वो लम्हा तो सवार लू जहाँ जिंदगी खडी है।

लम्हों की एक किताब है जिंदगी,
साँसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी।
ज़िन्दगी भी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ मे खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

जिंदगी बहुत ही सुन्दर है इसे और सुन्दर बनाओ,
मन ऐसा रखो की किसी को बुरा न लगे,
दिल ऐसा रखो की किसी को दुखी न करे,
स्पर्श ऐसा रखो की किसी को दर्द न हो,
रिश्ते ऐसा रखो की उसका अंत न हो।
जिंदगी की हकीकत को
बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और
खुशियों में सारा जमाना है।

जिंदगी जब किसी दोराहे पर लाती है,
एक अजीब सी कश्मकश में पड़ जाती है,
चुनते हैं हम किसी एक राह को और
दूसरी राह जिंदगी भर याद आती है।
आहिस्ता चल ऐ जिंदगी
कुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी हैं,
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

याद करते हैं हम यारों की दोस्ती,
यादों से दिल भर आता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर,
आज मिलने को दिल तरस जाता है।
जिंदगी वो नहीं देती जो हमें चाहिए,
जिंदगी वो देती है जिसके हम काबिल होते है।
जिंदगी पर सुविचार हिंदी में

जिंदगी की किताब में धैर्य के कवर का होना जरूरी है,
क्यूंकि वही हर पन्ने को बाँधकर रखता है।
यादों में ना ढूंढो हमें मन में हम बस जाएंगे,
तमन्ना हो अगर मिलने की तो,
हाथ रखो दिल पर हम धड़कनों में मिल जाएंगे।

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।

सफर जिंदगी का बहुत ही हसीन है,
सभी को किसी न किसी की तलाश है,
किसी के पास मंजिल है तो राह नहीं है,
किसी के पास राह है तो मंजिल नहीं है।
जब कुछ देर की मुस्कुराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है,
तो हमेशा मुस्कुरा कर जीने से ज़िंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती।

ज़िन्दगी कांटो का सफ़र है,
हौसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है।
कुछ इस तरह मैंने जिंदगी को आसान कर लिया,
किसी से मांगी माफ़ी तो,
किसी को माफ़ कर दिया।

रिश्ते कभी, जिंदगी के साथ नहीं चलते,
रिश्ते तो एक बार बनते हैं,
फिर ज़िंदगी रिश्तों के साथ चलती है।
ज़िन्दगी में आइना जब भी उठाया करो,
पहले देखो फिर दिखाया करो।
ज़िन्दगी से जुड़े हुए अनमोल विचार

जमीन अच्छी हो, खाद अच्छी हो,
पर पानी खारा हो, तो फूल नहीं खिलते है।
इसी तरह, भाव अच्छा हो,
विचार अच्छे हो पर वाणी ख़राब हो तो,
संबंध टिकते नहीं है।
देर लगती है मगर समझ आ जाता है,
की कोन कैसा नजर आ जाता है,
दिखावा करते हैं कई लोग अपनेपन का,
वक़्त आने पर मालूम चल जाता है।

गलती जिंदगी का एक पन्ना है,
परन्तु रिश्ते पूरी किताब हैं,
जरूरत पड़ने पर गलती का पन्ना फाड़ देना,
लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।
एक अजीब सा रिश्ता है,
मेरे और ख्वाहिशों के दरमियाँ,
वो मुझे जीने नहीं देती,
और में उन्हें मरने नहीं देता।

जिंदगी इतनी मुश्किल नहीं है,
और इतनी आसान भी नही,
हमें चलना है अकेले क्योंकि
हमारे साथ कोई नही है।
तू और भी इम्तिहान ले ये जिंदगी,
हमारे हौसलो की स्याही अब भी बाकी है।

हमेशा छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो,
क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है।
जिंदगी में जब भी आप टूटने लगे तो सब्र रखना,
क्योंकि निखरता वही है जो पहले बिखरता है।

बड़े अजीब है ये जिंदगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग दोस्त बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दे या न दे,
पर बिछड़ने का ग़म जरूर दे जाते है।
जिंदगी भर कितना भी धन-धन कर लो,
पर मरने के बाद शोक पत्रिका में निधन ही लिखा जाएगा।
कुछ अन्य शायरियां:
- Krishna Quotes In Hindi
- Best Friend Quotes In Hindi
- Radha Krishna Quotes In Hindi
- Attitude Quotes In Hindi
- Funny Quotes In Hindi
निष्कर्ष: दोस्तों कैसा लगा हमारा Zindagi Quotes In Hindi हमें जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ साझा करे।