2 lines Bahut Romantic Tumhari Yaad Shayari in Hindi for Girlfriend | Best Friend Miss You Shayari Mohabbat Yaad Shayari | दोस्त याद शायरी
मेरे प्रिय दोस्तों हमने आपके लिए स्कूल की पल पल किसी की याद में शायरी 2 लाइन में लेके आए है। इस तरह के best friend heart touching miss you shayari sms in Hindi आपको और कही नहीं मिलेगा। इस तरह की याद शायरी एक बार पड़ने के बाद आपको बार बार पड़ने का मन करेगा।
Best Yaad Shayari | याद शायरी

आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे अपने आप मिल जाते है,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है।
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है,
हमें हर पल उनकी याद आती है,
दिल पूछता है बार-बार हमसे कि
जितना हम याद करते हैं उन्हें,
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।
See Also: Emotional Shayari

दूर है तुमसे कोई गम नहीं,
दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं,
मुलाकात नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से,
तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं।
यादों की कीमत वह क्या जाने
जो किसी को यूं ही भुला देते हैं,
यादों का मतलब उनसे पूछो
जो यादों के सहारे जिया करते हैं।
See Also: Heart Touching Shayari

हँसना और हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या ना करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
ये नहीं कि आपकी याद आती नहीं,
कहना सिर्फ इतना है कि हम बताते नहीं,
अनमोल है आपसे दिल का रिश्ता हमारा,
आप जानते हैं इसलिए हम बताते नहीं।
Bahut Yaad Shayari 2 Lines

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गई वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी वो दोस्ती में,
सारी महफ़िल भूल गए वो दोस्ताना याद रहा।
तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है,
कभी तो आ कर देखो
हमारा क्या हाल होता है।

अच्छे किरदार और अच्छी सोच वाले लोग हमेशा याद रहते है,
दिलों में भी, लफ्जों में भी, और दुआओं में भी।
कभी मिलो तो बताओ कैसे तड़पाती है आपकी यादें,
दिल से धड़कन निकाले जाती है आपकी यादें।
Missing You Shayari

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से
मैं भूल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर।
कितनी हसीन हो जाती है,
उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है,
तुम याद आ रहे हो।

छोड़ दिया साथ तो कोई गम नहीं,
भूल जाएंगे आप हमें भुलाने वाले हम नहीं,
आपसे मुलाकात ना हुए तो कोई बात नहीं,
आपकी याद मुलाकात से कम नहीं।
मैं शिकायत करूँ तो क्यों करूँ,
ये तो किस्मत की बात है,
तेरी सोच में भी नहीं मैं,
और तू मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ याद है।

जिंदा रहे तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया।
याद करते हैं तुमको बहुत ज्यादा,
तुम्हारे बिना जिंदगी है हमारे बिल्कुल आधा।
Best friend miss you Shayari

हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।
तेरी तस्वीरों में कुछ यादें मेरी भी है,
कुछ पलों की बातें अधूरी भी हैं।

प्यार और दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
अच्छा नहीं लगता बार-बार किसी को अपनी याद दिलाना,
अगर अहमियत होगी जो लोग खुद याद कर लेंगे।

न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे हैं उनकी यादों में खोए हुए,
न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके।
कितनी खूबसूरत लगती है ये दुनिया जब,
कोई अपना कहता है कि तुम बहुत याद आ रहे हो।
Heart Touching Miss You Shayari

महसूस कर रहे है तेरी लापरवाही कुछ दिनो से,
याद रखना अगर हम बदल गए,
तो मनाना तेरे बस की बात नहीं।
जीने की कुछ वजह होनी चाहिए,
वादे ना सही, यादे तो होनी चाहिए।

आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे ज़िन्दगी के यह पन्ने,
तब शायद आप की आंखें में भी बरसातें होंगी।
तू याद रख या ना रख,
तू याद है ये याद रख।
Tumhari Bahut Yaad Shayari

अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका, वो है यादे तेरी।
तुमको ना भूल पाएंगे,
तुम हमेशा याद रहोगे,
तुम्ही से ही तो जिंदगी हसीन हुई,
तुम हमेशा हमारे दिल के सरताज रहोगे।

हम वो नहीं जो मतलब से याद करते है,
हम वह नहीं जो रिश्तों से प्यार करते हैं,
आप का पैगाम आए या ना आए,
हम रोज आपको दिल से याद करते हैं।
लौटकर यादें आती है साहब
वक्त नहीं।