Yaad Shayari in Hindi: मित्रो की आप ढूढ़ रहे हो याद शायरी? जैसे आप किसी को पसंद करते हो उनको तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी हम लेके आए है।
जब भी किसी याद आए किसी अपनों की याद पर शायरी आप पढ़ सकते है। अगर उन्हें हमारी याद नहीं आती शायरी भेज कर उन्हें महसूस करा सकते है।
Yaad Shayari | याद शायरी

आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे अपने आप मिल जाते है,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है।

दूर है तुमसे कोई गम नहीं,
दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं,
मुलाकात नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से,
तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं।

हँसना और हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या ना करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गई वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी वो दोस्ती में,
सारी महफ़िल भूल गए वो दोस्ताना याद रहा।

अच्छे किरदार और अच्छी सोच वाले लोग हमेशा याद रहते है,
दिलों में भी, लफ्जों में भी, और दुआओं में भी।
कभी मिलो तो बताओ कैसे तड़पाती है आपकी यादें,
दिल से धड़कन निकाले जाती है आपकी यादें।
अपनों की याद शायरी

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से
मैं भूल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर।

छोड़ दिया साथ तो कोई गम नहीं,
भूल जाएंगे आप हमें भुलाने वाले हम नहीं,
आपसे मुलाकात ना हुए तो कोई बात नहीं,
आपकी याद मुलाकात से कम नहीं।

जिंदा रहे तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया।
उन्हें हमारी याद नहीं आती शायरी

हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।

प्यार और दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड़ जायें तो यादें लंबी।

न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे हैं उनकी यादों में खोए हुए,
न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके।
Bahut Yaad Shayari

महसूस कर रहे है तेरी लापरवाही कुछ दिनो से,
याद रखना अगर हम बदल गए,
तो मनाना तेरे बस की बात नहीं।

आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे ज़िन्दगी के यह पन्ने,
तब शायद आप की आंखें में भी बरसातें होंगी।
सनम की याद शायरी

अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका, वो है यादे तेरी।

हम वो नहीं जो मतलब से याद करते है,
हम वह नहीं जो रिश्तों से प्यार करते हैं,
आप का पैगाम आए या ना आए,
हम रोज आपको दिल से याद करते हैं।
तू याद रख या ना रख,
तू याद है ये याद रख।
जीने की कुछ वजह होनी चाहिए,
वादे ना सही, यादे तो होनी चाहिए।
तुमको ना भूल पाएंगे,
तुम हमेशा याद रहोगे,
तुम्ही से ही तो जिंदगी हसीन हुई,
तुम हमेशा हमारे दिल के सरताज रहोगे।
लौटकर यादें आती है साहब
वक्त नहीं।
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है,
हमें हर पल उनकी याद आती है,
दिल पूछता है बार-बार हमसे कि
जितना हम याद करते हैं उन्हें,
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।
कितनी खूबसूरत लगती है ये दुनिया जब,
कोई अपना कहता है कि तुम बहुत याद आ रहे हो।
अच्छा नहीं लगता बार-बार किसी को अपनी याद दिलाना,
अगर अहमियत होगी जो लोग खुद याद कर लेंगे।
मैं शिकायत करूँ तो क्यों करूँ,
ये तो किस्मत की बात है,
तेरी सोच में भी नहीं मैं,
और तू मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ याद है।
कितनी हसीन हो जाती है,
उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है,
तुम याद आ रहे हो।
तेरी तस्वीरों में कुछ यादें मेरी भी है,
कुछ पलों की बातें अधूरी भी हैं।
याद करते हैं तुमको बहुत ज्यादा,
तुम्हारे बिना जिंदगी है हमारे बिल्कुल आधा।
यादों की कीमत वह क्या जाने
जो किसी को यूं ही भुला देते हैं,
यादों का मतलब उनसे पूछो
जो यादों के सहारे जिया करते हैं।
ये नहीं कि आपकी याद आती नहीं,
कहना सिर्फ इतना है कि हम बताते नहीं,
अनमोल है आपसे दिल का रिश्ता हमारा,
आप जानते हैं इसलिए हम बताते नहीं।
तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है,
कभी तो आ कर देखो
हमारा क्या हाल होता है।
- कुछ अन्य शायरी