Wife Birthday Wishes in Hindi: जन्मदिन उस व्यक्ति के लिए एक विशेष समय होता है जो इसे मना रहा होता है। यह विशेष और प्यार महसूस करने का दिन है।
जन्मदिन की कुछ शुभकामनाएँ निम्नलिखित हैं जिन्हें आप अपनी पत्नी को उसके जन्मदिन पर भेज सकते हैं:
– मुझे उम्मीद है कि यह साल आपके पिछले जन्मदिन की तरह ही खुशियों भरा रहा होगा। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
– मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरे जीवन में आप जैसा कोई है, मुझे आशा है कि आप इसे जानते होंगे। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
– आप दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आपको अपनी पत्नी कहने में सक्षम हूं। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
Wife Birthday Wishes In Hindi

तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा, जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ।
Happy Birthday My Lovely Wife

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
Happy Birthday My Love

आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ, चाँद सितारों से,
तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूलों से बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं,
सजाऊँ यह महफ़िल हसीं नज़ारों से,
आपके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
Happy Birthday My Dear Wife

Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की,
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन।
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ माँगी हैं।
Happy Birthday My Dear Wife

आज का ख़ास दिन मुबारक हो आपको,
प्यारे-प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको,
जिन्दगी के साथ जो आई है खुशियाँ खूब सारी,
वो खुशियों की बहार मुबारक हो आपको।
Happy Birthday My Lovely Wife
Birthday Wishes For Wife In Hindi

तोहफे में क्या दिल दूँ या दूँ चाँद सितारे,
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ यह पूछे मुझसे सारे,
जिंदगी तेरे नाम कर दूँ तो वो भी कम है,
दामन में भर दूँ हर पल मैं खुशियां तुम्हारे।
मेरी जान को जन्मदिन की दिल से बधाई
Happy Birthday My Love

हमारी तो मोहब्बत सिर्फ आप हो,
हमारे लबो की हंसी तो बस आप हो,
आपको मिले हर पल में हजारो खुशिया,
क्योकि हमारी तो प्यारी सी जिंदगी बस आप हो।
Happy Birthday My Dear Wife

हर पल तुम्हारे साथ बिताऊ,
सातो जन्म तुम्हारा साथ पाऊ,
सदा बनी रहे ये जोड़ी हमारी,
हर साल तुम्हारा जन्मदिन मनाऊ।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी जान

ऐ खुदा, एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी।
Happy Birthday My Lovely Wife

दुआएं खुशियाँ मिले आपका,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा
मुस्कान इतनी खुशियाँ मिले आपको।
Happy Birthday My Love
Happy Birthday Wishes For Wife In Hindi

तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम,
खुशकिस्मत हूँ मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली,
यह खूबसूरत दिन तुम्हें बहुत-बहुत मुबारक हो।
Happy Birthday My Dear Wife

पूरी हो इस जन्मदिन पर आपकी हर एक तमन्ना
मेरी तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना।
Happy birthday my wife

चलो आज तुम्हारे जन्म दिन को,
कुछ इस तरह मनाएं की,
हमारी मोहब्बतें और खुशियां,
जन्मों-जन्मों की डोर में बंध जाएं।
Happy Birthday My Lovely Wife

हमारी मोहब्बत आप हो,
हमारे लबो की हंसी आप हो,
आपको मिले हर पल में हज़ारो खुशियाँ,
क्योकि हमारी प्यारी जिंदगी आप हो।
Happy Birthday My Love

हंसते-हंसते ये जिंदगी तेरे नाम कर दूँ,
राह के रोड़े चुनूं और खुशियां झोली में तमाम भर दूँ,
अहमियत है इतनी तेरी की चांद-तारे भी फीके लगे,
इस जन्मदिन तू कहे तो मुकम्मल इश्क के खातिर,
एक जमी और आसमां कर दूं।
Happy Birthday My Dear Wife
Short Birthday Wishes For Wife

दुआ करते है हम सर झुका के
हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें,
अगर आपकी राह में कभी अंधेरा आए
तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी जान

मेरे दिल के हर कोने पर तुम्हारा नाम है,
तुमसे ही सुबह मेरी, तुमसे ही शाम है,
जन्मदिन की तुम्हें बहुत शुभकामना,
तुम्हारे लिए मेरे दिल में हसरतें तमाम हैं।
Happy Birthday My Lovely Wife

हर लम्हा लबों पर तेरे मुस्कान रहे,
सदा हर गम से आप अनजान रहें,
खुशियों से भरे खुदा झोली आपकी,
ताउम्र यूं ही तेरा मेरा साथ रहे।
Happy Birthday My Love
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
Happy Birthday My Dear Wife
तेरे साथ ये जिंदगी पूरी लगती है,
तू न हो तो ये अधूरी लगती है,
एक पल के लिए भी दूरी मंजूर नहीं,
सांसों के लिए हर पल तू जरूरी लगती है।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी जान
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ पार्टनर
तेरा दिल ही लाइफ का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरा प्यार सिर्फ मुँह के बोल नहीं
तेरे साथ सातों जन्म का रिश्ता है मेरा।
Happy birthday my wife
ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना।
Happy Birthday My Lovely Wife
यूं तो मुस्कुराती हुई है जिंदगी हमारी,
चलो इसे और ग्रेट बनाते हैं,
तुम्हारे जन्मदिन पर अपनेपन की मिठास से,
आओ तुम्हारे सौ साल वाला केक बनाते हैं।
Happy Birthday My Love
फूलों ने शबनम का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने आपको ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday My Dear Wife
हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी
मिले खुशियों का जहां सारा आप,
दुआ में मांगों एक तारा
और खुदा बरसा दे आसमां सारा।
जन्मदिन मुबारक हो जान
Wife Birthday Shayari
मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महफिल सज जाए आपकी हसीं से।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी जान
जब से आये हो तुम मेरी जिंदगी में
हमे खुशी बेपनाह मिली है,
तुमसे पाकर मोहब्बत हद से ज्यादा
हमें जीने की वजह मिली है,
रहेंगी तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितनी भी आये
जिंदगी में खुशियां और गम।
Happy Birthday My Lovely Wife
फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में,
परियाँ गा रही है मंगल बहारों में,
सुनने में आया है की आज है जन्मदिन उसका
जो एक है, लाखों-करोड़ों और हजारों में।
Happy Birthday My Love
हमारे लिए ख़ास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए मांगते हैं,
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले
आपको इस जन्मदिन।
Happy Birthday My Dear Wife
मैं तुम्हारे जन्मदिन पर देता हूँ ये दुआ,
हम जीवन भर कभी भी नहीं होंगे जुदा,
जीवन भर साथ निभाऊंगा ये है मेरा वादा,
तुझ पे अपनी जान लुटाऊंगा ये है मेरा इरादा।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी जान
Heart Touching Birthday Wishes For Wife In Hindi
खुशबु की सुगंध से पहले,
चाँद की चांदनी से पहले,
प्यार के मोहबात से पहले,
खुशीको गम से पहले,
और आपको सब से पहले।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी जान
फूलो ने बोला खुसबू से,
खुसबू ने बोला बादल से,
बादल ने बोला तारों से,
तारों बोला चांद से,
हम कहते है अपनी जान से
Happy Birthday My Lovely Wife
मान लिया हम बहुत दूर है तुमसे,
लेकिन ये दिल तो सदा आपके पास ही है,
ना सोचो की तुम अकेली हो अपने जन्मदिन पर,
आँखे बंद करो देखो हम तुम्हारे पास ही है।
Happy Birthday My Love
चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए।
Happy Birthday My Dear Wife
बहुत बहुत मुबारक हो ये समा आपको,
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां,
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिये ये सन्देश,
आप के जन्म दिन पे सजा है यह सारा जहां।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी जान
पत्नी के जन्मदिन पर बधाई सन्देश
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा,
दमकता रहे यूं ही गुलशन हमारा,
रहें एक-दूजे के बनकर हमेशा,
कि आए न जब तक जिंदगी का किनारा।
Happy Birthday My Dear Wife
सारी दुनिया की खुशियाँ लेकर आएंगे तुम्हारे लिए,
इस जहान को सजायेंगे सिर्फ आपके लिए,
भर देंगे खुशियों से आपके जन्मदिन को,
इसे ढेर सारे प्यार से सजाएगे आपके लिए।
Happy Birthday My Lovely Wife
आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गई,
आपके मुस्कुराने से कलियों में भी बहार आ गई,
जिस प्यार के लिए ज़िन्दगी भर भटकते हैं लोग,
वो प्यार में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई।
Happy Birthday my Wife
वो पल जब मैं मिला तुमसे,
वो जिंदगी में मेरे सबसे खास हैं,
जन्मदिन तुम्हें मुबारक मेरी जान,
ये दिन सच में मेरे लिए बिंदास है।
Happy Birthday My Love
गजब-सी चमक है हंसी में तुम्हारी,
चमकता है चेहरा सोने-सा तुम्हारा,
चमकती हो हीरे-सी मेरी जिंदगी में,
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।
Happy Birthday My Dear Wife
पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
दुःख में भी आप हंसते रहे फूलों की तरह
और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी जान
हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल,
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि,
हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे।
Happy Birthday My Lovely Wife
आज मुबारक, कल मुबारक,
तुम्हें जिंदगी का हर पल मुबारक,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना,
तुम्हें इसका एक-एक पल मुबारक।
Happy Birthday My Love
जबसे तुम आई जिंदगी में,
मुसीबतें मेरी सारी दूर हो गईं,
देखकर तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा,
हर हसरत मंजूर हो गई।
Happy Birthday My Dear Wife