
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं
निकाल पाते,
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को
निकाल देता है।
Table of Contents
Time Quotes in Hindi

अच्छे वक़्त की कीमत को केवल वही
व्यक्ति समझ सकता है,
जिसने जीवन में बहुत बुरा
वक़्त देखा हो।
बुरा हो वक़्त तो सब आजमाने लगते हैं.
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं,
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं।
वक़्त का ख़ास होना
ज़रूरी नहीं,
खास लोगो के लिए वक़्त होना
ज़रूरी है।
वक़्त भी सिखाता है,
और सिखाता गुरु भी है,
बस फर्क सिर्फ इतना है,
कि गुरु सिखा कर परीक्षा लेता है,
और वक़्त परीक्षा लेकर सिखाता है।

पैसा कमाने के लिए
इतना वक़्त खर्च ना करो की,
पैसा खर्च करने के लिए
ज़िन्दगी मे वक़्त ही ना मिले।
बदल जाओ वक़्त के साथ,
या फिर वक़्त को बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।
वक़्त सबको मिलता है,
ज़िंदगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।

किसी को कुछ देने की
सबसे अच्छी चीज़ है,
अच्छा वक़्त,
क्योंकि हर चीज़ वापस ली जा सकती है,
लेकिन दिया हुआ अच्छा वक़्त
कभी वापस नहीं लिया जा सकता।
आप कभी भी यह नहीं कह सकते
कि आपके पास समय नहीं है,
क्योंकि आपको भी एक दिन में उतना ही समय मिलता है,
जितना एक कामयाब इंसान को
मिलता है।
कभी भी सही समय का इंतज़ार मत करो
बस चलते रहो,
क्योंकि आप रुक सकते हो
लेकिन वक़्त कभी नहीं रुकता
किसी के लिए।
अभी तक कोई इतना अमीर नहीं हुआ है,
कि बीता हुआ वक़्त खरीद सके,
और कोई इतना गरीब भी नहीं है,
कि आने वाला वक़्त न बदल सके।

हमारी ज़िन्दगी की जो किताब है,
वक्त के पास मेरे हर कर्मो का हिसाब है।
क्लास में मस्ती थी,
हमरी भी कुछ हस्ती थी,
शिक्षक का सहारा था,
दिल ये आवारा था,
कहा आ गए , इस कॉलेज के चक्कर में
वो स्कूल ही कितना अच्छा था।
Waqt Quotes in Hindi
कुछ लोग प्यार करके
समय बर्बाद करते है,
कुछ लोग के पास समय ही नही है,
कि प्यार करें।
वक़्त बदलने से
उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के
बदल जाने से होती है।

उनका भरोसा मत करों,
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ,
भरोसा उनका करो
जिनका ख्याल वैसे ही रहे,
जब आपका वक्त बदल जाए।
अपनी जिंदगी के
किसी भी दिन को मत कोसना,
क्योंकि, अच्छा दिन खुशियाँ लाता है,
और बुरा दिन अनुभव लाता है,
एक सफल जिंदगी के लिए
दोनों जरूरी है।
खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
हार तो ज़िंदगी का एक हिस्सा है,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
सिर्फ इंसान गलत नहीं होते,
वक़्त भी गलत हो सकता हैं।

कुछ पल का बुरा समय
जिंदगी भर याद रह जाता हैं,
चाहे कितनी भी खुशिया आ जाये,
बुरा पल हमेशा याद रहता हैं।
तुझे चाहने वाले कम ना होंगे,
समय के साथ शायद हम ना होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार
सिर्फ हम ही होंगे।
शाम का वक्त हो
और ‘शराब’ ना हो,
इंसान का वक्त इतना भी
‘खराब’ ना हो।

वक़्त रहते इश्क़ की कदर करें,
ताजमहल दुनिया ने देखा है,
मुमताज ने नहीं।
जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है,
एक दिन मौत से फिलहाल
जिन्दगी जीना सीख लो।
मुझे परखने में
पूरी ज़िन्दगी लगा दी उसने,
काश कुछ वक़्त समझने में लगाया होता।
वक़्त और किस्मत पर कभी
घमंड न करो,
सुबह उनकी भी होती है,
जिन्हें कोई याद नहीं करता।

आँखों के परदे भी नम हो गये हैं,
बातों के सिलसिले भी कम हो गये हैं,
पता नहीं गलती किसकी है,
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गये हैं।
Samay Quotes in Hindi
जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौट कर यादें आती है वक्त नहीं।
दम तोड़ देती है,
माँ बाप की ममता उस वक्त,
जब बच्चे कहते है,
तुमने हमारे लिए किया ही क्या है।

आज दिल कर रहा है,
बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ,
फिर सोचा वक्त का तकाजा है,
मनाएगा कौन।
खुद के ऊपर विश्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी,
और समय आपका।
वक्त तुम्हारा है मेरे दोस्त,
चाहो तो इसे सोना बना लो,
या सोने में गुजार लो।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।
सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मागते,
शिवाय वक़्त के और इज्जत के।
कुछ लोग टाइम निकाल कर
बात करते हैं,
और कुछ लोग टाइम निकालने के लिए
बात करते हैं।
कुछ अन्य शायरियां: