Value Quotes in Hindi | वैल्यू कोट्स हिंदी

Value Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए वैल्यू कोट्स लेके आए है। इस तरह की वैल्यू कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Value Quotes in Hindi

value quotes in hindi

अपनी अहमियत घट जाती हे,
अपनी नजरो में,
जब किसी को खुद से ज्यादा,
अहमियत दी जाती हे।

family value sukh dukh quotes in hindi

जिंदगी में उस चीज की अहमियत किसी को,
समझ नहीं आती जो उसके पास पहले से ही हो।

family value family quotes in hindi

सभी के पास समय का अपार उपहार हैं,
लेकिन बहुत कम लोग इसको स्वीकार कर पाते हैं।

value of time quotes in hindi

कुछ रिश्तो को हम आसानी से,
भुला कर उन पर कभी-कभी हंसा करते है,
और जिन रिश्तों को हद से ज्यादा अहमियत मिल जाती है,
वही एक दिन साँप बनकर हर रोज डसा करते है।

value of person quotes in hindi

जरूरत पड़ने पर सिर्फ उनसे काम लेता है,
गरीबों को जरूरत भर अहमियत कौन देता है।

value quotes hindi

टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर चलकर,
अहमियत मंजिल की समझ में आती है,
जो हासिल हो सरल रास्तों से,
उसकी कीमत कब आंकी जाती है।

Value Of Time Quotes in Hindi

time value quotes in hindi

जब ना पास कोई अपना होगा,
तब तुम्हे मेरी अहमियत का अंदाजा होगा।

quotes on value of person in hindi

कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है,
और कमजोर व्यक्ति बहाना।

apni value quotes in hindi

अहंकार में डूबे इंसान को,
ना तो खुद की गलतियां दिखाई देती है,
और ना दूसरों की “अच्छी” बात।

value of life quotes in hindi

किसी को इतना भी सर पर मत बैठा लेना की सर दर्द बन जाए,
और किसी की इतनी भी खुशामद मत करना,
की वो आपके लिए बेकदर हो जाए।

importance value quotes in hindi

अगर आपको अपना जीवन प्यारा हैं,
तो समय को मत गंवाओ,
समय वह चीज हैं,
जो आपके जीवन को बनाता हैं।

relationship value quotes in hindi

नए लोगों के आने से पुराने की वैल्यू कम ना करना,
क्योंकि हीरा चाहे ‘कितना’ भी पुराना हो, चमक नहीं छोड़ता।

Value Of Life Quotes in Hindi

insan ki value quotes in hindi

जब आप किसी को अपना समय देते हो तो,
यह सबसे बड़ा उपहार हैं,
समय देने का अर्थ हैं कि आपने जीवन के एक हिस्से को भेंट किया हैं,
जो वापस कभी लौटकर आपके पास आने वाला नहीं हैं।

value of wife quotes in hindi

मै इस काबिल तो नहीं की कोई अपना समझे,
पर इतना यकीन है,
कोई अफ़सोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद।

value of money quotes in hindi

किसी के लिए किसी की अहमियत ख़ास होती है,
एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती है।

time value quotes hindi

चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है,
और इंसानो की कीमत उनको खोने के बाद।

value of relationship quotes in hindi

है जिनके पास अपने वो अपनों से झगड़ते है,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते है।

वक्त ही राजा को रंक बना सकता है,
और रंक को राजा।

Value Quotes Hindi

कुछ लोग हमें तब तक उबाऊ लगते हैं,
जब तक वो हमारे लिए बिना किसी कोशिश के सुलभ रहते हैं,
लेकिन जब वही लोग हमसे दूर चले जाते हैं,
तब हम उनकी कीमत जान पाते हैं।

अच्छे समय में यह सोचना कि हम बुरे वक्त में खुद को संभाल लेंगे,
असलियत में यह एक कठिन कदम हैं,
अगर आप बुरी परिस्थितियों में खुद को संभाल लेते हो,
तो आप अपनी मंजिल के करीब पहुँच जाते हों।

जीवन मे हर उपयुक्त और योग्य चीजो के प्रती कृतग्य रहकर,
उनका मोल रखना शुरू करिये,
ये चीजे आपका मूल्य करेंगे और तभी,
आप एक सच्चे और नेक इंसान बनने के लायक बनोगे।

हर किसी से महत्व पाने की इच्छा,
व्यक्ति को नुकसान पहुंचाती है।

कोहिनूर खुद को मानने लगे,
अहमियत दी तो,
कांच के टुकड़े भी क्या खूब वहम,
पालने लगे।

जो मिल गया उसका मोल गया,
फिर उसकी क़ीमत याद आई जब वो खो गया।

जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को,
उजालों में चिरागों की अहमियत नहीं होती।

सही व्यक्ति को महत्व दीजिए,
बुरे लोगों से दूर रहिए।

जब भी समय का तमाचा पड़ता है,
तो कोई रंक तो कोई राजा बनता है।

किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है।

जब खुद की अहमियत बतानी पड़ जाये,
तो समझ जाना आपकी कोई अहमियत नहीं है।

Relationship Value Quotes in Hindi

जब तक हम जिंदगी की अहमियत समझते हैं,
तबतक जिंदगी हमारे हाथों से निकल चुकी होती है।

ना नाराजगी जता रहे, ना अहमियत बता रहे,
ज्यादा करीब ना आ जाएँ, इसलिए दूर जा रहे।

वक़्त अच्छा हो तो सब प्यार करते हैं,
और बुरा हो तो,
अपने ही अपनों पर वार करते हैं।

घमंड करते रहे थे कई रहीस,
अपनी दौलत का,
वक़्त ने अपनी एक दस्तक से,
उन्हें उनकी औकाद दिखा दी।

कोई आज छाया में इसलिए बैठा हुआ है,
क्योंकि किसी ने काफी समय पहले एक पौधा लगाया था।

कीमत करनी है तो जीते जी करो मरने के बाद,
तो नफ़रत करने वाले भी रो पड़ते है।

जब बरसात से सड़कें भर जाती है,
तब मेंढक भी कुँए की कद्र करना छोड़ देते हैं।

वक़्त सबको मिलता है,
ज़िंदगी बदलने के लिए,
पर ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।

पैसे कमाने के लिए इतना,
वक़्त खर्च मत करो कि,
ज़िंदगी में वक़्त ही ना मिले,
पैसे खर्च करने के लिए।

जिस घर में महिला ना हो,
उन लोगों को महिलाओं की कद्र,
अच्छे से ‘समझ’ में आ जाती है।

चेहरे की अहमियत हर नजर में अलग-अलग है,
उसी चेहरे पर कोई खफा है तो कोई फना है।

Quotes On Value Of Person in Hindi

जिसके लिए जीवन में प्यार महत्वपूर्ण नहीं है,
उसके लिए कभी भी कुछ भी मूल्यवान नहीं है।

वक्त तो होता ही है, बदलने के लिये ठहरते तो,
बस लम्हे हैं।

दूर रहना उन लोगों से जो आपकी कद्र,
सिर्फ तब तक करते हैं जब तक काम हो।

अहमियत दी तो कोहिनूर खुद को मानने लगे,
कांच के टुकड़े भी क्या खूब वहम पालने लगे।

जो यह कहते हैं कि मेरे पास समय नहीं हैं,
इसका अर्थ हैं कि वो इसे चाहते ही नहीं हैं।

जो अपने समय को बर्बाद करता है,
समय एक दिन उसे बर्बाद कर देता है।

वक़्त तो खामखां बदनाम है,
बदलता तो सिर्फ इंसान है।

हिरे को ‘परखना’ है तो अँधेरे का इंतजार करो,
क्योकि धुप में तो तो काच भी चमकते है।

बुढ़ापे से पहले समय की अहमियत,
बहुत कम लोग समझ पाते हैं।

जो आज करना हैं, उसको आज ही करो,
कल एक और तुम्हारा इंतज़ार कर रहा हैं।

सभी प्राणियों में एक विशिष्ट प्रकारकी प्रतिभा होती है,
जिसे अगर वह समयरहते समझ ले तो श्रेष्ठ बन जाता है।

समाज में अपना परिचय स्वयं देना पड़े,
तो समझ लेना सफलता अभी दूर है।

सबसे पहले समय के मूल्य को जान लों,
फिर उसको जब्त करो और हर पल का आनंद लो।

समय सभी को सम्मान रूप से अवसर देता है,
लेकिन सभी लोग इसका सम्मान रूप से प्रर्योग नहीं करते है।

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े तब तक,
पत्थर भी भगवान नहीं बनता।

मै इस काबिल तो नहीं की कोई अपना समझे,
पर इतना यकीन है, कोई अफ़सोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद।

पैसों की अहमियत ज्यादा है रिश्तों से,
दिखावा मत करो मुझे सब दिखता है सनम।

उस से नफ़रत करता तो उसकी अहमियत बढ़ जाती,
मैंने माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर दिया।

समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।

चेहरे की अहमियत हर नजर में अलग,
अलग है उसी चेहरे पर कोई खफा है,
तो कोई ‘फना’ है।

लोग जितना समय दूसरों को समझाने में लगाते है,
अगर उसका आधा समय भी खुद पर लगाए,
तो जीवन में कहीं आगे निकल सकते है।

इस दुनिया के दो सबसे महान योद्धा है,
वो है धैर्य और समय।

तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ,
भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ,
ज़िन्दगी चलती जाएगी।

समंदर ने जब लहरों की कद्र करना छोड़ दिया,
तब समंदर की ख़ूबसूरती ही ख़त्म हो गई।

अहंकार में डूबे इंसान को,
ना तो खुद की गलतियां दिखाई देती है,
और ना दूसरों की अच्छी बात।

लोगो को इस पृथ्वी पर स्वर्ग और नरक,
दिखाने बाला एक मात्र समय ही है।

कुछ पाने पर लोग कितना इतराते है,
जब उसे खो देते है तब अहमियत समझ पाते है।

कभी अगर समय व्यर्थ जाता हैं तो जाने दो,
यह समय की सच्चाई का खुलासा करता हैं,
कि इसका महत्व क्या हैं।

ज्ञान विज्ञान की सभी बातें,
निष्फल हैं यदि नैतिक मूल्यों को न ले पाते।

सही कार्य करने के लिए समय हमेशा सही है।

जो बीत गया उसे भूल जाओ,
जो कर रहे हो उस पर विश्वास करो,
ध्यान रखो ‘कर्म’ का फल वक्त देगा।

अगर देखा जाये तो लोगो को सबसे अधिक समय से प्रेम होता हैं,
लेकिन, सबसे अधिक और व्यर्थ खर्च भी समय का ही करते हैं।

वह इंसान आपकी कीमत कभी नहीं समझ सकता,
जिस के लिए आप हमेशा Available रहते हो।

ख्वाब टूटे अहम टूटे वेहम भो टूटे,
एक रिश्ते टूटने से देख क्या क्या हो गया।

समय हमेशा आपके साथ होगा वह बुरा होगा,
या अच्छा यह आपके आज किए गए कर्मो पर निर्भर करेगा।

बुरे वक़्त में भी एक खूबी है,
वह दौलत देख कर,
किसी के पास नहीं जाता।

जिंदगी में कभी किसी को बेकार मत समझना क्योंकि,
एक ख़राब घडी भी दिन में 2 बार सही समय बताती है।

है जिनके पास अपने वो अपनों से झगड़ते है,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को ‘तरसते’ है।

बस इतना चाहिए जिंदगी ये तुमसे की जमीं पे,
बैठु तो लोग उसे बढ़प्पन कहे औकात नहीं।

कुछ चीज़ों की अहमियत खोने के बाद पता चलती है,
पर तब कुछ करने के नाम पर बस पछतावा रह जाता है।

अहमियत उसकी खोने से पहले पता होती,
तो दिल दुखाने की हमसे खता ना होती।

वक़्त बड़ा धारदार होता है जनाब,
कट तो जाता है,
मगर बहुत कुछ काटने के बाद।

दूरियां भी जरूरी होती है,
वरना कीमत कहाँ होती है,
कमी जो महसूस होती है,
तभी तो अहमियत होती है।

समय मुफ्त में मिलता हैं,
लेकिन अमूल्य हैं,
आप इसके मालिक नहीं बन सकते,
लेकिन उपयोग कर सकते हैं,
आप इसे रख नहीं सकते,
लेकिन खर्च कर सकते हैं,
लेकिन जब एक बार इसको खो देते हो तो,
आप इसे वापस नहीं ला सकते हैं।

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा वैल्यू कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।