यहां हमने सबसे सच्चे दिल को छूने वाले प्यारे छोटे दो लाइन शायरी एकत्र किए हैं और आपके दिन में खुशी जगाने और सकारात्मकता को रोशन करने वाले शायरी लाये है।
जीवन के बारे में इन 150 Two line Shayari आपको जब भी आवश्यकता हो, आपको अपने कदम में एक अतिरिक्त उत्साह देने की अनुमति दें। इन जीवन उद्धरणों को अपने फोन या कंप्यूटर पर बुकमार्क करने के लिए रखें और जब भी आपको थोड़ी सी जरूरत हो तो मुझे पढ़े।
Two line Shayari | दो लाइन शायरी

अगर जिंदगी में जुदाई न होती, तो कभी किसी की याद आई न होती,
साथ ही गुज़रता हर लम्हा तो शायद, रिश्तों में यह गहराई न होती।

छोटी सी जिंदगी है हंस के जियो, भुला के गम सारे दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो, अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो।

अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है।

वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है,
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व खो देती है।

इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं,
तो ये खूबसूरत जिंदगी भी एक जंग हो जाती हैं।

कोई तराजू नहीं होता, रिश्तो को तोलने के लिए,
परवाह बताती है की ख्याल का पलड़ा कितना भारी है।
Two Line Shayari on Attitude

हजारो महफ़िल है, लाखो के मेले हैं,
पर जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं।

फिर से बिखरने के लिए ख़ुद को संवारा है,
एक कश्ती कागज़ की आज, इस समंदर में उतारा है।

करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।

जिंदगी ने बहुत कुछ सहना सिखा दिया,
जिंदगी ने ही जीना जिंदगी सिखा दिया।

दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है।
Dil 2 Line Shayari on Life in hindi

जिंदगी का खेल ही ऐसा है साहब,
हँसना भी ज़रूरी है और रोना भी।

नशा दौलत का हो या फिर शोहरत का, चूर कर देता हैं,
मगर नशा हो अगर मोहब्बत का तो मजबूर कर देता है।

हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,
खो दो तो याद है जी लो तो जिंदगी है।

जैसा भी हूँ अच्छा या बुरा अपने लिये हूँ,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।
मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है,
जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी है।
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेगें हकीकत में, तू ज़रा कोशिश तो कर।
नींद में सपने दिखाई देते हैं, कभी कुछ अपने दिखाई देते हैं,
सपने जीवन में अनमोल होते हैं, कभी सपने सच्चे दिखाई देते हैं।
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए।
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है, हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को, कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।
बनना है तो समंदर का किनारा बनिए,
क्यूंकि सबसे ज़्यादा चोट उसी ने खाए है, फिर भी मजबूत है।
नाराज़ ना होना कभी बस यही एक गुज़ारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफ़ारिश है।
वो अपनी मर्जी से बात करते हैं और
हम कितने पागल हैं, जो उनकी मर्जी का इंतजार करते हैं।
यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर,
आप की एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये।
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है।
फिजूल हैं सारी दलीलें और गवाह दीवानों की वकालत में,
सुकून का कानून ही नहीं होता इश्क की अदालत में।
एक मैं हूँ के समझा नहीं खुद को आज तक
और लोग हैं, न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेते हैं।
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है।
धोखा दे जाती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक,
हर चमकते काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते।
परिवार का साथ खुशनसीबों को मिलता है,
जिसमें खुशियों का सुंदर संसार पलता है।
- कुछ अन्य शायरी