Bitter Truth of Life Quotes in Hindi two lines with Images | Deep Real Truth of Life Quotes in Hindi Text Font Download ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी attitude
Bitter Truth of Life Quotes in Hindi two lines ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी जिंदगी की कुछ एसी सच्चाई होती है, जो हर किसी के साथ कभी न कभी होती ही है। harsh reality trust of about life quotes, status, thoughts in hindi text.
Truth Of Life Quotes in Hindi

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही।

अगर ज़िंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना ,
क्योंकी रोने ? के बाद हंसने ? का मजा ही कुछ अलग आता है।

अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।

पेड़ ?कभी डाली काटने से नहीं सूखता,
पेड़ ?हमेशा जड़ काटने से सूखता है,
उसी तरह व्यक्ति अपने कर्म से नहीं,
बल्कि अपनी सोच और गलत व्यवहार से हारता है।

खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये ,
जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती|
True Quotes in Hindi

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।

ज़िंदगी में अगर कभी बुरा दिन आये तो ,
इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा है ज़िंदगी नहीं।

मन वो सफ़ेद कपडा हैं जिसे जिस रंग में
डुबो दोगे उस पर वही रंग चढ़ जायेगा।

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब? है।

मुरझा जाते है वो लोग पेड़ों? की तरह,
जिन्हें हद से ज़्यादा रूलाया? जाता है|
Life Reality Quotes in Hindi

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।

जैसे हम चीज़ो को देखते है,
वैसे ही वो हमे दिखती है सोच बदलती है चीज़े नही।

विचार हमेशा अच्छे रखो,
क्योंकि हमारे विचार ही हमारे जीवन मे लौटकर आते है।

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं।
True Thought in Hindi

ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने खुश ?है,
जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे “आप “से कितने खुश? हैं।

एक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

लोग अच्छे भी हैं यहाँ पर, गले लगाने की ज़रूरत है।
प्यार भी है और तकरार भी, सिर्फ़ मुस्कराने ?की ज़रूरत है।

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है ,
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।
Reality Of Life Quotes in Hindi

कुछ बात तो हैं अच्छाई में हैं जो अकेले ही लड़ती हैं,
अन्धकार जितना भी गहरा हो,
आगे बढ़ती हैं,
और आखिर कार सच का सवेरा लाती हैं।

अब पहले जैसी ना रही ज़िंदगी बस सोचते सोचते गुज़र रही है,
मौज तो बचपन में थी यारों अब तो कामयाबी के फ़िकरों में निकल रही है।

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
Reality Quotes in Hindi

ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,
देखने वाले तो सिर्फ और सिर्फ स्टेटस देखते है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Miss You Quotes in Hindi
- Death Quotes in Hindi
- Achi Baatein
- Hanuman Quotes in Hindi
- Personality Quotes in Hindi
- Positive Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा Truth of Life Quotes आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।