
विश्वास एक छोटा सा शब्द है,
उसको पढ़ने में तो एक सेकंड लगता है,
पर सोचो तो मिनट लगता है,
और समझो तो दिन लगाता है,
पर साबित करने में तो जिन्दगी गुजर जाती है।

प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी हैं,
इनमे से अगर एक उड़ जाए,
तो दूसरा अपने आप ही उड़ जाता हैं।
Table of Contents
Trust Quotes in Hindi

भरोसा नाजुक धागे की तरह होता हैं,
एक बार जो टूट जाए तो जोड़ना मुश्किल होता हैं।

दुनिया में सबसे आसान काम है “विश्वास खोना”,
कठिन काम है “विश्वास पाना”,
और उससे भी कठिन है “विश्वास को बनाये रखना”।

खुद पर भरोसा करना सीखो,
क्योंकि सहारे कितने भी मज़बूत हो,
कभी ना कभी साथ छोड़ जाते है।

रिश्ता चाहे कोई भी हो,
पासवर्ड बस एक ही है – विश्वास।

रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते हैं,
अगर विश्वास हो तो पराए भी अपने बन जाते हैं,
वरना अपने भी पराए हो जाते हैं।

ईश्वर कहते हैं उदास ना हो मैं तेरे साथ हूँ,
सामने नहीं आस पास हूँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ।

माफ बार बार करो,
लेकिन भरोसा बस एक बार ही करो।

प्यार और विश्वास कभी भी मत खोना,
क्योकि प्यार हर किसी से नहीं होता
और विश्वास हर किसी पे नहीं होता।

केवल उन पर भरोसा करे जो आपकी यह तीन
बातें देख सकते हैं –
आपकी हँसी के पीछे का दर्द,
आपके गुस्से के पीछे का प्यार,
आपकी ख़ामोशी के पीछे का कारण।
Bharosa Quotes in Hindi

विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है।

आनंद एक “आभास” है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है,
“दु:ख” एक “अनुभव” है
जो आज हर एक के पास है.,
फिर भी जिंदगी में वही “कामयाब” है,
जिसको खुद पर “विश्वास” है।

शक करने से शक ही बढ़ता है और
विश्वास करने से ही विश्वास बढ़ता है,
यह आपकी इच्छा है कि आप
किस तरफ़ बढ़ना चाहते हैं।

भरोसा बहुत बड़ी पूंजी है यूं ही नहीं बांटी जाती,
यह खुद पर रखो तो ताकत और
दूसरे पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।
खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैं,
अपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैं,
ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्त
जब तक हम तेरे साथ हैं।
लोगो के पास बहुत कुछ हैं,
मगर मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक हैं और
अपने शक पे भरोसा हैं।
कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में
पर कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं।
ख़ुशी एक ऐसा एहसास है
जिसकी हर किसी को तलाश है,
गम एक ऐसा अनुभव है
जो हर किसी के पास है,
मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है
जिसे खुद पर विश्वास है।
उनका विश्वास मत करो
जिनकी भावनाएँ वक्त के साथ बदल जाएँ,
विश्वास उनका करो जिनकी भावनाएं वैसी ही रहे
जब आपका वक्त बदल जाएँ।
जीवन में चार चीजें मत तोड़िये विश्वास, रिश्ता, हृदय और वचन
क्योकि ये जब टूटते है तो आवाज नहीं आती
पर दर्द बहुत होता हैं।
उदार बनो पर इस्तेमाल न होने दो,
प्यार करो पर खुद को ठेस न लगने दो,
विश्वास करो पर भोले मत बनो,
दूसरों को सुनो लेकिन अपनी आवाज न खोने दो।
विश्वास कच्चे धागे की तरह होता है,
जो टूट जाता है तो कभी जुड़ता नहीं,
जुड़ता भी है तो उस में गांठ पड़ जाती है।
Trust Thoughts in Hindi
सिखा दिया दुनिया ने मुझे
अपनो पर भी शक करना,
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी
भरोसा करना था।
अगर किसी पर भरोसा करना है तो आखिरी सांस तक करना
या तो एक सच्चा दोस्त मिलेगा या
फिर एक अच्छी शिक्षा।
रिश्ते बेहतर तरह से निभाने का केवल एक मंत्र है,
अपनों से उम्मीद कम और
अपनों पर विश्वास ज्यादा रखिए।
भरोसा कोट्स इन हिंदी
जो आपको दिखाई दे जरूरी नहीं कि वह सत्य हो,
नमक भी तो चीनी की तरह ही दिखता है।
किसी ने पूछा क्या चीज,
बिना सोचकर करते हो,
हमने कहा अपनों पर विश्वास।
भरोसा है खुद पर तो ये दुनिया अपनी है,
अगर खुद पर भरोसा नहीं तो
पूरी दुनिया में अपना कोई भी नहीं है।
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है ये ज़िंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया।

हर बार मुसीबत के मुँह के आगे,
अपने आत्मविश्वास को परोसा कर,
जीतेगा तू ही बस खुद पर भरोसा कर।

अच्छे वक़्त में तो हर कोई साथ दिखाई देता है,
पर बुरे वक़्त में दिखता है,
की साथी कौन है।

दुनिया में सब से हसीं पौधा यकीन का होता है,
जो जमीन पर नहीं दिल में उगता है।

लकीरें तो हमारे भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।

सभी से प्रेम करो,
कुछ पर भरोसा करो,
किसी के साथ गलत मत करो।

जो लोग आप पर आँखें बंद करके विश्वास करते हो,
उनके विश्वास को कभी मत तोड़ो।
वरना लोगो का विश्वास से भी विश्वास उठ जायेगा।

जीवन में जो कुछ भी होता है,
अच्छा है – बस उसमें विश्वास रखो।

भरोसा मत तोड़ो उस माँ का,
जिस माँ ने तुमको जन्म दिया है।
प्यार तो सभी लोग करते है,
लेकिन माँ का प्यार स्वर्ग से भी अच्छा रहता है।

विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है।

भरोसा दूसरों पर रखो तो,
गम दे जाती हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो,
ताकत बन जाती हैं।
कुछ अन्य शायरियां: