True Love Radha Krishna Quotes in Hindi : आज के इस लेख में आपके लिए राधा कृष्णा कोट्स लेके आए है। इस तरह की राधा कृष्णा कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
True Love Radha Krishna Quotes in Hindi

राधा की हृदय में श्री कृष्ण, राधा की साँसों में श्री कृष्ण,
राधा में ही हैं श्री कृष्ण, इसीलिए दुनिया कहती हैं, “राधे कृष्ण।

सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।।

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है।

श्री कृष्ण जी कहते है कि पार्थ –
“जहां इंतजार ना हो वहां प्रेम व्यर्थ है,
कृष्ण प्रेम है तो राधा प्रेम का अर्थ है।
Unconditional Love Radha Krishna Quotes

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

प्यार में इतनी बाधाएँ देखीं,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा को देखा।

जो अधूरी होकर भी पूरी है
जिसके बिना ये दुनिया सुनी है
वही तो मेरी राधा कृष्ण की जोड़ी है।

चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे,
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे,
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।

राधा मुरली-तान सुनावें,
छिनी लियो मुरली कान्हा से,
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,
राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी,
कृष्ण को तान पे, नाच नचावें।

मैं कान्हा था, कान्हा हूँ, ओर कान्हा ही रहूँगा,
फैसला तुझे करना हैं पगली,
तुझे गोपी बनना हैं, मीरा बनना हैं, या मेरी राधा।
Heart Touching Unconditional Love Radha Krishna Quotes

कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो,
अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलो,
राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही,
मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो।

नित नये सपने तू देख,
पूरा करने का उन्हें रख हौसला,
अगर लक्ष्य तेरे है बुलंद,
तो सपने भी सच होंगे,
और सच होने का मजा भी आएगा।

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
ये हमेशा याद रखना कि
प्यार का उम्र और रंग से कोई लेना देना नही होता,
जहां पर विचार मिलते है वही सच्चा प्रेम होता है।
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ मैँ ना रहुँ कान्हा बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।
प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो।
Romantic Radha Krishna Love Quotes
तुम्हारे साथ ना विवाह है और ना ही फेरे है,
बस एहसासों से हम तेरे है।
दिल से जो दिया जा सकता है,
वो हाथ से नहीं और मौन से जो कहा जा सकता है,
वो शब्द से नहीं।
प्रेम कैसे किया जाता है, ये राधा कृष्ण ने बताया है
कृष्ण से मिलने के बाद राधा को हर जगह कृष्ण हीं नजर आया है
राधा से मिलने के बाद कृष्ण ने भी हर जगह राधा को हीं पाया है।
हर शाम किसी के लिए सुखद नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
दोनों आत्माओं के मिलन का कुछ न कुछ असर होता है,
वरना गोरी राधा सावले कान्हा के बारे में पागल नहीं होता।
इस तरह से राधा और कृष्ण का मिलन तो नियति का एक बहाना था,
जिसका कारण दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझाना था।
हे कान्हा, मैं तुम्हारे साथ अतीत का कोई लेखा-जोखा नहीं रखता
मैं बस क्षणों को जीता हूं, इसके आगे कोई सपना नहीं है।
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ,
हर जगह विराजमान हैं।
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही,
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुद को जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
Emotional Radha Krishna Love Quotes
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले,
प्रेम से बोलो राधे-राधे।
प्यारे, करीब रखलो अपने की तुम्हारे बिन दुनिया बेजान सी लगती है,
ना ठीक से देखा ना ठीक से जाना,
पर जनम- जनम की तुमसे दिल की पहचान लगती है।
हर शाम सुहानी नही होती, हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का, वरना गोरी राधा,
सावले कान्हा की दीवानी नही होती।
प्रेम कैसे किया जाता है, ये राधा कृष्ण ने बताया है,
कृष्ण से मिलने के बाद राधा को हर जगह कृष्ण हीं नजर आया है,
राधा से मिलने के बाद कृष्ण ने भी हर जगह राधा को हीं पाया है।
जय श्री राधे बैरागी बने तो जग छूटे, सन्यासी बने तो छूटे तन,
कान्हा (कृष्ण) से प्रेम हो जाये तो छूटे आत्मा के सब बन्धन, जय श्री श्याम।
यहां कोई नहीं अपना,
इक तेरा सहारा..देख लिया सब को,
अब तुमको पुकारा कहीं डूब ना जाएँ,
हाथ थामे रखना..है दास तुम्हारे इतनी तो खबर रखना।
जयश्रीकृष्णा,
कहोतो, भक्ति मार्ग में कौन सापरिश्रम हैं? इसमें न,
योगकी आवश्यकता है, नयज्ञ, जप, तप और,
उपवास की!यहाँ इतनी ही आवश्यकता है कि,
सरल स्वभाव हो, मनमें कुटिलतान हो और जो,
कुछ भी मिले उसी में सदा सन्तोष रखे।
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।
भगवान कृष्ण के बिना जीवन भक्ति के बिना प्रार्थना,
भावना के बिना शब्द, सुगंध के बिना अनुयायी,
अनुनाद के बिना प्रतिध्वनि, लक्ष्य के बिना अस्तित्व,
आत्मा के बिना दुनिया” जैसा लगता है।
प्रेम को समझना है तो तन की नहीं,
मन की आंखें खोलो,
क्योंकि सच्चा प्यार रूप से नहीं,
भावनाओं से होता है।
कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो,
अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलो,
राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही,
मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो।
Radha Krishna Quotes on Love
बुद्धिमान इंसान” आपका दिमाग खोलता है,
सुंदर इंसान”आपकी आँखें खोलता है,
लेकिन…”प्यार करनेवाला इंसान,
आपका हृदय खोल देता हैं।
अवास्तविक चीजों को लेकर मन में कभी डर पैदा मत होने दो,
वो वास्तविक नहीं हैं, वह ना तो कभी था और ना कभी होगा,
इसके विपरीत जो वास्तविक हैं,
वह हमेशा से था और उसे ना तो बदला जा सकता हैं,
ना कभी नष्ट किया जा सकता हैं।
हर पल तुझे मिलने की चाहत रहती है,
हर पल तेरी जरुरत महसूस होती है,
तुझे पा नहीं सकते, फिर भी कान्हा,
हर पल तुझे सोचने नई की चाहत क्यों रहती है।
जब भोर हुई तो मैंने कान्हा का नाम लिया,
सुबह की पहली किरण ने फिर मुझे उसका पैगाम दिया,
सारा दिन बस कन्हैया को याद किया,
जब रात हुई तो फिर मैंने उसे ओढ़ लिया।
जब हम अकेले हों तब,
अपने विचारों को संभालें,
और जब हम सबके बीच,
हों तब अपने शब्दों को संभालें।
प्रेम वो नहीं जो इज़हार किया जाये,
प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाये,
प्रेम वो नहीं जो पाया जाये,
प्रेम तो वो है जो जिया जाये।
रिश्तों की माला जब टूटती हैं,
तो दोबारा जोड़ने से छोटी,
हो जाती हैं,क्यूँकि कुछ,
जज़्बातों के मोती बिखर ही जाते हैं।
डरो नहीं जो वास्तविक नहीं है, वह कभी नहीं था,
और कभी नहीं होगा जो सत्य है, वह हमेशा था,
और नष्ट नहीं किया जा सकता।
ना किसी को नाराज कर के जियो ना,
किसी से नाराज होकर जियो.,जिंदगी बस,
कुछ पलों की हैं सब को खुश रखों और,
सब से खुश होकर जियो।
ना हमें पीने का शोक था ना हमें पिलाने का शोक था,
हमें तो केवल नज़रे मिलाने का शोक था और नज़रें भी,
किस से मिला बैठे जिन्हे नज़रों से पिलाने का शोक था।
दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रिश्ते का कोई मुकाम नहीं,
होता अगर निभाने की चाहता हो दोनों तरफ से तो,
कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता।
जिदंगी में इतनी गलतियां न करो कि,
पेंसिल से पहले रबर घिस जाए,
और रबर को इतना मत घिसो कि,
जिदंगी का पेज ही फट जाए।
प्रेम का लक्ष्य सदा परमात्मा है,
इसलिए तुम्हे जिससे भी प्रेम होगा,
उसमे तुम्हे परमात्मा की,
झलक जरूर दिखने लगेगी।
अच्छे व्यक्ति को समझने के,
लिए अच्छा हृदय चाहिये न,
कि अच्छा दिमाग..क्योंकि,
दिमाग हमेशा तर्क करेगा,
और हृदय हमेशा प्रेम–भाव देखेगा।
भगवान कृष्ण के चरणकमल इतने अद्भुत हैं,
कि जो कोई भी उनकी शरण लेता है,
वह तुरंत शुद्ध हो जाता है।
तुम तनाव क्यों करोगे? कौन तुम्हें मारेगा?
जिसने अपने मन पर विजय प्राप्त कर ली है,
उसके लिए सबसे बड़ा मित्र आगे है,
लेकिन जिसने इसे पूरा करने में उपेक्षा की है,
उसके लिए आगे सबसे अच्छा शत्रु है।
हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती है,
हर पल उसकी ज़रूरत क्यों होती है,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है।
कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही,
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
प्रेम में दूरियां चाहे कितनी भी हो,
अगर प्रेम सच्चा है तो,
संसार की कोई भी दुरी उसे मिटा नहीं सकती।
बहा दो सुखो की दरिया कन्हैया,
(निकालो अब भंवर में है नैया,
शायद इसलिए ही हम सबकी,
प्रभु से नाराज़गी रहती है,
कि हम वो मांगते हैं,
जो हम चाहते हैं,
पर प्रभु हमें वो देते हैं,
जो हमारे लिए सही होता है।
सच्चे प्रेम का दावा बहुत लोग करते है,
लेकिन सच्चे प्रेम की शक्ति उन्हें प्राप्त होती है,
जो बिना किसी भय के प्रेम निभाने का सहस रखते हैं।
जो कुछ भी हुआ हैं उसमे तेरा कोई योगदान नहीं हैं,
इसलिए तुम्हारी सारी परेशानियाँ व्यर्थ हैं,
हर चीज की शुरुआत मुझसे होती हैं,
और ख़त्म भी मुझ पर आकर ही होती हैं।
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
यदि आप किसी को पसंद करते हैं,
तो आप उसे सिर्फ अपने पास रखना चाहोगे,
और यदि आप उससे प्यार करते हैं,
तो आप उसे मुक्त जीवन का आनंद देंगे।
नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं।
जो मेरे भक्तों के साथ धोखा करता हैं,
उसके लिए मैं सबसे बड़ा शत्रु हूँ,
अगर कीसी ने मेरे भक्त को एक बार भी धोखा दिया तो,
तो जन्मों जन्मों तक मैं उसका उद्वार नहीं करता हूँ।
अपने जीवन की तुलना,
किसी के साथ नही करनी चाहिए,
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नही,
जब जिसका का वक्त आता है ,तब चमकता है।
प्रेम का अर्थ यह नहीं होता राधे की,
मेरे और तुम्हारे विचार मिलते है प्रेम का,
अर्थ है में तुम्हारी हित के लिए में उत्सुक हूँ।
मेरे श्री कृष्ण कहते है,
कि, जीवन मै सबसे बड़ी गलती,
वही होती है, जिससे,
कुछ सीखा न जाय,
श्री वणण मुरारी हैं,
जैसी श्री राधे दुलारी हैं,
वैसा जग में कहां कोई है,
हम तो सिर्फ उनके आभारी।
प्यार और तकदीर कभी,
साथ साथ नहीं चलते,
क्योकि जो तकदीर में,
होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो,
जाता है वह तकदीर में नहीं होता।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Sad Quotes in Hindi
- Attitude Quotes in Hindi
- Heart-Touching Quotes in Hindi
- Good Night Quotes in Hindi
- Student Motivational Quotes in Hindi
- Friendship Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा राधा कृष्णा कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।