Tension Quotes in Hindi: आज के समय में देखा जाए तो भारत में तनाव लेने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। तनाव लेना हमारे शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक है। निचे हमने तनाव के ऊपर कुछ विचार लेके आए हैं। जो आपका तनाव दूर कर देगा।
Tension Quotes in Hindi

टेंशन मत लो, हर समस्या का समाधान है,
जो इंसान से नहीं होता है उसके लिए भगवान है।

चिंता कर कभी कुछ हल नहीं होता,
बिना मेहनत के कोई सफल नहीं होता।

किसी का वक्त जल्दी आता है और किसी का बाद में,
लेकिन अगर आप चौकन्ना है तो,
आपके लिए दरवाजे हर उम्र में खुले हुए है।

जो सही उम्र में ज्ञान या धन,
कमाने के लिए मेहनत नहीं करते है,
उनके जीवन में ज्यादा तनाव होता है,
क्योंकि वे अनुभवहीन होते है।

लोगो से सीखो और उसको करने का दम रखो,
क्युकी जब तक करोगे नहीं, तब तक बनोगे नहीं।

जैसे ही आप परिस्तिथि से भागना छोड़,
परेशानियों का सामना करना प्रारम्भ कर देंगे,
आप तनाव मुक्त हो जाएंगे।
Life Tension Quotes in Hindi

टेंशन की इतनी आदत हो गयी है कि,
कभी टेंशन ना हो तो टेंशन हो जाती है कि,
सब कुछ इतना अच्छा कैसे चल रहा है।

कल क्या हुआ था और कल क्या होगा,
इससे ज़रूरी सवाल यह है,
की आज अभी इसी वक़्त क्या करना है।

एक बात हमेशा याद रखना मुश्किलें कितनी ही,
मुश्किल क्यों ना हो पर उनका हल जरूर मिलता है।

कभी दबाव तो कभी तनाव मे बीत रही है,
ये ज़िन्दगानी किसी एक की नही है ऐसी है,
सबकीयही कहानी हम उम्मीदों के बोझ तले सपनों की हैं,
नाव लिए हर रोज निकलते है जैसे हमने कितने हैं गुनाह किए।

टेंशन अगर ज्यादा करो तो जीवन को बर्बाद कर देता है,
लेकिन लिमिट में करो तो लाइफ बना देता है।

ज़िंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्करा के जीने में क्या नुक्सान है।
Stress Tension Quotes in Hindi

तनाव खुद को खत्म करने की बात करता है,
‘माँ बहुत रोएगी’ मासूम दिल सिर्फ यही कहता है।

चिंता को किसी दवाई से नहीं,
बल्की आध्यात्मिक ज्ञान से ठीक किया जा सकता है।

मुस्कुराओगे जो हर समय तो ये ज़िन्दगी निखर जाएगी,
तनाव में रहोगे तो पता भी नहीं लगेगा,
कब ये खूबसूरत ज़िन्दगी निकल जाएगी।

आप सभी जानते हो, भले ही रिश्ता हो या रस्सी,
पर दोनों के खिन्चाव मे, तनाव का आना तो जाहिर सी बात है,
तो इनमे इतना तनाव क्यों लाए, की सब कुछ बिखर जाए।

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे,
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर,
पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
मेरी बेचैनियों को बरसात की बूदों से भीगा दो यारो,
चार दिवारी में दिन बीत जाता कोई तो हाल बता दो यारो,
कास कोई जानता कि बेचैनियां कितना दर्द देती है,
इस दर्द की कोई दवा हमारे लिए बता तो यारो।
No Tension Quotes in Hindi
ऐ दोस्त, ठीक हो जाता है इलाज करने से घाव,
परिश्रम करने से कम हो जाता है जिन्दगी का तनाव।
बीते कल के पछतावे में और आने वाले कल की चिंता में,
अपने आज के जीवन को बेकार मत कर देना।
हर बार समाने वाला व्यक्ति ही गलत नहीं होता,
कभी कभी खुद को भी आइना देखना चाहिए।
बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है,
लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही,
अवॉयड कर देते है समस्याए कॉमन है,
लेकिन आपका नजरिया एटीट्यूड इनमे डिफरेंस पैदा करता है।
अगर आप समाज के डर से कुछ नहीं कर पार रहे तो,
आप भी समाज का हिस्सा बन चुके हैं,
क्यूंकि समाज का हर एक व्यक्ति भी,
समाज के डर से कुछ नहीं कर पा रहा है।
आलस्य अपने साथ तनाव लाता है,
तनाव से दूर रहने के लिए हमेशा,
परिश्रम करते रहिये।
मैं कुछ खास तो नहीं हूँ दुनिया में,
लेकिन मेरे जैसे लोग कम है।
घरवालों के हर बातों में हाँ-हाँ मिलाना पडता है,
चेहरे पे हँसी नहीं फिर भी मुस्कुराना पडता है,
कुछ बातों से अपने आप को भी जलाना पडता है,
सुकून नहीं आस-पास मेरे,
फिर भी दिल को समझाना पडता है।
Family Tension Quotes in Hindi
सुबह की चाय औऱ दिन भर का तनाव,
जिंदगी बहुत फ़ीकी सी है इन सब के बिना।
चिंता ना ले और याद रखे,
समय लगेगा मगर सही होगा,
जो चाहिये वही होगा।
दिल का तो सिर्फ नाम लिया जाता है वरना,
ये दुनिया तो सिर्फ तीन चीज़ों से ही चलती है,
पैसा, Ego ओर Attitude.
जिंदगी बदल जाती है जब मंजिल मिलती है तो,
लेकिन उस मंजिल तक पहुंचने का सफर आसान नहीं होता।
अगर आप तनाव से मुक्त जीवन जीना चाहते हैं,
तो अपने जीवन की तुलना कभी दूसरे के जीवन से मत कीजिएगा।
जो मस्त रहते है,
जो व्यस्त रहते है,
जो स्वस्थ्य रहते है,
उन्हें किसी भी चीज,
की टेंशन नही होती है।
टेंशन लेना जले कोयले को हाथ में लेने जैसा है,
जिसका फायदा कुछ भी नहीं बस नुक्सान ही नुक्सान है।
Tension Exam Quotes in Hindi
लोग कहते है की तू अब दिखाई नहीं देता,
मेने बोल दिया “अब फालतू घूमने का शोक नहीं।
जिंदगी में जब भी लगे बस अब सब खत्म,
उस वक्त अपने माँ बाप को देखना और,
सोचना की उन्होंने भी तो किया था।
दुःख और सुख जिंदगी के साथ मुफ्त आते है,
और मुफ्त की मिली चीज इतनी आसानी से नहीं जाती।
कुछ लोगों ने मुझसे कहा,
बहुत बदल गया है तु,
मैने भी मुस्कुराकर कहा,
लोगों के हिसाब से जिना छोड़ दिया है मैने।
अगर आप चिंता लेने से पहले थोडा धैर्य बनाये,
और शांत मन से चिंताजनक प्रश्न का उत्तर खोजे तो,
आप शीघ्र ही तनाव मुक्त हो सकते है।
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे,
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर,
पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
दिनभर की सारी टेंशन खत्म हो जाती है,
जब रात को उससे बात हो जाती है।
ये सोचना छोड़ दीजिए की ये सब कब ठीक होगा,
और ये सोचना शुरू कर दीजिए की सब ठीक होगा।
जीन्दगी में जरुएत से ज्यादा,
हो जाये तनाव,
तो परिवार से मिलने चले,
भाना भाने गाँव।
पुरानी कहावत है कि टेंशन को साथ लेकर नहीं सोना चाहिए,
फिर भी लोग अपनी बीबी को साथ में ही सोते है।
जिन्दगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो,
मुस्कुरा कर जीने में क्या नुकसान है।
चिंता कभी भी मुसीबत के बारे में सोचने से दूर नहीं होगी,
अपितु उसका हल खोजने से दूर होगी।
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है,
जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की,
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है,
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
Future Tension Quotes in Hindi
तुम यहाँ बस कुछ ही वक़्त के लिए हो,
जल्दबाजी मत करो, चिंता मत करो,
और ये पक्का करो कि तुम रास्ते में,
आने वाले फूलों को महकते हो।
यदि इंसान अपने से अच्छे जीवन वाले की बजाय,
अपने से बुरी ज़िन्दगी जीने वाले व्यक्ति से,
अपनी तुलना करने लगे तो वह हर परिस्तिथि,
में तनावमुक्त रह सकता है।
टेंशन खुद को खत्म करने की बात करता है,
‘माँ बहुत रोएगी’ मासूम दिल सिर्फ यही कहता है।
आप सभी जानते हो, भले ही रिश्ता हो या रस्सी,
पर दोनों के खिन्चाव मे, तनाव का आना तो जाहिर सी बात है,
तो इनमे इतना तनाव क्यों लाए, की सब कुछ बिखर जाए।
अमीरी ही अपने संग टेंशन लाती है,
गरीबी तो चुपचाप सुख-शांति दे जाती है।
जिस हालात में हम है,
कोई और होता तो सम्भल न पाता,
जिस दौर से गुजर रहे है,
कोई और होता तो कब का गुजर जाता।
किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय,
हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय।
ये सोचकर चिंता मत कीजिए की कल क्या होगा,
बल्कि ये सोचकर जियो की क्या पता कल हो न हो।
कोई कितनी भी कोशिश कर ले पर दिखाई नहीं देता है,
किसी के दिल पर लगे घाव और जिन्दगी का मौजूद तनाव।
कभी दबाव तो कभी तनाव मे बीत रही है,
ये ज़िन्दगानी किसी एक की नही है ऐसी है सबकी यही कहानी,
हम उम्मीदों के बोझ तले सपनों की हैं,
नाव लिए हर रोज निकलते है जैसे हमने कितने हैं गुनाह किए।
तनाव करने वाले मनुष्य को ना ही सफलता मिली है,
ना ही सम्पूर्ण जीवन, सफलता और सम्पूर्ण जीवन के लिये तनाव,
और चिंता से रिस्ता तोडकर धैर्य से रिश्ता बनाना होगा होगा,
अर्थात- हर परिस्थिति मे धैर्यवान बनना होगा।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स: