Suvichar in Hindi: मित्रों हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन सुविचार का संग्रह लेकर आए हैं। जिसे आप पढ़कर ऊर्जा वान महसूस करेंगे फिर जिससे आपका दिन मंगलमय होगा और आप हर कार्य को प्रेरणादायक मन से काम करेंगे।
आज के दौर में नकारात्मक लोगों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। इन सब नकारात्मक शक्तियों का असर कम करने के लिए कुछ अच्छे विचार अपने मन में उतारने होंगे, उसी को मध्य रूप से लेते हुए हमने आपके लिए प्रेरणादायक सुविचार लाए हैं।
Suvichar

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचे,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर ही बदल दे।

लक्ष्य सही होना चाहिए,
क्योंकि काम तो दिमक भी दिन रात करते हैं,
पर वह निर्माण नहीं,
विनाश करती है।

जीतने से पहले जीत
और हार से पहले हार,
कभी नहीं माननी चाहिए।

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना,
अच्छे दिन नहीं आते।

भाग्य बदल जाता है,
जब इरादे मजबूत हो,
वरना जीवन बीत जाता है,
किस्मत को दोष देने में।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

अगर नशा करना ही है तो,
मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी
success वाली ही आएगी।

गुरुर मत करो जो आज आपके पास है,
वह कल दूर भी हो सकता है
और जिसको आप पत्थर समझते हैं,
वह कोहिनूर में हो सकता है।

कल से सीखे आज के लिए,
कल के लिए उम्मीद करें,
क्योंकि आज है जो वही सच है,
कल जो होगा वह उम्मीद होगी।

सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि के खूबसूरत घटना है,
जहाँ अंधकार को मिटाकर,
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।
प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ सुविचार

कहते हैं कि एक ग़लतफहमी,
अच्छे से अच्छे मित्रों को भी तोड़ देती है,
लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआ,
जो एक गलतफहमी से टूट जाता है।

जब गलत पासवर्ड से
एक छोटा सा मोबाइल नहीं खुलता,
तो गलत कर्मों से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे।

स्पष्टीकरण वहाँ देना चाहिए,
जहाँ उसे सुनने और समझने वाला एक खुला दिमाग हो,
अगर किसी ने आपको गलत मान लिया है,
तो उस पर सफाई देने का मतलब
खुद को खुद की नजरों में गिराना है।

मान और सम्मान की लड़ाई में,
कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना,
पर किसी के सामने खुद को टूटने ना देना,
खुद का सामना करोगे तभी,
दूसरों से मान पाओगे।

जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं,
उनके पास हर चीज,
किसी न किसी तरीके से पहुँच जाती है।

परिस्थिति कुछ भी हो डट कर खड़े रहना चाहिए,
सही समय आने पर खट्टी कैरी भी
बदलकर मीठा आम बन जाती है।
Suvichar in Hindi

जीवन में सुखी रहने के लिए,
दो शक्तियों का होना जरूरी है,
पहले सहन शक्ति
और दूसरी समझ शक्ति।

सपना एक देखो,
मुश्किल हजार आएगी,
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी।

सबको मिलता है,
वक्त सबका आता है,
कोई चाल चल जाता है,
तो कोई बर्दाश्त कर जाता है।

सेवा सबकी कीजिए,
मगर आशा किसी से मत रखिए,
क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकता है,
इंसान नहीं।

आपके पास दो विकल्प है,
या तो आप फालतू के काम करके,
अपना वक्त बर्बाद कर लीजिए,
या फिर अच्छे कामों में वक्त लगा कर,
जिंदगी बना लीजिए।

यह क्या सोचेंगे, वह क्या सोचेंगे,
दुनिया क्या सोचेगी?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
जिंदगी सुकून का,
दूसरा नाम हो जाएगी।
प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे दिया करो,
शुक्र करो ऊपर वाले ने आपको देने वालों में रखा है,
मांगने वालों में नहीं।

समझदार इंसान ना तो किसी की बुराई सुनता है,
और न ही किसी की बुराई करता है।

हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन ना करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर,
अच्छे दोस्त को खो देते हैं।

वो रहिए जो आप हैं
और वो कहिए जो आप महसूस करते हैं,
क्योंकि जो लोग बुरा मानते हैं,
मायने नहीं रखते,
जो लोग मायने रखते हैं,
वह बुरा नहीं मानते।

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिए जीवन की हर स्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।
नवीनतम सुविचार

किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता,
एक खींचे हुए रबड़ की तरह होती है,
एक सीमा से ज्यादा खींच जाने
पर उसका टूटना तय है।

विचार ऐसे रखो कि
तुम्हारे विचारों पर भी
किसी को विचार करना पड़े,
समुंदर बन कर क्या फायदा,
बनना है तो छोटा तालाब बनो,
जहाँ पर शेर भी पानी पिए,
तो गर्दन झुका क।

कोई हमारी ग़लतियाँ निकालता है तो,
हमें खुश होना चाहिए,
क्योंकि कोई तो है,
जो हमें पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए,
अपना दिमाग और समय दे रहा है।

किसी के लिए समर्पण करना मुश्किल नहीं है,
मुश्किल है उस व्यक्ति को ढूंढना,
जो आपके समर्पण की कद्र करें।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Netaji Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
- Waheguru Quotes in Hindi
- Chanakya Quotes in Hindi
- Jivan Sathi Quotes in Hindi
- Golden Thoughts of Life in Hindi
- Husband Wife Relationship Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा प्रेरणादायक सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।