Suprabhat quotes in hindi: आज के इस लेख में आपके लिए सुप्रभात सुविचार लेके आए है। इस तरह की सुप्रभात सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Suprabhat Quotes in Hindi

खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
ना कोई गम हो ना बेबसी हो,
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर,
जहां आप रहो वहां बस,
खुशी ही खुशी हो।

स्वाद छोड़ दो तो शरीर को लाभ है,
विवाद छोड़ तो तो,
संबंधों को लाभ है और,
अगर व्यर्थ चिंता छोड़ दो तो,
पूरे जीवन को लाभ है।

ये जरूरी नही होता है कि हर कार्य को आराम से ही करना चाहिये,
कुछ कार्य को जल्दी करने मे ही हो पाता है।

सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।

दिल दुखाने पर भी,जो शख्स आपसे,
शिकायत तक,न करता हो,
उस शख्स से ज्यादा प्यार,
आपको कोई और नही कर सकता।

आपके संस्कार बताते हैं कि आपकी परवरिश कैसी है,
आप की परवरिश बताती है आपका परिवार कैसा है सुप्रभात।

समय का मूल्य दुनियां के सारे मुल्यवान चीज़ से ज्यादा कीमती है,
आप एक बार सोच कर देख लो।

मतलबी लोग रिश्ते सिर्फ यह सोचकर निभाते हैं,
कि मुझे इस इंसान से दोबारा काम पड़ सकता है,
सुप्रभात।

लक्ष्मी की चोरी हो सकती हैं,
लेकिन सरस्वती की नही,
इसलिए अपनी औलादों को,
शिक्षित बनाये धनवान नहीं।

जिस समय भी आप यह सोचना शुरू कर देते है कि,
अगर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए,
तो क्या करेंगे, उसी पल आप हार जाते है।

एक इंसान की मदद करने से,
दुनिया तो नही बदलने वाली,
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे,
उसकी दुनिया बदल सकती है।

गलती कबूल करने और,
गुनाह छोड़ने में,
कभी भी देर मत करना,
क्योंकि सफर जितना लंबा होगा,
वापसी उतनी ही लंबी होगी।

पानी और रिश्ते एक समान ही हैं,
दोनों का ना रंग है ना को रूप है,
फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं,
आपका दिन शुभ हो।

झरनों से इतना मधुर संगीत कभी न सुनाई देता,
अगर राहों में उनके पत्थर न होते सुप्रभात।

उड़ान बड़ी चीज होती है, रोज उड़ो पर शाम को रोज,
नीचे आ जाओ क्योंकि आप की कामयाबी पर ताली,
बजाने वाले और गले लगाने वाले सब नीचे ही रहते हैं।

जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका।

भावनाएं ही तो हैं जो,
दूर रहकर भी अपनो की,
नजदीकियों का एहसास,
कराती हैं वरना दूरी तो दोनो,
आंखों के बीच भी है।

कुछ चीजें कमजोर की हिफाजत में महफूज़ रहती है,
जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के बस विश्वास होना चाहिए।
नहीं” और “हाँ” यह दो छोटे शब्द है,
लेकीन जिनके लिए बोहोत सोचना पड़ता है,
हम जिंदगीमें बोहोतसी चीजे खो देते है,
नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर,
और, “हाँ” देर से बोलने पर।
एक चीज जो रोज घट रही है,
वो है आयु। एक चीज जो रोज बढ़ रही है,
वो है तृष्णा। एक चीज जो सदा एक सी रहती है,
वो है श्विधि का विधानश् एक सुखद जीवन के लिए,
मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और हृदय में पवित्रता जरूरी है।
एक छोटी सी चीटी आपके पैर को काट सकती है,
पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते,
इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें,
वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पायें।
बात कड़वी है पर सच है लोग कहते हैं,
तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,
यदि लोग सच में साथ होते तो,
संघर्ष की जरूरत ही नहीं पड़ती।
सुप्रभात सुविचार
चलने की कोशिश तो करो,
यहां दिशाएं बहुत हैं,
रास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरो,
आपके साथ दुआएं बहुत हैं,
आप हमेशा मुस्कुराते रहो।
जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,
छोटे को कभी मत भूलना,
क्योंकि जहां सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती।
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली कि,
जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो,
बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है,
धीरे धीरे एक एक कदम चलो रास्ता खुलता जायेगा।
Suprabhat Motivational Quotes in Hindi
कभी नीम सी जिंदगी। कभी नमक सी जिंदगी,
ढूँढते रहे उम्र भर एक शहद सी जिंदगी,
ना शौक बङा दिखने का. ना तमन्ना भगवान होने की,
बस आरजू जन्म सफल हो कोशिश “इंसानं” होने की,
आपका दिन शुभ हो, सुप्रभात।
व्यर्थ बोलने की अपेक्षा मौनजाला सदा आपके साथ हो,
रहना यह वाणी की प्रथम विशेषता है,
सत्य बोलना यह वाणी की दूसरी विशेषता है,
प्रिय बोलना यह वाणी की तीसरी विशेषता है,
और धर्मगत बोलना यह वाणी की चैथी विशेषता है,
यह चारों ही क्रमश एक दूसरे से श्रेष्ठ है।
Latest Suprabhat Quotes in Hindi
किसी के साथ अगर आप छल करोगे,
तो आपको भी छल मिलेगा,
आज नही तो कल मिलेगा,
अगर जिओगे जिंदगी सच्चाई से,
तो सुकून आपको हर पल मिलेगा।
ज़िन्दगी आपकी है,
इसे इतनी सस्ती मत बना लेना कि,
दो कोड़ी के लोग भी खेल कर चले जाएँ।
आप दुनिया के सारे चीजों को दुबारा प्राप्त कर सकते हो लेकिन,
समय को चाह के भी दुबारा नही ला सकते हो।
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते,
समय खुद को दोषी समझे और,
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे,
खोने का डर बना रहे।
हारे हुए इंसान की सलाह,
जीते हुए इंसान का अनुभव,
और खुद का दिमाग,
इंसान को कभी हारने नही देता है,
सुप्रभात।
कुछ भी नया करने में कभी संकोच मत करना,
यह भी मत सोचना कि तुम्हारी हार होगी,
हार तो कभी होती ही नही है,
क्योंकि या तो जीत मिलती है,
या फिर सीख मिलती है।
Quotes Suprabhat Suvichar
ऐ सूरज मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना,
सुप्रभात आप का दिन शुभ हो।
सबसे उत्तम कार्य क्या होता है?,
किसी इंसान के दिल को खुश करना,
किसी भूखे को खाना खिलाना,
जरूरतमंदों की मदद करना,
किसी दुखियारे का दुख दूर करना,
किसी घायल की सेवा करना आदि।
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती
जो झूक जाए माँ -बाप के चरणों में
उसकी झोली कभी खाली नही होती,सदा मुस्कुराते रहिये” हँसते रहिये हंसाते रहिये
काबिल लोग न तो किसी से दबते है,
और न ही किसी को दबाते है,
जवाब देना तो उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारें,
यही सोचकर चुप रह जाते है।
पानी को कितना भी गर्म कर लें,
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं,
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में,अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद-बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में,
हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है।
Suprabhat inspirational Quotes in Hindi
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है,
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,
भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।
कोई भी रिश्ता बडी बडी बाते,
करने से नहीं बल्कि छोटी छोटी,
बातों को समझने से,
सच्चा और गहरा होता है।
इंसान अपना वो चेहरा तो खूब सजाता है,
जिस पर लोगों की नज़र होती है,
मगर आत्मा को सजाने की कोशिश कोई नही करता,
जिस पर परमात्मा की नजर होती है।
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते,
समय खुद को दोषी समझे और,
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे,
खोने का डर बना रहे।
कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयं से तीन प्रश्न कीजिये,
मैं ये क्यों कर रहा हूँ, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं,
और क्या मैं सफल होऊंगा,
और जब गहराई से सोचने पर,
इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें, तभी आगे बढिए।
जीवन बहुत छोटा है,इसे जियो,
प्रेम दुर्लभ है, उसे पकड़ कर रखो,
क्रोध बहुत खराब है, उसे दबाकर रखो,
भय बहुत भयानक है, उसका सामना करो,
स्मृतियां बहुत सुखद हैं, उन्हें संजो कर रखो,
अगर आपके पास मन की,
शांति है तो समझ लेना आपसे अधिक
भाग्यशाली कोई नही है।
आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते,
लेकिन आप अपनी आदत जरूर बदल सकते हो,
और ये आदत आपका भविष्य बदल देगा।
दिल में अपने एक अरमान लगाये बैठे हैं,
भीड़ में दुनिया की अपनी पहचान बनाये बैठे हैं,
ना होना कभी उदास अए मेरे दोस्त,
दिल में आपकी हंसी की आस लगाये बैठे हैं।
एक इंसान की मदद करने से,
दुनिया तो नही बदलने वाली,
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे,
उसकी दुनिया बदल सकती है।
सफल होने का सबसे अच्छा उपाय यह है,
कि हम उन सलाह पर काम करना शुरू कर दें,
जो हम दूसरों को देते हैं सुप्रभात।
जिस प्रकार हर सुंदर फुल के आसपास काटे जरूर होते है,
उसी प्रकार हम सफलता के फुल के पीछे असफलता के काटे होते है।
अगर रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो तो भी,
एक अच्छा जूता पहनकर उस पर चला जा सकता है,
यदि एक अच्छे जूते के अंदर एक भी कंकड़ हो तो,
एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम तक चलना मुश्किल है,
अर्थात हम लोग बहार की चुनौतियों से नही,
हम अपनी अंदर की कमजोरियों से हारते है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Waqt Quotes
- Breakup Quotes in Hindi
- Sorry Quotes in Hindi
- Depression Quotes in Hindi
- Farmer Quotes in Hindi
- Hurt Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सुप्रभात सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।