Sukoon Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए सुकून पर सुविचार लेके आए है। इस तरह की सुकून पर सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Sukoon Quotes

दिन की शुरुआत में हमें लगता है कि जीवन में पैसा बहुत ज़रूरी है,
लेकिन दिन ढलने के बाद अहसास होता है कि जीवन में सुकून सबसे ज़रूरी है।

शहर की हलचल से दूर,
यहाँ मन को आराम है,
घर तो अपना गाव में ही है जनाब,
शहर में तो बस मकान है।

शहर की हवाओं ने कागज के,
टुकड़ो के पीछे बड़ा ही दौड़ाया,
गाँव मुझे कभी पसंद नहीं आया,
पर जिंदगी का सारा सुकून यही पाया।

दौलतमन्द दौलत कमाकर भी मीठी नींद नहीं पाते हैं,
गरीब चंद पैसे कमाकर भी सुकून से सो जाते हैं।

ज़्यादा पैर फैलाने से चादर फट जाती है ,
मगर सपनो के धागे से सीने से,
वो चादर नयी भी बन सकती है।

तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करने है बेवफाई तो इस अदा से कर,
कि तेरे बाद कोई बेवफा न लगे।

बैठा रहता हू जब तनहा अकेले,
खोया रहता हू इन वादियों में,
मिलता तब दिल को सुकून,
जब दिन गुजर जाता है तन्हाई में।

बड़ा ही खुश हो जाता हूँ जब कोई मेरे गाँव से आता है,
जैसे वो कोई मरहम मेरे दिल के घाव का लाता है।

तेरे पास होने से दिल को सुकून मिलता है,
तेरे दूर जाने से ये दिल तड़पता है,
तुम जुनून तुम सुकून हो दिल का,
तेरे होने से ही ये दिल धड़कता है।

अगर भगवान ने मुझे इतना धन कमाने की अनुमति दी है तो,
इसलिए क्योंकि वो जानते हैं कि मैं ये सब दान कर दूँगा।

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।

गाँव की प्यारी यादों को दिल में सजाया करो,
शहर में तरक्की कितनी भी करो लो,
पर गाँव अपनों से मिलने आया करो।

जब भी Motivation कम होने लगे तो अपनी माँ,
की तरफ देखना और वापस उस काम को करने,
में लग जाना जो करने करने का मन नहीं कर रहा।

आज दिल कहता है,
जल्दी से तुम्हें एक नज़र देख कर लौट आऊँ नींद में,
मुस्कुराते हो तो बड़ा प्यार आता है तुम पर।

किसी और से दिल लगाते, तो हम भी सुकून पाते,
उसकी चाहत में, यूँ सरेआम जलालत ना उठाते।

यू खाली पलकें झुका देने से नींद नहीं आती सोते वही लोग है,
जिनके पास किसी की याद नहीं होती।

सुकून की तलाश में हम मोहब्बत खरीदने निकले,
सुकून तो ना मिला हम अपना सब गवा बैठे।

वैसे तो मुझे सबसे बात,
करना अच्छा लगता है,
पर जब तुमसे बात होती है,
तो दिल को बड़ा सुकून मिलता है।
सुनी पड़ी थीं ये मेरी जिंदगी तुने इस दिल में प्यार का दीप जलाया,
जिंदगी में आकर तुने मेरे इस दिल को तुने सुकून दिलाया।
सिर्फ शब्दों से न करना,
किसी के वजूद की पहचान,
हर कोई, उतना कह नहीं पाता,
जितना समझता और महसूस करता है।
अपना ख़याल रखना आपको अपने जीवन में,
हर किसी के लिए मजबूत बनाता है,
इसमें आप भी शामिल हैं।
हमेशा याद रखिये जितना आप यकीन करते हैं,
आप उससे अधिक बहादुर हैं, जितना दीखते हैं,
उससे अधिक शक्तिशाली हैं, जितना सोचते हैं,
उससे अधिक बुद्धिमान हैं,
और जितनी आपने कल्पना की है उसका दोगुना खूबसूरत हैं।
मैं खुद पहल करूँ या उधर से हो इब्तिदा,
बरसों गुज़र गए हैं यही सोचते हुए।
Sukun Quotes in Hindi
चलो नींद के दफ्तर में हाज़िरी लगा आते हैं,
वो सपनो में आये तो ओवर टाइम भी कर लेंगे।
मोहब्बत करना कोई हमसे सीखे,
जिसे टूटकर चाहा वो अबतक बेखबर है।
Sukoon Shayari in Hindi
कई लोग सोंचते हैं कि वो कमाने में अच्छे नहीं हैं,
लेकिन उनको ये नहीं मालूम कि उसे प्रयोग कैसे करते हैं।
कहीं दिखती नहीं तितलियां शहर में,
वहीं जाड़े की धूप खिलखिला के आती है मेरे गांव में।
अज़ीयत के बदले अज़ीयत देकर इंसान को जिस तस्कीन की तलाश होती है,
वह उसे कभी नहीं मिलती, दिल को सुकून माफ करने में ही आता है।
शहर बसाकर अब सुकून के लिए गाँव ढूँढते हैं,
बड़े अजीब हैं हम लोग हाथ में कुल्हाड़ी लिए,
छाँव ढूँढते हैं।
Quotes On Sukoon in Hindi
आज फिर उनकी आँखों में,
मुझे वो चाहत नजर आई,
बड़ा सुकून मिला जब तेरे चेहरे पर,
मुस्कुराहट नजर आई।
अगर आपके पास कोई पैसा नहीं है,
और कोई संसाधन नहीं है, और ना ही कोई आशा है,
तो यकीन मानिये आप इस दुनियां के सबसे खुशहाल जीवित व्यक्ति हो।
जब इंसान के पास पैसा होता है तो वो भूल जाता है वो कौन है,
पर जब उसके पास पैसा नहीं होता तो दुनियां भूल जाती है वो कौन है।
याददाश्त का कमजोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं,
बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है।
मेरे खेत की मिट्टी से पलता है तेरे शहर का पेट,
मेरा नादान गाँव अब भी उलझा है कर्ज की किश्तों में।
दिल को किसी और चीज की नहीं बल्कि सिर्फ जिक्रे खुदा की जरूरत होती है,
अल्लाह के जिक्र में दिल लगा लो सुकून तुम्हारे दिल में आकर बस जाएगा।
जिस व्यक्ति की ये राय हो कि धन सब कुछ कर सकता है,
उस पर ये संदेह किया जा सकता है कि वो धन के लिए कुछ भी कर सकता है।
Sukoon Raat Quotes in Hindi
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी,
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क़ तो नहीं।
चेहरे पर सुकून तब दिलाई देता है,
जब कोई अपना हमे मिल जाता है,
अकसर खुशियां मिलती है तभी,
कोई जिवन भर के लिए हाथ थामता है।
हँस के चल दूँ मैं काँच के टुकड़ो पर,
अगर वो कह दे उसके बिछाए फूल हैं।
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये,
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये।
वह व्यक्ति जो ये नहीं जानता है कि उसका अगला रुपया कहाँ से आने वाला है,
वो अक्सर ये भी नहीं जानता है कि इससे पहले उसका रुपया कहाँ ख़र्च हुआ था।
Sukoon Caption in Hindi
शहरों में कहां मिलता है वो सुकून जो गांव में था,
जो मां की गोदी और नीम पीपल की छांव में था।
सुकून पर कविता,
तलाश दिल को सिर्फ सुकून की होती है,
नाम रिश्तों का कुछ भी हो।
कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता,
फिर भी पता नी लोग माँ बाप का प्यार क्यों भूल जाते है।
खफा भी रहते हो,
और वफ़ा भी करते हो,
पाना भी नहीं चाहते,
और खोने से भी डरते हो।
सुनी पड़ी थीं ये मेरी जिंदगी तुने इस दिल में प्यार का दीप जलाया,
जिंदगी में आकर तुने मेरे इस दिल को तुने सुकून दिलाया।
Sukoon Thoughts in Hindi
तेरी आंखें मानो कोई झिल हो जैसे,
दिल करता है इसमें डूब जाऊ,
तेरी आदत मानों सुकून हो जैसे,
लगता है तेरे हर वक्त साथ रहूं।
अब तो इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है पर सुकून नजर नहीं आता।
पलकों पे लरजते अश्कों में, तस्वीर झलकती है तेरी,
दीदार की प्यासी आँखों को, अब प्यास नहीं और प्यास भी है,
मायूस तो हूँ तेरे वादे से, कुछ आस नहीं कुछ आस भी है,
मैं अपने ख्यालों के सदके, तू पास नहीं और पास भी है।
अल्लाह पाक ने इंसान को दिल दिया,
लेकिन उसका सुकून अपने पास रखा,
और फरमाया याद रखो दिल का सुकून सिर्फ अल्लाह की याद मैं है।
अपनी जुबान की ताकत उन माता पिता पे कभी मत,
आजमाओ, जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया है।
जलजला-सा जो था कल,
वो आज सुकून-सा है,
मोहोब्बत ना छोड़ी जायेगी अब हमसे,
उसका तो अब जूनून-सा है।
याद आई माँ की वो थप्पड़ बचपन में,
जिसे खा कर खूब रोया था मैं,
फिर माँ ने ही चुप कराया उस दिन,
माँ की गोद में बड़े सुकून से सोया था मैं।
बड़े करीब रखता हूँ मैं अपने दोस्तों को,
क्यूंकि ना तो ये दिल दुखाते है,
और ना भर-भर आंसू रुलाते है।
आख़िरी बार जब मिलूँ,
तोहफ़े में तुम मुस्कुरा देना,
बस एक यही एक ख़्वाहिश है,
जो तुम पूरी कर देना।
वो ना आए उनकी याद वफा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तभा कर गई,
आहट दरवाजे की हुई तो उठकर देखा,
मजाक हमसे वफा कर गई।
तुम्हारा ख्याल आना भी,
मुझे सुकून का पल दे जाता है,
तेरी यादो के सहारे ही,
मै जिंदगी जीता जाता है।
सिर्फ एक ही चीज़ है जो लोग पैसा खोने से भी ज़्यादा नापसंद करते है,
और वो है उस इंसान को खोना जिसके लिए उन्होंने पैसे को खोया हो।
कौन कहता की बचपन वापस नहीं आता,
दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो,
बच्चा ना महसूस करो फिर कहना
दिल को सुकून मिलता है,
जब लबों पर तेरा नाम आता है,
जब मैं तुझे मुस्कुराता हुआ देखूँ,
तब इन आँखों को आराम आता है।
जिंदगी बहुत मुख़्तसर है हम किसी से नफरत करके या,
किसी का बुरा सोच कर शायद अपनी झूटी अना की,
तस्कीन कर लेंगे मगर यकीन मानिए हमारे अंदर का इंसान कभी खुश नहीं रह पाएगा,
इसलिए अपने इर्द-गिर्द सिर्फ मोहब्बतें बाटों हमेशा सुकून में रहेंगे।
ऐसी अमीरी का कोई फायदा नहीं,
जिसमें सुकून की नींद ना आएं,
ऐसे इश्क़ का कोई फायदा नहीं,
महबूब को देखकर दिल को सुकून ना आएं।
पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना,
सागर से सीखो जी भरकर लहराना,
प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना,
इसे बस आता है सबको अपनाना।
जब मेरे मरने का वक़्त होगा तो वो मैं होऊंगा जो मरेगा,
इसलिए मुझे मेरी ज़िन्दगी उस तरह से जीने दो जैसे मैं जीना चाहता हूँ।
मुझे ना ही किसी दवा की जरूरत है,
और ना ही किसी दुआ की,
तुम्हे सामने पाकर ही सुकून मिल जाता है,
दिल को।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Nature Quotes in Hindi
- Abdul Kalam Quotes in Hindi
- Gulzar Quotes in Hindi
- Aukaat Quotes
- Dhoka Quotes
- Safar Quotes
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सुकून पर सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।