Success Shayari: आज के इस लेख में आपके लिए सक्सेस मोटिवेशनल शायरी लेके आए है। इस तरह की सक्सेस मोटिवेशनल शायरी आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Success Shayari

जो हो गया उसके लिए सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे कभी खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है Success….,
जो वक्त और Situation पर रोया नहीं।

सफलता पानी है तो धूप का भी बड़ा हाथ है,
छाँव होती तो कब के सो जाते।

इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।

हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार है,ठान लो तो जीत है।

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है।
Success Motivational Shayari

चलना है तब-तक, जब-तक,
मंजिल ना मिल जाएं,
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं।

हर पतंग को एक दिन कचरे में,
जाना पड़ता है लेकिन उसके पहले,
उसे आसमान छू के दिखाना पड़ता है।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

क्यों डरे कि ज़िन्दगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचे कि क्या होगा,
बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर,
हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा।
Student Success Motivational Shayari

जिस इंसान की सोच बड़ी होती है,
उसी के सफर में परेशानियां खड़ी होती है।

परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
अक्सर वो लोग खामोश रहते है,
ज़माने में जिनके हुनर बोलता है।

आज रास्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश,
एक दिन जरूर रंग लाएगी।

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा।
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या,
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा।

तेरे हौसलों के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।
Success Study Shayari

हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली,
कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
भगवान के भरोसे मत बैठो,
क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा हो।
खुद से दूर ज़िंदगी को रखोगे,
ज़ाहिर है वो बुरा मान जाएगी।
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
आपका वही मिलता है जिस पर,
आपका फोकस होता है तो उसी पर,
फोकस करो जो आपको चाहिए।
जो लक्ष्य में खो गया समझो,
वही सफल हो गया।
Success Business Shayari
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करना,
जैसे चाँद और सूरज की तुलना,
किसी से नहीं की जा सकती,
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।
एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता,
इसमें पसीना, दर्द, संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है,
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नहीं होते।
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते।
ज़िन्दगी का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच की बोतल को हवा में उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से रास्ते हो जाते है आसान,
क्यूंकि हर काम किस्मत पे टाला नहीं जाता।
न जाने कैसे परखता है मुझे मेरा खुदा,
इम्तेहान भी लेता है और मुझे Fail होने भी नहीं देता।
असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,
जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।
जिसने कहा कल दिन गया टल,
जिसने कहा परसो बीत गए बरसो,
जिसने कहा आज उसने किया राज।
सफलता की राहों पर,
चलेगा तू, गिरेगा तू,
संभालेगा तू आखिरकार,
मंजिल तक पहुंचेगा तू।
जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
कभी यह मत सोचो कि आप अकेले हो,
बल्कि यह सोचो की आप अकेले ही काफी हो।
रोग अगर इश्क़ का होगा तो बर्बाद कर देगा और,
अगर किताबों का होगा तो आबाद कर देगा।
सफलता के लिए किसी भी,
ख़ास समय का इंतज़ार मत करो,
बल्कि अपने हर समय को खास बना लो।
Life Success Shayari
जीतने का असली मज़ा तो तब है जब,
सब आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो।
अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो तो,
अपने इरादों को नहीं बल्कि तरीकों को बदलो।
इंसान गमो में इतना अँधा हो जाता है ,
कि उसे आस पास बिखरी खुशिया दिखाई ही नहीं देती।
जिसका लक्ष्य बड़ा होता है,
उसके कदमो में सारा जहां होता है।
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
खुशियों की धुन में जो मगन रहता है ,
उसे गमो का शोर मचाना सुनाई नहीं देता।
सफलता तभी अच्छी लगती है,
जब आपकी जिम्मेदारी शौंक से बढ़कर होती है।
वही इंसान असल मायने में सफल है,
जो टूटों को बना लेता है और रूठों को मना लेता है।
सब मेरी सफलता को देखकर हैरान है लेकिन मेरी,
सफलता के पीछे छिपे मेरे पैरो के छाले किसी ने,
नही देखे।
समय खराब है इसलिये मौन हूँ,
बाद में बताऊंगा मैं कौन हूँ।
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक़्त बदलना,
सीखो मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।
हर छोटी कोशिश जिंदगी में बड़ी,
सफलता का रास्ता खोलती है।
हमे सफल होने के लिए दुनिया को नही खुद को,
बदलना होगा।
गर जिंदगी में सफल होना है तो घर के अंदर मत,
बैठे रहो बाहर निकलो धक्के खाओ चाहे कुछ,
भी करो लेकिन घर पर बैठे मत रहो।
मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है जगा लो जज्बा जीतने का,
किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है।
एक दिशा में कदम बढ़ाओगे ,
तो रास्ता अपने आप नज़र आता रहेगा।
समय,सम्मान और विश्वास,
ये ऐसी चीजे है जो एक,
बार चली जाए तो कभी वापस,
नही आते।
तेरे हौसलों के वार से, रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है।
समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच,
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।
किसी के साथ टाइम बेस्ट करने से,
अच्छा है वो टाइम अपने सपने को पूरा करने में लगाएं।
चार कदम चलकर ही थक जाता है,
और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है,
तुझे धूल में पैरों को मलना होगा,
जो पानी है सफलता तो चलना होगा।
रखो भरोसा अपनी मेहनत पर,
ना की अपनी किस्मत पर,
सपनो की तैयारी पूरी रखो,
फिर सफलता का स्वाद चखो।
लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है,
प्यास भी है, आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी है।
कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा,
तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।
बाधाएं चाहे कितनी भी बड़ी हो मन के हौसलों से उंची नहीं,
क्योंकि ऐसी कोई भी समस्या नहीं जिसकी बनी कोई कूंची नहीं।
लहरों को साहिल की दरकार नही होती,
हौसलें बुलंद हो तो कोई दीवार नही होती,
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नही होती ।
आपके जीवन के हर संघर्ष ने आपको उस,
व्यक्ति के रूप में आकार दिया है जो आप,
आज हैं। कठिन समय के लिए आभारी रहें,
वे केवल आपको मजबूत बना सकते हैं।
ख्वाहिशे भले “पिद्दी” सी हो पर,
उसे पूरा करने के लिए दिल “जिद्दी ” होना चाहिए।
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख।
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है,
उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा।
गुलाब की तरह ख़ुशमिज़ाज रहो,
चमकते-दमकते आफ़ताब रहो,
तुम जहां जाओ महफ़िलें लूट ल़ो,
सभी के ज़िगर में सरताज़ रहो।
आज आप जितना दर्द महसूस करेंगे,
कल आप उतना ही ताकतवर महसूस करेंगे।
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं,
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे,
बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता।
खुल जाएंगे सभी रास्ते,
रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल,
तू जिद्द पर अड़ तो सही।
रहता भी है, सहता भी है,
बनकर दरिया सा बहता भी है,
पाता भी है, खोता भी है,
लिपट लिपट कर रोता भी है।
लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सक्सेस मोटिवेशनल शायरी आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।
- कुछ अन्य शायरी