Student Motivational Quotes in Hindi : आज के इस लेख में आपके लिए स्टूडेंट मोटिवेशनल कोट्स लेके आए है। इस तरह की स्टूडेंट मोटिवेशनल कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Student Motivational Quotes in Hindi

यदि हमारे मन में निरंतर अच्छे विचार उत्पन्न हों,
तो उनका फल अच्छे अभ्यास होंगे और यदि बुरे विचारों में लिप्त रहें,
तो निश्चय ही अभ्यास बुरे होंगे।

आप लोग फिर से कोशिश करने से मत घबराना,
क्योंकि दुबारा की गई शुरुआत शून्य से नही अनुभव से होगी।

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।

जो विद्यार्थी प्रश्न पूछता है वह सिर्फ पांच मिनट के लिए मूर्ख रहता है,
लेकिन जो पूछता ही नहीं वह हमेशा के लिए मूर्ख रहता है।

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

आपकी मानसिकता का आपकी ज़िन्दगी पर,
बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है,
इसलिए जो भी सोचें उस पर आप ध्यान दें,
ये आपको बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है।

जिस काम में सफ़ल होने की सम्भावना ज्यादा हो,
उसको करने पर हम सफ़ल तो होते है,
लेकिन जिस काम में असफलता की सम्भावना ज्यादा हो,
उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते है।

परीक्षा या जीवन का परिणाम आपकी कड़ी मेहनत के,
अनुपात में ही आएगा मेहनत में ईमानदारी बरते।

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।

सफलता और असफलता दोनों साथ साथ चलती है,
आपका एक निर्णय सफलता के पास या दूर ले जा सकता है।

एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को,
रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर इंसान को,
किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो,
वो है सिर्फ शिक्षा l

भीड़ से कुछ अलग करो,
तभी लोग आपको देखेंगे,
तुम्हारा समय सिमित हैं इसलिए इसे,
किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत करो।

जब भी आपको लगे कि,
ये काम मुझसे नहीं हो सकता,
तो शांत मन से ये सोचना कि,
आपने इसे फिर क्यों शुरू किया था।

विद्यार्थी जीवन में आपके पास,
बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए,
आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे,
उतना ही सीखते जायेंगे।

जो हो गया उसे भूल जाओ और एक नई शुरुआत करो,
नई शुरुआत इंसान को जरूर डराती है मगर याद रखो,
सफलता मुश्किलों को पार करने पर ही मिलती आती है।

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,
कश्तियां बदलने की जरुरत नहीं दिशाओं,
को बदलो तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं।

जब आप कामयाब बन जाओगे तो,
बुराई करने वाले भी तारीफ करने लग जाएंगे।

जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें,
तो वह हरी हो जाती है,
धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता ही है।
Hard Work Student Motivational Quotes in Hindi
चन्द्रमा जो अमृत से लबालब है,
और जो औषधियों की देवता माना जाता है,
जो अमृत के समान अमर और दैदीप्यमान है,
उसका क्या हश्र होता है जब वह सूर्य के घर जाता है,
अर्थात दिन में दिखाई देता है,
तो क्या एक सामान्य आदमी दुसरे के घर जाकर लघुता को नहीं प्राप्त होगा।
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।
Self Motivation Student Motivational Quotes in Hindi
हर समय एक जैसा नहीं होता,
कभी अच्छा तो कभी बुरा होता है,
लेकिन जीतता वही है,
जो अपनी मंजिल पर टिका रहता है।
जब सारी दुनिया कहती है हार मान लो,
तब दिल धीरे से कहता है,
कि एक बार और कोशिश कर लो,
क्योंकि आप ही इस काम को कर सकते हो।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
Student Success Motivational Quotes in Hindi
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
हर परेशानी के बाद आसानी है,
हर दुःख के बाद ख़ुशी है और,
हर अंधकार के बाद उजाला है क्योंकि,
क्या कभी आपने देखा है कि रात के बाद सुबह नहीं हुई।
बड़ी ही अजीब बात है लेकिन दुनिया की कड़वी सच्चाई है,
सफल होते ही दुनिया आटके भीतर अनेक खूबियां ढूंढ लेती है,
और असफल होते ही हजार कमियां।
अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।
Inspiring Student Motivational Quotes in Hindi
लोग आपको नही आपके Success और पैसे को Respect देते हैं,
इसलिए अपने आप को निखारने में अपना सारा टाइम लगा दो।
नकारात्मक लोगों से दूर रहें,
ये वही लोग हैं जो कहते हैं,
मैं ये काम नहीं कर सकता है और,
ऐसा आपको भी करने के लिए बोलते हैं।
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि हम प्रयास करना छोड़ देते है,
सफलता का एक रास्ता है कि एक बार और प्रयास किया जाये।
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।
ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।
स्कूल कॉलेज लाइफ में गलती करने पर,
उसे सुधारने के लिए अध्यापक होते हैं लेकिन,
कॉलेज लाइफ के बाद आपको खुद गलती को सुधारना होगा।
Student Exam Motivational Quotes in Hindi
जिन युवकों के हृदय में स्वदेश सेवा के भाव हों,
उन्हे कष्ट सहन करने की आदत डालकर सुसंगठित,
रूप से ऐसा कार्य करना चाहिए,
जिसका परिणाम स्थायी हो।
हम जो बोते हैं वो काटते हैं,
हम स्वयं अपने भाग्य के विधाता हैं,
हवा बह रही है वो जहाज जिनके पाल खुले हैं इससे टकराते हैं,
और अपनी दिशा में आगे बढ़ते हैं,
पर जिनके पाल बंधे हैं हवा को नहीं पकड़ पाते,
क्या यह हवा की गलती है?
हम खुद अपना भाग्य बनाते हैं।
जो सपने देखते हैं और उन्हें साकार करने की हिम्मत रखते हैं,
सारी सृष्टि उनकी मित्र है और उनके सपने पूरा करने में सहायक होने के लिए तत्पर है।
हारने वाला विद्यार्थी जीतने वाले विद्यार्थी पर ध्यान देता है,
जबकि जीतने वाला विद्यार्थी सिर्फ जीतने पर ध्यान देता है।
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।
Motivational Thoughts For Students in Hindi
जरूरतमंद व्यक्ति के पास जाकर देना श्रेष्ठ दान है,
उसे अपने पास बुला कर देना मध्यम दान है,
मांगने पर देना अधम दान है,
और सेवा करवाने के बाद देना यह,
तो सर्वथा निष्फल और व्यर्थ दान है।
रचनात्मक नेतृत्व अपनी परम्परागत भूमिका से,
हटकर कमांडर के स्थान पर कोच और प्रबंधक के,
स्थान पर पथ प्रदर्शक का काम करता है।
हमेशा खुद पर विश्वास ररवना क्योंकि एक पेड,
पर बैठा पक्षी कभी भी डाल टूटने,
से नहीं डरता है क्योंकि उसका भरोसा डाल पर,
नहीं, ब्लकि खुद के परवो पर होता है।
जब तक आप जीत नहीं जाते,
तब तक किसी को आपके,
कहानी में INTEREST नहीं होगा,
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग रही है,
अगर इस दर्द को झेलते रहो तो,
कल ये दर्द आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगी।
Struggle से कभी डरना नही चाहिए,
क्योंकि ये भी एक कहानी है,
जो Successful होने के बाद सबको बतानी है।
अगर सफलता पानी है दोस्त,
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं,
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों,
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है।
जमाना क्या कहेगा ये मत सोचो,
क्योंकि ज़माना बहुत अजीब हैं,
नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं,
और कामयाब लोगो से जलता हैं,
अगर लोग सिर्फ़ समझाने से समझते तो,
बांसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता।
कटेंगे पर मेरे फिर भी मेरी परवाज बोलेगी,
मेरी खामोशियों में मेरी आवाज बोलेगी,
कहाँ तक तुम मिटाओगे मेरी हस्ती मेरा जज्बा,
ये मिट्टी जर्रे जर्रे से मुझे जांबाज बोलेगी।
निर्णय लेना और असफल हो जाना,
इससे एक बात तो तय है कि आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है,
जो असफल होने के डर से निर्णय ही नही ले पाते है।
आप वो काम करें,
जिसमे आपको मज़ा आता है,
वरना आप सारी ज़िन्दगी,
किसी और की ज़िन्दगी जीते रहेंगे।
विधा एक कामधेनु के समान है जो हर मौसम में,
अमृत प्रदान करती है वह विदेश में एक माता के,
समान है जो रक्षण एवं हितकारी होती है,
इसलिए विधा को एक गुप्त धन कहा गया है l
विद्यार्थी को अपने विद्यार्थी जीवन में अपनी शिक्षा के अलावा भी,
कुछ नई-नई चीजें सीखते रहना चाहिए,
जिससे वह औरों से बहुत बेहतर बन सके।
जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे,
तब तक तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में जितना सदा,
असंभव बना रहेगा l
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Love Quotes in Hindi
- Life Quotes in Hindi
- Sad Quotes in Hindi
- Attitude Quotes in Hindi
- Heart-Touching Quotes in Hindi
- Good Night Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा स्टूडेंट मोटिवेशनल कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।