Struggle Motivational Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए संघर्ष पर अनमोल विचार लेके आए है। इस तरह की संघर्ष पर अनमोल विचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Struggle Motivational Quotes in Hindi

मैं वो खेल नहीं खेलता,
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो।

हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए,
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता है।

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है।

किसी और के साथ अपने संघर्ष की तुलना मत करो,
दूसरों की सफलता से निराश न हों,
अपना रास्ता बनाओ और कभी हार मत मानो।

इस जीवन में जो भी आपको मिल रहा है,
सिर्फ वही आपके लिए बेहतर है,
इस बात को आप नहीं जानते,
पर ऊपरवाला इस बात को बखूबी जानता है।

आपके जीवन में हर संघर्ष ने आपको उस व्यक्ति में,
आकार दिया है जो आप आज हैं,
कठिन समय के लिए आभारी रहें,
वे केवल आपको मजबूत बना सकते हैं।
Inspirational Struggle Motivational Quotes in Hindi

आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप खुद को,
उनकी नज़रों से देखने लगते हैं जो सोचते हैं,
की आप कुछ नहीं कर सकते।

हमे खुद पर गर्व होना चाहिए की,
जीवन के सफर में हम इतनी दूर तक आ गए,
और हमे खुद पर भरोसा होना चाहिए,
की हम और दूर तक जा सकते हैं।

एक तीर को पीछे की और खींचकर ही,
आगे छोड़ा जा सकता है,
इसलिए जब जिंदगी आपको मुसीबत के साथ पीछे,
खींच रही हो तब समज लीजिये,
की वो आपको बेहतर दिशा में छोड़ने वाली है।

जितनी भारी मुसीबतों की ज़ंजीरें,
आपके क़दमों में बंधी रहेंगी इनके,
उतरने पर आपकी उड़ान उतनी ऊँची होगी।

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही,
आपकी कामयाबी की कीमत जानते है,
औरों के लिए आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं।

किसी भी मुश्किल को उसके बनाये गए,
लेवल पर हल नहीं किया जा सकता,
उस मुसीबत को उस लेवल से,
ऊपर उठने पर ही हल किया जा सकता है।
Success Struggle Motivational Quotes in Hindi

ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना फिर,
दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते,
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई,
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।

जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है।

लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोगों को सुनना कम,
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता।
जब भी आप कुछ हासिल करना चाहते हों,
अपनी आखें खुली रखिये, ध्यान दें,
पक्का कर लें क्या जो चाहते थे ये वही है।
Struggle Quotes in Hindi
अगर हम बिना किसी बाधा के हमारे जीवन से गुज़रना चाहते थे,
तो हम अपंग होंगे हम उतना मजबूत नहीं होंगे जितना हम कर सकते थे,
हर अवसर को मौका दें, अफसोस के लिए कोई जगह न छोड़ें।
खाली बैठ कर खुली आँखों से सपने देखने का,
कोई परिणाम नहीं निकलता,
मुसीबतों के सागर हाथ पैर,
मारे बिना पार नहीं होते।
शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है उनके लिए हमेशा सही,
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत।
अब आदत सी हो गई है, समाज के बंधनों की,
परंपराओं के बेडियो की, कल्पनाओं के तिरस्कार की,
स्त्री के संघर्ष की. हाँ मौन हूं मैं, ना समाज की परंपराएं बदलि,
ना कल्पनाओं का संघर्ष समाप्त हुआ,
हाँसच पुछो तो, अब आदत सी हो गई है।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है, मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।
हर ख़ुशी को ख़ुशी मत समझो,
हर गम को गम मत समझो,
अगर इस दुनिया में जीना है,
तो खुद को किसी से कम मत समजो।
शम्मा परवाने को जलना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
क्यों कोसते हो पत्थरों को जबकि,
ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं।
किताबों की अहमियत,
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं।
जीवन में कभी भी एक क्षण के लिए,
ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
याद रखिये हम सभी ईश्वर कि संतान है,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है।
लग चुकी है तलब मंजिल की,
खुद को आग में झोंक देंगे,
ठोकरे कहती है मारा जाएगा हौसले कहते हैं,
देख लेंगे।
अगर आप सही वक्त पर मेहनत नहीं करोगे तो हो सकता है,
कि जिंदगी भर आपको दूसरों की गुलामी करनी पड़े।
सड़क कभी भी सीधी नहीं होती,
कुछ देर बाद मोड़ अवश्य आता है,
जिंदगी भी सड़क जैसी है,
बस धैर्य के साथ चलते रहें सुखद मोड़ अवश्य आयेगा।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की,
कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।
Life Struggle Quotes in Hindi
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है,
और भाग्य लिफ्ट की तरह होता है,
किसी समय लिफ्ट तो बंद हो सकती है,
लेकिन सीढियाँ हमेशा उचाईओं की तरफ ले जाती है।
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को,
अभी तो पूरा आसमान बाकि है।
शांत रहना ही सबसे बड़ी सफलता की कुंजी है,
क्योंकि समुद्र की शीतलता और उसकी शांति को,
किसी धुप की तपन कम नहीं कर सकती है।
अपने लिए कामयाब नहीं बन सकते तो क्या हुआ,
कम से कम उन लोगों के लिए कामयाब बनो,
जो आपको कभी कामयाबी के शिखर पर देखना ही नहीं चाहते।
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है।
इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता की आप कितनी जल्दी गिर जाते हैं,
फ़र्क़ इस से पड़ता है की आप कितनी जल्दी फिर उठ खड़े होते है।
पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों,
लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं,
रुतबा किसी हस्ती का हैं।
नकारत्मक सोच रखने वाला व्यक्ति,
किसी भी काम में खामी गलती निकाल देता लेता है,
वहीं लगनशील और सकारात्मक सोच का व्यक्ति,
हर कठिन कार्य में भी एक अवसर ढूंढ लेता है।
इंसान असफल तब नहीं होता जब वह हार जाता है,
असफल तब होता है जब वो ये सोच ले कि अब वो जीत नहीं सकता।
जीवन एक महान यात्रा है,
मुसीबत वो चीज है जो मानचित्र के साथ नहीं आती,
हमें अपने मंजिल तक पहुँचने के लिए खुद ही रास्ता ढूँढना पड़ता है।
बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दृश्य आएगा,
डटे रहना मैदान में चाहे कितना भी शोर हो,
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।
सफलता बहुत मीठी और भी अधिक मीठी होती है,
अगर बहुत विलम्ब से,बहुत विफलताओं,
के बाद और बहुत संघर्ष के बाद मिली हो।
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है।
Life Struggle Motivational Quotes in Hindi
क्षमता विजय से नहीं आती बल्कि,
आपका संघर्ष आपकी क्षमता को विकसित करता है,
जब आप कठिनाईयों से होकर गुजरते हैं,
और उसके बाद भी आत्म समर्पण न करने का निर्णय लेते हैं,
तो वो ही वास्तव में क्षमता है।
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के,
हिस्से में नही आती,
क्योंकि किस्मत भी,
किस्मत वालों को ही आजमाती है।
कड़वा सच तुम निचे गिरके देखो कोई नहीं आएगा,
उठाने तुम जरा उड़कर तो देखो सब आएंगे गिराने।
हो सकता है मेरे लिए काम आसान हो,
लेकिन अगर मैं इसे बड़ी आसानी से कर दूं तो,
आप इसे उतना नहीं सराहेंगे जितना की तब सराहेंगे,
जब मैं ये नाटक करूँ की आपकी मदद करने में,
मुझे कितना संघर्ष करना पद रहा है।
सत्य शेर की तरह है, इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो, यह अपना बचाव खुद कर लेगा।
संघर्ष करते हुए मत घबराना,
क्योंकि संघर्ष के दौरान ही,
इंसान अकेला होता है,
सफलता के बाद तो,
सारी दुनिया साथ होती है।
एक रेस का घोडा जो लगातार 1 सेकंड ज्यादा तेज़ दौड़ता है,
दुसरे घोड़ों से उसका मूल्य अन्य घोड़ों से लाखों डोलर ज्यादा होता है,
कभी भी दुसरे स्थान पर समझौता ना करें।
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा।
बत्तख पानी के ऊपर कितने चिकने और शांत तरीके से तैरती है,
पर पानी के अन्दर बिना आराम के वह अपना पैर हिलती है,
हमारे संघर्ष के साथ किसी भी चीज की तुलना नहीं की जा सकती।
ताकत संघर्ष से आता है,
जब आप अपने संघर्षों को मजबूत,
बेहतर, बुद्धिमान बनने के अवसर के रूप में देखना सीखते हैं,
तो आपकी सोच ‘मैं ऐसा नहीं कर सकता,
से बदलती हूं ‘मुझे यह करना चाहिए।
इंसान ने वक्त से पूछा मैं हार क्यूँ जाता हूँ,
वकतने कहा धुप हो या छाव हो काली रात हो या बरसात हो,
चाहे कितने भी बुरे हालात हो,
मैं हर वक्त चलता रहता हूँ इसलिए मैं जित जाता हूँ,
तू भी मेरे साथ चल कभी नहीं हारेगा।
कभी समस्या तो कभी समाधान है,
जिन्दगी कभी सम्मान तो कभी बलिदान है,
जिन्दगी संघर्ष, विघ्न, जिम्मेवारियाँ यही तो खूबसूरती है,
जीवन की क्योंकि कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी ढलान हैं जिन्दगी।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा संघर्ष पर अनमोल विचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।
struggle motivational quotes in hindi
inspirational struggle motivational quotes in hindi
success struggle motivational quotes in hindi
struggle quotes in hindi
thoughts struggle motivational quotes in hindi
life struggle quotes in hindi
struggle life quotes in hindi
life struggle motivational quotes in hindi
struggle difficult time motivational quotes in hindi
quotes on life struggle in hindi
struggle failure quotes in hindi
quotes on struggle in hindi
struggle life problem quotes in hindi
struggle doctor quotes in hindi
status struggle motivational quotes in hindi
struggle good morning motivational quotes in hindi
struggle motivational quotes in hindi and english
motivational thoughts struggle motivational quotes in hindi