दोस्तों आपसे कोई गलती हो गई हो आप माफ़ी मांगना चाहते हो हमने आपके लिए बेहतरीन “Sorry Shayari for Sister and GirlFriend (GF)” के लिए लेके आए है। इसी तरह से आपके दोस्तों से बहस हो जाती है, उनसे माफ़ी मांगने के लिए भी Sorry Shayari for Friend writing के ऊपर भी हमने लिखा है।
मित्रो खभी कभार अपने से कुछ गलती हो जाती उनके लिए Galti Sorry Shayari अपने स्टेटस पे लगा के माफ़ी मांग सकते है। आप ये सब शायरी आप अपने वाइफ से माफ़ी मांगने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है Sorry Shayari For Wife and Husband.
जीवन में खभी कबार ऐसा भी स्तिथि अति है। जहा पर अपनों से लड़ाई हो जाती है उस समय अपनी गलती ना हो तो भी माफ़ी मांग लेनी चाहिए, क्योकि आपकी माफ़ी मांगने से आपका रिश्ता बच रहा है तो उससे और कोई अच्छी बात नहीं है।
Sorry Shayari

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से,
आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं,
क्या गुनाह हो गया हैं हमसे,
हम सर झुकाए सजा पाने बैठे हैं।

इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,
माना गलती हुई हैं हमसे,
पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,
जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें,
बस एक बार मुस्कुरा जाइए।
Hurt Sorry Shayari

आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको।

गुस्सा ना हो तुम हमे मनाना नही आता,
दूर मत जाओ मुझे बुलाना नहीं आता,
आप भूल जाए तो कोई बात नहीं,
हम क्या करें हमें तो भुलाना भी नही आता।

नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।

जिंदगी रहे ना रहे दोस्ती ज़रूर रहेगी,
पास रहे ना रहे यादें ज़रूर रहेगी,
अपनी जिंदगी में हमेशा हंसते रहना,
क्योकि आपकी हँसी में एक मुस्कान मेरी रहेगी,
सॉरी हर्ट करने के लिए।
Sorry Naraz Ko Manane ki Shayari

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना।
Sorry Shayari for sister in Hindi

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।

पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,
तुम्हे भूल जाए वो हम नहीं,
तुम रूठी रहो हम से इस बात में दम नहीं,
सॉरी बोलने से तुम न मानो इतना प्यार कम नहीं।

दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं,
पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है,
वो दोस्त ही क्या जो नाराज़ न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है।

माँ का दिल दुखाकर,
sorry shayari for mother
गलती मैंने कर दी
माफ़ करना मुझे मेरी माँ,
जो तेरी आंखे नम कर दी।
Galti ka Ehsaas Shayari Images

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।
sorry दोस्त को मनाने की शायरी

यूँ ना आप हमे नज़र अंदाज़ करे,
हमसे हुई है गलती माफ़ करे,
दिल में भरा गुस्सा छोड़ कर
अब अपना दिल साफ़ करे।
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोडा हो आपका,
जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं।
गलती हुई है तो फिर फरमान सुना दो,
आखों में इतना दर्द क्यों है कुछ तो बता दो,
कुछ देर हो गई महसूस करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
खफा होने से पहले खता बता देना,
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,
तो पहले बिना साँस लिए जीना सिखा देना।
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए,
माफ़ी की उम्मीद रखते हो।
चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाए,
हमसे कोई रुसवा ना हो जाए,
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है,
डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाए,
अगर मैंने कुछ गलती कि हो तो माफ़ कर दो।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किए है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
दर्द गैरों को सुनाने की जरूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की जरूरत क्या है,
वक्त यूँ ही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
ना रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो,
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो।
शब्दों का जाल कुछ गलत बुन लिया,
पर मेरे दिल में वैसी बात ना थी,
शर्मिंदा हूँ खुद अपने अल्फाजों के लिए,
क्यूंकि खुद से ऐसी उम्मीद ना थी।
तुमसे ज्यादा देर दूर ना रह पाऊंगा,
तुम्हे उदास करके कहाँ जाऊंगा,
माफ़ी मांगू तो माफ़ कर देना,
तुम्हारे बिना अब नहीं रह पाउँगा।
सही और गलत ज़िन्दगी बताती है,
किसी का दिल दुखाया हो तो,
मांग लेना उससे दिल से माँफी क्योंकि,
ये ज़िंदगी सब का वक़्त लाती है।
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिए बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
सॉरी बोल दिए वहाँ भी जहाँ हम गलत न थे क्योंकि,
मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी
और उसे मुझे गलत साबित करने की।
भूल जाओ कि किसी से कोई भूल नहीं होगी,
पर भूल होने पर सॉरी कहना मत भूलो,
वरना छोटी सी भूल भी महँगी होगी।
किसी के दिल को चोट पहुंचा कर,
माफ़ी मांगना बहुत ही आसान है,
पर खुद चोट खाकर किसी को,
माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है।
तुझे चाहते है हम रब से भी ज्यादा तू रूठे हमसे जो,
अब हमसे होगा ना गुजारा रब के बाद सिर्फ तू ही है,
हम जीते है जिसे देख कर बस तू ही है एक सहारा।
दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने
मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से
प्यार की बात ना सही,
कोई शिकायत ही कर दो
इस कदर हम से रूठ न जाइए,
माना गलती हुई हमसे,
पर ऐसे खामोश ना हो जाइये,
जो दोगे सझा होगी कबूल हमें,ब
स एक बार मुस्कुरा जाइए..
I am sorry !!
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए..
निष्कर्ष: मित्रो आप सबको यह galti sorry shayari कैसा लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये। यदि अपनी कुछ सुझाव देना चाहते हो तो आप कमेंट में बता सकते है। हम आपकी राय पर जल्द से जल्द विचार करेंगे।
- कुछ अन्य शायरी