Sorry Quotes in Hindi: Hello, Guys, this post is based on the collection of “Hindi Sorry Quotes”. These all-new quotes in Hindi with images
Please read it and share it in your Friends circle too. And if you have any questions, comment in the comment box.

नाराज क्यों होते हो,
किस बात पे हो हमसे रूठे,
अच्छा चलो मैंने माना तुम सच्चे,
हम ही झूठे।

उससे जरुर माफ़ी मांगो जिसे आप चाहते हो,
उसे मत छोड़ो जो तुम्हे बेसब्री से चाहता हो।
Sorry Quotes for Boyfriend

हो सकता है हमने अनजाने में,
अभी आप को रुला दिया,
आप ने दुनिया के कहने पर,
हमें भुला दिया।

माफ कर दो,
मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए,
मैं शर्मिंदा रहूंगा।

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता,
वही होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट,
और छोटी सी माफ़ी से,
ज़िन्दगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है।

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
Sorry Quotes for Girlfriend

आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको।

तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे,
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनायेंगे,
पर मान जाना मनाने से,
वरना यह भीगी पलकें लेकर कहाँ जायेंगे ?

जिन्दगी जीने का सिर्फ दो ही रास्ते हैं-
भूल जाओ उन्हें,
जिन्हें माफ़ नहीं कर सकते
और माफ कर दो उन्हें,
जिन्हें भुला नहीं सकते।

कर लेना लाख शिकवे हमसे अगर
कभी खफा ना होना खुदा के लिए।
(sorry quotes for girlfriend)
Read More Quotes:
1.Sister Quotes in Hindi
2. God Quotes in Hindi
3. Smile Quotes in Hindi