Trust Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए सॉरी कोट्स लेके आए है। इस तरह की सॉरी कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Sorry Quotes in Hindi

नाराज क्यों होते हो,
किस बात पे हो हमसे रूठे,
अच्छा चलो मैंने माना तुम सच्चे,
हम ही झूठे।

उससे जरुर माफ़ी मांगो जिसे आप चाहते हो,
उसे मत छोड़ो जो तुम्हे बेसब्री से चाहता हो।

हो सकता है हमने अनजाने में,
अभी आप को रुला दिया,
आप ने दुनिया के कहने पर,
हमें भुला दिया।

माफ कर दो,
मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए,
मैं शर्मिंदा रहूंगा।

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता,
वही होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट,
और छोटी सी माफ़ी से,
ज़िन्दगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है।
Sorry Quotes for Love in Hindi

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।

आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको।

तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे,
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनायेंगे,
पर मान जाना मनाने से,
वरना यह भीगी पलकें लेकर कहाँ जायेंगे ?

जिन्दगी जीने का सिर्फ दो ही रास्ते हैं-
भूल जाओ उन्हें,
जिन्हें माफ़ नहीं कर सकते
और माफ कर दो उन्हें,
जिन्हें भुला नहीं सकते।

कर लेना लाख शिकवे हमसे अगर
कभी खफा ना होना खुदा के लिए।
Sorry Message Hindi

एक प्यारा सा सच
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं की,
आप गलत हो और दूसरा सही,
पर इसका तो ये मतलब होता है,
आप इस रिश्ते की “दिल” से कदर करते हो।

माफी मांग लेने से कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता,
माफी मांग लेने से रिश्तों की नाराज़गी दूर हो जाती है।

तुम लड़ लिया करो,
पर रुठा मत करो,
हम माफी भी मांग लेंगे,
पर नाराज़ मत हुआ करो।

कोई गलती हो जाए तो बता देना और माफ कर देना,
यू किसी की बातों में आकर हमसे रुठ मत जाना।

कहते है की रिश्ते में सॉरी और थैंक्स नहीं होने चाहिए,
लेकिन हकीक़त में यही दो लफ़्ज़ रिश्तों को बचाते है।

किसी को चोट पहुंचाकर माफी माँगना बहुत आसान है,
पर खुद चोट खाकर किसी को माफ करना उतना ही मुश्किल।

गलती हो जाती है मेरे दोस्त मुझसे
तू मना लिया कर छोटा हूँ तुझसे
मुझे गले से लगा लिया कर।

गुस्से में कभी ग़लत मत बोलों
मूड तो ठीक हो ही जायेगा,
पर बोली हुई बातें कभी वापस नहीं आतीं।
सोचता हूँ जिंदा हूँ,
मांग लूं सबसे माफ़ी,
ना जाने मरने के बाद
कोई माफ़ करे या ना करे।
Maafi Quotes in Hindi
कभी भी किस चीज के लिए तरसे नही हैं,
पर आपसे बात करने के तरस जाते हैं।
हर वक़्त तुमको याद करती हूँ,
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करती हूँ,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरती हूँ।
वो रिश्ता भी कितना खूबसूरत होता है,
जिसमें मुस्कराहट भी होती है और sorry भी।
गलती सबसे होती है
परन्तु अपनी गलती को दिल से महसूस करके
माफ़ी माँगना आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है।
सॉरी भी आपको वही बोलता है
जिसकी जिंदगी में आपकी एहमियत उसके अहंकार
और आत्म सम्मान से ज्यादा होती है।
हो सके तो हमारी गलतियों को माफ़ कर देना,
क्योंकि ये दिल तुम्हें तुम्हारी इज़ाज़त के बिना भी याद करता है।
मैं परफेक्ट तो नहीं हूं, मैं गलतियां भी करता हूं,
जब तुम नाराज होते हो तो मना भी लेता हूं।
कहते है माफ़ी मांगने वाला छोटा या बड़ा नहीं होता,
पर माफ़ी देने वाले का दिल बोहोत बड़ा होता।
कई बार एक दूसरे की गलतियो
को नजरअंदाज करना भी जरुरी है,
क्योंकि बिना कमियों वाले इंसान को
ढूँढोगे तो शायद अकेले रह जाओगे।
Sorry Thought in Hindi
आज कल लोग SORRY गलती मानने के लिए नहीं,
MATTER CLOSE करने के लिऐ बोलते है।
दोस्त है हम तुम्हारे नाराज हो सकते हैं,
पर कभी नफरत नहीं कर सकते।
ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए लोग अब मुझसे मनाये नहीं जाते।
चलो भूल जाते हैं ग़लतियों को
कुछ हम माफी मांग लेते हैं और कुछ तुम।
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।
इंसान का अहंकार ही होता है,
जिसकी वजह से ग़लतफहमी बड़ जाती है,
वरना माफी मांग लेने से ग़लतफहमी दूर हो जाती है।
Sorry Quotes for Best Friend in Hindi
जब मेरी वजह से कोई Hurt होता है न,
तो कुछ देर बाद उनसे ज़्यादा बुरा मुझे लगता है।
अच्छा रिश्ता वो नहीं जिसमे प्यार का इजहार
सारी दुनिया के सामने करने में शर्म ना हो,
बल्कि वो है जिसमे सारी दुनिया के सामने
माफी मांगने में शर्म ना हो।
एक खूबसूरत सोच :
दूसरों को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो
जितनी जल्दी आप उपरवाले से
अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो।
गलती आपकी हो या मेरी,
रिश्ता तो हमारा है ना।
मेरा और तुम्हारा रिश्ता टॉम और जेरी जैसा है,
हम चिढ़ते हैं, एक-दूसरे से झगड़ते हैं,
लेकिन एक-दूसरे की टांग खींचे बिना रह भी नहीं सकते हैं।
सॉरी
हमें बिलकुल इस बात का ख्याल न था,
कि हमारी इस बात का तुम्हे इतना बुरा लगेगा,
मान ली हमने अपनी गलती,
बताओ अब हमें माफ़ी के लिए क्या करना पड़ेगा |
माना कभी-कभी हम तकरार करते हैं,
लेकिन हम खुद से ज्यादा आपको प्यार करते हैं।
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू,
कभी माफ करने का भी मौका दो।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Family Quotes in Hindi
- Romantic Love Quotes in Hindi
- Best Friend Quotes in Hindi
- God Quotes in Hindi
- Waqt Quotes
- Breakup Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सॉरी कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।