Smile Status in Hindi: मित्रो चेहरे पे मुस्कुराहट तो चहरे पे चार चाँद लग जाते है। इसलिए हम आपके लिए Royal Smile Status in Hindi लेके आए है हमें लगता है की आपको यह जरूर पसंद आएगा। ये मुस्कान स्टेटस उम्मीद करते करते है की आपका दिन सुभ जाये।
मुस्कान चहरे पर हो तो उससे ज्यादा आकर्षित चेहरा आपके कही नहीं मिलेगा इसी बात को मद्य नजर रखते हुए स्माइल पर स्टेटस लेके आए है। किसी ने क्या खूब कहा है। हस्ता हुआ चेहरा लाखो में एक होता इसलिए मुस्क़ुरते रहिये और खुश रहिये।
Smile Status in Hindi

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
ना खुद रहो उदास,
ना दूसरों को उदास रहने दो।

एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माईल ? करे तो,
जितने वाला अपनी जित की ख़ुशी खो देता हैं,
यही हैं स्माइल ? की ताकद।

जिंदगी जीना आसान हो जाता है,
जब हम परेशानियां ढूंढ़ने से ज्यादा,
खुश ? रहने की वजह ढूंढ़ते रहते हैं।

जब जरा सी मुस्कान ? से फ़ोटो अच्छी आ सकती हैं,
तो हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती,
इसलिए हमेशा मुस्कुराते ? रहो।

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं,
इसमे जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जाएगा,
सिर्फ मुस्कुराने ? की आदत होनी चाहिए।

मुस्कुराना ? एक ऐसा उपहार है,
जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है।
Smile Status In Hindi For Instagram

दो ही चीजें ऐसी है,
जिसमे किसी का कुछ नहीं जाता,
एक मुस्कुराहट ? और दूसरी दुआ।
हमेशा बाटते रहे।

मुस्कुराहट ? एक पहेली है,
कमाल की है,
जितना बताती है,
उससे कई ज्यादा छुपाती है।

खुश ? रहना है तो,
अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो,
न मिले कोई अपने जैसा,
तो खुद से प्यार कर लो।

क्यूट सा फेस मेरा,
किलर है मेरी स्टाइल,
थम जाती है लोगो की धड़कन,
जब में करती हु स्माइल।?
Smile Status Images

हस्ते रहो,
इसलिए नहीं कि आपके पास हसने का कारण है,
इसलिए क्योंकि दुनिया को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता,
आपके आंसुओं से।

जिंदगी पल पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती हैं,
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हंसते रहना,
क्योंकि जिंदगी जैसी भी हैं,
बस एक बार ही मिलती हैं।
निष्कर्ष : मेरे प्रिय सज्जनो आपको ये कैसा लगा हमारा Smile Status अच्छा लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।