Smile Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है मुस्कान पर सुविचार हिंदी में लेके आए है। इस तरह के मुस्कान पर सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Smile Quotes in Hindi

यह दुनिया एक आईने की तरह है,
अगर आप नफरत करोगे,
तो यह भी आपसे नफरत करेगी,
और वही अगर मुस्कुराते है,
तो यह भी मुस्कराएगी।

ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी सी
मुस्कान चाहिए।

चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो,
हम तुम्हे ढुंढते हैं।

Attitude होने से कुछ नही होता,
Smile ऐसी दो की
लोगों का दिल जीत ले।

लोगों की बातों पर ज्यादा
ध्यान न दिया करो,
और मुस्कुरा के अपने दिन की
शुरुआत किया करो।
smile quotes hindi
Muskurahat Quotes in Hindi

जिंदगी जीना आसान हो जाता है,
जब हम परेशानियां ढूंढ़ने से ज्यादा,
खुश रहने की वजह ढूंढ़ते रहते हैं।

विज्ञान हमेशा आपको
सोचना सिखाता है,
वही प्रेम सिर्फ मुस्कुराना सिखाता है।

हर पल मुस्कुराओ,
बड़ी “खास” है जिंदगी।
क्या सुख क्या दुःख,
बड़ी “आस” है जिंदगी।
ना शिकायत करो ना कभी उदास हो,
जिंदा दिल से जीने का,
“अहसास” है जिंदगी।

चाहे एक पल के लिए ही सही,
पर किसी और के चेहरे की ,
मुस्कान जरूर बनो।

आपके आंसुओं से इस दुनिया को,
कोई फर्क नहीं पड़ने वाला,
इसलिए जितना हो सके हँसते रहे।
Smile Captions For instagram in Hindi

गम को Delete करे,
खुशी को Save करे,
दोस्ती को Download करे,
प्यार को Incoming करे,
नफरत को Outgoing करे,
हंसी को Hold करे,
और अपनी मुस्कान को Send करे।

ज़िन्दगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है,
लेकिन यकीं करो,
ज़िन्दगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से,
सब खुश होते है।

देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी,
पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी
पर हमें लगता है कि हँसते रहो,
तो आसान है ज़िन्दगी।

छोटीसी ज़िन्दगी है,
हँस के जियो।
भुला के गम सारे,
दिल से जियो।
अपने लिए न सही,
अपनों के लिए जियो।

फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाख के दिल ही लुटे हो,
मासूम मुस्कानों में अक्सर रूह को छू ही लेती है।

मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी भी “Out-of-Fashion” नही होता हैं,
इसलिए Always Keep Smiling.

इस ज़माने से सबकुछ छुपाना पड़ता है,
दिल जलता है चोंट लगती हैं,
और फिर भी मुस्कुराना पड़ता है।

किसी को अपना हाल तक नहीं बताते हैं,
तू देख जिंदगी हम कितना मुस्कुराते हैं।
खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही रास्ता है।
Smile Quotes in Hindi 2 Line
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही
कभी ख़ुशी कभी गम है।
वार करने के लिए,
मुझ पर तुम्हें ज्यादा
कुछ करने की जरूरत नहीं,
बस तुम मुस्कुरा दो,
मुझे घायल करने के लिए,
हथियार की जरूरत नहीं।
छोटी छोटी खुशियां ही
तो जीने का सहारा बनती है।
ख्वाहिशों का क्या
वो तो पल-पल बदलती है।
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो,
वर्ना ज़िन्दगी यू ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
आपके साथ-साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी।
कहीं मुस्कुराकर बात करने से,
अगर किसी को ख़ुशी मिलती है,
वहाँ अपना ईगो किनारे रखकर,
उसे वो ख़ुशी देनी चाहिए।
कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।
ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे
ज़िन्दगी जिया करते है!
ख़ुशी उनको मिलती है,
जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है।
सारा जहां जीत लेता है, वो जो मुस्कुराना जानता है,
दूसरों की गलतियों को भुलाकर अपनाना जनता है।
जिंदगी खिलखिला उठती है,
जब चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आती है।
Muskan Quotes in Hindi
हालात कैसे भी हो मुस्कुराने की आदत डालो,
क्योंकि लाइफ में रुलाने वालों की कोई कमी नहीं है।
आपकी एक मुस्कान इतिहास को नही बदल सकती,
पर आपकी जिन्दगी में बहुत बदलाव ला सकती हैं।
मुस्कान है जिंदगी का अनमोल खजाना,
कोई मिले या ना मिले बस खुद में ही मुस्कुराना।
दूसरों को देखकर हमेशा मुस्कुरा देना,
कितनी खूबसूरत है आपकी जिंदगी उन्हें भी बता देना।
खूबसूरत इंसान भी उदास में बुरा लगता है,
हस्ता हुआ इंसान हमेशा खूबसूरत लगता है।
जब जिंदगी आपको रोने की सौ वजहें दे,
तो जिंदगी को दिखाइए कि आपके
पास मुस्कुराने की हजार वजहें हैं।
अपनी मुस्कान का इस्तेमाल दुनिया बदलने के लिए करों,
दुनिया को अपनी मुस्कान बदलने मत दो।
जब जिंदगी में मुस्कुराने के लिए हजारों कारण है,
तो एक ही बात को लेकर क्यों रोना।
मुस्कुरा के देखो तो ये सारा जहां रंगीन है,
वरना भीगी पलकों से तो आईना भी धुँधली नजर आती है।
Smile Thought in Hindi
किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो मेरे दोस्त,
आजकल दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है।
जिंदगी में इतना मुस्कुराओ की
दुखी होने के लिए वक्त ही ना मिले।
विज्ञान सोचना सिखाता है,
लेकिन प्रेम मुस्कुराना सिखाता है।
कोशिश तो बहुत की समझदार बनने की,
पर ख़ुशी हमेशा पागलपन करने से ही मिली।
समस्या तो जिंदगी का एक हिस्सा है,
और हमेशा मुस्कुराना तो हर एक व्यक्ति की कला है।
कहते हैं, जब आप हंस्ते हो तो आप ईश्वर की प्रार्थना करते हो,
और जब आप किसी को हंसाते हो तो ईश्वर आपके लिए प्रार्थना करता है।
जिंदगी में कुछ इस तरह मुस्कुराओ की,
जिंदगी भी जाते-जाते कहे की
आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई।
थोड़ी सी हंसी थोड़ी सी मुस्कान,
बस यही है खुशी की असली पहचान।
दिल की गहराई में गमों को नज़रअंदाज़ करते रहो,
चार दिन की है जिंदगी सदा मुस्कुराते रहो।
ज़िंदगी का असली मज़ा
तो मुस्कुराने में है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Islamic Quotes in Hindi
- Self-Respect Quotes in Hindi
- Osho Quotes in Hindi
- Alone Quotes in Hindi
- Karma Quotes in Hindi
- Swami Vivekananda Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा स्माइल कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।