Sister Shayari: आज के इस लेख में आपके लिए सिस्टर शायरी हिंदी में लेके आए है। इस तरह की भारत की सिस्टर शायरी हिंदी में आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Sister Shayari

प्यार करती है बहुत पर जताती नही,
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नही।

समय जल्दी बीत जाता है लेकिन एक चीज हमेशा,
बनी रहती है, वो हैं मेरी बहन में मुझे मिलने,
वाला प्यार और समर्थन।

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ार Kilo की मेरी बहना है।

मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे।

एक बहन के कई रूप हैं, रोने के लिए एक कंधा,
वह व्यक्ति जिसके साथ मैं अपने सपने साझा,
कर सकती हूँ, लेकिन सबसे ज्यादा, मेरी,
सबसे बड़े समर्थक और प्रशंसक।

बहनें आपके दिल को वैसे छूती हैं, जैसे कोई,
नहीं छू सकता. बहनें साझा करती हैं,
उनकी उम्मीदें, उनका डर, उनका,
प्यार, उनकी हर चीज।

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।

बहन के साथ बड़ा होना अच्छा है, कोई ऐसा,
जिस पर निर्भर हुआ जाये, भरोसा किया,
जाये और अपनी बात बताई जाए।
Two Sister Shayari

घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों,
हेर घर में एक Hitler बहन तो ज़रूर होती है।

आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरे भाई हमेशा तेरे आस पास है।

मैं कभी किसी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाने की,
कोशिश नहीं करता क्योंकि मेरे पास पहले से ही,
एक है और वह है मेरी बहन।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

बहनें एक-दूसरे का ख्याल रखती हैं, एक-दूसरे की,
देखभाल करती हैं, एक-दूसरे का सुख-चैन होती,
हैं और सुख-दुःख में एक-दूसरे के साथ होती हैं।

बहन वह है, जो हमेशा ख्याल रखती है, वह,
प्यारी और दयालु है, और आपको ज़रूरत,
पड़े, तो सब कुछ छोड़ देगी।

मेरी खुशियो पर अब,
बोलो कौन भला मुस्कुराएगी,
गम में कैसे हंसते है,
मुझे कौन भला बताएगी।
Sister Love Sister Shayari

कभी बड़ी बनके हमे,
हर वक्त बचाती है,
कभी छोटी बनके,
सबको नौटंकी दिखाती है।

एक बहन वह सब कुछ है, जो आप होना,
चाहते हैं और आप वह सब कुछ है,
जो आप नहीं होना चाहते।

बहन हमेशा जानती है कि कब सुनना है,
और कब बोलना है, कब हँसना है,
और कब रोना है।
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे बहना,
कैसे मै दो लफ्जो मे बतलाऊ तू रहे,
खुश हमेशा इसी दुआ के साथ आज,
मै सर को झुकाऊ।
सबसे छोटी सी नटखट करती है शैतानी,
माने ना बात किसी की,
करती है अपनी मनमानी।
दोस्त और बहन हमेशा सुनने को तैयार और,
हमेशा समर्थन और प्रोत्साहन देने के,
लिए तैयार रहती हैं।
प्रेम से जो देती है वो बहन है,
लड़ झगड़ के जो देता है वो,
भाई है, फिर भी दोनों में,
रहता ढेरो प्यार।
बहन वह है, जो आपको दिल से प्यार करती है. चाहे,
आप कितनी ही बहस कर लें, आपको अलग नहीं,
किया जा सकता. वह एक खुशी है, जिसे दूर,
नहीं किया जा सकता. एक बार जब वह,
आपके जीवन में प्रवेश करती है,
तो वह वहाँ रहती है।
उम्मीद नही थी इतनी ख़ुशी की हमें लेकिन मेरे बहन के,
मुस्कुराते हुए चेहरे को देखकर खुशिया भी अपना दामन खोल देती है।
बहन हमेशा आपके साथ यात्रा करती है,
वह केवल एक फुसफुसाहट या एक,
सोच या एक प्रार्थना जितनी दूर,
होती है. वह हमारे जीवन में,
हमारे साथ आगे बढ़ती है।
भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।
Sister And Brother Shayari
शादी हो गई तो क्या हुआ,
कल भी थी, आज भी है, और कल भी रहेगी,
वो मेरी प्यारी बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी।
खुश नसीब है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
बहनें अपने पूरे जीवन में एक विशेष बंधन से,
जुड़ी रहती हैं, अच्छा हो या बुरा, बहनें बहनें,
रहती हैं, जब तक मौत्त उन्हें अलग न करे।
अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,
जमाने की हर रीत तुमने निभाई,
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,
तेरी जिंदगी में बहना।
अपनी बहन को अपनी जान से,
भी ज्यादा चाहती बहन है पर,
इनकी किस्मत मे हमेशा होती जुदाई है।
मम्मी की आंखो का तारा हम,
मै दिल तो धड़कन वो,
मै चिराग तो ज्योति वो,
इस ज्योति की किरण से,
चमके वो आंगन भी,
मम्मी की आंखो का ये तारा,
उस घर की मान बन जाए।
एक बहन को शब्दों की आवश्यकता नहीं होती,
उन्हें मुस्कुराने, नाक सिकोड़ने, आह भरने,
हांफने, आँख मारने और आँखें घुमाने की,
अपनी गुप्त भाषा में महारत हासिल है।
सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
Sister Shayari in Hindi
हमें घमंड है इस बात का की मेरे साथ एक इंसान है,
जो मेरी हर बात को समझता है ये अक्सर होता है,
की में जब बोल नही पाता हूँ,
तब भी मेरी बहना मेरी हर बात समझती है।
आपकी बहन एक गहना है, एक प्रकार,
का अनमोल रत्न हैं, जो आपके साथ,
कई लोगों के जीवन को अनमोल,
बना देता है।
ज़िन्दगी का तराना यु,
ही चलता रहे मेरी बहना,
मुझसे यु ही मिलती रहे।
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
पायल की झंकार है मेरी बहना,
फूलो की खुशबू है मेरी बहना,
घर में खुशियां होने का एहसास है,
बंधी है डोर जिसके भी संग,
ये एहसास भी खास है।
मेरी बहन, भले ही हम अलग-अलग रास्तों पर,
चलते हैं, हमारा एक ऐसा बंधन है, जिसे,
कोई कभी भी नहीं तोड़ सकता।
बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार।
कोई नहीं था मेरे साथ तब बहन बनके उसने मेरा हाथ थामा था,
मैं थोड़ा भटक गया था उसने ही तो मुझे रास्ता दिखाया था,
मेरी जिंदगी का कोई मकसद नहीं था।
वो कभी सुनाती है तो कभी,
पुचकारती है मेरी प्यारी,
बहन एक पल झगड़ती है।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की,
राजदुलारी है मेरी बहना।
Sister Ke Liye Shayari
कभी हमसे लड़ती है,
तभी हम से झगड़ती हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन रखती है।
उसने पूरी दुनिया में खोजा होगा,
तब जाकर खुदा ने मेरी बहन तुझे बनाया होगा,
कोशिश होगी उसकी पारी को जमीन पर जाने की,
तब जाकर खुदा ने तुझे मेरे बहन बनाया होगा।
बहनें क्योंकि हम सभी को ऐसे किसी व्यक्ति की,
आवश्यकता है, जो हमारे पीठ पीछे हमारे,
पक्ष ले और गलत करने पर हमारे मुँह,
पर हमें भला-बुरा कहे।
अपनी बहन से बात करना कई बार पूरा,
उपचार है, जिनकी आपको,
आवश्यकता है।
या अल्लाह मेरी बहन का नसीब अच्छा करना,
और इससे दुनिया की सारी खुशिया अदा करना।
बहनों में टॉम और जेरी जैसा रिश्ता होता है,
हमेशा एक-दूसरे के पुछल्ले रहते हैं,
लेकिन कभी भी एक-दूसरे के,
बिना पूरे नहीं हो सकते।
true love sister love sister shayari
एक बहन अक्सर एक संरक्षक, एक मार्गदर्शक और,
विशेष रूप से आवश्यकता के समय एक,
सबसे अच्छी दोस्त होती है।
Oyeee सुन मेरे भाई के दिल में मेरी जगह,
लेने की सोचना भी मत,
मेरे भाई सिर्फ मेरे हे किसी और के नहीं।
परियो से भी सुन्दर मेरी बहना मुस्कान,
तेरे लाखो मे एक तेरी खुशियो,
के लिए मै अपनी जिंदगी वार दू।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
Bahan Ke Liye Shayari
फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना,
हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है,
तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है,
ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा।
ईश्वर हर जगह नही हो सकते,
इसलिए उन्होने माँ बनाई,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो,
सकती इसलिए उन्होने बहना बनाई।
भाई अपनी बहन को तंग भी सब से ज्यादा करते है,
और अपनी बहनों से प्यार भी बहुत करते है।
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत,
पुरी हो जाए हम तेरे लिए जो दुआ,
करे वो उसी वक्त पुरी हो जाए।
जब मेरे पास मेरी फिकर करने वाले भाई है,
तो मैं दुनिया वालो से क्यू डरु।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सिस्टर शायरी आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।
- कुछ अन्य शायरी