Table of Contents
Brother and Sister Quotes in Hindi

सबसे प्यारी मेरी बहना,
नदियों की तरह बहती रहना,
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
बेझिझक तू मुझसे कहना।

हो अंधेरा,
तो जीवन में तेरे उजाला छा जाए,
भगवान करे तेरी झोली खुशियों से भर जाए,
हर वक्त करता हूं अरदास कि खुश रहे तू,
खुदा करे मेरी उम्र भी तुझे ही लग जाए।

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा सम्भालों ये अनमोल हैं सबसे।

बहन भाई की यारी सबसे है प्यारी,
और सारी दुनिया पे हैं ये भारी।
sister quotes in hindi

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई,
और बहन हो ही नहीं सकती।

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
आज मैं सर को झुकाऊ।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
Quotes for Sister in Hindi

एक भाई से उसकी बहन पूछती है प्यार क्या है ?
भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया –
तुम हर रोज मेरे बैग से चॉकलेट खा जाती हो,
लेकिन मैं फिर भी वहीं रखता हूँ,
यह प्यार है।

सच्ची नहीं पक्की है ये दोस्ती,
रिश्तो से नहीं प्यार से बनी है ये दोस्ती,
भाई-बहन के प्यार कि जीवन भर की है ये दोस्ती।

ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती,
इसलिए उन्होंने बहन बनाई।
कुछ अन्य शायरियां: