Trust Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए सिस्टर कोट्स लेके आए है। इस तरह की सिस्टर कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Sister Quotes in Hindi

सबसे प्यारी मेरी बहना,
नदियों की तरह बहती रहना,
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
बेझिझक तू मुझसे कहना।

हो अंधेरा,
तो जीवन में तेरे उजाला छा जाए,
भगवान करे तेरी झोली खुशियों से भर जाए,
हर वक्त करता हूं अरदास कि खुश रहे तू,
खुदा करे मेरी उम्र भी तुझे ही लग जाए।

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा सम्भालों ये अनमोल हैं सबसे।

बहन भाई की यारी सबसे है प्यारी,
और सारी दुनिया पे हैं ये भारी।

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई,
और बहन हो ही नहीं सकती।
Sister Love Quotes in Hindi

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
आज मैं सर को झुकाऊ।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

एक भाई से उसकी बहन पूछती है प्यार क्या है ?
भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया –
तुम हर रोज मेरे बैग से चॉकलेट खा जाती हो,
लेकिन मैं फिर भी वहीं रखता हूँ,
यह प्यार है।

सच्ची नहीं पक्की है ये दोस्ती,
रिश्तो से नहीं प्यार से बनी है ये दोस्ती,
भाई-बहन के प्यार कि जीवन भर की है ये दोस्ती।

ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती,
इसलिए उन्होंने बहन बनाई।
Sister Status in Hindi

बहन एक दूसरे की जान होती है,
चाहे कितनी भी दूर हो
पर हमेशा हर सुःख-दुःख में साथ होती है।

दुख ना देना दोस्तों उसे कभी
वो लगती है सबसे न्यारी,
बहन होती है दिल की बहुत ही
भोली और सबसे प्यारी।

माँ के अलावा एक वही सबसे खास होती है,
वो बहन ही तो है जो दिल के सबसे पास होती है।

मेरी आँखों में तुम्हारी यादों की नमी है,
जिंदगी चाहे कितनी भी अच्छी हो,
लेकिन बहना इसमें तुम्हारी ही कमी है।

प्यार मे यह भी जरूरी है,
बहनो की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी है।

शादी हो गई तो क्या हुआ,
कल भी थी, आज भी है, और कल भी रहेगी,
वो मेरी प्यारी बहन थी,
जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी।

वो दोस्त नहीं है जान है मेरी,
वो सिर्फ बहन नहीं है वो जिंदगी है मेरी।

किस्मत वाली होती है वह लड़कियाँ
जिनकी बड़ी बहन उनकी दोस्त भी होती है।
एक गुलाब का फूल मेरी बहन के लिए भी
जो बिना मतलब के,
मुझे इतना सारा प्यार करती है।
Sister Captions for instagram in Hindi
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।
ना चाहूं कोई अपना और
ना करूं अब किसी का इंतजार,
बस तमन्ना यही है,
मिलता रहें यूंही बहना का प्यार और दुलार।
एक बहन का प्यार किसी भी
भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के
वह ख़ज़ाने याद रहते हैं।
कायनात को सारी उसने बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया होगा,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की
तब जाके ख़ुदा ने बहनों को बनाया होगा।
ये बात सच है
बहनों की जगह कोई नहीं ले सकता।
बहने एक दूसरे से लड़ते भी बहुत है
पर एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते।
मेरी बहना, तुझसे मै रोज लड़ सकता हूं,
लेकिन कभी बिछड़ नहीं सकता।
Sister Thought in Hindi
कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है।
Behan छोटी हो या बड़ी हमेशा
अपने Bhai ki care करती है।
जब भी महसूस करूं उसे,
वो आसपास मेरे होती है,
सबसे ज्यादा बहन ही भाई के
दिल के पास होती हैं।
बहनों में टॉम और जेरी जैसा रिश्ता होता है,
हमेशा एक-दूसरे के पुछल्ले रहते हैं
लेकिन कभी भी एक-दूसरे के
बिना पूरे नहीं हो सकते।
बहन तुम्हारे दूर जाने पर मैंने यही जाना,
कि जिंदगी तुम्हारे बिना कितनी अधूरी है।
सारी दुनिया एक तरफ और
मेरी सबसे प्यारी बहन एक तरफ।
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
Big Sister Quotes in Hindi
जो रिश्तों की अहमियत को समझती है,
जो दो परिवारों में खुशियाँ बिखेरती है,
ऐसी बहन नसीब वालों को ही मिलती है।
एक दोस्त की कमी को दूसरा दोस्त पूरा कर सकता है,
मगर एक बहन की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता।
कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,
मगर अनमोल होती है बहने,
खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।
वो बड़ी है तो माँ-बाप से बचाती है,
और छोटी है तो हमारे पीठ-पीछे छुप जाती हैं
अगर मैं रूठूं तो वो मना लेती है,
बहन ही है जो हर रिश्ता निभा लेती है।
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
बहन तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Relationship Quotes in Hindi
- Zindagi Quotes
- Buddha Quotes in Hindi
- Radha Krishna Quotes in Hindi
- Trust Quotes in Hindi
- Two Line Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सिस्टर कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।