Simplicity Quotes In Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए सादगी कोट्स लेके आए है। इस तरह की सादगी कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Simplicity Quotes in Hindi

तेरी सादगी को निहारने का दिल करता है,
सारी उम्र तेरे नाम करने का दिल करता है,
एक मुकम्मल शायरी है तू क़ुदरत की,
तुझे ग़ज़ल बनके ज़ुबान पे लाने का दिल करता है।

हम उन सभी अच्छाइयों को कभी नहीं जान पाएंगे,
जो एक साधारण मुस्कान कर सकती है।

किसी शांत और विनम्र व्यक्ति से,
अपनी तुलना करके देखिए,
आपको लगेगा कि, आपका घमण्ड,
निश्चय ही त्यागने जैसा है।

तेरी इस सादगी को हम,
कहा महफूज़ रखें सनम,
डर लगता हैं इस दुनिया से,
कहीं तुझे खो ना दे हम।

यीशु ने कहा है की एक दूसरे से प्रेम करो,
उन्होंने यह नहीं कहा की समस्त संसार से प्रेम करो।

बनावटी इस दुनिया में,
तेरी सादगी पर मर मिटे हैं,
हर अदा में तेरी अब हम,
खुद को खो चुके हैं।
Sadgi Quotes in Hindi

मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।

अकेलापन और किसी के द्वारा न चाहने की,
भावना का होना भयानक गरीबी के सामान है।

ऐ मौत तेरा फैसला नेक है,
शमशान मेँ हर गरीब और अमीर का बिस्तर एक है।

मेरी सादगी के दीवाने ने जिंदगी के,
सफर को मजेदार बना दिया है,
टूटकर चाहकर उसने खुद को मेरे,
प्यार का हकदार बना लिया है।

मेरे पास सिखाने के लिए सिर्फ तीन चीजें हैं,
‘सादगी’ ‘धैर्य’ ‘करुणा’ ये तीनों आपके सबसे बड़े खजाने हैं।

ख़ूबसूरती” और “सादगी” में बस इतना फर्क है,
कि ख़ूबसूरती सबको दिखाई देती है,
और सादगी किसी किसी को नजर आती है।
Simplicity Status in Hindi

चमक तो व्यक्ति के व्यक्तित्व में होती है,
बाहरी दिखावे से तो बस हम खुद की बुराईयो,
को ढकने की कोशिश करते है।

जिंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है।

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।

किसी को परेशान देखकर,
अगर आपको तकलीफ होती है,
तो यकीन मानिए ईश्वर ने आपको इंसान बनाकर,
कोई गलती नहीं की है।

सरलता अभिव्यक्त करो, “सादगी” को गले लगाओ,
स्वार्थ कम करो, कम इच्छाएं रखो।
जटिलता का अर्थ है विचलित प्रयास,
सादगी का अर्थ है केंद्रित प्रयास।
Sadgi Shayari
सादगी वो नही जो सिर्फ गरीबी में दिखाई जाए,
बल्कि सादगी तो उन लोगो की होती है,
जो अमीर भले कितने हो जाए पर,
उनकी सादगी हमेशा बरकरार रहती है।
मर मिटे हो अगर हुस्न पे,
चंद लम्हो की रवानी है,
है महोब्बत अगर सादगी पे,
तो हर जनम की ये कहानी है।
क्या खूब लिखा है किसी शायर ने,
समझ नहीं आता ऐ जिंदगी तेरा फैसला,
एक तरफ तू कहती है,
सब्र का फल मीठा होता है,
और दूसरी तरफ कहती है,
वक्त किसी का इंतजार नहीं करता।
मैं लफ्ज़ तू बंदगी मैं जुनू तू दीवानगी,
मैं हुस्न तू सादगी मैं मुहब्बत तू आवारगी।
इस जलवे बिखेरते हुस्न से कई ज्यादा,
जलवे तेरी सादगी ने बिखरे हैं।
सादगी के जीवन की ओर सबसे बड़ा कदम यह है,
कि जाने देना सीखें।
चाहे कोई इंसान रोज़ नए कपड़े,
और महंगी गाड़ी में घूमता हो,
पर बेहतर वही है जो गरीब के सर पर,
हाथ और अनाथ का माथा चूमता हो।
रेत पर लिख के मेरा नाम मिटाया न करो,
आँख सच बोलती है प्यार छुपाया न करो,
लोग हर बात का अफसाना बना लेते है,
सबको हालात की रुदाद सुनाया न करो।
जिंदगी भी यहां कत्ल करती है अक्सर,
मौत ने न जाने कितनों की जान बक्शी है।
कपड़े भले ही तुम कितने खास पहन लो,
पर पहचान उन्हीं की बनती है जिनकी बाते खास होती है।
Simplicity Captions For Instagram in Hindi
हिमेश छाबरा एक दफ्तर में क्लर्कगिरी करते हैं,
एक दिन अपने ऑफिस से आते वक़्त उनकी नजर सामने,
स्थित राजा के भव्य महल पर पड़ी उसके महल की ऊंचाई,
और चमक-दमक को देख कर उसने मन ही मन सोचा।
निखरे जो बस सँवरने से,
वो चेहरे ओर होंगे,
मन में हो खुशी अगर चेहरे यूँ ही,
निखर जाते हैं।
कपड़े” भले ही तुम कितने खास पहन लो,
पर पहचान उन्हीं की बनती है जिनकी “बाते” खास होती है।
तू है सादगी की मूरत,
मेरी है बदमाश सूरत,
क्यों ना हो कुछ खुराफत,
की हो जाए हमें मोहब्बत।
छोटी चीजों में वफादार रहिये क्योंकि,
इन्हीं में आपकी शक्ति निहित है।
एक बुद्धिमान व्यक्ति कभी दिखावा नही करता है,
क्योकि उसे पता है की उसकी उर्जा को खर्च करने के,
लिए उसके पास में और भी बेहतर काम है।
यदि आप अपने अंदर शांति नहीं खोज सकते हैं,
तो आप इसे कहीं और नहीं पाएंगे।
अपनी मुस्कुराहट की वजह से,
आप जीवन को और अधिक खूबसूरत बनाते हैं।
लफ्जों की सादगी का अक्ष तुझें आईने में नहीं,
मगर लोगो में जरूर दिखेगा।
दूसरों को अच्छा दिखने के लिए,
सादगी भरी निगाहें जरूरी है।
मुझे बहुत पैसे की जरूरत नहीं है,
सादगी मेरे लिए जवाब है।
सरल होने की अवस्था या गुणवत्ता हैं,
यदि कुछ समझने या समझाने में आसान होता हैं,
वह सरल लगता हैं,
इसके विपरीत कुछ जटिल हो तो सादगी भरा नहीं रहता।
Quotes On Simplicity in Hindi
सब कुछ यथासंभव सरल बनाया जाना चाहिए,
लेकिन अत्यधिक सादगी की चाह में,
गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।
इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहें की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ।
किसी की सादगी से जिसका प्यार घट जाता हो,
वो प्यार का हकदार नहीं होता,
चकाचौंध में गुम हो जिसकी सोच,
उसे किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।
जीभ जन्म से होती है,
और मृत्यु तक रहती है,
क्योकि वो कोमल होती है,
दाँत जन्म के बाद में आते है,
और मृत्यु से पहले चले जाते हैं,
क्योकि वो कठोर होते है कोमल रहीये कठोर नहीं।
दिखावा करने से भले ही शरीर की खूबसूरती बढ़ जाए,
पर सादगी में रहने से व्यक्तित्व की खूबसूरती बढ़ती है।
हुस्न और अदा दिखा ना हमें,
हम फ़िदा सिर्फ तेरी सादगी पर है।
रब के सज़दे और इबादत ने,
अब ऐसा बना दिया है मुझे,
ना अब किसी के लफ्ज़ चुभते है,
और ना किसी की ख़ामोशी।
पहले उसने कहा कि दुनिया ‘प्यार’ से चलती है,
फिर कहा कि दुनिया ‘दोस्ती’ से चलती है,
लेकिन मैंने जब सब आज़माया तो पाया,
कि दुनिया तो बस ‘मतलब’ से चलती है।
मेरे पास सिखाने के लिए बस तीन बातें हैं,
सादगी, धैर्य, दया ये तीनो आपका सबसे बड़ा खजाना हैं।
बार-बार तुम को परेशान करना अच्छा लगता हैं,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं।
इंसान के गुण नमक की तरह होना चाहिए,
जो खाना में मिलकर दिखाई नहीं दे,
और ना हो तो कमी महसूस हो।
इज़्ज़त हमेशा इज़्ज़दार लोग ही करते हैं,
जिनके पास खुद इज़्ज़त नही,
वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देंगे।
लक्ष्मी होती है बड़ी ही प्यारी वो तो है सबको लुभाती सारी,
साल में आता है एक दिन उनका मना लो उन्हें बड़े प्यार से,
कहीं निकल न जाए ये मौका हैप्पी दिवाली।
सादगी’ से रहना हर किसी के बस की ‘बात’ नहीं,
क्योंकि बेदाग खूबसूरती सबको नहीं मिलती।
बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते जिन पर,
कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो।
एक साधारण जीवन जीकर आप बहुत अधिक सीख सकते है,
जितना की आप दिखावे का जीवन जीकर कभी नही सीख सकते है।
हम रोज उदास हो जाते हैं और रात गुजर जाती है,
एक दिन रात उदास हो जाएगी और हम गुजर जाएंगे।
खाक हो गया आज सारा गुरूर,
उनका भी एक मुलाकात,
जो उन आँखों की मेरी सादगी से हुई।
देखी जो सादगी, रातों में,
अब मैं जागने लगा,
चांद भी आसमान में जैसे,
अधूरा लगने लगा।
सरलता दो चरणों में उबलती है,
आवश्यक को पहचानें बाकी को हटा दें।
तेरी सादगी को निहारने का दिल करता हैं,
तमाम उम्र तेरे नाम करने का दिल करता है,
एक मुकम्मल शायरी हैं तू कुदरत की,
तुझे ग़ज़ल बनाके जुबान पे लेन का दिल करता है।
अच्छे आदमी की सादगी का पालन करना कठिन है,
दुष्ट व्यक्ति की सादगी का पालन करना आसान है।
कोई भी व्यक्ति दिखावे से महान नही बनता है,
क्योकि असली आकर्षण तो व्यक्ति के व्यक्तित्व का होता है,
जो उसे हर स्थान पर आकर्षक बनाता है।
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
सादगी जिसे पसंद ना हो,
वो बेपनाह प्यार कर नहीं सकता,
चमक-धमक का दीवाना,
खुशियों से किसी का दामन भर नहीं सकता।
लफ्जों के फरेब से बच कर,
हमने अब सादगी को अपना लिया है जीवन में।
सादगी तो देखो उन नज़रों की,हमसे बचने की,
कोशिश में बार बार हमें ही देखती है।
जो खुशिया कुछ लोग लांखो रुपये,
खर्च करते हुए भी हासिल नही कर पाते है,
वही खुशिया कुछ लोग साधारण जीवन,
बिताकर मुफ्त में प्राप्त करते है।
आपके पास जितना अधिक होगा,
आप उतना ही बंधनों में बंधे रहेंगे,
आपके पास जितना कम होगा,
आप उतने ही मुक्त होंगे उतने ही पूर्ण हो जाते हैं।
जिस तरह एक इंसान कोमल और,
कृपालु होने से महान बन जाता है,
उसी तरह एक इंसान में घमंड,
और गुस्सा होने से वो शैतान बन जाता है।
सुन्दर आँखों के लिए, दूसरों में अच्छाई देखें,
सुंदर होंठों के लिए, केवल वो शब्द बोलें जिसमे दया हो,
और संतुलन के लिए इस ज्ञान के,
साथ चलते रहें की आप अकेले नहीं हैं।
बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं,
यूँ तो दिखती भीड़ है, पर फिर भी सब अकेले हैं।
एक दिन ‘हुस्न’ से सादगी ने कहा,
मुझको पहना करो “सच्चा” जेवर हूँ मैं।
प्रेम की शुरुआत निकट लोगों और संबंधों की,
देखभाल और जिम्मेदारी से होती है,
वो निकट सम्बन्ध आपके घर में हैं।
जीवन जटिल नहीं है हम जटिल हैं,
जीवन सरल है, और साधारण चीज सही चीज है।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सादगी कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।