Shero Shayari in Hindi | शेरो शायरी

Shero Shayari: भारत में कई प्रकार के शेरो शायरी पायी जाती हैं। कहा जाता है की प्राचीन काल में लोग शायरी पर अधिक दिलचस्पी रखते हैं। तब के समय में कई प्रकार के स्पर्धा भी आयोजित की जाती थी। वहा पर दूर दूर से शायर आते थे और अनोखी शेरो शायरी लोगो को सुनते थे।

Shero Shayari in Hindi

shero shayari

पुछ कर देख अपने दिल से,
की हमे भुलना चहाता है क्या,
अगर उसने हाँ कहा तो कसम से,
महोब्बत करना छोङ देंगे हम।

shero shayari in hindi

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों, देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।

shero shayari love

दिन की रोशनी ख्वाबों को सजाने में गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई,
जिस घर मे मेरे नाम की तखती भी नहीं,
सारी उमर उस घर को बनाने में गुजर गई।

love shero shayari

क्या गिला करें तेरी मजबूरियों का हम,
तू भी इंसान है, कोई खुदा तो नहीं,
मेरा वक़्त जो होता मेरे मुनासिब,
मजबूरिओं को बेच कर तेरा दिल खरीद लेता।

romantic shero shayari

आँखो की चमक, पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी, लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारे इन्तहां मे,
फिर कैसे ना कहूँ, मेरी जान हो तुम।

Shero Shayari Love

shero shayari hindi mein

इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।

shero shayari attitude

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह तो बस तुम ही हो।

Romantic Shero Shayari

friendship shero shayari

नाराज़ होकर जिंदगी से नाता नही तोड़ते,
मुश्किल हो राह फ़िर भी मंजिल नही छोड़ते,
तन्हा ना समझना खुद को कभी,
हम उनमे से है, जो कभी साथ नही छोड़ते।

shero shayari in hindi love

नजर चाहती है दीदार करना,
ये दिल चाहता है तुम्हे प्यार करना,
क्या बताऊँ इस दिल का आलम तुम्हे,
नसीब में लिखा है, इंतज़ार करना।

dard bhari shero shayari

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो, तो इतिहास बनाती है।

motivational shero shayari

नशा हम करते हैं,
इलज़ाम शराब को दिया जाता है,
मगर इल्ज़ाम शराब का नहीं,
उनका है, जिनका चेहरा
हमें हर जाम में नज़र आता है।

शेरो शायरी इमेजेज

गरीब नहीं जानता क्या है मज़हब उसका,
जो बुझाए पेट की आग वही है रब उसका।

Shero Shayari Hindi Mein

Motivational शेरो शायरी

ए ज़िन्दगी तू मुझे उड़ना सिखा दे,
मुझे हालातों से लड़ना सिखा दे,
हर हाल में खुश रहना सिखा दे,
और हर हार से तू मुझे जीतना सिखा दे।

जबरदस्त शेरो शायरी

तुझसे दूर रहकर तन्हा वक़्त गुज़ारा मैंने,
ना होंठ हिले, फिर भी पल पल पुकारा मैंने।

शेरो शायरी हिंदी में

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।

शेरो शायरी दो लाइन

मोहब्बत, मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए, उनका कोई हिसाब नही।

Shero Shayari Attitude

dard bhari shero shayari (2)

साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
मेरी तो बस नींद टूटी है, सपने टूटा नहीं करते।

shero shayari in hindi

मैं अपनी सुबह शाम यूँ ही गुजार लेता हूँ,
जो भी ज़ख्म मिलते हैं, उन्हें कागज़ पे उतार लेता हूँ।

बहके कदम तो गिरे उनकी बाँहों मे जा कर,
आज हमारा पीना ही हमारे काम आ गया।

Friendship Shero Shayari

मिलने को हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला, किसी न किसी काम से मिला।

दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड़ जायेंगे,
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
अगर तोड़ते रहे तुम यूँ ही मेरा दिल हमेशा,
कसम से एक दिन ये दुनिया छोड़ जायेंगे।

अगर सब कुछ मिल जाये ज़िन्दगी में,
तो किसकी तमन्ना करोगे,
कुछ अधूरी ख्वाहिशें तो ज़िन्दगी जीने का मज़ा देती हैं।

में खुद हैरान हूँ की इतनी मोहब्बत क्यों है मुझे तुझसे,
जब भी प्यार शब्द आता है, चेहरा तेरा ही याद आता है।

अर्ज किया है,
हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे ऐ जाने तमन्ना,
खुदा कसम, अगली बार अगर खाने में बाल आया,
तो सजनी से गजनी बना दूंगा तुम्हे।

जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतबार करो।

देखकर दर्द किसी का,
जो आह निकल जाती है,
बस इतनी सी बात,
आदमी को इंसान बनाती है ।

Shero Shayari In Hindi Love

अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,
वरना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले।

नशा हम किया करते है,
इलज़ाम शराब को दिया करते है,
कसूर शराब का नहीं उनका है,
जिनका चहेरा हम जाम मै तलाश किया करते है।

सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई गरज नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।

दिल के सागर में लहरे उठाया न करो
ख्वाब बन कर दिल को चुराया न करो,
बहुत चोट लगी है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आकर यूँ तडपाया न करो।

मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनों को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला है प्यार तेरा,
ग़मों में भी मुस्कराना सिखा दिया।

चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।

सदाक़त हो तो दिल सीनों से खिंचने लगते हैं,
हक़ीक़त ख़ुद को मनवा लेती है मानी नहीं जाती।

चेहरा हसीं गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुम को देखने से चढ़ता है।

Dard Bhari Shero Shayari

ये दरिया-ए-इश्क है, कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला।

ऐसा नहीं था की दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
बस इतना समझ लो की,
हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी।

फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो, ग़नीमत समझो।

कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से
ये नए मिजाज का शहर है जरा फ़ासले से मिला करो।

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।

ख़ुदी को कर बुलंद इतना,
कि हर तक़दीर से पहले,
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे,
बता तेरी रज़ा क्या है।

पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश।

अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है,
मक़सद न हो कोई तो बग़ावत फ़िजूल है।

तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है।

हर किसी कै किस्मत मै ऐसा लिखा नही होता,
हर मंजिल मै तेरे जैसा दोस्त का पाता नही मिलता,
मेरी तकादीर होगी कुछ खास,
वरना तेरे जैसा यार मुझे कहा मिलता।

Motivational Shero Shayari

सजा कोई भी दो मगर नजर के सामने रहो,
क्योंकि तुम्हारे बिना जीने की आदत नहीं मुझे।

हदे शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली,
सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।

ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं,
हासिल कहाँ नसीब से होती हैं।
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियाँ ज़िद्द पे होती हैं।

अजीब का प्यार था उसकी उदास आँखों में
महसूस तक न हुआ की मुलाक़ात आखरी है।

हमारा इश्क़ देखा है,
अब बेवफाई का मंजर देखोगी,
ठुकराकर हमें, जो किसी और को चाहा,
तो हमारे हाथों में,
अपने नाम का खंजर देखोगी।

ढल रही हैं ज़िन्दगी, बुझ गई शमा परवाने की,
अब वजह जीने की नहीं मिलती यहाँ,
ज़नाब आपको अब भी पड़ी हैं मुस्कराने की।

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है,
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं,
जिंदगी उन्ही के आगे सर झुकाती है।

अपने नहीं तो अपनों का साथ क्या होगा,
सपनों में हो उनसे मुलाकात तो क्या होगा
सुबह से शाम तक हमें इंतजार हो जिनका,
वादों में कटे रात तो रात का क्या होगा।

हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ,
दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे,
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर,
जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे।

अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने से,
तो दुनिया में ऊपर वाले की ज़रूरत ही नहीं होती।

रात भर की उदासी के बाद ये भी एक हुनर ही मानो,
की हम, हर सुबह एक बार फिर से ज़िंदगी सवार लेते हैं।

शिकायतों की भी इज्जत है,
ये हर किसी से नहीं की जाती।

अक्सर देखा जाता है बुरे वक्त में,
अच्छे लोग मिल जाया करते हैं।

किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती हैं।

See Also: