दोस्तों हमने आपके लिए Love Shayari Wallpaper Full HD में लेके आए है जिसे आप Free में Full HD Download कर सकते है। इस तरह की Latest beautiful shayari photo image आपको और कही नहीं मिलेंगे।
हमने बड़ी कड़ी मेहनत करके फोटो पर शायरी इन हिंदी लिखा है। इसी तरह से हमने dard sad shayari wallpaper download free भी हमारे पास है.
हमने आपके लिए यहाँ पर लेके आये है “Love Shayari Image Wallpaper Download” जो आपको बेहत ही पसंद आएंगे। इस तरह के Sad Shayari Love Wallpaper आपको और कही नहीं मिलेंगे।
जिसे आप अपने मोबाइल के wallpaper पर लगा सकते है इस तरह के image shayari wallpaper हमें बहुत ही मेहनत से बनाया जिसे आप download करके अपने status पर लगा सकते है।
Table of Contents
Shayari Wallpaper Full HD Download

आज रब से मुलाकात हुई है,
थोड़ी सी आपके बारे में बात हुई है,
मैंने पूछा क्या दोस्त दिया है,
क्या किस्मत मैंने पाई है,
रब ने कहा संभाल कर रखना,
मेरी परछाई है।

गुनाह करके सजा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते है।
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं।

हमसे खेलती रही दुनिया,
ताश🃏 के पतों ☘की तरह।
जो जीता उसने भी फेंका ,
जो हारा उसने भी फेंका।

लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,
के दोस्त दिल❤ पर सवार हो जाए,
में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो,
के दुश्मन को भी तुमसे प्यार 💞हो जाए।

तू भी आज़मा ले ज़िंदगी तुझे किसने रोका है,
Attitude अपना बेमिसाल है जिस से तू क्या..हर कोई चौका है।

प्रेमी 👫और दोस्त👭 में क्या फरक है ?
प्रेमी कहता है,
“तुजे कुछ हुआ तो मैं ज़िंदा नहीं रहूँगा”
और दोस्त कहता है,
“जब तक मैं ज़िंदा हूँ, तुम्हे कुछ नहीं होने दूँगा” |
Love Shayari Wallpaper full HD

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार ❤दोबारा नही मिलता।

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरीआवाज़ से ज्यादा।

जब खामोश निगाहों👀 से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन☀️ कब रात🌙 होती है।

आपकी परछाई हमारे दिल❤ में है,
आपकी यादें हमारी आँखों 👀में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।

जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार❤ होगा,
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।

वैसे तो हर दिल❤ पर राज करते हैं,
हम जो रूठ जाये उसे मना लेते हैं,
हम माना की कम मिलते हैं आपसे,
हम पर जब भी मिलते हैं
बस मुस्कुरा😊 देते है…
Sad Shayari Wallpaper

मुझे उससे कोई शिकवा है न गिला है,
मेरे दर्द की बस न ही कोई दवा है,
बहुत आँसू😭 बहे है उसके लिए,
जिसे कुदरत ने मेरे लिये बनाया ही नही है।

किस्मत और दिल❤ की आपस में कभी नहीं बनती,
क्यूंकि जो दिल❤ में होता है वो कभी किस्मत में नहीं होता है.

गिराया जिसे अपनों ने वो उठकर फिर क्या करता,
परायों से जो लड़ा नहीं वो अपनों से क्या लड़ता।

मोहब्बत हाथो में पहनी चूडी की तरह होती है
खनकती है,
संवरती है,
और
आखिर टूट 💔जाती है|

निभाया वादा हमने शिकवा न किया,
दर्द सहे मगर तुझे रुशवा न किया,
जल गया नशेमन मेरा, ख़ाक अरमां हुए,
सब तूने किया मगर मैंने चर्चा ना किया।

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है।

फ़क़ीर मिज़ाज़ हूँ,
मै अपना अंदाज़ औरों से जुदा रखती हूँ,
लोग मस्जिदो मे जाते है,
मै अपने दिल❤ मे ख़ुदा रखती हूँ।
Hindi Shayari Wallpaper Gallery

लोग दौलत देखते है,
हम इज्जत देखते है।
लोग मंजिल देखते है,
हम सफर देखते है।
लोग दोस्ती बनाते है,
और हम उसे निभाते है।

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

जीना है तो दीपक की तरह जिओ,
जो बादशाह के महल🏰 में भी,
उतनी ही रोशनी देता हैं,
जितनी किसी ग़रीब की झोंपड़ी⛺ में।

में सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बडा,
पापा का तो प्यारा बच्चा👨👦 हूँ।

जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन🌞 और रात🌙 मैं ,
कल जब देखा था सपना मैने रात🌙 मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ🤝 मैं

इश्क करो तो मुस्कुरा😊 कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल❤ में यादे बसा कर
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आखिरी में मिल जाता है न,
हां वही वाला प्यार हो तुम
दोस्त भी तू प्यार भी तू
एक भी तू हजार भी तू
गुस्सा भी तू माफी भी तू
जिंदगी के सफर में मेरे लिए काफी है तू।
उसकी याद हमे बेचैन बना जाती है
हर जगह हमे उसकी सूरत नजर आती है
कैसा हाल किया है मेरा आपके प्यार ने
नीद भी आती है तो आंखे बुरा मान जाती हैं।
मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता।
दुनिया में सबसे अच्छा तोहफा वक्त है,
क्योंकी जब आप किसी को अपना वक्त देते हो,
तो आप उसे अपनी जिंदगी का वह पल देते हैं,
जो कभी लौटकर नही आता…
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम,
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम,
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा,
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम।
मिलना था इत्तफ़ाक, बिछड़ना नसीब था,
वो इतनी दूर हो गया, जितना करीब था।
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।
जिन के आंगन में अमीरी का शजर लगता है,
उन का हर एब भी जमानें को हुनर लगता है।
मुझे तलाश है, एक रूह की,
जो मुझे दिल से प्यार कर सके।
वरना जिस्म तो बाजारों में,
पैसे से भी मिल जाते हैं।
मोहब्बत के बाद,
मोहब्बत करना तो मुमकिन है।
लेकिन किसी को टूट कर चाहना,
वो जिंदगी में एक बार ही होता है।
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,
वो यादें क्या जिसमे तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही।
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है,
ये मेरी समझ में तो एक जहालत है,
रात जाग के गुजरे, दिल को चैन न आए,
जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है।
कुछ अन्य शायरियां:
निष्कर्ष: आप हमें जरूर बताये आपको यह shayari wallpaper कैसा लगा। आप ये shayari wallpaper free download कर सकते है। और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।