Selfish Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए मतलबी कोट्स इन हिंदी लेके आए है। इस तरह की मतलबी कोट्स इन हिंदी आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Selfish Quotes in Hindi

किसी ने कहा था की बुरे वक़्त में रिश्तेदार काम आते हैं,
पर अफ़सोस बुरा वक़्त लाने वाले भी अक्सर रिश्तेदार ही होते हैं।

डूबे हुए को हमने, बिठाया,
था अपनी कश्ती में यारों,
और फिर कश्ती का बोझ,
कहकर, हमें ही उतारा गया।

जिसका दिल भरता गया वो मुंह फेरते गए हमसे,
और लोग कहते हैं कि हम बेगाने से क्यों हो गए हैं।

थक गई थी मैं लोगों को खुश करते करते,
तो अब मैंने खुद को,
खुश रखना सीख लिया।

मेरे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
कि मुझे झूठे और धोखेबाज लोगों से रिश्ता तोड़ने में देर नहीं लगती।

जितनी मेहनत तुमने अपने,
स्वार्थी रिश्तेदारों के लिए की है,
अगर उतनी मेहनत तुम परायो के लिए करते तो,
शायद वो आपके लिए अपनो से बढकर होते।

थोड़ा सा परेशान हूं इस,
दौर में यूं ना रुलाया करो,
मतलबी रिश्तो का बोझ,
हमसे उठवाया ना करो।

आज अगर आप किसी को अपनी समस्या बताओगे,
तो लोग मदद नहीं करेंगे बल्कि दूर चले जाएंगे।

दुनिया की बातों का हम ऐतबार नहीं करते हैं,
जमीर का सौदा करके हम प्यार नहीं करते हैं।

मत कोशिश करो जानने की,
किसी गैर की पोल,
हर चेहरे पर है मुखौटा,
हर किसी का है डबल रोल।

भरोसा करना है तो खूद पे करो,
यह मतलबी दुनिया है दोस्तों,
अपना मतलब निकलते हि,
वो आपको छोड देगें या तोड देगे,
पर आपसे दूर जरुर जायेगे।

जीवन मे लाना है निखार,तो खुद से,
करे प्यार selfish नही बनना है,
पर self love जरूरी है।

हर गुनाह यहां माफ़ हो रहा हैं,
इस दुनिया का चेहरा बदल रहा हैं,
मतलबी हैं यहां का हर शख्स,
पैसों से यहां का काम चल रहा है।

मुझे जलाने की कोशिश में,
खुद को जलाकर क्या होगा,
मैं बैठा हूं बारिश में,
मुझे भिगोकर क्या होगा।

मैंने देखा है पत्थर दिल को रोते हुए,
आज भी सोचता हूं कि पहाड़ों में ही क्यों बहते हैं झरने सारे।

कड़वा है मगर सच है,
आज की दुनिया में इंसान ख्वाहिश से नहीं,
जरुरत के लिए प्यार करते हैं,
जरुरत ख़तम तो प्यार ख़तम।

अपने आप को अपनी नजरों से देखने,
की कोशिश कीजिए, इस दुनिया में कोई,
भी परफेक्ट नहीं होता।

अगर मिलना ही है तो,
कदर करने वालो से मिलो,
मतलबी लोग तो खुद,
तुमसे मिलने आएंगे।
दुनिया बहुत मतलबी है साथ कोई,
क्यो देगा मुफ्त का यहाँ कफ़न नही,
मिलता तो बिना गम के प्यार कौन देगा।
कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकङों पर बिके हुए लोग,
करते हैं बरगद की बातें,
ये गमले में उगे हुए लोग।
Selfish Family Quotes In Hindi
खुद से प्यार जरूर करें, लेकिन,
अपने आप की तारीफ़ खुद ना करें।
ग़मों के आंसुओं से जब आँखें धुंधली होने लगती है,
तब दिखाई देता है अपना कौन है और पराया कौन।
लोग आजकल माफी गलती मानने के,
लिए नहीं बात खत्म करने के लिए माँगतें हैं।
ये दुनिया कितनी मतलबी है,
इस बात का अंदाजा आप यहां से लगा सकते हो,
के जो पेड़ सूख जाता हैं उस पेड़ पर तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते।
कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबका फायदे की लगी बीमारी हैं लालच,
से चल रही ये दुनिया सब मतलब की,
रिश्तेदारी हैं।
किसी की अच्छाई पर,
उसे कोई कुछ नहीं बोलता,
मगर हो थोड़ा भी बुरा,
तो उसे हर कोई टटोलता।
Matlabi Selfish Quotes In Hindi
मतलबी है दुनिया फिर भी ये दिल मानता नहीं,
अपनों की साजिशो को ये बिल्कुल भी पहचानता नहीं,
सब मतलबी है यहां लगता है इतना वो जानता नहीं,
अगर पता होता तो शायद वो किसी को अपना मानता नहीं।
जब व्यक्ति की आवश्यकता,
बदल जाती हे तो उसका,
आप से बात करने का,
रवैया भी बदल जाता है।
जब तारीफ़ों के समंदर मे गोते लगाओगे,
मतलबी लोगो की दुनिया बहूत गहरी पाओगे।
जिस दिन ईंटों को घमंड हुआ की ये घर मेरी वजह से खड़ा है,
उस दिन उस घर के सरियों ने खड़ा रहना छोड़ दिया।
तुम्हारी बातों को खोल के रख दू सामने तो एक दिन ऐसा आएगा,
तेरी ख़ुशी में भी आग लगाने तेरा ही रिश्तेदार आएगा।
मुश्कुराहट चेहरे पर और दिल में फरेब है,
बातों के धनी हैं खाली इनकी जेब है,
अजीब है ये झूठे लोग इधर-उधर घूमते हैं,
समझते हैं जिसे ये खासियत अपनी वही इनका ऐब है।
दुनिया का यह दस्तूर मुझे जरा भी नहीं भाता है,
जख्म उसको मिलता है जिसे सहना आता है।
Selfish People Quotes In Hindi
जिनको हमने इस दिल मे बसा रखा था,
उनका नाम तो मतलबी लोगो मे आ रखा था।
दोस्ती मोहोब्बत और ये रिश्ते बाक़ी के,
सच क़ाबिल कोई भी नहीं सच्ची यारी के।
अफसोस कि बात बात है कि हमें,
बस सांसें देतें हैं पैसे दे रहे होते आज,
इंसान से ज्यादा पेड़ धरती पर होते।
Relationship Selfish Quotes In Hindi
जब आपकी खुद की बुद्धि होती है,
तो दूसरे लोगों को उनके लिए श्रेय देना खुशी की बात है।
अगर इस दुनिया के सभी लोग, जिसमें हम रहते हैं,
इस दुनिया के कुछ लोगों की तरह स्वार्थी होते,
जिसमें हम रहते हैं, तो कोई ऐसी दुनिया नहीं होगी जिसमें हम रह सकें।
उम्मीद हर किसी से रखोगे तो,
सिर्फ धोखा और तकलीफे ही पाओगे मेरे दोस्त,
लेकिन खुद से मुहब्बत करोगे तो,
खुद को हँसता हुआ ही पाओगे।
मुझे यह देखकर दुख होता है,
कि एक व्यक्ति का स्वार्थ क्या कर सकता है।
अपने बच्चे के साथ वैसा ही व्यवहार करने के,
बजाय जैसा आपके साथ किया गया,
उनके साथ वैसा ही प्यार और अटेंशन के साथ पेश आएं,
जैसा आप बड़े होने के दौरान अपने माता-पिता से चाहते थे।
जन्मो का रिश्ता भी जुड़ता हुआ दिख जाएगा,
जब उनको हमसे फिर कोई काम आएगा।
मुझे मतलबी कहने से पहले,
उन लोगों से मेरी कद्र जरूर पूछ लेना,
जो कभी मुझे अपना कहते थे।
दुनिया के लोगो के उसूल ही है,
आपका काम है जब तक आप भगवान हो।
Selfish Fake Friends Quotes In Hindi
गलतफहमी से बढ़कर दोस्ती का दुश्मन कोई नहीं,
परिंदों को उड़ाना हो तो बस शाखें हिला दीजिए।
स्वार्थी लोगों ने जीवन में बहुत कुछ खो दिया क्योंकि,
जब उन्हें पता चलता है कि वे गलत हैं,
तो वे नहीं जानते कि माफी कैसे मांगें या पछतावा कैसे करें।
जो आपसे अपने mood से बात करे बेहतर यही रहेगा,
की आप उनसे थोड़ा दूर से बात करे।
किसी और से क्या मोहब्बत करूं,
इन दिनों खुद से ही फिर,
जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं।
हर की अपना पेट भरने में लगा है,
साहब इस दुनिया में, चाहे कोई अपना है,
चाहे कोई पराया है,
यहा कोई किसी को नही बक्श्ता है इस दुनिया में।
मैंने मांगी थी उजाले की एक किरण,
तुमसे किसने कहा कि आग लगा दी जाए।
इतना खुश हो जाओ कि ये मतलबी दुनिया भी,
परेशान हो जाए, ना जाने इसे किस बात की ख़ुशी है।
लोग कहते है की परिवार साथ हो तो दुनिया भर की,
खुशिया मिल जाती है, लेकिन अगर परिवार ही मतलबी हो,
तो जीवन की हर खुशिया छीन जाती है।
प्यासा चल रहा हूँ मे,
पता बताओ कोई शुखी दरिआ की,
रेत खोद के पिऊंगा पानी,
भरोसा नही अब मतलबी दुनिआ की।
पता भी नहीं चलता है,
इतनी तेजी से ये दुनिया बदलती है,
जीवन में हर कदम संभाल कर रखना,
क्योंकि स्वार्थ पर ये दुनिया चलती है।
मानता था मैं, दुनिया के,
लिए कीमती होगा प्यार,
वहम था मेरा, मतलबी,
निकला यह सारा संसार।
हम बेशक दिखते अकेले हैं, लेकिन,
अपने आप में ही एक कारवां साथ,
लिए चलते हैं।
वो किसी की याद कर मुस्कुराया था,
उधर, मैं नादान ये समझा कि वो मेरा हुआ।
मतलब की दुनिया को दूर से सलाम है,
तभी आपनी दुनिया में ज्यादा खुश हूं।
आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं,
मानव की स्वयं के लाभ के लिए वह,
अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं।
हर गुनाह यहां माफ़ हो रहा हैं,
इस दुनिया का चेहरा बदल रहा हैं,
मतलबी हैं यहां का हर शख्स,
पैसों से यहां का काम चल रहा है।
जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये,
वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुंचाता हैं।
ग़म-ए-हयात का झगड़ा मिटा रहा है,
कोई चले भी आओ कि दुनिया से जा रहा है कोई।
उस मतलबी महोब्बत का क्या फायदा जो,
एक पल की हसी देकर जिंदगी भर को दुःख दे।
दुनिया की बातों का हम ऐतबार नहीं करते हैं,
जमीर का सौदा करके हम प्यार नहीं करते हैं।
मतलब की दुनिया को दूर से सलाम है,
तभी आपनी दुनिया में ज्यादा खुश हूं।
मुझे जलाने की कोशिश में,
खुद को जलाकर क्या होगा,
मैं बैठा हूं बारिश में,
मुझे भिगोकर क्या होगा।
स्वार्थ और लालच, व्यक्तिगत या राष्ट्रीय,
हमारी अधिकांश परेशानियों का कारण बनता है।
इस मतलबी लोगो की दुनिया से,
दूर रहता हूं और खुश रहता हूं।
मैं उस तरह का खिलाड़ी हूं जो लक्ष्य बनाना पसंद करता है,
मुझे लगता है कि मेरी टीम के बहुत से,
साथी मुझे एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में जानते हैं जो स्वार्थी नहीं है।
सफेद कमीज में आज भी गजब लगते हो,
क्या दिल भी अपना सफेद ही रखते हो।
आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं,
मानव की स्वयं के लाभ के लिए वह,
अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं।
जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये,
वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुंचाता हैं।
स्वार्थ उस तरह नहीं जीना है जैसा कोई जीना चाहता है,
यह दूसरों को जीने के लिए कह रहा है जैसे कोई जीना चाहता है।
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महंगी,
पड़ी मुझको भुला दिया सबने ये कहकर,
की तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो।
कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं,
अगर सामने वाले बैठे,
व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो।
स्वार्थी लोगों की भी शिकार मानसिकता होती है,
उनके कार्य अकेलेपन के बीज बोते हैं,
फिर वे खिलने पर रोते हैं।
जिनको मेरे से काम होता है,
वो मीठा बोलकर अपना काम करा लेते है।
ग़म-ए-हयात का झगड़ा मिटा रहा है,
कोई चले भी आओ कि दुनिया से जा रहा है कोई।
भरोसा करना है तो खूद पे करो,
यह मतलबी दुनिया है दोस्तों,
अपना मतलब निकलते हि,
वो आपको छोड देगें या तोड देगे,
पर आपसे दूर जरुर जायेगे।
उस मतलबी महोब्बत का क्या फायदा जो,
एक पल की हसी देकर जिंदगी भर को दुःख दे।
मत कोशिश करो जानने की,
किसी गैर की पोल,
हर चेहरे पर है मुखौटा,
हर किसी का है डबल रोल।
जिसे आपके हितों की चिंता हो,
उसके साथ Selfish होने का मतलब है,
शीघ्र हीं उस व्यक्ति को हमेशा के लिए खोने वाले हैं।
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे,
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना।
सबसे प्यार और सबसे न्यारा परिवार सिर्फ परदे पर ही अच्छा दीखता है,
साहब, असल में तो अपनों के मुह से मतलब के नकाब कभी हटते ही नही है।
लोग सही कहते हैं,
वक्त के साथ इंसान भी बदल जाता हैं,
मुझे क्या पता था कि जब मेरी आँखों में आंसू,
आते थे तो उसे पता चल जाता था,
लेकिन आज वो दिन है,
कि मेरे आँखों में आंसू है,
और वोह बस अपने आप के अलावा,
किसी के बारे में नहीं सोच रहा।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Self-Respect Quotes in Hindi
- Osho Quotes in Hindi
- Alone Quotes in Hindi
- Karma Quotes in Hindi
- Swami Vivekananda Quotes in Hindi
- Smile Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा मतलबी कोट्स इन हिंदी आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।