Self Reaspect Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है आत्म-सम्मान पर सुविचार हिंदी में लेके आए है। इस तरह के आत्म-सम्मान पर सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Self Respect Quotes in Hindi

एक बात बोलू,
उनका हमेशा सम्मान करना,
जो अपना काम छोड़कर आपको वक़्त देते है।

आत्मसम्मान ऐसा होना चाहिए,
की किसी की मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे,
और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे।

दूसरों के भावनाओं का हमेशा सम्मान करें,
हो सकता है कि यह आपके लिए,
कुछ भी न हो लेकिन
उसके लिए बहुत कुछ है।

औरत कभी खिलौना नहीं होती,
वो तो परमात्मा के बाद पूजनीय व्यक्ति है,
जो मौत की गोद में जाकर,
जिंदगी को जन्म देती।

अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान किसी को नीचे झुकने नहीं देता।
Self Respect Status in Hindi

कुछ लोग कहते है,
औरत का कोई घर नहीं होता,
लेकिन मेरा मानना है,
कि औरत के बिना कोई घर घर नहीं होता।

घर को स्वर्ग बनाती नारी,
घर की इज्जत होती नारी,
देव भी करते पूजा जिसकी,
ऐसी प्यारी मूरत नारी।

सम्मान एक दो-तरफा रास्ता है,
यदि आप इसे पाना चाहते हैं,
तो आपको इसे देना होगा।

बेज्जती का जवाब बड़ी इज्जत से देकर देखो,
सामने वाला खुद शर्मिंदा हो जाएगा।

जिन लोगों में आत्मसम्मान होता है,
वे लोग बुढ़ापे में भी अपने माता-पिता को
बोझ नहीं समझते हैं।
Atmasamman Quotes in Hindi

प्यार दोस्ती सब रखो,
पर जहाँ पर तुम्हारी इज्जत नहीं,
वहां से खुद को दूर रखो।

कभी -कभी कुछ रिश्तों से
बाहर आ जाना ही अच्छा होता है,
Ego के लिए नही,
Self- respect के लिए।

किसी को अपने साथ सिर्फ़ इसलिए बुरा व्यवहार करने की
अनुमति न दें कि,
आप उससे प्यार करते हैं।

एक अच्छा इंसान बने,
लेकिन इसे साबित करने के लिए,
अपना समय बर्बाद न करें।

औरत मोम सिर्फ अपनी पसंद के
इंसान के लिए हो सकती है,
वरना उस जैसा पत्थर कोई नहीं।
Self Respect Quotes in Hindi For Girl

प्यार भी उन से मांगो,
जिनसे बा-इज़्ज़त हो कर मिले,
बे-इज़्ज़त हो कर नहीं।

हर कोई अपने आप में एक आईने सा है,
लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे,
जितनी आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।

यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे
तो बुरा मत मानना,
क्यूंकि लोग अक्सर अपनी हैसियत से
बाहर महेंगी चीज को नजरअंदाज कर देते है।
असफल होना ठीक है,
लेकिन हार मानना नहीं।
हर चीज के लिए दूसरों पर निर्भर न रहें,
क्योंकि अगर आप हमेशा ऐसा करते हैं,
तो धीरे-धीरे आपका आत्म-सम्मान कम हो जाएगा।
Ego And Self Respect Quotes in Hindi
अगर आपको कुछ लोग पसंद नहीं करते,
तो परेशान होने की जरुरत नहीं है,
अब हर एक की पसंद बढ़िया तो हो नहीं सकती है।
परवाह ना करो
चाहे सारा जमाना खिलाफ हो,
चलो उस रास्ते पर जो सच्चा और साफ हो।
खुद से इतना प्यार करो की
कोई तुम्हें तुमसे जुदा न कर सके
दुसरो को जानना ज्ञान है
और स्वयं को जानना आत्मज्ञान।
लोगो के बीच ऐसे रहो जैसे 32 दाँत के बीच जीभ,
टच में सभी के रहना है लेकिन दबना किसी से नही है।
इंसान कितने भी Branded कपडे पहनता है,
उससे उसकी कोई Value नही होती,
वो दूसरो के साथ कैसा रहता है ये Important है।
अक्सर वही हमारी इज्ज़त नहीं करते,
जिनकी हम दिल से इज्ज़त करते है।
Self respect जरुरी है दोस्तों,
पर जहां रिश्ता दिल से हो
वहां झुकने में भी कोई फर्क नहीं पड़ता।
जीवन में कभी दुःख ना आए यह असंभव है,
पर दुःख में भी आदमी मुस्कुराए यह संभव है।
खुद को किसी से भी कम नही समझना चाहिए,
जो वक्त के साथ चलता है वही सच्चा इंसान होता है।
जिस व्यक्ति में स्वाभिमान होता है,
वह दूसरों को सम्मान देता है।
वह जो दूसरों से प्यार करता है,
वह उनके द्वारा सदा प्यार पाता है,
वह जो दूसरों का सम्मान करता है,
वह उनके द्वारा सदा सम्मान पाता है।
माना कि तू खूबसूरत है बहुत,
पर तेरी खूबसूरती इतनी भी नही
की मेैं उसके लिए अपने आत्मसम्मान
से समझौता कर लूँ।
खुद को स्पेशल समझ कर
जीना शुरू कर दो,
क्योंकि भगवान ने
कोई भी चीज फालतू
नहीं बनाई है।
बस इतना ही काफी था,
तसल्ली मिली के उनको अब एतबार नहीं,
कोई और ही सही
अगर हमारी किस्मत में उनका प्यार नहीं।
ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारिफ करे,
लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत न कहें।
किसी का अपमान करना,
वह आपका स्वभाव बताता है,
कि आप कैसे हैं,
पर किसी का सम्मान करना,
वह आपके संस्कार बताते हैं,
कि आप कैसे हैं।
जो खुद ,
को खुद पर खर्च करते हैं,
दुनिया वाले उन्हें
गूगल पर सर्च करते हैं।
रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं जहाँ सम्मान होता है,
और जहाँ सम्मान नहीं होता वहाँ रिश्ते नहीं होते।
Attitude Self Respect Quotes in Hindi
एक वक़्त पर आ कर दौलत की भूख मिट जाती है,
पर आत्म सम्मान की भूख इंसान को ज़िन्दगी भर रहती है।
जहाँ अपनी कदर ना हो वहाँ रहना फिझुल है,
चाहे वो किसी का घर हो या फिर किसी का दिल।
दुनिया में हर चीज की कद्र होनी चाहिए,
चाहे इंसान हो, पैसा हो, या कोई भी वस्तु,
जहाँ कद्र नहीं होती,
वहाँ से धीरे धीरे से सब चला जाता है।
जिंदगी हसीन बन जाती हैं,
जिस दिन हमे मोहब्बत ख़ुद से हो जाती हैं।
ज्यादातर लोग आसानी से
मिली हुई चीजो की कद्र नहीं करते,
और फिर बाद में खो देते हैं।
जितना मैंने किया वो कम नहीं,
पर फिर भी मेरे होने या ना होने का तुझे गम नहीं,
तो चलो अब हम दूर ही चले जाते हैं।
पास रह कर तूने जो इज़्ज़त दी
वो बेइज़्ज़ती से कम नहीं।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Krishna Quotes in Hindi
- Emotional Quotes in Hindi
- Maa Quotes in Hindi
- Beti Papa Quotes
- Mahadev Quotes
- Islamic Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।