Self Love Quotes In Hindi : आज के इस लेख में आपके लिए सेल्फ लव कोट्स लेके आए है। इस तरह की सेल्फ लव कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Self Love Quotes in Hindi

इश्क़ हवा की तरह है आप,
इसे देख नही सकते लेकिन,
महसूस ज़रूर कर सकते है।

हर किसी का स्वयं ससे प्यार जताने,
का अपना अलग तरीका होता है,
सेल्फ लव की विशेषता यही होती है,
की वह स्वार्थी होने तक सीमित नही होता है।

इस दुनिया की सबसे अच्छी,
और सबसे सुंदर चीजें देखी,
या सुनी नहीं जा सकती हैं,
लेकिन दिल से जरुर महसूस की जा सकती हैं।

ना जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।

जो खुद से प्यार करता है,
वो खुदा से प्यार करता है,
क्यूंकि हम सभी को खुदा ने बनाया है।

हर वक़्त रंग बदलती इस,
दुनिया को मैं आजमाती हूं,
नहीं है किसी की मुझे जरूरत,
मैं खुद से ही प्यार जताती हूं।
Love Yourself Quotes in Hindi

जब एक ही शख्स दुआ,
और शिकायत में हो तो,
समझ लीजिए जनाब,
आपको मोहब्बत हो गई।

जब अपने आप से मोहब्बत जताते हैं,
खुद से ही आप सच्चाई बयान करते हैं।

सेल्फ लव किन्ही शर्तो के आधार पर नही किया जाता है,
बल्कि सेल्फ लव में तो सभी शर्ते ही समाप्त हो जाती है।

जिस इंसान को खुद से नफरत हो जाए,
उसे किसी और से मोहोबत नहीं हो सकती।

जिंदगी को आसान बना कर,
तहे दिल से है जो जिया करते,
खुद से प्यार करने वाले खुद की,
कभी तारीफ नहीं किया करते।

मेरे पास तुम्हें छोड़ने की लाखों वजह क्यों न हो,
फिर भी मैं तुम्हारे साथ रहने की एक वजह ढूंढ लूँगा।
Self Love Hindi Quotes

प्यार की आवाज सुनाई देने के लिए,
आपको प्यार की रूह तक पहुंचने की जरूरत होती है।

लाख कोशिशों में कोशिशें हुई हमे मारने की,
इनसे बचते-बचते हम भी जीना सीख गए।

सेल्फ लव आपकी वास्तविकता की अनुभूति करवाता है,
जिससे की आप अपने और दुसरो के लिए,
प्यार की परिभाषा को बेहतर तरीके से समझ सको।

इस दुनिया में ख़ुशी के जितने भी स्त्रोत है,
सभी अस्थायी है, लेकिन सेल्फ लव,
इस दुनिया में ख़ुशी का स्थायी स्त्रोत है।

सिर्फ किसी को पा लेना ही प्यार नही कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं।
अपने जीवन की सच्चाई,
जानकर खुद से मिलता हूं,
हर दिन कुछ वक्त मैं,
आईने के सामने होता हूं।
Self Love Quotes in Hindi For Girl
किसी को पाने की ख्वाहिश में खुद को खो गए,
तो क्या फायदा, दूसरों को हँसाने की ख्वाहिश में,
खुद ही रो गए तो क्या फायदा।
हर कोई स्वागत के लिए तैयार होगा,
जिंदगी में बहार ही बहार होगा,
उत्साह के साथ मेहनत वही करेंगे,
जिन्हें खुद से प्यार ही प्यार होगा।
उनके प्यार में कुछ,
इस तरह से मगरूर हूं,
जिधर देखूं बस,
वही नजर आती है।
ईश्वर या कोई और आपसे प्यार करता है,
या नहीं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता,
आपका स्वयं का प्रेमपूर्ण होना ही,
आपके जीवन को सुखद व मीठा बनाता है।
दुनिया में पैर भिगोये बिना समुद्र तो पर किया जा सकता है,
पर आँखें भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता।
प्रेम कभी दावा नहीं करता, हमेशा देता है,
प्रेम हमेशा सहन करता है,
कभी बुरा नहीं मानता,
कभी प्रतिफल नहीं देता।
हमारे जीवन में जो भी दृढ़ और स्थायी ख़ुशी है,
उसके लिए नब्बे प्रतिशत प्रेम उत्तरदायी हैं।
जिंदादिली के साथ जियो,
ताकि जीवन में उत्साह मिले,
इतनी पढ़ाई दिल से करना,
कि मुसीबत में सही राह मिले।
अपने आप को समझ कर,
दुनिया के सामने दिखाना,
खुद से प्यार जताना मतलब,
मन में आत्मविश्वास जगाना।
प्यार आप इसे सीख नहीं सकते,
आप इसका अभ्यास भी नहीं कर सकते,
न ही आप इसे बाँट सकते हैं,
ये तो बस, खिलने की प्रक्रिया है।
हमे कहा मालूम था कि इश्क़,
होता क्या है बस एक तुम मिले,
और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी।
Self Love Quotes Hindi
जब नफरत मिलने लगी हर जगह से हमे,
मोहोब्बत हो गई अपने-आप से इस वजह से हमे।
प्यार की कमी को पूरा करने के लिए,
आपको अपने प्यार से तहे दिल से,
वाकिफ हो ने की जरूरत होती हैं।
इस दुनिया के साथ हमेशा ही,
मतलब से मतलब रखना चाहिए,
खुद की मेहनत पर यारों मगर,
आपको विश्वास करना चाहिए।
थोड़े गुस्से वाली थोड़ी,
नादान हो तुम पर जैसी,
भी हो मेरी जान हो तुम।
तुम्हे क्या पता कितने खास हो,
तुम सुबह की पहली दुआ और,
रात का आखिरी ख्वाब हो तुम।
तेरे इश्क का हो दायरा,
तो कौन चाहे छुटकारा,
ताउम्र रह लूंगी बंध कर इसमे,
अगर साथ हो बस प्यार तुम्हारा।
जहां खूब अंधेरा हो, वहां जलता दीया तैयार रखो,
माना मुश्किलों को तुम रोक नहीं सकते,
इसलिए प्यार व हिम्मत की रोशनी बरकरार रखो।
लोगों के मेरे खिलाफ होने से मुझे फर्क नहीं पड़ता,
जलते हैं लोग क्योंकि मेरा मालिक,
मुझे किसी के आगे झुकने नहीं देता।
किसी को चाहकर छोड़ देना तो आसान है,
लेकिन किसी को छोड़कर भी चाहो तो,
पता चलेगा मुहब्बत किसे कहते हैं।
किसी के दिल में आप तभी जगह बना सकते है,
जब आप उस व्यक्ति को करीब से महसूस किए होंगे।
ज़िन्दगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए,
मुझे बस एक चीज चाहिए तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान।
Self Love Captions For Instagram in Hindi
जहाँ कोई ना जाता हो उस गली जाना भी ज़रूरी है,
दूसरों को ही नहीं खुद को चाहना भी ज़रूरी है।
उन लोगों का दुनिया की नजरों में खटकना लाजमी है,
जो दुनिया के कहने पर नहीं अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं।
प्यार किसी शुरुआत सदैव स्वयं से ही करनी चाहिए,
क्योकि दुसरो से उम्मीद रखने पर,
आप अपने दुखो का कारण बनते है।
प्यार एक पक्षी है जिसे,
आजाद रहना पसंद है,
जिसे उड़ने के लिए पुरे,
आकाश की जरुरत होती है।
बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में चलना चाहते होंगे,
पर आप चाहते है की कोई ऐसा हो जो गाड़ी ख़राब होने पर,
आपके साथ बस में भी साथ चलने को तैयार हो सके।
इंतजार कितना है हमे,
तुम्हे जवाब मिल जाएगा,
इश्क कितना है हमे तुमसे,
तुम्हे हिसाब मिल जाएगा।
दिल टूटे उससे पहले यह समझ लो,
कि खुद से प्यार करना समय की,
जरूरत भी है और स्वार्थी दुनिया में,
जीने के लिए जरूरी भी है।
क्या चुम लून उस जुबाँ को,
जिनसे प्यार का इज़हार किया था,
शायराना हुआ था दिल,
रूह तक ने इर्शाद किया था।
किसी के मन की बात जानने के लिए,
आपको उसके दिल की आवाज,
महसूस करनी जरूरी होती हैं।
स्वयं से उम्मीदे हर हाल में रखनी चाहिए,
लेकिन घृणा की नही बल्कि स्वयं के लिए,
और दुसरो के लिए असीमित प्यार और दया की।
जब दिल में चाहत होती है,
दूसरों से इजहार जताने की,
बड़ी आसान बात होती है,
खुद से प्यार करने की।
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही,
और सोने से पहले याद करता है,
तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो।
प्रेम को अपने दिल में रखें,
इसके बिना एक जीवन वैसे ही है,
जैसे एक धूप रहित बगीचा जहां,
फूल मर चुके होते हैं।
हाल तो पूछ लूं तेरा पर डरता,
हूं आवाज से तेरी जब-जब सुनी,
है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
लफ्जो मे कहां लिखी जाती है बेचैनिया,
मोहब्बत की मैने तो हर बार तुम्हे,
दिल की गहराइयो से पुकारा है।
चुनौतियों से डरना नहीं,
बल्कि उनका सामना करना सीखो,
आसान व समतल सड़कें कभी भी,
किसी को अच्छा ड्राइवर नहीं बनातीं।
न जाने आज उनके चेहरे पर ऐसी कौनसी बात छुपी थी,
जो वो बोल नहीं रही थी पर महसूस हो रही थी।
आप पूरे ब्रह्माण्ड में कहीं भी ऐसे व्यक्ति को खोज लें,
जो आपको आपसे ज्यादा प्यार करता हो,
आप पाएंगे कि जितना प्यार आप खुद से कर सकते हैं,
उतना कोई आपसे नहीं कर सकता।
किसी के पीछे पड़ने की आदत छोड़ दी है मैंने,
खुद के सिवाय किसी और से चाहत छोड़ दी है मैंने।
अकेले मे हर कोई इश्क कर,
लेता है बात तब बने जब कोई,
दुनियां के सामने तुम्हे अपना कहे।
ना चांद की चाहत ना तारो,
की फरमाइश हर जन्म मे तू,
मिले बस यही मेरी ख्वाहिश।
सेल्फ लव ही प्यार को देखने का असली तरीका है,
क्योकि ये शुद्ध होता है इसमें किसी की भी,
उम्मीद और भरोसे की मिलावट नही होती है।
जब खुद को पता होता है कि मैं सहीहूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
एक अजीब सी बात थी उनके दिल में,
जो वो कभी हम से कह न सके,
और हम भी कभी पूछ न सके।
मेरी जिंदगी मे सारी खुशियां,
तेरे बहाने से है कुछ तुझे,
सताने मे कुछ तुझे मनाने मे।
उदास होकर कुछ नहीं मिलेगा,
जिंदगी को यूँ बर्बाद मत कर,
पहले तू खुद से प्यार कर और,
हर हाल में पढ़ाई से मत डर।
जिस जगह जाकर सुकून मिले,
उस जगह अक्सर जाया कीजिए,
जिस किताब की कहानी कुछ अपनी सी लगे,
उसे अपने दिल के करीब रखिए,
जिंदगी बेहद छोटी है,
दूसरों के साथ खुद को भी समय व प्यार दीजिए।
लोगो के पास बहुत कुछ है,
मगर मुश्किल यही है कि,
अपने भरोसे पर शक हैं,
और अपने शक पे भरोसा।
दुनिया से धोके खाकर एक बात तो अच्छी हो गई,
सिर्फ खुद से और खुदा से मोहोब्बत हो गई।
दुनिया के लिए तुम सिर्फ एक,
इंसान हो लेकिन मेरे लिए,
तुम मेरी पूरी दुनिया हो।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सेल्फ लव कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।