Satya Vachan Quotes in Hindi | अनमोल सत्य वचन हिंदी में

Satya Vachan Quotes in Hindi : आज के इस लेख में आपके लिए अनमोल सत्य वचन हिंदी में लेके आए है। इस तरह की अनमोल सत्य वचन हिंदी में आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Anmol Vachan in Hindi

anmol vachan in hindi

अकेले चलने वाले लोग घमंडी नहीं होते,
वह दरअसल हर काम में अकेले ही काफी होते हैं।

satya vachan in hindi

जो लड़की अपने जिस्म को हाथ नही लगाने देती,
आज़ कल के आशिक उसको बेवफा कहते है।

anmol vachan in hindi status

जुनून” आपसे वो करवाता है, जो आप नहीं कर सकते,
हौसला” आपसे वो करवाता है, जो करना चाहते है,
अनुभव” आपसे वो करवाता है, जो आपको करना चाहिए।

hindi bible vachan image

हार और जीत सिर्फ हमारी सोंच पर निर्भर करती है,
मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत है।

hindi vachan

छोटी सी जिंदगी है; हर बात में खुश रहो,
आने वाला कल किसने देखा है; अपने आज में खुश रहो।

anmol vachan swami vivekananda quotes in hindi

इंसान कभी ग़लत नहीं होता,
उसका वक्त गलत होता है,
मगर लोग इंसान को ग़लत कहते हैं,
जैसे पतंग कभी नहीं कटती,
कटता तो सिर्फ “धागा” ही है,
फिर भी लोग कहते हैं’ पतंग” कटी।

Satya Vachan in Hindi

jesus vachan in hindi

शस्त्र केवल शरीर को घायल कर सकतें है,
किन्तु शब्द आत्मा को भी घायल कर देतें है,
कोशिश करें अच्छा बोलें अच्छा सुनें,
अच्छा व्यवहार करें।

bible vachan hindi

बस एक पूरे दिन मेहनत करने से कुछ नहीं होता,
कामियाबी पाकर उसे बरकरार रखना है,
तो ज़िन्दगी भर काम करना होगा।

jesus vachan hindi

आप जितना ज्यादा शांत रहेंगे,
आप अपने आप को उतना ही मजबूत पायेंगे,
क्योंकि लोहा भी ठंडे होने पर ही मजबूत होता है।

hindi bible vachan

होश में इंसान हमेशा झूठ की राहों में भटक जाता है,
सिर्फ नशा ही है जो उसके मुँह से फिर से सच निकलवा देता है।

life heart touch anmol vachan in hindi

अकेले चलने का हौसला रख मेरे दोस्त,
ये दुनिया है जालिम,
केवल उगते सूरज को ही सलाम करती है।

anya vachan in hindi

रिश्ते खून के नहीं होते विश्वास के होते हैं,
अगर विश्वास हो तो पराये भी अपने हो जाते हैं,
और अगर विश्वास ना हो तो अपने भी पराए हो जाते हैं।

Anmol Vachan Quotes in Hindi,

krishna vachan hindi

इंसान अपनी समस्याओं की वजह जब तक दूसरों को मानता है,
तब तक वह उन समस्याओं से पीड़ित ही रहेगा।

krishna vachan in hindi

नीम के पेड़ को अगर दूध और घी से भी सींचा जाये,
तो भी नीम का वृक्ष मीठा नही हो जाता,
उसी प्रकार दुष्ट व्यक्ति को कितना भी ज्ञान दे,
दो वो अपनी दुष्टता नही त्यागता है।

anmol vachan quotes in hindi

जब हमारे नाखून बढ़ जाते है तो नाखून ही काटे जाते है,
अंगुलियां नही, इसी प्रकार जब किसी रिश्ते में दरार आ जाए,
तो दरार को मिटाइए, उस रिश्ते को नही।

education anmol vachan in hindi

सुबह की नींद आपके इरादों को कमजोर कर देती है,
इसलिए नींद को हराकर अपनी जीत का आगाज़ करें।

anmol vachan in hindi image

कभी-कभी इंसान,
जिंदगी के उस मोड़ पर होता है,
जहां उसे इंतजार सिर्फ मौत का होता है।

दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं।

Anmol Vachan in Hindi Status

जमाने में आये हो तो जिने का हुनर भी रखना,
दुश्मनों का कोई खतरा नही बस अपनों पे नजर रखना।

जो सिरफिरे होते हैं इतिहास वही लिखते हैं,
बाकी के समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढते हैं।

गुरु को इज्जत ना देने वालों जानलो समय भी एक अच्छा गुरु है,
जो वक्त पर आपको अच्छा सीखा जायेगा।

मुसीबत में अगर मदद मांगना तो सोच कर मांगना क्योंकी,
मुसीबत थोड़ी देर के लिए होती है और अहसान ज़िंदगी भर का।

मिली थी जिंदगी,
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए।

दिन की शुरुआत में हमे लगता है कि पैसा ही जीवन है,
लेकिन जब शाम को हम घर लौटकर आते है,
तो लगता है शांति ही जीवन है।

माया और काया पर कभी घमंड नहीं करना,
चाहिए क्योंकि वक्त बदलने में वक्त नहीं लगता।

जब तालाब में पानी होता है तो मछलियां चिंटियों को खाती है,
और जब तालाब खाली होता है तो चींटियां मछलियों को खाती है,
मतलब जीवन में मौका सबको मिलता है,
बस आपको अपनी बारी का इंतजार करना है।

सत्य का मोल ना लगा,
असत्य बीके हर बार,
अनंत गिनती सत्य की,
असत्य की गिनती दो चार।

वो जो कहते हैं कि मैं पागल हूँ,
तो सच कहते हैं मैं पागल ही हूँ,
और पागलों ने ही इतिहास रचा है।

शेर अगर घायल हो जाये तो,
कुत्तों में भी हिम्मत आ जाती है,
लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि,
घायल शेर ज़्यादा ख़तरनाक होता है।

पहले पैसे भुला कर आदमी की क़दर की जाती थी,
अब क़दर पैसे की कर आदमी को भुला दिया जाता।

अगर आप सिर्फ खुद की ही,
गलतियों से सीखते हैं तो,
आपको अपनी मंजिल तक पहुँचने में,
ज्यादा समय, ज्यादा मेहनत और,
ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा।

Education Anmol Vachan in Hindi

माचिस की तीली दूसरे को जलाने से पहले स्वयं जलती है,
इसी प्रकार हमारा गुस्सा भी माचिस की एक तीली की तरह है,
जो दूसरों को बर्बाद करने से पहले स्वयं को बर्बाद करता है।

पैसा जब तक हमारी पॉकेट में है तब तक सही है,
जिस दिन यह पैसा दिमाग में घुस गया,
उस दिन सब अपने भी पराये नजर आते है।

सलाह देने वाले तो हजारों मिल जाते हैं,
लेकिन साथ देने वाला हजारों में,
एक मिलता है।

सब लोग बोलते है कि पैसा रखो,
मुश्किल समय में काम आएगा,
लेकिन बुजुर्ग लोग कहते है कि ईश्वर पर,
विश्वास रखो मुश्किल समय ही नही आएगा।

धोखे और फरेब को इंसान,
माफ तो कर सकता है लेकिन,
उसे जिंदगी भर भूल नहीं सकता।

जितने भी लोग कामयाब बने हैं,
सबमे एक कॉमन बात ये है कि,
वो सभी सुबह जल्दी उठते हैं,
अगर आपको भी उन कामयाब लोगों की लिस्ट में आना है,
तो सुबह जल्दी उठने की आदत डालें।

सच सूरज की तरह है,
आप उस पर कुछ देर के लिए,
पर्दा डाल सकते हैं पर वह कहीं जाने वाला नहीं।

किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता।

असम्भव एवं सम्भव के बीच का अन्तर सिर्फ,
व्यक्ति की इच्छाशक्ति में निहित होती है।

हर बार की गलती इस बार ना दोहराना,
दूसरों की उम्मीद पर सफलता के सपने ना बनाना,
हार का शोक आपकी जीत को भी हार में बदल देता है।

सत्य की इच्छा होती है,
कि सब उसे जान ले और,
असत्य को हमेशा डर लगता है,
कि कोई उसे जान न लें।

जब आपके सब कर्म विपरीत दिशा की ओर जा रहे हो,
तो उस वक्त अपना करीबी भी दुश्मनी निगाहों से देखता है।

सफल होने के लिए, सफलता की इच्छा,
असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए।

Life Heart Touch Anmol Vachan in Hindi

अपनी कमियों को सिर्फ हम दूर कर सकते है और कोई नही,
बाकी सब केवल इनका फायदा उठाना जानते है।

समय किसी का नहीं हैं, वह किसी के पास नहीं ठहरता,
जो समय बीत जाता है वह वापस नहीं लौटता है।

मुसीबतें तो हर किसी की,
ज़िन्दगी में आती जाती रहती हैं,
लेकिन जिसने मुसीबतों से लड़ना सीख लिया,
वो इंसान फिर कुछ भी हासिल कर सकता है।

गैरों को अपनी तकलीफ कभी मत बताओ,
इनमें फिक्र करने का अभिनय भरपूर होता है।

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन ये भी सत्य है,
कि, वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें।

जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे,
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और,
सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।

माता-पिता जानते हैं कि, वो रह तो रहे हैं,
बेटों के घर में मगर वैसे नहीं,
जैसे बेटे रहते थे उनके घर में।

अभिमान कहता है,
सिर्फ “मैं” का ही मोल है,
अनुभव जानता है,
एक चुटकी धूल भी अनमोल है।

जीवन मिलना भाग्य की बात है,
मृत्यू होना समय की बात है,
लेकिन मृत्यू के बाद भी लोगों के दिलों में,
जीवित रहना ये हमारे कर्मों की बात है।

अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही ना हो,
लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने कि शक्ति रखता है।

न्यायाधीश गलत हो सकता है,
लेकिन द्वारिकाधीश नहीं,
इसलिए हमेशा सत्कर्म करें।

पैरों से कांटा निकल जाए तो चलने में मज़ा आता है,
और मन से अहंकार निकल जाए तो जीवन जिने में मज़ा आता है।

मृत्यु ही एकमात्र सत्य है,
जिसे हम बदल नहीं सकते,
चाहे तो भी समय को मुट्ठी में,
बांध के रख नहीं सकते।

छोटी सी जिंदगी है; हर बात में खुश रहो,
आने वाला कल किसने देखा है,
अपने आज में खुश रहो।

किसी पर विश्वास केवल,
तर्कबद्ध रूप से करना चाहिए,
अंधविश्वास इंसान को मार देता है।

संकट की घड़ी में अगर आप किसी से सहायता मांगते हो,
तो सोच समझकर मांगना क्योंकि संकट थोड़ी देर का होता है,
और एहसान जिंदगी भर का।

रुपय की कीमत का कम होना चिंता का विषय नहीं,
बल्कि चिंता का विषय यह है की मनुष्यता की कीमत गिर रही है।

जो बदला जा सकें, उसे बदलिये जो बदला न जा सकें,
उसे स्वीकारियें और जो स्वीकारा न जा सकें,
उससे दुर हो जाईये लेकिन खुद को खुश रखिये,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा अनमोल सत्य वचन हिंदी में आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।