Safar Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए सफर पर अनमोल वचन लेके आए है। इस तरह की सफर पर अनमोल वचन आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Safar Quotes In Hindi

गुजर जाते हैं खूबसूरत लम्हें यूँ ही,
मुसाफिर की तरह,
यादें वहीं खड़ी रह जाती हैं,
रुके रास्तों की तरह।

थक गये हौसले अब मुझे परवाज़ न दो,
फिर से उड़ने को खाली आकाश न दो,
ये तनहाई का सफर बहुत तड़पाता है मुझे,
यादों के दरीचे से तुम मुझे आवाज न दो।

ज़िन्दगी का सफ़र करने निकला मैं,
ज़िन्दगी बनाने निकला मैं,
लगा था बड़ा आसान होगा,
ये ज़िन्दगी का सफ़र,
लेकिन मुश्किलों से भरा निकला ये।

ज़िन्दगी का सफ़र किया करो,
मंज़िल को पाने के लिए,
एक दिन मंज़िल पा लोगे तुम,
ज़िन्दगी का सफ़र करते करते।

मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में,
रखना तू सबर,
मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन
बस जारी रखना तू सफ़र।

है नसीबों में सफ़र तो मैं कहीं भी, क्यूं रुकूं?
छोड़ के आया किनारे, बह सकूं जितना बहूं,
दिन गुज़रते ही रहे, यूं ही बेमौसम,
रास्ते थम जाये पर रुक न पायें हम।

हम यात्रा करते हैं, हम में से कुछ हमेशा के लिए,
अन्य स्थानों, अन्य जीवन, अन्य आत्माओं की तलाश करते हैं।

क्या कमी रह गयी सुधार करो,
एक बार नहीं सौ बार करो,
ये सफलता तो दो दिन का मेहमान है,
करना है तो, असफलता से प्यार करो।

सफर पर चलोगे, तो नई राहें मिलेंगी,
बैठे रहने से नहीं होगा कुछ भी हासिल,
सपनों को करना है पूरा तो चलते रहो,
जीवन की गाड़ी के साथ यू हीं बढ़ते रहो।

मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन,
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना,
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन,
अपने काबू में हर हालत रखना।

कुछ सपने पूरे करने हैं कुछ मंजिलों,
से मिलना है अभी सफर शुरू हुआ है,
मुझे बहुत दूर तक चलना है।

ना पूछो के मंजिल का पता क्या है,
अभी बस सफर है सफर का दीदार होने दो,
रूठ जाये अगर तक़दीर तो मनाकर देखो,
फूल मेहनत के हथेली पर उगाने तो दो।

बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का,
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का,
बढ़ाते रहना कदम, मत रुकना कभी,
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का।

सफ़र-ए- जिंदगी का तू अकेला ही मुसाफिर है,
बेगाने हैं ये सब जो अपनापन जताते हैं,
छोड़ जाएँगे ये साथ इक दिन तेरा राहों में,
वो जा आज खुद को तेरा हमसफ़र बताते हैं।

इससे पहले कि परिस्थितियां आपकी ज़िन्दगी की दिशा बदले,
उठो साहस दिखाओं और अपनी परिशतितियों को ही बदल डालो।

कटेंगे पर मेरे फिर भी मेरी परवाज बोलेगी,
मेरी खामोशियों में मेरी आवाज बोलेगी,
कहाँ तक तुम मिटाओगे मेरी हस्ती मेरा जज्बा,
ये मिट्टी जर्रे जर्रे से मुझे जांबाज बोलेगी।

कुछ बाते सभी को मालूम है कुछ रखे मैंने राज़ भी है,
ठोकर लाखों खा चूका मगर मंज़िल की भूख आज भी है।

रोमांचकारी होता है सफर कई बार,
यादगार होता है सफर पर किसी का साथ,
हाथ थामे उसका बस चलते जाइए,
मंजिल खुद ही चल के आ जाएगी पास।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो,
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो,
किसी के वास्ते राहें कहां बदलती हैं,
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो,
यहां किसी को कोई रास्ता नहीं देता,
मुझे गिरा के अगर तुम संभल सको तो चलो।
जब रिश्ते में आई गलतफहमियों के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ,
तो समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है।
दिल में बसी तुम्हारी तस्वीर,
बस यही सोचती है हर पल,
के इस शहर से उस शहर तक का,
सफर कितना सुहाना हो गया है।
ज़िन्दगी ठहरती नहीं किसी मुश्किलात से,
ज़रा मंज़िल को बताओ आ रहा हूं मैं शान से।
Deep Safar Quotes In Hindi
तेरी जिंदगी की असलियत का,
जब तुझ पर असर होगा,
असल में उस समय ही,
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा।
हमारी मुहब्बत के सफ़र में एक ऐसा मोड़ भी आया,
ग़ैरों से करते रहें वो गुफ़्तगू,
और हर बार बेवफ़ा हमें बताया।
पांव जमीन पर थे आसमान नजर में रहा निकला था,
मंजिल के लिए लेकिन उम्र भर सफर में रहा।
आप हमेशा इतने छोटे बनिये की,
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की,
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।
मंज़िल उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
Zindagi Ka Safar Quotes
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है।
दिल से मांगी जाए तो,
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं,
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है।
मन्ज़िले पाव पकड़ती है ठहरने के लिए,
शौक कहता है 2-4 कदम और सही।
यात्रा हमेशा करते रहना,
अच्छे अनुभव बटोरते रहना,
जिंदगी का मतलब प्यार है,
यही सबको समझाते रहना।
खुद से हार गया तो बात अलग है,
तकदीर के आगे झुकने वाला नहीं हूं,
मुसीबतों को कहो अपनी रफ़्तार बढ़ा ले,
क्योंकि अब मैं रुकने वाला नहीं हूं।
Life Zindagi Ka Safar Quotes
मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन,
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना,
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन,
अपने काबू में हर हालत रखना।
एक खूबसूरत महबूबा है ये ज़िन्दगी,
इससे सच्चा प्यार तुम करलो,
ये कहीं नहीं जाएगी तुम्हे छोड़ के,
जब तक है जान जब तक है जान तुम्हारी।
मशहूर हो जाते हैं वो,
जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर,
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं।
सिर्फ़ इक क़दम उठा था ग़लत राह-ए-शौक़ में,
मंज़िल तमाम उम्र मुझे ढूँडती रही।
Motivation Safar Quotes
मत कर गुरूर खुद के वजूद पर,
इक दिन न इसका नाम-ओ-निशां होगा,
कितना भी भाग लो मौत से लेकिन,
सफ़र-ए-जिंदगी का यही आखिरी मुकाम होगा।
इन अजनबी सी राहों में,
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त,
और हसीन सफ़र हो जाये।
हर पतंग जानती है,
कि अंत मे कचरे में जाना है,
लेकिन उससे पहले हमें,
आसमान छू कर दिखाना है।
तेरी जिंदगी की असलियत का,
जब तुझ पर असर होगा,
असल में उस समय ही,
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा।
ज़िंदगी में वो मुकाम हासिल करो जिसमे ये दुनिया बोलने पे मजबूर हो जाये,
की साधारण सा लड़का आज एक Brand बन गया।
मशहूर हो जाते हैं वो,
जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जीवन सफ़र में अक्सर,
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं।
रहेंगे दर्द जिंदगी में,
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा?
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को,
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?
अदम की जो हकीकत है वो पूछो अहल-ए-हस्ती से,
मुसाफिर को तो मंजिल का पता मंजिल से मिलता है।
किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी,
को पैसों की प्यास है पर सच कहूँ तो,
मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है।
हौसला रख मंजिल अब दूर है तेरी,
ये ज़िन्दगी का सफ़र है मेरे दोस्त,
इस रस्ते पर चलते रहना है तुझे,
तू बिलकुल कही रुक जाना नहीं।
Girls पे नहीं GOALS पे फोकस कर छोटे क्योंकि,
आज से पांच साल बाद कोई ये नहीं पूछेगा की GIRLFRIEND है या नहीं,
बल्कि ये पूछेगा भाई तू करता क्या है? और कमाता कितना है?
मिली जो फुर्सत तो आएंगे और पियेंगे जरूर,
सुना है तुम चाय बनाती हो तो गलियां महक उठती है।
उतार चढ़ाव तो आते रहेंगे,
इस ज़िन्दगी के सफ़र में,
तुम पीछे कभी मत हटना इस सफ़र से,
अगर मंज़िल तक पहुँचना है तो।
उम्र बिना रुके सफर कर रही है,
और हम ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं।
मकाम तक भी हम अपने पहुंच ही जायेंगे,
खुदा तो दोस्त है दुश्मन हजार राह में हैं,
थकें दो पांव तो चल सर के बल न ठहर ‘आतिश’,
गुल-ए-मुराद है मंजिल में खार राह में है।
ज़िन्दगी का सफर आसान नहीं है,
रस्ते काँटों से भरे होते है,
उन रास्तों पर चलना पड़ेगा तुझे,
ज़िन्दगी का सफर तय करने के लिए।
चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ,
सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ।
लिखावट तो खूब है इन लकीरों की,
लिखने वाले ने सफर तो लिख दिया,
मगर मंजिलो को लिखने तक का,
किनारा तक नहीं छोड़ पाया।
चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा,
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की,
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।
सफर को बनाना है अगर आसान,
तो सफर में रखो हमेशा कम सामान।
कदम छोटे हो या बड़े,
मंज़िल को पाने के लिए,
चलते रहना जरूरी है।
कोई हार जाता है,
तो कोई जीत जाता है ये सफ़र,
ये ज़िन्दगी का एक सफर है दोस्तों,
जो हर कोई बड़ी शिद्दत से करता है।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।
ऊँचे ख्वाबों के लिए,
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को,
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।
जिंदगी के सफर में हिंदी वाला सफर करते रहिये,
वर्ना अंग्रेजी वाला SUFFER तो लगा ही रहेगा।
जहां से शुरू किया था सफर,
फिर वही खड़े हो गए,
अजनबी थे लो फिर,अजनबी हो गए।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Truth of Life Quotes in Hindi
- Nature Quotes in Hindi
- Abdul Kalam Quotes in Hindi
- Gulzar Quotes in Hindi
- Aukaat Quotes
- Dhoka Quotes
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सफर पर अनमोल वचन आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।