Sad Status in Hindi: दोस्तों आज हम आपके लिए सैड स्टेटस हिंदी में आपके लिए लेके आये है। जिसे आप पढ़कर अपने स्टेटस पर लगाकर अपने दुःख को जाहिर कर सकते हो। हमने आपकी जिंदगी से जुडी हुई sad status on life के ऊपर भी कुछ लिखा है।
Sad Status

कुछ ग़लतफहमी का जवाब बस यही है,
आप अपने जगह सही हो,
मैं अपने जगह सही हूँ।

अकसर लोग मुझसे मिलते है,
तो कहते है की तुम बहोत अच्छे हो,
पता नहीं बाद में
कैसे बुरा हो जाता हूँ।

खामोसिया बे वजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते है।

सब कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते है,
इस दुनिया में हँसने वाले सबसे ज्यादा रोया करते है।

कोई किसी का नही होता,
जब दिल भर जाता है,
तो लोग याद करना भी भूल जाते हैं।

हर कोई परेशान है,
मेरे कम बोलने से
और मैं तंग हूँ,
अपने अंदर के शोर से।
Life Sad Status

कभी हंसाती है,
कभी रूलाती है,
ये ज़िंदगी है दोस्तों
ये एक ही सफर में हजारों रंग दिखाती है।

जब जेब में रूपये हो तो,
दुनिया आपकी औकात देखती है,
और जब जेब में रूपये न हो तो,
दुनिया अपनी औकात दिखाती है।

लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है,
जब भी आता है रुलाकर जाता है,
लेकिन हम कहते है दु:ख अच्छा होता है,
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है।

किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है,
जितना समुद्र में पत्थर फेंकना,
लेकिन यह कोई नहीं जानता,
की वह कितनी गहराई तक गया होगा।

शिकायत जिंदगी से नहीं है,
बस उनसे है,
जो मेरे जिंदगी में नहीं है।

हसना मुझे भी आता था,
पर किसी ने रोना सीखा दिया,
बोलने में माहिर हम भी थे,
किसी ने चुप रहना सीखा दिया।
Sad Status for Whatsapp

दिल उदाश है,
बस तन्हाई पास है,
सबको हसाया करते थे,
आज खुद उदाश है।

हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती,
और खफा हम पर होते हो।

सारी दुनिया रुठ जाए,
मुझे कोई दुख नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना,
मुझे अंदर तक तकलीफ़ देता है।

किसी ने हमसे पूछा
अभी आप क्या करतें हो
हमने भी कह दिया भरोसा,
औऱ प्यार को छोड़कर सब करतें हैं।

किसी का इंतज़ार करना बहुत तकलीफ़ देता है,
किसी को भूलना बहुत मुश्किल होता है,
सबसे ज्यादा दर्द तब होता है,
जब आप नहीं जानते इंतज़ार करना है,
या भूल जाना है।

अलविदा कहने में उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।
Sad Status in Hindi for Life

दिल से खेलना तो हमे भी आता है,
लेकिन जिस खैल मे खिलौना टुट जाए,
वो खेल हमे पसंद नही।

कसूर उनका नहीं हमारा ही है,
हमारी चाहत ही इतनी थी कि,
उनको गुरूर आ गया।

छोटे बच्चे के निकले आँसू,
और प्यार में निकले आँसू दोनों एक सामान हैं,
दोनों को पता है कि दर्द कहा है,
लेकिन किसी को बता नहीं सकते।
जिंदगी में जो खास होते हैं,
वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं।
जितनी भीड़ बढ़ रही है जमाने में,
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।
Very Love Sad Status
खो देते हैं… फिर खोजा करते हैं,
यही खेल लोग जिंदगी भर खेला करते हैं।
जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है,
लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई।
वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है,
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है।
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो,
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले।
दर्द अक्सर उन्हें ही मिलता है,
जो रिश्ते दिल से निभाया करते हैं।
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे,
तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है।
Broken Sad Status for Girl
मैंने कुछ दिन खामोश रहे कर देखा,
मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने बाले।
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं।
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।
नीद भी नीलाम हो जाती है दिलों की महफिल में जनाब,
किसी को भूलकर सो जाना इतना आसान नही।
सुना था तेरे शहर से वफ़ा मिलती है,
टूटे हुए दिलो की दवा मिलती है बस यही सुनकर आये थे तेरे शहर,
मगर यहाँ तो दिल लगाने की भी सजा मिलती है।
वो अक्सर पूछा करते थे मुझसे,
मुझे छोड़ कर तो नहीं जाओगे ना,
काश कि मैंने भी पूछ लिया होता।
भरम है तो भरम ही रहने दो,
जानता हूं मोहब्बत नहीं है,
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो।
मोबाइल से नंबर डिलीट हो गया “डिलीट हो गया” मगर खत रखे है पुराने तेरे।
Feeling Sad Status in Hindi
क्या औकात है तेरी ए जिन्दगी चार दिन की मोहब्बत तुझे बरबाद कर देती है।
बर्बाद कर देती है मोहब्बत,
मोहब्बत करने वालो को क्योकि इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता।
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है।
बहोत याद आते है वो ख़्वाब जिसमे तुम सिर्फ़ मेरे थे।
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं।
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी,
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं।
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
ना खोल मेरे दिल के उदास दरवाजे,
दर्द के शोर मुझे चैन से जीने नहीं देंगे।
“वक़्त नहीं बदलता है अपनों के साथ,
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ।
गैर की बातो पे तुम्हें ऐतबार आ ही गया,
मेरे जानिब से तेरे दिल में क्रोध आ ही गया।
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में,
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।
अब शिकायतेँ तुम से नहीँ खुद से है,
माना के सारे झूठ तेरे थे,
लेकिन उन पर यकिन तो मेरा था।
हमें बदनाम करते फिर रहे हो अपनी महफ़िल में,
अगर हम सच पर उतर आये तो क्या होगा।
दुआ कभी खाली नही जाती,
बस लोग इंतजार नही करते।
माना की किसी से ज्यादा नाराज नही रहना चाहिए,
लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नही तो,
जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब नहीं।
फेर लेते हैं नज़रें और दिल से भुला देते हैं,
क्या इस तरह ही लोग वाफ़ाओं का सिला देते हैं,
वादा करते हैं ज़िन्दगी भर साथ निभाने का,
और ज़िन्दगी को दर्द की दीवारों में चुनवा देते हैं।
सुनो कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते,
सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना।
बाहर से शांत दिखने के लिये अंदर से बहुत लड़ना पडता है।
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो।
लोग अकसर पूछते है किसके लिये लिखते हो,
और अकसर दिल यही केहता है काश कोई होता।
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी।
तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे।
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।
बदले बदले से हो जनाब क्या बात हो गई,
शिकायत हमसे हैं या किसी और से मुलाकात हो गई।
मत कर भरोसा यहां पर,
क्योंकि ये धोखेबाजों की दुनिया है,
यहां लोग अपने मतलब के लिए,
झूठी कसम भी खा लेते हैं।
Final Words: मेरे प्रिय सज्जनो आपको ये कैसा लगा हमारा Sad Status अच्छा लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
- See Also :
- Love Status
- Life Status
- Smile Status
- Alone Status
- FB Status