Sacchi Baten: आज के इस लेख में आपके लिए सच्ची बातें हिंदी में लेके आए है। इस तरह की सच्ची बातें हिंदी में आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Sacchi Baten

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगो,
के हिस्से में ही आती है,
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से,
अंजाम देने की ताकत रखते है।

पेड़ कभी डाली काटने से नही सूखता है,
वह हमेशा जड़ काटने से सूखता है,
उसी तरह इंसान अपने कर्म से नही,
अपनी गलत सोच और व्यवहार से हारता है।

स्कूल में पाठ पहले पढ़ाया जाता है,
फिर परीक्षा ली जाती है,
लेकिन जीवन में पहले परीक्षा होती है,
फिर सबक सीखने को मिलता है।

जब हम कुछ हासिल करते हैं,
तो हमें बहुत खुशी लो होती है,
लेकिन जब हम असफल होते हैं,
तो यह दुख की नहीं बल्कि बहुत,
बड़ी सीख की बात होती है।

पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं,
मां की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं और,
बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं।

ये सुबह हम सभी के लिए आती है मेरे दोस्त,
ये हमें बताती है की हर अँधेरी रात का अंत होता है,
और सुनहरी सुबह जरुर होती है।
Sachi Baate in Hindi

जिंदगी में एक बात जरुर याद रखना,
कोई हाथ से छीनकर जरूर ले जा सकता है,
लेकिन कोई नसीब से छीनकर नही।

सफ़र ख्वाब बेगाने है, ख्यालों से सिकायत,
कैसी क्या गुरुर करे अपनी हथेली पर,
जो मेरा था ही नहीं उसकी नाराजगी कैसी।

जिस जगह पर आपका सम्मान नही हो,
वहां पर कभी जाना नही चाहिए,
और जो व्यक्ति आपका अपमान करे,
उसे कभी बुलाना नही चाहिए।

आवाज में भी कितनी अजीब शक्ति होती है,
कड़वे बोल बोलने वाले का शहद भी नही बिकता है,
और मीठे बोल बोलने वाले की मिर्च भी बिक जाती है।

व्यक्ति का सम्मान उन शब्दों से नहीं है,
जो उसकी उपस्थिति में कहे जाए,
किन्तु उन शब्दों से है जो,
उसकी अनुपस्थिति में कहे जाए।

मित्र अमीर है या गरीब ये मायने नही रखता,
बल्कि आपके बुरे समय में आपका साथ,
कितना देता है, यह मायने रखता है।
Sacchi Baatein

दूसरों की नज़रों में खुद की तलाश ना कर,
जिन्हें खुद की औकात नहीं पता वि ही तुझे जज करेंगे।

नसीहत वो सत्य है, जिसे कोई गौर से नहीं सुनता,
और तारीफ वह धोखा है जिसे सब पुरे ध्यान से सुनते है।

पेड़ की डाली से गिरता हुआ पत्ता,
भी हमे सीख देता है, की,
अगर जिंदगी में तुम बोझ बन जाते हो,
तो अपने ही तुम्हे गिरा देते है।

ज़िन्दगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता,
हमेशा इक नयी सुरुवात आपका इंतजार कराती है।
नींद अपनी भुला के सुलाया तुमको,
आसूं अपने छुपा के हंसाया तुमको,
दर्द कभी मत देना उन हस्तियों को,
ऊपर वाले ने मां बाप बनाया जिनको।
इंतज़ार अगर लम्बा हो तो चलता है,
मगर एक तरफ़ा हो तो सिर्फ तकलीफ देता है।
Acchi Aur Sacchi Baten
जब मन खराब हो तब बुरे शब्द ना बोलें,
क्योंकि खराब मन को बदलने के मौके बहुत मिल जायेंगे,
लेकिन शब्दों को बदलने के मौके फिर नहीं मिलेंगे।
मरने वालों को रोने वाले हजार मिल जाएंगे,
मगर जो जिंदा है उसे समझने वाला एक भी मिलता।
जब जिंदगी आपको रोने की सौ वजहें दे,
जिंदगी को दिखाओ कि तुम्हारे पास,
मुस्कुराने की हजार वजहें हैं।
एक बात बोलूं’ कोई भी व्यक्ति उस इंसान की बात ध्यान से सुनता है,
जिसे खोने का डर उसे सबसे ज्यादा होता है।
मां हम सबके जीवन का एक ऐसा फूल है,
जो हो तो जिंदगी खिल जाए और ना हो तो,
जिंदगी का खिला फूल भी मुरझा जाए।
जीवन से “श्वास” और “विश्वास” की,
एक सामान जरुरत होती है,
श्वास” खत्म तो “ज़िन्दगी” का अंत और,
विश्वास” ख़त्म तो “सम्बन्धों” का अंत।
खुद की तुलना हर रोज अपन पिछले वाले कर से करो,
क्योकि दुसरो से तुलना करने पर,
तुम हमेशा खुद को पीछे ही पाओगे।
इंसान को बादाम खाने से उतनी अक्ल नही आती है,
जितनी अक्ल धोखा खाने से आ जाती है।
गुरु का ज्ञान और समुद्र दोनों गहरे होते है,
फर्क सिर्फ इतना है, समुन्द्र की गहराई में लोग डूब जाते है,
और गुरु के ज्ञान में लोग तर जाते है।
कैलेण्डर हमेशा तारीख को बदलता है,
लेकिन एक दिन ऐसी तारीख आती है,
जो कैलेण्डर को ही बदल देती है,
इसलिए सब्र रखें वक्त हर किसी का आता है,
बस खुद पर यकीन रखकर मेहनत करते रहिए।
किसी पर की पहचान पर तो इस दुनिया में जीना आसान है,
लेकिन इंसान वही असली होता है,
जो खुद के दम पर अपनी पहचान बनाये।
Sachi Bate Status
बदला लेने की नहीं बदलाव लाने की सोच रखिये,
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब तक आता है तब तक वक्त निकल जाता है।
कई बार बिना गलती के भी,
गलती मान लेते है हम,
क्यूंकि डर लगता है की कहीं,
कोई अपना हमसे रूठ ना जाए।
न जाने वो कैसे इंसानके मुकद्दर की किताब लिख देता है,
साँसे गिनती की देता है और ख्वाहिशे बेहिसाब लिख देता है।
जो लोग ना नहीं कह पाते,
दुनियां उनका पूरा इस्तेमाल करती है,
इसलिए कभी कभी ना कहना भी अच्छा होता।
जब हमारे उम्मीदे दुसरो से बढ़ जाती है,
तब हमारी तकलीफे भी बढ़ जाती है,
लेकिन जब हमारी उम्मीदे खुद से होती है,
तब हमारी तरक्की बढ़ जाती है।
अगर आपको किसी बात का घमंड आ जाये तो,
शमशान का एक चक्कर लगा आना,
क्योंकि वहां तुमसे ज्यादा शक्तिशाली लोग राख बने पड़े है।
कड़वा सत्य किसी भी व्यक्ति को ज्यादा सुधारना चाहोगे,
तो वो आपका दुश्मन बन जाएगा।
जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका साथ दे,
उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।
किसी भी व्यक्ति से अत्यधिक लगाव हानिकारक है,
क्योंकि लगाव उम्मीद की ओर ले जाता है,
और उम्मीद दुख का कारण बनती है।
चेहरे के साथ साथ ह्रदय को भी साफ़ कीजिये,
क्योकि चेहरा तो आज नही तो कल मुरझा जायेगा,
लेकिन आपकी दिल हमेशा आपकी छवि बतायेगा।
माफी वही दे सकता है, जो अंदर से मजबूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते हैं।
आसान जिन्दगी की कामना ना करे,
बल्कि प्रार्थना करे की आपको,
जिन्दगी की मुश्किलों का,
सामना करने की ताकत मिले।
Sachi Bate Hindi
लोग सफलता के रास्ते में,
मिलने वाली हार के कारण फिर से,
प्रयास करना छोड़ देते हैं,
यही सफलता के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है।
ज़िन्दगी के रथ में लगाम बहुत है अपनो के अपनो पर,
इल्जाम’ बहुत है ये शिकायतों का दौर देखता हूँ,
तो थम सा जाता हूँ, लगता है उम्र कम है और ‘इम्तिहान’ बहोत है।
नींद भी क्या अजीब चीज है,
नींद आ जाए तो सब कुछ भुला देती है,
और अगर नींद ना आये तो सब कुछ याद दिला देती है।
प्रशंसा चाहे जितनी कर लो,
अपमान सोच समझकर करना,
क्योंकि अपमान वो ऊधार हैं,
जो अवसर मिलने पर ब्याज सहित लोटता हैं।
करो तो फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है,
जितना गहरा कुंआ होगा, उतना ही मीठा जल मिलता है।
इन्सान के जिस्म का सबसे,
खुबसूरत हिस्सा दिल है,
और अगर वो ही साफ़ ना हो तो,
चमकता चहेरा किसी काम का नहीं।
मानते है की कुछ बाजिया हम भी हार जाते है,
लेकिन इसका ये मतलब नही है,
की हम खेल को खेलना ही भूल चुके है।
लोग अक्सर सच्चाई की भूख का दावा करते हैं,
लेकिन जब इसे परोसा जाता है,
तो शायद ही कभी इसका स्वाद पसंद आता है।
हर किसी को अपने राज मत बताओ,
हो सकता है आने वाले वक्त में वो आपके खिलाफ हो,
और आपकी कमजोरी जानता हो।
उम्मीद तैरती रहती है कस्तियाँ डूब जाती है,
कुछ घर सलामत रहते है आंधियां जब भी आती है,
बचा ले जो हर तूफान से उसे आशा कहते है,
बड़ा मजबूत होता है ये धागा जिसे विस्वाश कहते है।
हमें किसी भी ख़ास समय का,
इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की,
पूरी कोशिश करनी चाहिए।
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता साहेब,
इक सांस लेने के लिए भी,
इक सांस छोड़नी पड़ती है।
दो बातों की गितनी करना छोड़ दो,
खुद का दर्द और दूसरों की खुशी,
जिंदगी हमेशा के लिए खुशहाल हो जाएगी।
साथ छोड़ने वालों लोगों को तो सिर्फ एक बहाना चाहिए,
वरना साथ निभाने वाले लोग तो आखिरी सांस तक साथ नही छोड़ते है।
धैर्य रखें सब कुछ सही समय पर आपके पास आता है,
अगर आप चाहते हैं कि मैं आप पर भरोसा करूं,
तो आप सच्चे और ईमानदार बनें।
बुरे वक्त का बस एक ही फायदा होता है,
की वह लोग आपकी जिंदगी से अपने आप निकल जाते हैं,
जो आपको पसंद नहीं करते।
जिस इंसान के पास समाधान करने की,
शक्ति जीतनी अधिक होती है उसके रिश्तों का दायरा उतना ही,
अधिक होता है, उचाई पर वो लोग पहुंचते है,
जो ‘बदला’ लेने की नहीं बल्कि ‘बदलाव’ के बारे में सोचते है।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सच्ची बातें हिंदी में आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।