Sabr Quotes In Hindi | सब्र पर अनमोल विचार

Sabr Quotes In Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए सब्र पर अनमोल विचार लेके आए है। इस तरह की सब्र पर अनमोल विचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Sabr Quotes

sabr quotes

सौ बात की एक बात ये है कि,
अगर आपके पास समय है,
फिर भी धैर्य खोकर जल्दबाजी में,
कोई फैसला लेना सच में मूर्खता है।

deep sabr quotes

क्या आपने कभी सोचा है,
की आप जो चाहते है वो आपको मिलता क्यों नहीं?
क्योंकि आपके पास प्रतिभा नहीं है,
या शक्ति नहीं है या फिर धीरज नहीं हैं।

love sabr quotes

सब्र रखे बिना काम बिगड़ जाते हैं,
लेकिन धैर्य के नाम पर,
लकवाग्रस्त होना भी अच्छा नहीं होता है।

silence sabr quotes

हाँ आज भी मुझे तुम्ही से प्यार है,
दिल टूटा, वादे टूटे कम्बख्त ये सब्र अभी भी बरकरार है।

sabr quotes in hindi

जिंदगी के आखिरी मुकाम तक,
दो ही सच्चे हमसफ़र मिले,
जो हमेशा मेरे साथ चले,
पहला सब्र दूसरा इम्तिहान।

sabr islamic quotes

ज़िन्दगी में हर चीज़ रोने से नही मिलती है,
कुछ चीजों के लिए सब्र की जरुरत पड़ती है।

Deep Sabr Quotes

quotes on sabr

सब्र का घूंट दूसरों को पिलाना,
कितना आसान लगता है,
लेकिन जब खुद को पीना पड़ता है,
तब कतरा कतरा जहर लगता है।

sabr quotes in urdu

सब्र एक ऐसी सवारी है,
जो अपने सवार को कभी भी गिरने नहीं देती,
न किसी के कदमों मे और न किसी की नजरों से।

beautiful sabr quotes

अगर आप किसी व्यक्ति के प्रति धैर्य खो रहे हैं,
तो उससे दूर हो जाइये,
इससे पहले कि कोई उल्टा-पलटा व्यवहार करके,
आप अपने रिश्ते में दरार ला दें।

sabar quotes

इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना,
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो।

instagram sabar quotes

दिन कितने भी बुरे क्यों ना,
हो बीतते जरूर हैं, सब्र रख,
हारने वाले भी एक दिन जीतते जरूर है।

sabar quotes in hindi

बुलंदी की उड़ान पर हो तो जरा सब्र रखकर हवाओं में उड़ो,
परिंदे बताते है की आसमान में ठिकाने नहीं होते।

Love Sabr Quotes

sabr and shukr quotes

धैर्य रखना सीखना है,
तो प्रकृति से सीखिए,
जो बड़े Patience के साथ मौसमों को बदलती रहती है,
और उसके धैर्य से हीं प्रकृति में संतुलन है।

islamic quotes on sabr

धैर्य जिंदगी के मकसद का द्वार खोलता है,
और इस द्वार की धैर्य के अलावा कोई और कुंजी नहीं हैं।

sabr quotes in islam

ज़िन्दगी के आखरी मुकाम तक दो ही सच्चे हमसफ़र मिले,
जो हमेशा मेरे साथ चले एक सब्र और दूसरा इम्तेहान।

khamoshi sabr quotes in urdu

सभी लोग मरते हैं,
पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं।

judai aur sabr urdu quotes

समय जब पलटता है तो सब पलट कर रख देता है,
इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार ना करो,
और बुरे दिनों में थोड़ा सब्र रखो।

अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो,
तो थोड़ा सब्र रखो दोस्तों,
क्योंकि रोकर हंसने का,
मजा ही कुछ और होता हैं।

Sabr Quotes In Hindi

लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते है,
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया।

धैर्य का अर्थ उदासीन होना नहीं है,
यदि किसी कार्य में सफलता पानी है,
तो हमें लगातार कार्य करते हुए फल की प्राप्ति पर,
विश्वास बनए रखना और उसके,
मिल जाने तक प्रतीक्षा करना है।

आशिक़ी सब्र-तलब और तमन्ना बेताब दिल,
का क्या रंग करूँ ख़ून-ए-जिगर होते तक।

दम तोड़ देती है माँ बाप की ममता जब बच्चे कहते है,
की तुमने किया ही क्या है हमारे लिए।

हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा,
तू सब्र रख अपना वक्त भी आएगा।

इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ,
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं।

ले गया छीन के कौन आज तिरा सब्र ओ,
क़रार बे-क़रारी तुझे ऐ दिल कभी,
ऐसी तो न थी।

स्वर्ग में सब कुछ है, लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है, लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है, लेकिन किसी को सकुन नहीं है,
आज के इंसान में सब कुछ है, लेकिन सब्र नहीं है।

अजीव तरह से गुजर रही है जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ और मिला कुछ।

हिम्मत कर, सब्र कर,
बिखर कर भी संवर जाएगा,
यकीन कर, शुक्र कर,
वक़्त ही तो है गुजर जाएगा।

Quotes On Sabr

सब्र का फल मीठा होता है,
ये कहावत तो आप सब ने सुनी होगी,
इसमें कोई सन्देह नहीं कि सब्र रखना,
हर किसी को नहीं आता,
परन्तु जिस को सब्र रखना आता है वही खुशियाल हैं।

व्यक्ति के भीतर धैर्य हो तो उसकी दरिद्रता भी शोभा देती हैं,
बिल्कुल वैसे ही जैसे फटे लेकिन धुले हुए वस्त्र,
गरम किया हुआ सादा भोजन,
सुंदर स्वभाव के साथ कुरुपता भी अच्छी लगती है।

सब्र रखो अभी मेहनत जारी है,
वक्त ख़ुद कहेगा अब तेरी बारी है।

उस घमंडी मंजिल को,
जरा भी खबर नहीं,
उसका गरूर टूट सकता है,
पर मेरा सब्र नहीं।

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाये इसका कोई भरोसा नहीं।

समझाते हैं लोग आराम कर ले तुझे,
अभी दर्द की खबर नहीं है,
लेकिन फड़फड़ाते है ये उड़ने को हौंसले इन्हे ज़रा भी सब्र नहीं है।

आज नहीं दिख रहा पर कल,
दुआओं का असर दिखेगा जरूर,
आज भले ही मिले ना मिले,
पर फल मिलेगा जरूर।

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है,
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।

माँगने पर क्या न देगा ताक़त-ए-सब्र-ओ-सुकून जिस ने,
बे माँगे अता कर दी परेशानी मुझे- मंज़र लखनवी।

कितना भी पकड़ लो,
फिसलता जरूर है, ये वक़्त है,
साहब, बदलता जरूर है।

Broken Heart Love Sabr Quotes

जब सब्र आ जाये तो कुछ भी,
छीन जाये फ़र्क नहीं पड़ता।

सब्र, फिक्र, मोहब्बत सब किया मेने,
बदले में सुनने को क्या मिला मुझे,
तुमने किया ही क्या है मेरे लिए।

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है,
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होग,
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।

सब्र किसी की कमजोरी नहीं होती,
बल्कि ये वो ताकत है,
जो हर किसी के पास नहीं होती।

सब्र सीपी का मोती को जन्म देता है,
नफासत देखने वालों ने कभी देखा है,
तुमने लम्हात का हिसाब ही किया है मगर,
हमारी मुन्तजिर आंखों का सब्र देखा है।

आसान नहीं काम जो,
सब्र उसका नाम है,
मिलता नहीं हर एक को,
यह वो मुकाम है,
तू ख़ास है तो सब्र कर,
तेरा यही इम्तिहान हैं।

आप हमारी ये शायरियां अपने रिश्तेदारों और दोस्तो को,
भी शेयर कर उन्हे भी सब्र रखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

धैर्य की भी एक सीमा होती है, यह सही नहीं है,
कि Patience निष्क्रियता में बदल जाये,
सब्र रखने का मतलब यह नहीं होता है,
कि आप कोशिशें करना हीं बंद कर दें।

अपना तो एक ही तरीका है यारो,
मांगों उसी से जो दे ख़ुशी से,
और जो न दे ख़ुशी से तो,
छीन लो उसी से।

मोहब्बत आमादा थी बस इम्तिहान लेने में,
और मेरे सब्र का बांध आज टूट गया।

मेरे सितमगर फ़िर से कोई वादा न कर,
मेरे दिल को तोड़ने का ईरादा न कर,
क्यों इम्तिहान लेते हो कई बार सब्र का,
चाहत की बेचैनी को और ज़्यादा न कर।

यह बात मायने नहीं रखती की,
आप कितना धीमे चल रहे हैं,
जब तक की आप रुकें नहीं।

तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है।

औरो के जोर पर अगर उड़कर दिखाओगे तो,
अपने पैरों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।

सब्र एक ऐसी सवारी है,
जो अपने सवार को गिरने नहीं देती,
ना किसी के कदमों में,
ना किसी की नजरों में।

स्वर्ग में सब कुछ है, लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है, लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है, लेकिन किसी को सकुन नहीं है,
आज के इंसान में सब कुछ है, लेकिन सब्र नहीं है।

धैर्य शक्ति है, धैर्य क्रियाशीलता का अभाव नहीं है,
बल्कि ये उचित कार्य के सही, समय पर सही ढंग से,
किये जाने की प्रतीक्षा मात्र है।

यही जज्बा रहा तो मुश्किलो का हल भी निकलेगा,
ज़मीं बंजर हुई तो क्या वही से जल भी निकलेगा,
न हो मायूस न घबरा अंधेरो से मेरे साथी,
इन्ही रातो के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।

आज नहीं दिख रहा पर कल दुआओं का असर दिखेगा ज़रूर,
आज भले मिले ना मिले पर कल सब्र का फल मिलेगा ज़रूर।

किसी रखने लायक चीज को पाने के,
लिए कीमत चुकानी पड़ती है,
और वो कीमत हमेशा काम,धैर्य, प्रेम,
और आत्म-बलिदान होती है, कोई कागजी मुद्रा नहीं,
भुगतान करने का कोई वादा नहीं, बल्कि असली सेवा का सोना।

जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है,
मगर जो रिश्तो की एहमियत ना समझ,
पाया वो शब्दों को क्या समझेगा।

नाम तेरे ये सारी ज़िंदगी कर दी हैं,
निसार तुझ पर हर खुशी कर दी हैं,
जब देखा तुझे सफ़ेद दुपट्टे में कभी,
चुपके से सब्र ने खुदकुशी कर ली हैं।

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सब्र पर अनमोल विचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।