Romantic Shayari is a form of poetry that originated in India. It’s often used to express love and other emotional states. Romantic Shayari are poems that are about love, life, and relationships.
Table of Contents
Romantic Shayari

मेरी चाहत देखनी है,
तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख,
ग़र तेरी धड़कने न बढ़ जाए,
तो मेरी मोहब्बत को ठुकरा देना।

मुझे होने दो मुख़ातिब आज इन होंठों से,
बात तो समझ नहीं रहे है पर गुफ़्तगू जारी है।
ग़र सौ दिल अगर मेरे होते,
तो खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते!

दिल में तेरी चाहत है, लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी जिंदगी तेरे नाम है।

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
Romantic Love Shayari

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं,
कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि,
अपनी जात भूल जाऊं।

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतेहा है तू।
तुम मिल गए तो मुझसे नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है, तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।

आँखों के सामने हर पल हमने आपको ही पाया है,
हमने तो हर पल इस दिल में बस आपको ही बसाया है,
हम आपके बिना जिए भी तो कैसे,
क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है।
Husband Romantic Shayari
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना,
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो।
मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए,
मैं देखु आईना ओर मुझे तू नज़र आए।
वो रख ले मुझे अपने पास कहीं क़ैद करके,
काश के मुझसे कोई ऐसा क़ुसूर हो जाये।

मुस्कुरा के खता करते हो,
मुझे इतने प्यार से देख के,
मेरी आदतें क्यों ख़राब करते हो।
ए सनम,
काश मैं भी पानी का एक घूँट होता,
तेरे लबों से लगता और तेरी रग-रग में जाता।
Kiss Romantic Shayari

दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।

मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं,
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं।
मैने मोहब्बत को तो नही देखा,
पर लगता है ये तेरे जैसी ही होगी,
मैने चखी है बहुत मिठाइयाँ, पर मुझे क्या पता था,
तेरे होठों कि तेरे होठों की लिपिस्टिक उनसे भी मीठी होगी।
मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूँ मगर,
जुल्म ये है कि बे-मिसाल हो तुम।

मुलाक़ात हो आपसे,
कुछ इस तरह हमारी,
सारी उम्र बस एक,
मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।
Romantic Boyfriend Love Shayari

मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है,
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है,
उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,
बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है।

लब जो तेरे मेरे लबों से मिल रहे हैं,
यूँ समझो ये धरती, ये अम्बर फिर एक हो रहे हैं।

“तेरे प्यार में एक नशा है,
इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं,
मत करना हमसे इतनी मोहब्बत,
की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है?”

आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
नहीं पता की वो कभी मेरी थी भी या नहीं,
मुझे ये पता है बस, की मैं तो बस उम्र भर उसी का रहा।
Romantic Shayari For Gf

कसके लबों को चूमते वक्त जब,
वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।
ठुकरा दे कोई चाहत को तू हस के सह लेना,
प्यार की तबियत में ज़बर जस्ती नहीं होती।
ये ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा,
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा,
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा।
तेरी ऊंगलियाँ मेरी ऊंगलियो से,
जब भी उलझने को मचलती हैं,
उस वक्त सारी परेशानियां मेरी,
खुद़-ब-खुद़ सुलझने को मचलती हैं।

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो,
तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना,
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो
Love Romantic Shayari
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है,
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको,
राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी,
इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये,
काश उसे भी मुझ पर ऐतबार हो जाये,
उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये,
काश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये।
कभी कभी अपने सनम से ये दिल रुठ जाता है,
फिर उसकी याद में ये दिल टूट जाता है,
गलत फैमियों को जल्दी मिटाना ज़रूरी है,
वरना ये रिश्ता हमेशा के लिये टूट जाता है।
इश्क किया था हमने भी, हम भी रातों को जगे थे,
एक लड़की की मेरे जिंदगी में,
जिसके पीछे हम भी भागे थे।
तेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ,
के तुझे हजारो फूलों में भी ढूंढ सकता हूँ।
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।
तुम नहीं गर मेरे लिए कोई,
तो सब में नज़र आते क्यों हो?
सब तुम ही तुम हो,
तो फिर मुँह को छुपाते क्यों हो?
उदास लम्हों की कोई याद न रखना,
तूफान में भी अपना वजूद संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच के तुम अपना ख्याल रखना।
चाहत है या दिल्लगी,
या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी,
किससे गर दिल को लगाया है।
इससे बेहतर नज़ारा नहीं देखा ,
चाँद के आगोश मे सितारा नहीं देखा,
देखे तो बहुत चाहने वाले,
जिसे सिर्फ चाँद चाहे वो सितारा नहीं देखा।
जब भी मुझे याद तुम्हारी आती है,
लबों पर मेरे बस यही फरियाद आती है,
जिंदगी में खुदा हर के खुशी दे तुम्हें,
हमारी तो हर खुशी आपकी खुशी के बाद आती है।
प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं,
बस इतना जानती हूं,
प्यार आपसे हुआ, आपसे है, और आपसे ही रहेगा।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो, दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
मुझे उदास देख कर उसने कहा,
मेरे होते हुए तुम्हे कोई दुःख नहीं दे सकता,
फिर कुछ ऐसा ही हुआ बाद में,
जितने भी दुःख मिले सब उसी के हुए।
बड़ी उदा है ज़िंदगी तेरे बिन,
नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन,
अँधेरा हो या हो उजाला,
आता नहीं कुछ भी रास तेरे बिन।
मुहब्बत की इन्तेहाँ न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर सांस मे समाये रहते हो,
कहाँ बसे हो तुम जगह न पूछिये।
सुना है कि तेरी एक नज़र से ही लोग फ़ना हो जाते हैं,
मुझ गरीब को भी, एक निग़ाह देख लो।
तुम हसीं हो, गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो, ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
क्या लिखूं तेरे बारे में मेरी मोहब्बत,
कलम भी शरमा जाती है तेरी तारीफ़ में।
उसने पुछा के सबसे ज्यादा क्या पसंद है तुम्हे,
हम बहुत देर तक उसे देखते रहे के शायद वो समझ जाये।
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
तो अपनी भी साँसे छोड़ देंगे।
कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था,
वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर,
और वैसे ही आप की तरह दूर।
सुनो,
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ।
सर गिरे सजदे में और दिल में दग़ाबाज़ी हो,
ऐसे सजदों से भला कैसे खुदा राज़ी हो।
कभी हम पर वो जान दिया करते थे,
जो हम कहते थे मान लिया करते थे,
अब पास से अनजान बनकर गुज़र जाते हैं,
जो कभी दूर से ही हमे पहचान लिया करते थे।
ख़ुशी मिली या गम हमने कभी छुपाये नहीं,
उनके गम में जिंदगी भर हम मुस्कुराये नही,
काश वो सुन पाते गम भरी दास्तान मेरी,
हम रोक न सके और वो लौट कर कभी आये नहीं।
क्या ज़रूरत थी उन्हें उनके आंसू गिराने की ,
जब पता है उन्हें हम उनकी मुस्कान पर मरते हैं,
क्या ज़रूरत थी उन्हें दूरियां बनाने की ,
जब उन्हें पता है हम उनसे बेइन्तेहाँ मोहब्बत करते हैं।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ, प्यासा तेरे आग़ोश में सिमट जाऊंगा।
जिसने हक़ दिया मुझे मुस्कुराने का,
उसे शौक है अब मुझे रुलाने का,
जो लहरों से छीन कर लाया था किनारों पर,
इंतज़ार है उसे अब मेरे डूब जाने का।
मोहब्बत बन उसकी जो तेरी परवाह करे,
प्यार बन उसका जो कभी तेरी नुमाइश न करे,
बन जा तन मन से दिल-ऐ-जान उसकी,
जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे।
कुछ अन्य शायरी: