Romantic Love Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए रोमांटिक लव कोट्स लेके आए है। इस तरह की रोमांटिक लव कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Romantic Love Quotes in Hindi

लफ्जों से क्या मुकाबला,
नजरों के वार का
असर अक्सर गहरा होता है,
बेजुबाँ प्यार ❤ का।

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के,
दिल ❤ करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे।

आपसे रोज मिलने को दिल ❤ चाहता है,
कुछ सुनने सुनाने को दिल ❤ चाहता है,
था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा,
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है।

वो जब अपने हाथो की लकीरों में मेरा नाम ढूंढ कर थक गये,
सर झुकाकर बोले लकीरें झूठ बोलती है,
तुम सिर्फ मेरे हो।
Romantic Quotes Hindi

दिल ❤ में सिर्फ वो और होठो पर उसी का नाम है,
मोहब्बत करे या न करे जिंदगी बस उसी के नाम है।

धड़कते रहेंगे तुम्हारे दिल ❤ की गहराइयों में दिन रात हम,
जो कभी खत्म न हो वो अहसास हैं हम।

चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार ❤ उम्र भर के लिए।

जिनका मिलना मुक्कदर में नही होता,
कसम से मोहब्बत भी उनसे कमाल की होती है।

न जाने कौन से दुआ कुबूल हुई हमारी,
जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा।
Romantic Thoughts in Hindi

ना जाने ये कौन सा तरीका है उनका प्यार करने का,
की उनका दिल ❤ ही नही करता मुझसे बात करने का।

तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा,
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा।

बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते ? हुए कहती हैं,
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो।

एक साँस भी पूरी नहीं होती तेरे ख्यालों के बिना,
तुमने ये कैसा सोचा की हम ज़िन्दगी गुजार देंगे तेरे बिना।

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी

तेरी Lovely आँखों में मेरे दिल ❤ का system तोड़ दिया,
जब से तूने “Love You” कहा मैंने पढना लिखना छोड़ दिया।

प्यार कब हुआ, कैसे हुआ कुछ पता नहीं बस,
इतना जानती हूँ आपसे हुआ, आपसे है और आपसे ही रहेगा।

तेरी मोहब्बत में डूब कर बूंद से दरिया बन जाऊ,
मै तुझमे शुरू हो कर तुझमे ही ख़त्म हो जाऊ।

थोड़ी गुस्से वाली, थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी प्यारी जान हो तुम।

कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे होते है,
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
पर सुकून उसी के पास मिलता है।
Love Couple Quotes in Hindi

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम ,
जो दिल ❤ से नही जाता।

ए सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊँ तेरी बाहों में
और दुनिया ? को भुला दूँ।

अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारे चलती है,
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है।

मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आइना और तू नजर आये,
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मैं ग़ल्ले लगाऊँ और कहु सब कुछ।
Romantic Love Status in Hindi
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया।
तेरी यादे, तेरी बाते, बस तेरे ही फ़साने हैं,
हाँ हम क़ुबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने।
तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ।
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।
प्यार क्या होता है हमें कहां पता था,
बस एक दिन तुम दिखे,
हमें और हम खो गए ।
सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
ना चांद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क़ वो हैं जो तुझे
किसी और का होने न दे।
यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन,
ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक बन बैठे।
वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है,
जब तेरी बातें, तेरी यादें, तेरा माहौल होता है।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया।
नजरों से नजरें मिली तो,
दिल मिल गए,
हमने तुमको चाहा तो,
तुम मिल गए।
हमे नहीं पता था जी ज़िंदगी क्या होती है,
बस तुम मिले और ज़िंदगी बन गए।
थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम।
तेरे प्यार का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
तुमसे दूर होकर भी हम तेरे पास है।
थाम लूँ तेरा हाथ और,
तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊ,
जहा तुझे देखने वाला,
मेरे सिवा कोई और ना हो।
तेरे संग खुश रहने लगी हूँ,
जो किसी से न कही तुझसे कहने लगी हूँ ,
आँखे बंद करके तेरे संग चल दू
भरोसा इतना करने लगी हूँ।
आग जो लगी थी, वो कम ना है तुझे भूलने का गम ना है,
ऐसे तो बहुत कुछ दिया ज़माने ने, पर आपके बिना हम – हम न है।
आँखों की नजर से नहीं,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम,
आपका दीदार करते है।
अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे,
बस मुझे देख कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं।
चेहरा जो मैंने ख्याबों में देखा था उस जैसी लगती हो,
तुम इंसानों के बीच होते हुए भी परी जैसी लगती हो।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Buddha Quotes in Hindi
- Radha Krishna Quotes in Hindi
- Trust Quotes in Hindi
- Two Line Quotes in Hindi
- Sister Quotes in Hindi
- Family Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा रोमांटिक लव कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।