Sad relationship quotes in Hindi मित्रों हमने आपके लिए सभी तरह के बेहतरीन रिलेशनशिप कोट्स in Hindi. जैसे कि love, heart touching, Rishta, cute, life, healthy, and best family relationship quotes in Hindi लाए हैं।
दोस्तों रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए विश्वास का होना बहुत ही जरूरी है। जिस रिश्ते में विश्वास ना हो वह रिश्ता आगे कभी नहीं बढ़ता। इसीलिए रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपको विश्वास का होना बहुत ही जरूरी है, इसके बिना कोई भी रिश्ता नहीं होता।
Best Relationship Quotes in Hindi | रिलेशनशिप कोट्स

जिंदगी में रिश्ते ऐसे बनाओ कि
शब्द कम पड़ जाए साबित करने के लिए
झगड़े और नजरिया तो दूर की बात है।
See Also: Life Quotes in Hindi

रिश्तो में अपना कौन और पराया कौन
सब भावनाओं का असर है
जो भावनाओं को समझ गया उससे रिश्ता जुड़ गया।
relationship quotes in hindi
See Also: Heart Touching Quotes in Hindi

जिंदगी में किसको चाहत नहीं होती किसी के साथ की
लेकिन ऐसा इंसान बहुत ही मुश्किल से मिलता है
जो हमारे जैसा सोचे और हमारी परवाह करें।

आजकल के रिश्ते बस Online होते जा रहे हैं
सिर्फ Online बात करने से बातें नहीं बनती
अगर रिश्ता आगे बढ़ाना है तो Ofline मिलना ही पड़ेगा

रिश्तो को साबित करने के लिए कोई शब्द की जरूरत नहीं होती
कोई एक खामोश हो जाए तो दूसरा उसे समझ लेता है।
Rishtey Quotes | रिश्तों पर अनमोल सुविचार

जिंदगी के सारे सबक जरूर नहीं कि किताब में मिले
असल जिंदगी में मिले हुए सबक रिश्ते को मजबूत बनाते हैं।

हर रिश्ता खास होता है
उसमें बस एक शर्त है शरारते करो साजिशें नहीं।

रिश्ते दोस्त उस वक्त यह तीन चीज है
जो हमें मुफ्त में मिलते हैं
लेकिन इसकी एहसास तब होती है
जब कोई अपना दूर चला जाता है।

कोई भी रिश्ता टूट जाने से पहले एक बार जरूर सोचना
यह रिश्ता हमने क्यों शुरू किया था।

जो रिश्ते में आंसू आ जाए वही गहरा रिश्ता होता है
जो रिश्ता होते हुए छोड़ जाए उसे कमजोर रिश्ता नहीं होता
वह जो रिश्ता बुरे वक्त में साथ दें।
Relationship Thoughts in Hindi

रिश्ते का संबंध सिर्फ साथ रहने से नहीं होता
जो मुसीबत में हाथ थाम ले उसे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता।

दुनिया के सामने दिखाया हुआ रिश्ता कोई रिश्ता नहीं होता
सच्चे दिल से निभाया हुआ रिश्ता वही रिश्ता होता है।
कभी वो न मिलने आए तो तुम चले जाया करो,
ये रिश्ते हैं कोई व्यापार नहीं।

Attitude और Ego वह रिश्ता नहीं होता जिसमें एक रूठ जाए तो दूसरा उसको मनाने में एक्सपर्ट हो।

रिश्तो की खूबसूरती एक दूसरों के जानने में होती है
अपने जैसा ढूंढोगे तो अकेले रह जाओगे।
Relation Quotation

रिश्तो में फासले आ जाए तो घबराना नहीं क्योंकि फासले ही
हमें बताते हैं हमारे बीच की नज़दीकियां कितनी है।

सारी जिंदगी हमने यह जानने में लगा दी कि
रिश्तो को मजबूत कैसे किया जाए
हमें नहीं चाहिए मतलब के रिश्ते जिसका कोई अस्तित्व ना हो।

जो इंसान मेरी थकान क्यों है
यह पूछा करता था आज उसे रोने के बाद भी कुछ फर्क नहीं पड़ता।

जब बात रिश्ते की होगी तो
बचाने के लिए तो थोड़ा झुक जाना ही सही होता है।
Love Relationship Quotes in Hindi

जिंदगी में हर किसी को उतनी ही
जगह देनी चाहिए जितनी वह आपको देता है
वरना आप रोओगे नहीं तो आपको वह रुलाएगा।

अपनों से लड़ाई हो तो हार जाना ही सही होता है
और जीतना ही है तो खुद से जीतो रिश्तो से नहीं।

प्यार का रिश्ता भी कितना अनमोल होता है
जब साथ मिल जाए तो बातें लंबी और ना मिले तो यादें लंबी।

खूबसूरत बातों के साथ दो पल का साथ हो और उसमें चांदनी रात हो।
Cute Relationship Quotes

जिंदगी में कितने ही तकलीफ क्यों ना हो
आपको देखते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

तुम हो मेरे मुस्कुराने की वजह छोड़ना ना साथ हमारा चाहे जिंदगी भर का।

नाराज होना भी जरूरी है इश्क में
और तुम्हारा मनाना भी जायज है रिश्ते में।
Sad Relationship Quotes in Hindi

वह प्यार गहरा है जिस से मिलने की कोई उम्मीद ना हो ।
फिर भी दिल ना माने बस उसे ही चाहे।
sad relationship quotes in hindi

जिंदगी की हर खुशियां नहीं मिलती टीवी मोबाइल से कभी
अपनों के साथ भी बैठ लिया करो।

एक मां ही होती है जो ठहर जाए तो चांद सी होती है
और चले तो हवा सी होती है
और गर्मी में छा उसी।

ना जिंदगी में कुछ पाना है ना ही कुछ खोना है
बस मेरी मां की गोद में मुझे सोना है।

एक भाई इतना काबिल होता है
कि वह अपनी बहन के 100 नकदी भी जेल जाता है
लेकिन अपनी बहन पर कोई आंच नहीं आने देता।
Family Relationship Quotes in Hindi

जिन लोगों के पास Family नहीं होता उनसे जाकर पूछिए की
Family का महत्व क्या है
जब कोई साथ खड़ा नहीं होता तो एक family ही होती है
जो हमारे हर मोड़ पर साथ होती है
इसलिए फैमिली को कभी नजरअंदाज मत कीजिए।

जिस तो मैं प्यार की मिठास देनी चाहिए
जो ऐसा ऐसा से जो कभी ना मिटे लोग कहते हैं
यह तो छोटी सी जिंदगी है
अगर अपनों के साथ रहेंगे तो लंबी हो जाएगी।
family relationship quotes in hindi

बड़े खुशनसीब होते हैं वह लोग जिन्हें
अपने मनपसंद का हमसफर मिलता है।

बड़ी अजीब सी है यह आपसे मोहब्बत
आप पर ही मरते हैं और आप से ही लड़ते हैं।

तुमको ऐसे कैसे छोड़ दूं मैं तुमसे की है
सच्ची मोहब्बत किस्मत में ना ही सही दिल में तो हो ना।
Rishtey Nibhana Quotes

जिंदगी की लिस्ट में एक ख्वाहिश है
मेरी पहले भी तुम और आखरी में भी तुम।

जिंदगी बहुत प्यारी है जब तक तुम प्यारी हो
पर सिर्फ तब तक मैं तेरा और तू सिर्फ मेरी हो।

इश्क में मिले हुए धोखे जिंदगी में जीना सिखा देते हैं
वफा से मिले हुए धोखे जिंदगी पर मरना सिखा देते हैं
जिसने इश्क नहीं किया वह करके देखो जिंदगी के हर दर्द को सहना सिखा देंगे।

मैं एक बच्चे की तरह हूं अपनी मोहब्बत में तुम मेरी हो
और सिर्फ मेरी ही रहोगी किसी और का होने नहीं दूंगा।
अब मुझे लगता है कि आप समझ गए होगे रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए यहीं पर मैं अपने relationship quotes in hindi को खत्म करता हूं उम्मीद है, आपको अच्छा लगा होगा हमारे रिलेशनशिप कोट्स।