120+ Radha Krishna Quotes in Hindi — राधा कृष्ण कोट्स हिंदी में

Radha Krishna Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए राधा कृष्ण कोट्स लेके आए है। इस तरह की राधा कृष्ण कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Radha Krishna Quotes

radha krishna quotes

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ,
जहाँ में नहीं हूँ
राधा ने मुस्कुरा के कहा,
बस मेरे नसीब में।

radha krishna quotes in hindi

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, 
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

radha krishna love quotes

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है। 

krishna quotes in hindi for love

किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई। 

radha krishna love quotes in hindi

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

Radha Krishna Quotes in Hindi

radhe radhe quotes in hindi

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।

radhe radhe quotes

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़तम। 

quotes on radha krishna love

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं,
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

krishna radha quotes

प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाए,
प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाए,
प्रेम वो नहीं जो पाया जाए,
प्रेम तो वो है जो जिया जाए। 

Radha Krishna Love Quotes

radhe krishna quotes

ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।
राधा कृष्ण

radha krishna quotes hindi

पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।

radha krishna caption

हे कान्हा, 
तुम्हें पाना जरूरी तो नहीं, 
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।

radha krishna thought in hindi

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुद को जितना भी रोक लूं, प्यार हो ही जाता है।
राधे कृष्णा

krishna radha love quotes

पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा।  

Radha Krishna Love Quotes in Hindi

radha krishna thought

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे,
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे,
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे। 

quotes on krishna love in hindi

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।

राधा कृष्ण प्रेम वचन

राधा के हृदय में श्याम, राधा की साँसों में श्याम,
राधा में ही हैं श्याम,
इसीलिए दुनिया कहती हैं,
बोलो श्याम श्याम श्याम।

krishna radha quotes in hindi

यदि प्रेम को समझना है,
तो तन की नहीं,
मन की आँखें खोलो,
क्योंकि सच्चा प्रेम,
रूप से नहीं, भाव से जुड़ा होता है।

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, 
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा। 

Radhe Radhe Quotes in Hindi

किसी के पास ego है, किसी के पास attitude है,
मेरे पास तो मेरा साँवरा है, वो भी बड़ा cute हैं।

पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

मुझे रिश्तों की लंबी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।

सुंदर से भी अधिक सुंदर है तू,
लोग तो पत्थर पूजते है, मेरी तो पूजा है तू,
पूछे जो मुझसे कौन है तो?
हंसकर कहता हूँ, ज़िन्दगी हूँ मै और सांस है तू।
जय श्री कृष्णा

हे कन्हैया तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही मेरे लिए काफी हैं।

Radha Krishna Thought in Hindi

जीवन ना तो भविष्य में है और नाही अतीत में,
जीवन तो केवल कृष्णा के ध्यान में है।
जय श्री कृष्णा

राधा कहती है दुनिया वालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है,
 प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।

बहुत सुंदर तेरे नैन ओ राधा प्यारी,
इन्ही नैनों के हो गए बांकेबिहारी।

अब आँखों से भी जलन होती हैं कन्हैया मेरे,
खुलती है तो ढूंढती है तुझको और बंद हो तो ख्वाब तेरे ।

प्रेम ज़िद से नहीं किस्मत से मिलता है,
वरना पूरी दुनिया का मालिक
अपनी राधा के बिना नहीं रहता।

अगर तेरी बंदगी न होती,
तो कान्हा ये ज़िंदगी, ज़िंदगी न होती।
जय श्री कृष्णा

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता। 

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नही,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
radha krishna shayari

जिस पर राधा को मान हैं,जिस पर
राधा को गुमान हैं,यह वही कृष्ण हैं
जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं।

ना बांधा कोई बंधन,
ना रस्मो का इकरार किया,
तुम दिल को ऐसे भाये,
बस सीधा सच्चा प्यार किया।

राधा-कृष्ण की प्रेम कभी अधूरी नहीं रही,
वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी नहीं रही।

राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,
बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है।

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है,
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

श्याम के प्रेम में राधा इस तरह खो गई,
जिस तरह समुद्र में पानी की बूंद ही गुम हो गई।

राधा कहती है दुनिया वालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है,
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।

पलके झुके और नमन हो जाये मस्तक झुके और
वंदन हो जाये ऐसे नज़र कहा से लाऊ की तुझे याद
करू और तेरे दर्शन हो जाये।

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा राधा कृष्ण प्रेम वचन आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।