Pyar bhari shayari in hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं, प्यार भरी शायरी जिसे आप अपने हमसफर को भेज सकते हैं। ताकि वह भी जान पाए कि आप हमसे कितना प्यार करते हैं। यह लेख आपको उन प्यारों से रूबरू कराएगा जिसे आप सोच भी नहीं सकते हैं, हमने कुछ आपके लिए नीचे प्यार भरी शायरी प्रदान की है।
Pyar Bhari Shayari

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना।

हकीकत कहो तो उनको ‘ख्वाब’ लगता है,
शिकायत करो तो उनको ‘मजाक’ लगता है,
कितने शिद्दत से उन्हें याद करते है हम,
और एक वो है जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।

प्यार कहते हैं, आशिकी कहते हैं,
कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं,
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते हैं।
क्यों करते हो मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत,
लोग समझते है इस बदनशीब का कोई नही है।
बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती है,
बहुत मारूंगी तुम्हे हाँ, अगर मुझे छोड़कर गए तो।
Romantic Pyar Bhari Shayari
तकदीर में कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखें है,
किसी ने भूल कर दोस्त बना लिया,
तो कोई दोस्त बना कर भूल गया।
कुछ लोग अपनी फीलिंग को शेर नही कर पाते,
तो इसका मतलब ये नहीं होता,
की वो सच्चा प्यार नहीं करते।

इक न इक रोज़ तो होना है ये जब हो जाए,
इश्क का कोई भरोसा नहीं की ये कब हो जाए।

“हर वक्त मुस्कुराना फितरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी.”

“दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं,
रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं,
कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की,
आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं.”
Khubsurat Pyar Bhari Shayari

आँखों की नजर से नहीं,
हम दिल के नज़र से प्यार करते हैं,
आप दिखें या न दिखें फिर भी,
हम आपका दीदार करते हैं।

कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमे तुम यूँ ही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर तुमसे पहली मुलाकात का है।

मोहब्बत भी, शरारत भी, शराफत भी, इबादत भी,
और भी बहुत कुछ करके देखा,
फिर भी हम तेरे हो न पाए हम।
यादों का कमज़ोर होना भी बड़ी बात है,
बेचैन रहते है वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है।
पहले तुझको तमन्ना मेरी थी,
और मुझ को तमन्ना तेरी थी,
अब तुझको तमन्ना किसी और की है,
जा अब तेरी तमन्ना कौन करे।
Romantic Pyar Bhari Shayari In Hindi

हमे तो कुछ मिला ही नहीं फिर भी कोई गिला नहीं
कुछ समय आप को चाह लिया,
और ख़्वाबों में ही अपना बना लिया
ना परख मेरी मोहब्बत को दुनिया की दौलत के तराजू में
सच तो ये है के वफ़ा करने वाले अक्सर गरीब होते है।
छू गया जब कभी ख्याल आया तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा..!!

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में,
सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा..!!

ना कोई बता पाया है,
ना ही कोई बता पायेगा,
मेरी मोहब्बत इतनी गहरी है,
कि गूगल भी शर्मा जाएगा।
Pyar Bhari Shayari For Girlfriend

कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी
प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये
इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.

रख लूँ नजर में चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरते रहे,
जब तक ये साँसें चलती रहे,
हम तुमसे मोहब्बत करते रहे..
दुनिया में रहने के लिए दो ही जगह अच्छी है,
किसी के दिल में या किसी की दुआ मे,
दिल तो हमारे नसीब में नही,
बस ‘दुआ’ मे याद रखना।

होती नहीं मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल दे होती हैं,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
क़द्र जिनकी दिल में होती हैं।

मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो.
एक हसरत थी, कि कभी वो भी हमें मनायें।
पर ये कमबख्त दिल कभी उनसे रूठा ही नहीं।
हमें क्या पता था?
कि इश्क कैसा होता है?
हमें तो बस आप मिले और,
इश्क हो गया।
तुम लाख छुपाओ सीने में अहेसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़केगा आवाज़ यहाँ तक सुनाई देगी।

ये आंसू मेरे नहीं ये तो तेरी निशानी है,
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है।
चहेरा, निगाहें, फरेबी लबो पे हँसी और में इस जगह है
मिले यार यहाँ तेरे जैसा ऐ सनम तो दुश्मनों की ज़रूरत क्या है
इतना बुरा तो ना था,
जो यु भुला दिया मुझको,
कभी जो याद आऊं तो,
अपने फैसले पर ज़रा गौर करना।

आकर ज़रा देख तो तेरी खातिर हम किस तरह से जिए,
आंसु के धागे से सीते रहे हम जो ज़ख्म तूने दिए।
प्यार का रंग क्या है आज तक समझ न आया था,
तुझे देखने के बाद कर रंगों से मोहब्बत हो गयी।
हमें कहा मालूम था की इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी।
इस सादगी पे कौन न मर जाये ऐ खुदा,
लड़ते है दोनों और हाथ में तलवार भी नहीं।
हज़ारों महफ़िल हैं, लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं हो, वहां हम हमेशा अकेले हैं।
आँखों की नज़र से नहीं, हम दिल के नज़र से प्यार करते हैं,
आप दिखें या न दिखे फिर भी, हम आपका दीदार करते हैं।
काश तुम समझ सकते मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की सांसों में समां कर किसी को यूँ तन्हा नहीं करते।
मुलाकात भले ही हो न पाए,
लेकिन दिल, फ़िक्र हमेशा तुम्हारी ही करेगा।
वह जवाब मांगती है की मुझे भूल तो नहीं जाओगे,
जवाब किस किताब से लाकर दूँ, जब ये सवाल ही पैदा नहीं होता। ,
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती हैं,
हज़ार रातों में वो एक रात होती हैं,
निगाह उठा कर जब वो देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए बस वो ही पल पूरी कायनात होती हैं।
आज बरसों बाद मिली तो गले लगा कर खूब रोई वो,
कभी जिसने कहा था, की तेरे जैसे हज़ारों मिलेंगे।
तुझे गले से लगाने की मेरी चाहत हैं,
दुनिया से छीन कर तुझे अपना बनाने की चाहत हैं,
जब भी खड़े हुए आईने के सामने तो वहां बस,
मुझे अपने आप को नहीं, बस तुझे देखने की चाहत हैं।
तुम सोचते होंगे की आज याद नहीं किया,
सच बात तो ये है की,
कभी भूलें ही नहीं, तो याद क्या करते हम।
तलाश दिल को बस सुकून की होती हैं,
रिश्तों के नाम चाहे जो हो,
और इस दिल को सुकून तेरे पास होने से मिलता हैं।
नज़र मिला के बदलने वाले, मुझे तुझसे शिकायत नहीं,
यह दुनिया बड़ी संगदिल है सनम,
यहाँ किसी को किसी से मोहब्बत नहीं।
ना जाने क्यों तुझे देखने बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती हैं।
मुस्कुराता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर,
तेरे नाम से मुझे इतनी मोहब्बत है,
तो सोच तुझसे कितनी होगी।
- कुछ अन्य शायरी