120+ Hanuman Ji Quotes in Hindi — हनुमान जी कोट्स

Hanuman Ji Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए हनुमान जी कोट्स लेके आए है। इस तरह की बजरंगबली पर कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Hanuman Quotes

hanuman quotes

हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है,
(जय श्री राम, जय हनुमान)

hanuman quotes in hindi

भगवान का भक्त होने का मतलब यह नही कि आप कभी भी गिरेंगे नही,
पर जब आप गिरेंगे तो भगवान आपकी स्वयं थाम लेंगे।

hanuman ji quotes in hindi

संकटमोचन बजरंगबली श्री हनुमान जी की,
कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो,
आपका हर पल शुभ सुन्दर सुखद एवं खुशियों से भरा हो।

hanuman ji quotes

हे हनुमान आप हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल।

hanuman motivational quotes in hindi

राम का हूँ भक्त मैं रूद्र का अवतार हूँ,
अंजनी का लाल हूँ मैं दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं निर्बलो की आस हूँ,
सद्गुणों का मान हूँ मैं हां मैं वीर हनुमान हूँ।

hanuman ji motivational quotes

संकट आने पर तनिक विचलित नहीं होते,
क्षण में वह युक्ति निकाल लाते,
लक्ष्मण के वह प्राण बचाते,
संजीवनी का तब मान बढ़ाते,
बोलो बजरंग बली की जय।

hanuman ji motivational quotes in hindi

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

hanuman quotes hindi

श्रीराम का भक्त हूँ मै,
उनके रगो मे बहता रक्त हू मै,
दिल में धडकता हर वक्त हूं में,
मत सोच मूझे हरा देगा तू नादान,
जीत चुके आकाश,पाताल,सर्ब जगत,
उस श्रीराम का परम् भगत हू मै।

hanuman ji images with quotes

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है।

powerful hanuman ji quotes

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।

hanuman thought in hindi

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।

hanuman motivational quotes

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।

hanumanji quotes in hindi

करूं मैं प्रभु विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त गाते हैं,
नंगे पाँव तेरे दर पर सब धोक लगाते है।

hanuman ji quotes in english

श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास और आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास,
जो मनुष्य जीवन में सत्य के मार्ग पर चलता हैं,
उसका सफ़र ईश्वर के पास आके ही समाप्त होता हैं।

hanuman ji thought in hindi

कौन कहता है तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता है,
जो तेरे दर तक पहुँच जाए वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता है।

hanuman caption

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है।

hanuman ji caption

जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं।

lord hanuman quotes in hindi

निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो,
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।

जिसकी शक्ति में है जान,
डरता है पूरा ब्रह्मांड,
कहते जिसे जय हनुमान जय हनुमान,
तीन लोक तक पार कर दे,
अज्ञानी में ज्ञान वो भरदे,
जय हनुमान जय हनुमान।

Hanuman Quotes in Hindi

हनुमान जी मैं शक्तियाँ थी अपाट,
बस याद दिलाने की देट थी,
कुछ तुम मे भी छुपी हुई हैं,
बस देखने की जरूरत है।

हे मनोहर, वायुवेग से चलने वाले, इन्द्रियों को वश में करने वाले,
बुद्धिमानो में सर्वश्रेष्ठ। हे वायु पुत्र, हे वानर सेनापति, श्री रामदूत,
हम सभी आपके शरणागत है।

Hanuman Ji Quotes in Hindi

बाबा की तारीफ करुं कैसे,
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,
महावीर बाबा जैसा कोई और नहीं।

भक्ति देखी तो प्रभु हनुमान की,
मित्र देखी सुगरिम के साथ की,
सात समुंदर पार कर दिए,
खोज निकल सीता राम की।

आपका नाम लेने से भूत पिचत भागे,
मन में भरे अज्ञान भी भागे,
अब तो दर्शन देदो मेरे बाला जी,
ये मन मेरा देखने को भागे,
शिकायत है बाली जी तुमसे,
में इस जीवन लगा दूंगा तेरी भक्ति में,
तुमसे मिलने की तिसली में,
अब तो आजा मेरे हनुमंत,
ये भक्त बैठा तेरी चोकट की तली पे।

Hanuman Motivational Quotes in Hindi

राम का हूं भक्त मैं, रुद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं, दुर्जनो का कल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं, निर्बलों की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं हा मैं हनुमान हूं,
भीड़ पड़ी तेरे भक्तो की बजरंगी,
सुन लो आस अब तो दाता मेरी,
ही महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

लाल रंगा है जिसके दिल में श्रीराम बसे उसके दिल में,
जो नाम ले श्री राम का तब महावीर जाते,
श्री राम के चरणों में आपके और आपके पूरे परिवार को,
बजरंगबली के जन्म दिवस पर बहुत-बहुत बधाई हो।

Hanuman Ji Images With Quotes

अंजनी के लाल मैं पानी तुम हो चन्दन हे महाबीर,
तुमको कहते दुःख-भंजन इस जग के नर-नारी सब,
शीश झुकाते हैं नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।

जिनका श्री राम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है,
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर से आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।

हनुमान जी की महिमा है अपरंपार,
इनकी कृपा के बिना ना होता जीवन में कोई काम,
मेरे रक्षक, मेरे पालनकर्ता, सब कुछ है तेरे नाम,
मेरे जीवन की हर घड़ी में सदा देना तुम मेरा साथ।

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके,
दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।

महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो,
आपसे नजरे मिलाते है तो कैसे मिलाए जब,
आप सूर्य को ही निकल गए थे,
महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं भूतकाल।

Powerful Hanuman Ji Quotes

मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेडा पार,
तुम हो दुःख-हर्ता कहता है सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।

प्रभु मुझ पर दया करना,
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी,
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत,
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम हैं,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम हैं।

हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है,
जय श्री राम, जय हनुमान।

हनुमान लिपट जाये राम के चरणों में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।

Hanuman Thought in Hindi

अंजनी के लाला बने,
महादेव का अंश बने,
मईया सीता के रक्षक बने,
रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तोह आप कष्टं,
निवारण हनुमान बने।

सीता माता की सुधि लाने वाले,
लक्ष्मण के प्राण बचाने वाले,
भव बाधा को दूर करने वाले,
तुम ही तो हो मेरे रखवाले।

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां राम की चर्चा होगी,
वहां हनुमान भी होंगे जयश्री रामजय हनुमान।

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है,
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है,
मैने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है और दिमाग थोडा गरम है,
बस बाकी सब मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है।

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि,
तुम हो बजरंगी दुखभंजन।

राम का हूँ भक्त मैं रूद्र का अवतार हूँ,
अंजनी का लाल हूँ मैं दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं निर्बलो की आस हूँ,
सद्गुणों का मान हूँ मैं हां मैं वीर हनुमान हूँ।

Hanuman Ji Caption

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव के चरण में,
बने उस शिव के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल।

मंगलवार का दिन है आया,
बजरंगबली का है संग पाया,
नाचो झूमो गाओ रे बन्दे,
कट जाएंगे दुख के फंदे।

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं,
हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो करते भजन हनुमान प्यारे का

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।

पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं

हनुमान के भक्तों से पंगा,
और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना,
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी,
अस्थियों को गंगा।

जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा बजरंगबली पर कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।