दोस्तों जिंदगी में नियमित रूप से आगे बढ़ते रहना बेहद ही जरुरी है। इसलिए हम आपके लिए Positive Thoughts in Hindi में लेके आए हैं। इस तरह के सकारात्मक सुविचार आपको आगे बढ़ने में मदत करेंगे।
Positive Thoughts in Hindi

पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता।

किसी भी काम के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए,
क्योंकि नकारात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है।

इंसान तब समझदार नहीं होता,
जब वह बड़ी-बड़ी बातें करने लगता है,
बल्कि समझदार तब होता है,
जब वह छोटी-छोटी बातों को समझने लगता है।

जो दुसरों को इज्जत देता है असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरो को वही दे पाता है जो उसके पास होता है।

किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होती है,
संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं होता है,
किन्तु उसका तेज बड़ी से बड़ी चट्टान के टुकड़े-टुकड़े कर देता है।
पॉझिटिव्ह सुविचार

कागज अपनी किस्मत से उड़ता है,
लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से उड़ती है,
किस्मत साथ दे या न दे काबिलियत जरुर साथ देती है,
इसलिए काबिल बनो।

जिस बात से डर लगता हो,
उस क्षेत्र में अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए,
डर अपने आप भाग जाएगा,
क्योंकि डर सदैव अज्ञानता से उपजता है।

उनका भरोसा मत करो,
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाए,
भरोसा उनका करो, जिनका ख्याल तब भी वैसा ही रहे
जब आपका वक्त बदल जाए।

लोगों को उसी रूप में स्वीकार करें
जैसे वे हैं स्थितियों को नहीं,
“स्थितियां तो बनती और बिगड़ती रहती हैं।

हथेली पर रखकर नसीब, हर शख्स अपना मुकद्दर ढूंढता है,
सीखो उस समन्दर से, जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है।
Positive Soch in Hindi

किसी की यादों में घुट-घुट कर मरने से अच्छा है,
की आप अपनी एनर्जी को अपने लक्ष्य पर लगाओ
और इतने सफल बन जाओ की एक दिन आपको छोड़ने वाले रोये।

ज़िन्दगी महज एक फूल है,
यह सोचना तेरी भूल हैं,
हज़ार ठोकर खाकर खुद ही संभलना हैं,
ज़िन्दगी का तो यही उसूल हैं।

पढ़ने, लिखने और सुनने की आदत हो तो,
अच्छी बात करने की आदत अपने आप लग जाती है।

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है वही आपके संघर्ष की कीमत जानते है,
अन्यथा औरों के लिए आप किस्मत वाले है।

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,
क्योंकि बात तो उन्ही की होती है,
जिनमें कोई बात होती है!
Positive अच्छी सोच अच्छे विचार
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह,
किसी समय लिफ्ट तो बंद हो सकती है,
पर सीढ़ियां हमेशा उँचाई की तरफ ले जाती हैI
ज़िंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन ज़िंदगी का एक सच यह भी है कि,
जो हम चाहते वो आसान नहीं होता।
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि,
लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।
जीवन में अगर कभी किसी अच्छे इंसान से गलती हो जाए,
तो उसे माफ़ कर देना चाहिए,
क्योकि हिरे की चमक कूड़े में गिरने से कम नहीं होती।
चिंता इतनी करो की काम हो जाए,
इतनी नहीं की जिंदगी तमाम हो जाए।
जबरदस्ती मत मांगना ज़िन्दगी में किसी का साथ,
कोई खुद चलकर आए उसकी ख़ुशी ही कुछ और होती है।
दूसरे की गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए,
पर खुद की गलती कबूल करने के लिए कलेजा चाहिए।
अगर मार्गदर्शन सही हो तो,
एक छोटा सा दीपक भी किसी सूरज से कम नहीं।
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरना नहीं चाहिए या तो हमें जीत मिलेगी
और अगर हार भी गए तो सीख मिलेगी।
समय और समझ दोनों एक साथ खुशकिस्मत लोगों को ही मिलते हैं,
क्योंकि अक्सर समय पर समझ नही आती
और समझ आने पर समय निकल जाता हैं।
सादगी से बढ़कर कोई श्रृंगार नहीं होता,
और विनम्रता से बढ़कर कोई व्यवहार नहीं होता।
दुनिया के बोझ जरा दिल से उतार दे,
छोटी सी जिंदगी है हँस के गुजार दे।
अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि,
उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है।
हवा में सुनी हुई बातों पर विश्वास ना करे,
कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे रिश्तो को खो देते है।
अपनों से उतना ही रूठो कि आपकी बात
और दूसरे की इज्जत दोनों ही बरकरार रहे।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- One Line Quotes in Hindi
- Miss You Quotes in Hindi
- Death Quotes in Hindi
- Achi Baatein
- Hanuman Quotes in Hindi
- Personality Quotes in Hindi
निष्कर्ष: दोस्तों आपको यह Positive Quotes in Hindi कैसा लगा हमें जरूर बताये। यदि आप अपनी कुछ राय रखना चाहते हो तो आप उसे भी बता सकते है।