Papa Quotes in Hindi | पिता पर कोट्स

Papa Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए पिता कोट्स लेके आए है। इस तरह की पिता कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Papa Quotes in Hindi

papa quotes in hindi

आपकी हर डाट मुझे आज भी बखूभी याद हैं,
पापा, बस आपसे एक बार और डाटे खाने के लिए,
मुझे आपका कई सालो से इंतज़ार हैं पापा।

father quotes in hindi

पापा ने ही तो सिखलाया हैं,
हर मुश्किल में बन कर साया आए हैं,
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया हैं।

quotes on father in hindi

बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ,
ये बात, पापा हरदम बताते हैं,
इसलिए वो, बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं।

papa quotes hindi

खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,
हर खुशी में दिखाई नहीं देता,
लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,
वो कोई और नही आप के पिता है।

papa quotes

पिता का प्यार बिलकुल हवा की तरह अदृश्य होता है,
क्यूंकि वो हमसे प्यार तो बहुत करते है,
पर हमारे समाने उसे दिखाते नहीं।

quotes for father in hindi

अपने बच्चो की ख्वाहिशो को पूरा करते करते,
उस पिता ने खुद को कितना खो दिया पता ही नहीं चला।

best lines for dad in hindi

आपका हाथ पकड़ कर चलना सीखा,
गिरने पर संभालना सीखा दौड़ना सीखा,
उछलना सीखा ,पेड़ो से लटकना सीखा,
आप रहे तो मेने क्या नहीं सीखा।

Father Quotes in Hindi

quotes for papa in hindi

भूखा नहीं सोया कभी,
मजबूर बनकर ,अपने,
सपने बेचकर खिलाया,
बाप ने मजदूर बनकर।

papa thought in hindi

ख्वाहिशें तो पहले बहुत थी मेरी,
लेकिन आपके जाने के बाद केवल,
आपसे एक बार मिलने की एक ही ख्वाहिश हैं मेरी।

quotes on papa in hindi

हमारी सफलता, हमारी शोहरत, हमारा रुतबा और हमारे मान है,
हमारे पापा, हमको हिम्मत देने वाले हमारे अभिमान है हमारे पापा।

dad quotes in hindi

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है,
हर दुख बच्चों का वो खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।

papa caption in hindi

पिता का नाम मेरे नाम से आगे लगे,
मेरा हर काम उनके नाम से चले,
उनका प्यार कभी ना भूल पाउँगा,
उनके नाम से ही में अपना नाम कमाऊंगा।

papa love quotes in hindi

अपने दुखों को छिपाना वो बहुत अच्छे से जानते थे,
क्योंकि पापा हमें कभी भी दुखी नहीं देखना चाहते थे।

papa thought

खुद पर हमेशा विश्वाश रखना यही कहा करते थे मेरे पापा,
इसलिए आज में इन बुलंदियों को छू पाया हूँ।

Papa Love Quotes in Hindi

papa hindi quotes

बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता,
वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता।

father love quotes in hindi

तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।

father quotes hindi

एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते,
अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता।

मैं शर्त लगाता हूँ कि हमें देखने के बाद,
जॉर्ज वाशिंगटन उन्हें पिता कहने के लिए,
हमारे ऊपर मुकदमा कर देंगे।

आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ इसलिए हूं,
क्योंकि एक ख़ास शख्स मेरी जिंदगी में है,
और भावनाओं को जाहिर करने के लिए मेरे पास,
अलफ़ाज़ नहीं हैं मैं खुशनसीब हूं कि आप मेरे पिता हैं।

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।

Best Lines For Dad in Hindi

नसीब वाले हैं जिनके सर,
पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं,
सब गर पिता का साथ होता हैं।

दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।

मेरी यादों में मेरे पिता का नाम आये,
वो यादें ही मेरे हर मुश्किल में काम आएं,
उनकी कहि हर बात को में अपने दिल में सँजोए रखता हूँ,
में खुद को उन्ही में कहीं खोये रखता हूँ।

मैं बस अपने पिता के साथ अध्यन कर रहा था,
मेरे लिए एक बहुत ही कठिन काम क्योंकि,
वह एक बहुत महान कौवाली गायक थे।

किताबो से नहीं मैंने रास्तो,
की ठोकरों से सिखा है और,
मुश्किलो में भी हसना,
मैंने अपने पापा से सिखा है।

एक सफल पिता बनने के लिए एक निरपेक्ष नियम है,
जब आपका बच्चा हो तो पहले दो साल तक उसे मत देखिये।

जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।

Papa Thought in Hindi

हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।

कंधो पे मेरे जब बोझ बाद जाते हैं,
मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं।

जो भूले न भुला सके प्यार, वो है,
मेरे प्यारे पापा का प्यार, दिल में जिसके मैं हूँ,
वो है मेरा सारा संसार और ढेर सारा प्यार।

आपको खोने की बात मेरे ह्रदय को रोकने लगती है,
आपको खोने की बात मेरे शरीर का ठंडा करने लगती है,
आपको खोने का ये डर मुझे मारने लगता है।

दो शब्द बिटिया के लिए,
चिडिया को देख वो बोली,
पापा मुझे भी पंख चाहिए,
पापा मन ही मन बोले पंख,
न होते हुए भी उड़ जाएगी तू एक दिन।

तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा,
मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा।

उसकी हर रात भी जग कर कट जाती हैं,
परिवार के सपनों के लिए,
कितना भी हो पिता मजबूर ही सही पर,
बच्चो की जिंदगी में इक ठाठ लिए रहता है।

Papa Caption in Hindi

अपने पिता के निधन पर मैंने एक निर्णय लिया कि,
मैं वो बनूँगा जो मुझे भगवान ने बनने के लिए भेजा है,
और अपनी पिता की तरह उपदेश नहीं दूंगा।

पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना,
आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन मेरी ज़िंदगी का,
सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज मेरे सुपर हीरो पापा।

मेरे चेहरे की हँसी मेरे पिता की बदोलत है,
मेरी आँखों में ख्वाब मेरे पिता की बदोलत है,
पिता किसी भगवान से कम नहीं क्योकि,
मेरी जिंदगी की सारी खुशियां पिता की बदोलत है।

गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
हर कदम पर साथ निभाना,
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई,
और दोस्त आपके जैसा पापा।

सब यह सोचते हैं की मैंने अपने बाप को खोया हैं,
पर उन्हें क्या पता मैंने अपने बाप के साथ-साथ,
एक सच्चे दोस्त को भी खोया हैं।

मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।

अपनी खुशियों को छोड़कर,
आपने मेरे सपने हैं सजाए,
खुशनसीब हूं मैं,
दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए।

में ईश्वर से ये गुजारिश करता हु,
उनसे थोड़ी सिफारिस करता हूँ,
की सदा मिले मुझे ये ही पिता,
बस इतनी उनसे ख्वाहिश रखता हूँ।

ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम,
इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम।

जब मैं छोटा था तब वो करता था जो मेरे पापा चाहते थे,
अब मैं वो करता हूँ जो मेरा बेटा चाहता है,
मेरी समस्या है मैं वो कब करूँगा जो मैं चाहता हूँ?

दुनिया के लिए आप एक मिसाल हो,
एक अच्छे अभिभावक की हर खूबी आप में है,
मैं कभी लफ़्ज़ों में बयां नहीं कर पाया मगर पापा मैं,
भी आपके जैसा बनने का ख्वाब देखता हूं।

आपकी वसूलो पे चलूंगा चाहे कितनी बड़ी पत्थर आए,
बीच में लेकिन आपके रूल कभी नही तोड़ूंगा।

पापा अपने सभी बच्चो से उतना ही प्यार करते हाँ,
जिंतना वहां अपने माँ-बाप तो कभी उन्हें इस बात के लिए,
मजबूर मत करना की उनका प्यार हमारे लिए कम है।

यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे,
लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,
तो पापा हाथ पकड़ कर,
साथ खड़े नजर आते है।

मां बाप पेड़ की तरह होते है,
जो अपनी पूरी जिंदगी,
हमारी खुशी के लिए जीते है,
आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,
छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है।

मेरे पिता ने कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं,
देने वाले और लेने वाले हो सकता है,
लेने वाले बढ़िया खा लें,
लेकिन देने वाले अच्छी तरह सोते हैं।

जब मम्मी डांट रही थी,
तब कोई चुपके से हंस रहा था,
वो थे मेरे पापा।

बचपन में आपका वो मुझे गुड़िया कह कर,
भूलना कितना प्यारा लगता था वो हंसी वो ठहाके,
वो आपके डाँटने पर मेरा रूठना वो बचपन में संग खेलना,
हा आपके साथ के वो पल सब कुछ कितना प्यारा था।

मेरे पिता अपने पिता से डरते थे मैं अपने पिता से डरता था,
और मुझे ऐसी कोई वजह नहीं दिखाई देती,
कि मेरे बच्चे मुझसे क्यों ना डरें।

अपने सपनों की राहों पर मैं कभी डगमगाया नहीं,
किसी अजनबी को देखकर मैं कभी डरा नहीं,
अपनी ज़िन्दगी को मैंने हमेशा खुलकर जिया क्योंकि,
मैं जानता था पापा की, मुझे संभालने के लिए आप हर पल मेरे साथ हो।

वो तो शादी करवाना फ़र्ज़ होता है,
पिता का वरना पिता का बस चले तो,
वो अपनी बेटी को कभी खुद से दूर ही ना जाने दे।

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा पिता कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।