Father Shayari (पापा शायरी): यहाँ पर आपको बेहतरीन पापा के लिए शायरी मिल जाएगी। इस तरह के maa papa beti par shayari आपको कही और नहीं मिल पाएंगे। हमने mummy papa, shayari on father and daughter in hindi के लिए भी शायरी लिखी है।
कुछ लोगो अपने पिता को याद कर रहे होंगे उनके लिए हमने miss you papa shayari in hindi तैयार किया है। पिता पुत्री का रिश्ता कुछ और होता है उनके लिए पिता पुत्री शायरी लिखी है। यह सब shayri father day के दिन भी आपके काम आएंगे। पापा आपकी याद आती है शायरी बेटे के लिए पिता की शायरी।
Papa Shayari | Shayari On Father

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उंगलियों से,
ना जाने पापा ने कौन से उंगली को पकड़कर चलना सिखाया था।

मेरी पहचान आपसे पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे जमीन,
मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।

बच्चे वसीयत पूछते हैं,
रिश्ते हैसियत पूछते हैं,
वह मेरे माता-पिता ही है,
जो मेरी खैरियत पूछते हैं।

बड़े नसीब वाले होते हैं वह,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
उनकी सारी जिद पूरी हो जाती है,
क्योंकि उनके साथ पिता होता है।

वो जमीन मेरा वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं कहीं उसे छोड़कर,
पापा के कदमों में मेरा सारा जहान है।

पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियां अपार।

जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सीखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को,
जो हर पल साथ निभाया है।

रब से बस एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे हमेशा खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी आपसे ख्वाहिश है।

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं या फूलों के गुलाब का हार दूं,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उन पर तो मैं अपनी सारी जिंदगी ही वार दूँ।
Papa Ke Liye Shayari

पापा मुझको भूल न जाना,
गलतियां मेरे दिल पर मत लेना,
भूल हो जाती है मुझ नादान से,
अपने बेटी को हमेशा गले लगाना।


ना हो तो रोती है जिदें,
ख्वाहिशों का ढेर होता है,
पिता है तो हमेशा बच्चों का दिल शेर होता है।

मेरी पहचान है मेरे पापा,
मेरी हर खुशी है मेरे पापा,
जो है लाखों में एक, वो मेरी जान है मेरे पापा।

कभी है धरती, तो कभी आसमान है पिता
मेरी आन भी है, और मेरी जिंदगी की शान भी है पिता।

बड़े बेफिक्र, बेपरवाह, बेखौफ होकर चलते हैं,
बच्चें जब पिता की उंगली पकड़कर चलते हैं।

हंसते हैं, हंसाते हैं मेरे पापा
मेरे लिए खुशियां लाते हैं मेरे पापा
जब मैं रूठ जाती हूं तो मुझे मनाते हैं मेरे पापा
प्यारी गुड़िया हूं मैं मेरे पापा की
और मेरे सबसे पहले दोस्त है मेरे पापा।

ख्यालों में भी मेरा ख्याल रखते हैं,
मेरे हर दर्द का, अपनी बाहों में इलाज रखते हैं
खरोंच मेरी एक, उन्हें कई रातें जगा जाती है,
पापा भी ना, दिल अपने पास
और धड़कनें मेरे होठों की मुस्कान में रखते हैं।

बिना बोले बेटी की जरूरत है जिसने की है पूरी,
वो है पापा जिनके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।

मुझे छांव में रखा और खुद जलता रहा धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में।
पापा के सबक को जब जब मैंने नहीं सुना,
तब तक मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सब ने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।
मुफ्त में सिर्फ मां बाप का प्यार मिलता है,
उसके बाद दुनिया के हर रिश्ते के लिए,
कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता है।
आज पापा की बात समझ आती है,
वो कहते थे की बेटा जब खुद कमाओगे,
तभी पैसों की कीमत समझ पाओगे।
खुशियों से भरा हर पल होता है,
जब जिंदगी में आपका साथ होता है,
विश्वास है की मिलेगी कामयाबी हमें पापा,
सर पर जब आपका हाथ होता है।
तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती है,
यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हमसे,
पर आंखें बंद करो तो सूरत उनकी नजर आती है।
अंधेरी जिंदगी में राह दिखाने वाली मशाल है,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल है,
मेरे पापा मेरे लिए एक जीता जागता मिसाल है।
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे फिदा अपनी जिंदगी,
आए जो अपने बच्चों के काम।
जिस कदम पर मै डगमगाया,
हाथ पकड़कर कंधे पर उठा लिया,
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,
वह प्यारे पापा है मेरे।
मां बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं,
एक आप कभी बड़े नहीं होते,
और दूसरा मां-बाप कभी बूढ़े नहीं होते।
जो चाहो वह मिल जाए, मुमकिन नहीं
ये किस्मत है, मेरे पापा का घर नहीं।
जो मांगू दे दिया कर ऐ जिंदगी,
कभी तो मेरे पापा जैसी बन कर दिखा।
बिना बताए हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाता है।
आपके ही नाम से जाना जाता हूं पापा,
भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।
पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की इस जीत को मैं अब समझ पाया।
बे मतलब की इस दुनिया में वही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।
Shayari On Father And Daughter In Hindi
मेरी हर खामोशी को वो समझते थे,
मुझे हमेशा जीतने की वो हिम्मत दिया करते थे।
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है,
सूरज गर्म जरूर होता है,
लेकिन अगर ना हो, तो अंधेरा छा जाता है।
खुशी का हर लम्हा हमारे पास होता है,
जब पिता का साथ हमारे पास होता है।
कंधों पर मेरे, जब बोझ बढ़ जाते हैं,
मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं।
मेरी रब से गुजारिश है,
छोटी सी लगनी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
माता-पिता वो हस्ती है,
जिसके पसीने की एक बूंद का कर्ज भी,
औलाद नहीं चुका सकती।
प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना मुझे सिखाया,
पापा के रूप में मैंने सच्चा दोस्त है पाया।
Maa Papa Shayari
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,
मां-बाप के बिना गरीब होता है।
मां के बिना पूरा घर बिखर जाता है,
और पापा के बिना तो पूरी दुनिया ही बिखर जाती है।
मां बाप के चरणों में मेरी सुबह, मेरी शाम दे देना
ज्यादा नहीं चाहिए मेरे भोले बाबा, बस इतना सा मुकाम दे देना।
हाथ पकड़ कर रखना हमेशा बाप का,
किसी के पैरों को पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
शादियों में खुशियां बांटने वाला शख्स,
दिनभर त्यौहार मनाते गया
शाम होते ही वो शख्स,
बूंदों से चेहरा छुपाते थम गया।
पापा, मैं शब्द हो आप अर्थ हैं,
और आपके बिना हम व्यर्थ हैं।
नखरे तो सिर्फ मम्मी-पापा उठाते हैं,
दुनिया वाले तो सिर्फ उंगली उठाते हैं।
वक्त बीत जाने के बाद एहसास होता है,
कि पापा हर बात सही कहा करते थे।
पिता पुत्री शायरी Papa Beti Shayari
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बन कर,
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनकर।
नहीं याद मुझे तेरे साथ वाली याद,
मेरी गलती थी जो कि तुझ से मुलाकात,
माना तुझ पर बहुत लड़के मरते हैं,
लेकिन मेरे मां-बाप के आगे तेरी क्या औकात।
बेटे होने का फर्ज कभी तुम भी निभाना,
जब पिता ‘ना’ कहे, तो उनकी मजबूरी भी समझ जाना।
उंगली पकड़कर चलना सिखाया है हमको,
अपनी नींद देख कर चैन से सुलाया है हमको,
अपने आंसू छिपाकर हंसाया है हमको,
कोई दुख ना देना ऐ खुदा कभी उनको,
ले लेना जान मेरी जो कभी रुलाया है उनको।
माँ एक ऐसे बैंक हैं-
जहां आप हर भावना और दुख जमा कर सकते हैं,
और पिता एक ऐसे क्रेडिट कार्ड हैं-
जिनके पास बैलेंस ना होते हुए भी,
सपना पूरे करने की कोशिश करते हैं।
पापा का प्यार चांद की तरह होता है,
जो रहते तो हमेशा साथ हैं,
बस महसूस रात के अंधेरे में होता है।
Mummy Papa Shayari
पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की इस जीत को मैं अब समझ पाया,
नसीब वाले हैं जिसके सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद पूरी हो जाती है सब,
अगर पिता का साथ हमारे साथ होता है।
जिंदगी का हर सफर आसान हो जाता है,
जब मेरे पापा कहते हैं, बेटा तो चल मैं आता हूं।
जब-जब मैंने लिखा कागज पर मां-बाप का नाम,
कलम अदब से कह उठी, हो गया चारों धाम।
छोटे-छोटे संकट के लिए मां याद आती है,
मगर बड़े-बड़े संकट के वक्त पिता ही याद आते हैं।
इस मतलब की दुनिया में वो ही हमारी शान है,
हर जिंदा शख्स के वजूद कि उसका पिता ही पहली पहचान है।
हर गम सहकर वह, हर दु:ख हंसकर जल जाता है,
मुसीबतें अपने साथ लेकर पिता मौत से भी खेल जाता है।
पूछता है जो मेरी हर इच्छा,
नहीं है कोई ऐसा जैसे है मेरा पिता।
Papa Ki Pari Shayari
फूल कभी दो बार नहीं खिलते,
जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं,
पर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले
मां-बाप दोबारा नहीं मिलते।
मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा,
यही है मेरे पापा की मधुर परिभाषा।
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी, आए जो बच्चों के काम।
आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी पापा की आंखें कभी नम नहीं होती।
आप के गुस्से को देख, काश मैं समझ जाता,
वो गुस्सा नहीं आपका अपनापन है।
Miss You Papa Shayari
दो चीजों का अंदाजा आपका भी नहीं लगा सकते,
मां की ममता और पिता की क्षमता।
ना मजबूरियां रोक सकीं, ना मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मिलो की दूरी भी नहीं रोक सके।
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
अपने आप को गिराकर हंसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,
जमाना मां-बाप कहता है जिसको।
है मेरे लिए साया-ऐ-दिवार मेरे पापा,
बस प्यार ही प्यार है प्यार है मेरे पापा।
जब आप साथ में थे,
तो जिंदगी को मैं खुलकर जिया करता था,
लेकिन जब से आपका साथ छूटा है,
जिंदगी का हर दिन बस मुझे काटना पड़ता है।
सदैव बोलते मीठे बोल,
नहीं है मेरे पापा के प्यार का कोई मोल,
मेरे लिए मेरे पापा हैं सबसे अनमोल।
जिस घर में मां बाप हंसते हैं,
उसी घर में भगवान बसते हैं।
Papa Ke Upar Shayari
खुशियां जहान की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।
पापा आप मेरा वह गुरूर है,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता।
मन की बात जान ले जो, आंखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो चाहे खुशी, आंसू की पहचान कर ले जो,
वह हस्ती जो बेपनाह प्यार करें,
पापा ही तो है वह जो बच्चों के लिए जिए।
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदौलत है,
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है।
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।
- कुछ अन्य शायरी