One Sided Love Shayari (एक तरफा प्यार शायरी): Are you looking for pain one sided love shayari in hindi? See here, we have brought to you dard one side love shayari, crush one sided love shayari, one sided love quotes in hindi.
One Sided Love Shayari

किसी को पाने के लिए, हमारी सारी खूबियां कम पड़ती है,
और खोने के लिए एक गलतफहमी ही काफी होती है।

मत पूछ कितनी मोहब्बत है तुझसे, ए बेखबर
बारिश की बूंदे भी तुझे छू ले तो,
हम बादलों से जलने लगते हैं।

अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एक तरफा इश्क झेलना ही पड़ेगा।

बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम किसी चीज की उम्मीद भी क्या करें।
Pain One Sided Love Shayari In Hindi

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।

मैंने किसी को खो दिया
जो मुझसे प्यार नहीं करता था,
लेकिन तुमने वह खोया
जो सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हैं।

हाल तो पूछ लु तेरा
पर डरता हूं आवाज से तेरी,
जब-जब सुनी है तेरी आवाज़,
कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।

मोहब्बत तकदीर से मिलती है जाना,
अगर चाहने से कोई किसी का हो जाता,
तो सुनो- ‘तुम सिर्फ मेरे हो’।
Dard One Sided Love Shayari

उसके बिना एक पल भी गुजारा नहीं,
किसी और को हमने दिल में उतारा नहीं,
तो रुकना क्या था, हम तो सांस भी रोक लेते,
पर तुमने दिल से कभी हमें पुकारा ही नहीं।

तुम दोस्त बनकर ऐसे आए जिंदगी में,
कि हम यह जमाना ही भूल गए,
तुम्हें याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तेरे बगैर जीना ही भूल गए।

तू किसी और से प्यार करे और हम तुझ पर मरते रहेंगे,
अगर ऐसा करना गुनाह है,
तो हम यह गुनाह उम्र भर करते रहेंगे।

उनसे कुछ इतनी मोहब्बत है हमको,
बस उनके हो जाने की ख्वाहिश है हमको,
लाख चाह कर भी बता नहीं पाते उनको,
कि उनकी कितनी हसरत है हमको।
Crush One Sided Love Shayari

बात सिर्फ इतनी सी है,
आपके बिना आपकी ये पागल
एक पल भी नहीं जी सकती।

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
एक तरफा प्यार हमेशा सच्चा होता है।
एक तरफा प्यार शायरी

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क समझ बैठा है।
एक तरफा मोहब्बत शायरी

तू भी मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर सांस में बस यही दुआ मांगी है,
जाने क्यों दिल खिंचा चला जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पानी की दुआ मांगी है।

एक तरफा प्यार भी
बहुत अजीब होता है,
ना तो जीने देता है,
और ना मरने देता।
तेरी मुस्कान देख कर मैं खुद मुस्कुराता हूं,
अगर तू रो दे ना तो तेरी कसम,
मैं जीते जी मर जाता हूं।
किसी ना किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा बेशुमार यार हो जाता है।
क्या हुआ जो वह किसी और की बाहों में है,
हमारी चाहत हमें चाहे यह जरूरी तो नहीं।
तूने छोड़ा था जहां मेरा वो हाथ अभी भी है वही,
चलना तो चाहता हूं आगे बरसात तो है ही नहीं।
One Sided Love Quotes In Hindi
मोहब्बत है तो यादें भी होंगी,
आज प्यार है कल बेवफाई भी होगी।
तुझे प्यार नहीं है मुझसे, ये जानता है दिल,
फिर भी रोज तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है ये दिल।
हमने भी बहुत दिल ठुकराए थे,
लेकिन उसे क्या मालूम,
हम उस पर दिल हारे थे।
प्यार में हम नादान रह गए,
उससे प्यार तो बहुत किया,
पर उसे एहसास ना दिला सके।
इश्क एकतरफा हो
तो सामने वाले की यादें ही
सब कुछ होती है।
दुख तो है कि तू नहीं है,
पर खुशी भी है कि तू खुश है।
किवाड़ खुलने में कुछ देर तो लगेगी ही साहब,
क्योंकि उसे घर ही नहीं बाल भी सवारने हैं।
मैं बेवजह ख़ुमार में,
हूँ एकतरफ़ा प्यार में,
हूँ रात चखता, आहें भरता,
सिर्फ उसके इंतज़ार में।
पलकों कि इस लुक-छुपी को दिल कहते हैं,
मैं प्यार मांग लूं, ना कहकर तुम हंस देती हो, कैसे मै मान लूँ।
जान लेने पर तुले हैं दोनों मेरा,
इश्क हार नहीं मानता,
और दिल बात नहीं मानता।
वह हमारी गली आए ना आए,
हम उनकी गली जाते रहेंगे,
वो हमें चाहे ना चाहे,
हम उन्हें ऐसे ही चाहते रहेंगे।
करूं न याद मगर किस तरह भुलाऊ उसे,
बदल का बहाना करो और गुनगुनाऊँ उसे।
One Sided Love Shayari 2 Line
प्यार वह नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी कर दे,
प्यार वह है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान छोड़ दें।
गुरुर तो नहीं है लेकिन इतना खुद पर यकीन है,
अगर याद नहीं करोगे तुम,
तो मुझे भुला भी नहीं सकोगे।
ख्वाहिश भले ही छोटी हो
मगर उसे पूरा करने के लिए
दिल का होना बहुत जरूरी है।
जिंदगी में कोई काम पड़े तो याद कर लेना,
बिताए पलों के खातिर ही सही,
कुछ पल मुझ पर बर्बाद कर लेना।
सुकून-ए-दिल के लिए कभी,
हाल तो पूछ लिया करो,
मालूम तो हमें भी है,
कि हम आपके कुछ नहीं लगते।
कभी इश्क हुआ है,
किसी अनजान से सड़क किनारे,
ना नाम का पता, ना पते का ठिकाना,
बस उसकी एक मुस्कान
और तुम्हारा इश्क में पड़ जाना ?
इन लबों पे जो हंसी है इनकी तू ही है वजह,
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूं मेरा होना बेवजह।
तू मेरे हक में नहीं इसका मतलब यह तो नहीं,
कि तुझे चाहने का हक मुझे नहीं।
Crush One Sided Love Shayari
सामने से गुजर गया वो आज,
मुड़ के भी हमें देखा नहीं,
हम तरस गए थे सुनने के लिए,
वो दिल की बात सामने रखा नहीं।
मेरी लाखो टेंशन के बीच तेरा एक कॉल आना,
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता है।
छोड़ दिया है हमने बेवजह किसी को तंग करना,
जब कोई अपना मानता ही नहीं तो याद दिला कर क्या करना।
शिकवा नहीं किसी से किसी से गिला नहीं,
नसीब में नहीं था जो हमको मिला नहीं।
शिकायत नहीं जिंदगी से जो तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं।
मिलने बिछड़ने की उल्फतों से परे होता है,
ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा खास होता है।
उसकी एक झलक पर दिल हार गए,
उससे मिलने के बाद एक तरफा प्यार जान गए।
‘प्यार अपना है’ यह कहते कहते
कभी हां पता ही नहीं चला,
साला हमारा प्यार भी एक तरफा निकलेगा।
तू मुझसे दूरियां बढ़ाने का शौक पूरा कर,
मेरी भी जिद है सुबह हर दुआ में मांगूंगा।
इतनी गर्मी पड़ रही है,
सब कुछ पिघल रहा है,
पर कुछ लोगों के दिल
अभी भी पत्थर बने हुए हैं।
अफसोस होता है उस पल,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है।
तू पूछ लेना सुबह से,
ना यकीन हो तो शाम से,
यह दिल धड़कता है, बस तेरे ही नाम से।
ना जिस्म की भूख है, ना मोहब्बत की प्यास,
जिस किसी को भी है, एक तरफा प्यार का एहसास।
बड़े सुकून से वो रहता है आजकल मेरे बिना,
लगता है जैसे सदियों से उसके ऊपर बोझ थे हम।
दिल से प्यार करते हैं, दिल से निभाएंगे,
जब तक जिंदा है, सिर्फ तुम्हें ही चाहेंगे।
कौन कहता है कि आंसुओं में वजन नहीं होता,
एक भी छलक जाता है, तो मन हल्का हो जाता है।
आरजू है तुमसे दूर रहने की,
करीब आना नहीं चाहते,
तमन्ना नहीं तुम्हें पाने की,
मगर खोना भी नहीं चाहते।
ए कलम जरा रुक रुक के चल,
क्या गजब का मुकाम आया है,
थोड़ी देर ठहर उसे दर्द ना हो,
तेरी नोक के नीचे मेरे महबूब का नाम आया है।
एक तरफा प्यार सिर्फ और सिर्फ वही कर सकता है,
जिसे पता हो वह उसे नहीं मिल सकता फिर भी कहे, ‘वह मेरी है’।
जहां प्यार बेहिसाब होता है,
जहां दर्द भी बेमिसाल होता है,
जहां टूट कर चाहने वाला जरूर बर्बाद होता है,
बस वही एक तरफा प्यार होता है।
मुझे यह यकीन है,
तुम्हारी यह दुआ कभी कबूल ना होगी
कि मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी।
खुद से, खुदा से, या शायद पूरी दुनिया से
लड़ने के लिए तैयार थे हम तेरे लिए,
लेकिन अब तुझसे ही कैसे लड़े- अपने लिए।
मोहब्बत तो हर कोई कर लेता है मगर,
इंतजार और वफ़ा हर किसी के बस की बात नहीं।
तुम मुझे भूल जाओ यह हक है तुझे,
मेरी बात और है, मैंने मोहब्बत की है तुझे।
वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो,
और वो मोहब्बत ही क्या जो एक तरफा यार ना हो।
एक पल निगाहों ने बड़ा हसीन बनाया है,
मुझे चांद बनाया और तुझको सितारों से सजाया है,
मैं कभी तन्हा साहिल था सितारों का,
तूने थाम के मेरा हाथ मुझे मोहब्बत के काबिल बनाया है।
इस कमबख्त दिल को भी काश यह मालूम होता,
कि एक तरफा प्यार कभी अपना नहीं होता।
तबाह होकर भी तबाही दिखती नहीं,
यह इश्क है जनाब,
इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
मोहब्बत यूं ही किसी से हुआ नहीं करती,
खुद को भूलना पड़ता है किसी को अपना बनाने के लिए।
नजाकत है आंखों में या सीरत है यह तुम्हारी,
मुस्कुरा के कत्ल करते हो या बस आदत है यह तुम्हारी।
अनदेखे धागों से यू बांध गया कोई,
वो साथ भी नहीं और हम आजाद भी नहीं।
आंखों से बहते अश्कों की धार है,
इसमें बेखबर होता यार है,
रोकर खुद ही चुप हो जाते हैं,
होता है ऐसा एक तरफा प्यार है।
होता है दर्द बहुत, दिल संभलता नहीं
प्यार का वादा कभी लेकिन बदलता नहीं।
कितना अजीब अपनी जिंदगी का सफर निकला,
सारे जहां का दर्द अपने मुकद्दर निकला,
जिसके नाम अपनी जिंदगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वो हमारी चाहत से बेखबर निकला।
जानता हूं मैं तेरे काबिल नहीं,
फिर भी क्यों मेरे ख्यालों मैं कोई और शामिल नहीं।
जो हक में नहीं था मेरे,
मैं उसे खोने से डरता रहा
जिसका वजूद मेरे लिए नहीं था,
मैं उस से टूटकर मोहब्बत करता रहा।
छुपाना भी नहीं आता,
जताना भी नहीं आता…
मुझे तुमसे मोहब्बत है,
बताना भी नहीं आता।
तेरे होंठ चूमने की ख्वाहिश है,
पर इजाजत तेरे साए को छूने की भी नहीं है।
दीवाना उसे कर दिया,
फिर एक बार मुस्कुरा कर देख कर
और मैं कुछ भी ना कर सका,
उसे लगातार देखकर।
तुझे किसी से भी मोहब्बत हो,
मुझे फर्क नहीं पड़ता
क्योंकि मेरी यह मोहब्बत तो सिर्फ तुझसे ही है।
इश्क में तेरे सरकारी दफ्तर बन गया है दिल जैसे,
ना कोई काम करता है, ना बात किसी की सुनता है।
कुछ तो नशा होगा तेरे इश्क में ऐ दिलबर,
सारी आदतें अपनी छोड़कर,
तलब तेरी तो लगा बैठे हम।
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा।
लिख दूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
मांग लूं तो मन्नत तुम हो,
और चाहूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
इन आंखों में नींद से ज्यादा तेरी याद भरी हुई है,
इन आंखों में नींद से ज्यादा तेरी याद भरी हुई है,
अब सोना तो मुश्किल है मेरा और तेरा आना भी…
तेरी बेरुखी को भी और रुतबा दिया हमने,
प्यार का हर फर्ज अदा किया हमने,
मत सोच की हम भूल गए हैं तुझे,
आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया हमने।
इश्क करने की नई तरकीब निकाली है,
इश्क होने की खबर सब से छुपा ली है।
हम एक तरफा चाहने वाले भी कमाल करते हैं,
किसी से डरे ना डरे, बस प्यार के इजहार से डरते हैं।
दीवाना हूं तेरा, मुझे इंकार तो नहीं,
कैसे मैं कह दूँ, मुझे प्यार तो नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
मैं अकेला इसका गुनहगार तो नहीं।
मोहब्बत तो एक तरफा ही होती है,
जब दोनों तरफ से हो तो उसे किस्मत कहते है।
कुछ हाल दिल के बताए नहीं जाते,
कुछ हाल दिल के सुनाए नहीं जाते,
यह दिल का सिलसिला ही ऐसा है जनाब,
जो हाल छुपाने होते हैं, वो छुपाये नहीं जाते,
और जो हाल-ए-दिल सुनाने होते हैं,
वो सुनाएं नहीं जाते।
इतनी फिक्र तो मेरी भी नहीं करता ये दिल,
जितनी फिक्र ये आपकी करने लगा है,
इसे अब और क्या समझों मैं,
ये आपसे मोहब्बत जो करने लगा है।
टूटे हुए कांच की तरह हम चूर हो गए,
किसी को लग न जाए इसलिए सबसे दूर हो गए।
- कुछ अन्य शायरी