दोस्तों हमने आपके लिए लेकर आये हैं यहाँ पर one line shayari. इस तरह के one line shayari on smile in hindi आपको और कहीं नहीं मिलेंगे।
हमने यहाँ पर सभी तरह की one line Shayari जैसे की attitude, love, motivational, sad, and life के ऊपर लिखा हैं। आप caption के लिए इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह one line शायरी आपको बहुत ही पसंद आएगी।
Table of Contents
One Line Shayari motivational

अपने विचारों में ताकत रखो आवाज़ में नहीं,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं।
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।
इंसान तो हर घर में पैदा होता है,
पर इंसानियत कहीं-कहीं पैदा होती है।
इंसान कर्म करने में मनमानी तो कर सकता है,
लेकिन फल भोगने में नहीं।
आंखों में मंजिलें थी, गिरे और संभलते रहे,
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी चलते रहे।

हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
हौसला होना चाहिए बस
ज़िन्दगी तो कही से भी शुरू हो सकती है।
सिर्फ एक वादा अपने आप से निभाना,
जहाँ आप गलत न हो वहाँ सर मत झुकाना।
नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो,
ज़िद मोहब्बत की नहीं, मंजिल की रखो।
खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की डुप्लीकेट कॉपी नहीं।
One line shayari attitude

जैसा दोगे वैसा ही पाओगे,
फ़िर चाहे इज्ज़त हो या धोखा।
माफ़ी गल्तियों की होती है,
धोखे की नहीं।
एक बेहतरीन ज़िन्दगी जीने के लिए,
यह स्वीकार करना भी ज़रूरी है की,
सबकुछ सबको नहीं मिल सकता।
कुछ लोग मेरी मेहनत से हैरान हैं,
तो कुछ लोग मेरी success से परेशान है।
मेरे इरादे इतने कमजोर नहीं जो लोगों की बातों से टूट जाए।

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीदों पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।
जिंदगी में एक ही उसूल रखो,
यारी में गद्दारी नहीं और गद्दारो से यारी नहीं।
प्यार मोहब्बत इश्क सब धोकेबाज़ी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ ऐटिटूड ही काफी है।
अब हमें बदलना इतना आसान नहीं,
हो सके तो जमाने को ही बदल दों।
दोस्ती बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले बड़े होते है।
One line Shayari on smile

दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहे,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें।
खूबसूरती तक तो बात पहुंची ही नहीं,
हमें तो उसकी मुस्कान ने ही मार डाला।
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी।
गुज़ारिश है की मुस्कराहट को कभी खोने ना दीजिये,
इसी के सहारे एक उम्र गुज़ारने का इरादा है।
देखकर आपकी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
होश में आने ही वाले थे की आप फिर से मुस्कुरा बैठे।

ऐ ख़ुदा तेरा इक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए।
फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।
हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है।
जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।
दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल,
जिंदगी है थोड़ी सी, थोडा मुस्कुरा के चल।
One Line Love Shayari

प्यार वो है, जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी न हो,
फिर भी इंतज़ार उसी का हो।
तुम्हारी दुनिया में हम जैसे हजारों होंगे,
लेकिन मेरी दुनिया में तुम्हारे सिवा कोई नहीं है।
शिकायत तो खुद से है,
तुमसे तो आज भी इश्क है।
जिंदगी मैं दो चीज खास है- एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता।
मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है,
जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है।

जहाँ फ़िक्र होती है वहाँ प्यार हो ही जाता है।
तू याद रख,या ना रख,
तू याद है,ये याद रख।
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।
खामोश हूँ तो बस तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत समझना की मेरा दिल नहीं दुखता।
दवा जब असर ना करे, तो नज़रें उतारती है माँ
ज़नाब, ये हार कहाँ मानती है।
One Line life Shayari

ज़िन्दगी ने तो एक बात सीखा दी,
की हम किसी के लिए हमेशा खास नहीं रह सकते।
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं।
हर चीज की कीमत वक्त आने पर ही पता चलती है,
मुफ्त में मिलता हुआ ऑक्सीजन अस्पताल में बहुत महँगा बिकता है।
लौटकर यादे आती है साहब वक़्त नहीं।
कदर तो वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो,
बाद में जो हो उसे पश्चाताप कहते है।

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंज़िल तो वही है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ।
रह गयी है कुछ कमी तो, शिकायत क्या है,
इस जहाँ में सब अधूरा है, मुकम्मल क्या है।
इतनी दूर न जाना कि लौट न सको,
इतना व्यस्त न होना, कि बैठ न सको।
तू हर चीज मांग ले तुझ पर कुर्बान है,
बस एक जान मत मांगना क्योंकि तू ही मेरी जान है।
किसी को इतना भी इग्नोर मत करो,
कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए।
वक्त आने दो मिलने के लिए क्या,
देखने के लिए भी तरस जाओगे।
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम।
किसी को बदलने की शर्त पे,
रिश्ते नहीं बनाया करते।
आंसू दुख के हैं और खुशियों के भी,
कब कौन सा छलक जाए ईश्वर जानें।
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने की भी और चुप रहने की भी।
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं।
कभी कभी हम किसी के लिए उतना जरूरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते है।
अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है।
यादें क्यों नहीं बिछड़ जातीं,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।
यदि कोई तुम्हे नज़र अंदाज कर दे तो उसका बुरा मत मानो,
अक्सर लोग बर्दास्त से बहार की महँगी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं।
लिखु क्या आज वक्त का तकाजा हेैं,
दर्द-ए-दिल अभी ताजा है।
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी।
कुछ अन्य शायरियां:
निष्कर्ष: मित्रों आपको यह one line shayari कैसा लगा हमे जरूर बताये। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।