One Line Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए एक लाइन कोट्स हिंदी में लेके आए है। इस तरह की एक लाइन कोट्स हिंदी में आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
One Line Quotes in Hindi

ज़हर में भी इतना जहर नहीं होता जितना लोग दूसरों के लिए दिल में रखते हैं।

बस एक बहाने की तलाश में होता है,
निभाने वाला भी जाने वाला भी।

सपने देखने वालों के लिए जीवन कभी आसान नहीं होता।

शब्द केवल चुभते हैं, खामोशियां मार देती है।

जहां प्यार हो ऐतबार हो, वहां कसमों वादों की जरूरत नहीं।

कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ असंभव नहीं हैं।

आप जो भी कल्पना करते हैं वो सब असली हो सकते हैं।

अपनी बातों को तर्क के साथ रखिए, और कभी किसी का अपमान मत कीजिए।

अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है।

जिनके कर्म बोलते हैं, उन्हें किसी को प्रभावित करने की जरुरत नहीं होती।

हमेशा अर्थ और अनर्थ दोनों आपके हाथ में होते है।

अपने आंसू खुद ही पूछ लेना लोग पोंछने लगेगे तो सौदा करेंगे।

जब तुम हस्ते हो तो ज़िन्दगी और भी खूबसूरत लगने लगती है।

नाराज नहीं रहते हम बस माफ करके दिल से निकाल देते हैं।

कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते हैं।

एक दिन हमारा टाइम कुछ इस तरह से आएगा, जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा।

Attitude उनके लिए है जिन्हें तमीज समझ नहीं आती।

दोस्त तो बोहोत मिलते हैं पर तुम सबसे जुदा हो।
मेरी ख्वाहिश हजारों हैं, लेकिन जरूरत सिर्फ तुम।
तुम बहुत प्यारे हो इसलिए, तो जान तुम हमारे हो।
चाहे ख़ास चाहे साधारण हो जाऊँ, बस तेरी ख़ुशी का कारण हो जाऊं ।
इस दुनिया में जीना सबसे दुर्लभ चीज है,
ज्यादातर लोग यहाँ ऐसे जीते हैं, बस यही बहुत है।
Deep One Line Quotes in Hindi
ज्यादा कुछ नहीं बस एक मुलाक़ात और बातें बेहिसाब।
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं और लोगों ने चर्चे शुरू कर दिए।
जब इश्क करो तो जात पूछकर करना मजहबी झगड़ों में मोहब्बत हार जाती है।
बहोत खुस्बसुरत है मोहब्बत,
अगर निभाने वाला सच्चा हो तो।
ये झूठ है की मुहब्बत किसी का दिल तोड़ती है,
लोग खुद ही टूट जाते है मुहब्बत करते करते।
खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है,
क्यूंकि हम गम में भीन वाब की तरह जीते है।
One Line Motivational Quotes in Hindi
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।
ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र बढ़ने के साथ,
बस बचपन की ज़िद अब समझौतों में बदल जाती है।
दीवारों से टकराना इतेफाक नहीं दोस्तो सुना है जब बेदर्द को।
तुम हैरान कर दो हल पूछ कर मेरा,
बता के सब खैरियत मई भी कमाल कर दू।
कबूल जुर्म करते है तेरे कदमों में गिर कर सजाए मौत मंज़ूर है साहेब तेरी जुदाई नहीं।
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं।
खूबसूरत सा वो पल था पर क्या करें वो कल था।
One Line Love Quotes in Hindi
तुम्हारे बाद कौन बनेगा मेरा हमदर्द,
तुम्हे पाने के खातिर मैंने अपने भी खो दिए।
दिल हारने की जरूरत नही यहां अरमान.कुचलने वाले तो उफ्फ तक नही करते ।
दुनिया क्या सोचेगी, मैंने कभी नहीं सोचा।
न जाने क्यों इतना दर्द देती है ये मोहब्बत,
अच्छा खासा इंसान भी मरने की दुआ करने लगता है।
दर्द तो नसीब से मिलता है वरना तेरी औकात नहीं मुझे तड़पाने की।
सिर्फ तक़लीफो को ताकते रहोगे,
या खुशियों की और भागना शुरु करोगे।
जनाब वकालत भूल रहे है,
और हम है की वसीयते बेवफा के नाम कर आऐ।
Hindi Life Quotes in One Line
तू मुझमें बोहोत बोलती है, मैं तुझमें चुप-चुप सा रहता हूँ।
बिताये जब हर पल हंस के तो आज को क्यों सोच-सोच कर बर्बाद करना।
नही जानते तेरी सोच ए बेखबर तुने अपनी सोच में कभी हमें जो शामिल नही किया।
उंगलियाँ आज भी इस सोच में गुम हैं, उसने कैसे नए हाथ को थामा होगा।
बेवफाई की यादें एक वक्त के बाद धुंधली पड़ने लगती हैं।
सालों बाद मिले थे, हम एक दूसरे से,उसकी गाड़ी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी।
वक़्त ही बदला है, तौर तरीके अब भी पहले वाले हैं।
One Line Sad Quotes in Hindi
जितने हसीन थे वो, काश उतने वफादार भी होते।
नीयत अपनी साफ़ रखते हैं, याद अपनी औकात रखते हैं।
हुआ तो कुछ भी नहीं, बस कुछ ख़्वाब टूटे है और थोड़े से लोग बिछड़े है।
ज़िन्दगी रंग बिरंगी चाहिए थी,
भगवान ने सारे गिरगिट ही भेज दिए।
कुछ चीजें रोने से नहीं सब्र करने से मिलती हैं।
ख़ामोशी मिजाज़ है मेरा इसे मेरा गुरूर न समझिये।
बहुत होंगे तुम्हें दुनिया में चाहने वाले पर इस पागल की तो दुनिया ही तुम हो।
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूं,
पानी भी जो देके तुझे तो प्यासा हो जाये।
मुझे समझना तेरे बस की बात नही, सोच बुलंद कर या सोचना छोड़ दे।
दुश्मन भी खुद्दारों के बनते हैं, दोगले इंसानों के तो सभी दोस्त हैं।
कितना भी ज्ञानियों के साथ बैठ लो तजुर्बा बेवकूफ बनने के बाद ही मिलता है।
ये दिल तेरा ही है, बस धड़कता मेरे अंदर है।
कुछ चीजें रोने से नहीं बल्कि,
सब्र करने से मिलती हैं।
सादगी अच्छी चीज होती है, लेकिन कंजूसी अच्छी नहीं होती।
खुद ही पागल किया और अब कहते हो पागल हो तुम।
जिनका मिलना किस्मत में नहीं होता उनसे मोहब्बत भी कमाल की होती है।
झुको उतना ही जितना सही हो,
बेवजह झुकना दुसरे के एहम को केवल बढ़ावा देता है।
खुशियां तक़दीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है।
खूबसूरती न सूरत में है ना लिबास में,
निगाहें जिसे चाहें उसे हसीन कर दें।
ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरती को बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं।
रूठा न कर हमसे रहा नहीं जाता, तुझे कोई और देखे हमसे सहा नहीं जाता।
वही करें जो सही है, न जो आसान है और न ही लोकप्रिय है।
प्यार तो अमर है और अमर ही रहेगा,
मरेगा तो करने वाला।
हर एक चीज़ में खूबसूरती होती है,
लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता।
दौलत की भी कैसी जुबान है,
बिकने वाले सौदा बेहतरीन करते है।
तुम्हारे चैहरे पर, ये जो मुस्कान हैं,
क्या कहें, यही तो हमारी जान हैं।
मुझको मुझमे जगह नहीं मिलती, वो है मौजूद मुझमे इस कदर।
हमारा जिंदगी एक ही है,
लेकिन अगर हम इसी जिंदगी को अच्छे से जियो तो एक ही काफी है।
प्यार कभी झूठा नहीं होता, झूठे तो कसमें वादे होते हैं।
रूठा न कर हमसे रहा नहीं जाता,
तुझे कोई और देखे हमसे सहा नहीं जाता।
कभी आओ इस कदर के आने में लम्हा और जाने में ज़िंदगी गुजर जाये।
ऐश की ज़िन्दगी जीते हैं,
हम किसी का खौफ नहीं रखते।
मोहब्बत करने वाले ना जीते है ना ही मरते है,
फूलों की चाह मैं वो काँटों पर से गुजरते है।
दुनिया में सबसे ज्यादा वजन खाली जेब की होती है,
चलना मुश्किल हो जाता है।
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है,
मेरी की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे।
आप जो नहीं हैं उसके लिए प्यार मिलने से अच्छा है,
की आप जो हैं उसके लिए नफरत मिले।
अहमियत खुद को ज्यादा दीजिए,
जनाब दुसरो को देंगे तो आत्म सम्मान खोदेंगे।
जिसे सोच कर दिमाग खराब हो जाए वो ख्याल हो तुम।
एक बूंद पानी ना निकला उन निगाहों से तमाम उम्र जिसे हम झील कहते रहे।
दिल की आवाज समझने के लिए अच्छा दिल चाहिए।
तू हर चीज मांग ले तुझ पर कुर्बान है,
बस एक जान मत मांगना क्योंकि तू ही मेरी जान है।
जीवन वही है जो हमारे साथ होता है,
जब हम अन्य योजनाएँ बना रहे होते हैं।
क्या मजबूरी है हमारी, मेरी भी अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया, उसे खुश देखने के लिए।
लोग भी बड़े अजीब होते है, गलत साबित होने से पहले माफ़ी नहीं मांगते, बल्कि तालुक तोड़ देते है।
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
पने पैरों पर चल के कुछ करने की ठान लेना।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Breakup Quotes in Hindi
- Sorry Quotes in Hindi
- Depression Quotes in Hindi
- Farmer Quotes in Hindi
- Hurt Quotes in Hindi
- Suprabhat Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा ईगो कोट्स इन हिंदी आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।