New Shayari in Hindi : आज के इस लेख में आपके लिए न्यू शायरी हिंदी में लेके आए है। इस तरह की न्यू शायरी हिंदी में आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
New Shayari

चाहिए तो बस गिरने की हिम्मत,
उठने में वक़्त नही लगता,
अगर ख़त्म हो जाए दिल से डर चोट लगने का,
तो पत्थर भी सख्त नही लगता।

जज़्बात उभरेंगे कभी तुम्हारे भी,
दिल के सिहरन से चोरी चोरी ही सही,
तुम भी मुझे निहारोगे एक दिन,
आज नहीं तो कल किसी न किसी बहाने से सही।

यही अपनी कहानी थी मियां पहले बहुत पहले,
वो लड़की जा हमारी थी मियां पहले बहुत पहले,
रक़ीब आकर बताते है यहाँ तिल है वहाँ तिल है,
ये हमको जानकारी थी मियां पहले बहुत पहले।

तुम्ही पे मरता है ये दिल अदावत क्यों नही करता,
कई जन्मो से बंदी है बगावत क्यों नही करता,
जो पहले तुम से थी वो ही शिकायत है ज़माने से,
मेरी तारीफ करता है मोहब्बत क्यों नही करता।

ज़ाया न कर अपने अलफ़ज़ हर किसी के लिए,
खामोश रहकर देख तुझे समझता कौन है।

हम तेरे साथ ज़रूर खुलेंगे सब्र कर,
एक रोज तुझे अकेले मिलेंगे सब्र कर,
इज़हार ए इश्क़ मे थोड़ा वक़्त लगता है,
फिलहाल तो इतना कहेँगे सब्र कर।

किसी के दिल की मायूसी जहाँ से हो के गुजरी है,
हमारी सारी चालाकी वही पे खो के गुजरी है,
तुम्हारी और मेरी रात मे बस फर्क इतना है,
तम्हारी सो के गुजरी है हमारी रो के गुजरी है।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

खुश हूँ मैं अपने गम को छुपाकर,
एक वक़्त था जब खुश था आपको पाकर,
हज़ारो आँशु बेकार बहा दिया मैंने,
अब रोया हूँ एक बार मुस्कान लाकर।

वक़्त बदलने से कहाँ दिल बदलते हैं,
आपसे मोहब्बत थी आपसे मोहब्बत है।

वख्त के लमहे परिंदे बन के उड़ जायँगे,
पर यादों के निशान छोड़ जायँगे,
दोस्त बन कर हम दोस्ती निभायेगें,
पर आपके जैसा दोस्त कहा से पाएंगे।

क्यों हर मौसम की तरह बदल जाते हो,
क्यों हर रोज मेरा दिल दुखाते हो,
मेरी रूह तक कांप जाती हैं यह सुनकर,
वादा तुमने मुझसे किया प्यार किसी और से करते हो।

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है।

भरोषा, वफ़ा, दुआ, ख्वाब, मन, मोहब्बत,
कितने नामों में सिमटे हो, सिर्फ एक तुम।

उम्र से इंसान बदल जाते हैं,
वक़्त से तूफान बदल जाते हैं,
सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें,
पर आँख बंद करते ही अरमान बदल जाते हैं।

नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं है,
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नहीं है,
खामोश अगर हूँ मैं तो ये वजूद है मेरा,
तुम ये न समझना कि तुमसे प्यार नहीं है।

रिश्ते दिल से बनते है बातों से नही,
कुछ लोग बहुत सी बातो के बाद भी अपने नही होते,
और कुछ शांत रहकर भी अपने बन जाते है।

कुछ सितारों की चमक कभी जाती नहीं,
कुछ यादों की कसक कभी जाती नहीं,
कुछ लोगो से जुड़ जाता है रिश्ता ऐसा,
दूर रह कर भी उनकी याद जाती नहीं।
New Love Shayari
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ,
तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना।
अब तो उतनी भी मयस्सर नहीं मय-ख़ाने में,
जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में।
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।
वक़्त का खेल था जो बीत गया,
अब हम खेलेंगे और वक़्त देखेगा।
प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले।
New Hindi Shayari
कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या न चाहो पर आपके होने का,
एहसास दिलाता है ये प्यार।
हर शाम आँखों पे तेरा आंचल लहराए,
हर रात यादों की बारात लें आए,
मैं साँस लेता हूँ तेरी खुश्बू आती हैं,
एक महका महका सा पैगाम लाती हैं,
मानो मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती हैं।
बिलकुल तुम सा और तुम्हारा लगता हूँ,
कभी कभी मै खुद प्यारा लगता हूँ।
दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
आँखों में यादो की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढते फिरोगे एक दिन मुझे हर जगह,
ज़िन्दगी में आपके प्यार की कमी छोड़ जायेंगे।
हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम,
वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता।
तुझे तो मिल गए होंगे नए साथी लेकिन,
मुझे हर मोड़ पर तेरी कमी महसूस होती ही।
New Attitude Shayari
उन के देखेने से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़,
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है।
तेरी जुल्फों में उलझा हुआ है,
वो मोहल्ले का सबसे सुलझा हुआ लडका।
New Shayari Attitude
होंगे वो कोई और जिनको कदर नहीं मोहब्बत की,
हम जिन्हें चाहते हैं , जिन्दगी बना लेते हैं।
बैठे बिठाये यूँ कभी आया तेरा ख्याल,
हम लाख गमजदा थे मगर मुस्कुरा दिए।
आपके आने से ज़िन्दगी इतनी खूबसूरत हैं,
दिल में बसायी हैं जो वो आपकी ही सूरत हैं,
दूर जाना नहीं मुझसे कभी भूल कर भी,
मुझे हर कदम पर आपकी बहुत जरुरत हैं।
अभी नादाँ हु इश्क में जताऊ कैसे,
प्यार कितना है तुमसे बताऊ कैसे,
बहुत चाहत है दिल में तुम्हारे लिये,
तुम ही कहो तुम्हें अपना बनाऊ कैसे।
New Post Shayari
तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दुरी है समझता हूँ,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूँ,
तुम्हे मै भूल जाऊंगा, ये मुमकिन है नही लेकिन,
तुम्ही को भूलना सबसे जरुरी है समझता हूँ।
न देखने से मेरा प्यार कम ना होगा,
तू पलट के ना देख इजहार कम ना होगा,
तुझको देख कर धड़कनें बढ़ जाती है सच है,
लेकिन तेरे लिए मेरे दिल में प्यार कभी कम ना होगा।
रिश्ता कोई भी बुरा नही होता,
लेकिन आप जैसा दोस्त किसी का नही होता,
हम बहुत खुश नसीब है जिसे आपकी दोस्ती मिली,
पर बहुत से ऐसे लोग है जिनका किसी से दोस्ताना नही होता।
Main हूँ और साथ तेरी बिखरी हुई यादें हैं,
क्या इसी चीज़ को कहते हैं Gujara होना,
Wo मेरे बाद भी खुश होगा किसी और के साथ,
मीठे चश्मों को कहाँ आता है खरा होना।
New Sad Shayari
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।
ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा,
खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,
शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।
अपनी मंज़िल को भुला कर जिया तो क्या जीया है,
दम तुझमें तो उसे पा के दिखा,
लिख दे खून से अपनी कामयाबी की कहानी,
और बोल दे उस किस्मत को, चल मिटा के दिखा।
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है,
कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं।
तमन्नाओ से भरी हो ज़िन्दगी,
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला हर कल।
दिल की हसरत मेरी जुबान पे आने लगी,
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये इश़्क की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।
New Couple Shayari
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले,
हम “परों” से नहीं, हौसलों से ‘उड़ा’ करते हैं।
मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देता हूँ,
जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे मैं ख़ुद ही छोड़ देता हूँ।
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता हैं विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता हैं कोई खास।
हमको आज़माने की ज़ुर्रत नहीं किसी की,
हम खुद अपनी तक़दीर लिखते है,
खुदा की लिखावट को ‘बदलना’ तो हमारी फ़ितरत है,
हार को जीत में बदल कर हाथो की लकीर बदलते है।
ज़ाहिद शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर,
या वो जगह बता दे जहाँ पर ख़ुदा न हो।
पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी कितने अपने है।
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।
New Shayari In Hindi
सुला चुकी थी ये दुनिया,
थपक-थपक के मुझे,
जगा दिया तेरी पाजेब ने,
छनक के मुझे,
कोई बताये की मै इसका,
क्या इलाज करून,
परेशां करता है ये दिल,
धड़क-धड़क के मुझे।
मेरी फितरत समझने के लिए बस इतना जान लो, जो शख़्स एक बार,
मेरी नज़र से उतर गया फिर मुझे फर्क नही पड़ता वो किधर गया।
हुस्न -ए – पर्दा, दिलनशी, दिलकश नज़ारा,
तेरी ज़ुल्फ़ घटा, तेरी आँखों मे सरारा,
तेरे होंठो का तिल, तिल -तिल तड़पता है,
तेरे गले का तिल, मुझे करता इशारा,
तुम्हे देखा, और देखते हुए सोचा ये,
जिसकी सोच हो तू वो, सोचे ही ना दोबारा।
शायद हमे ही ज़िन्दगी को जीना नही आता है,
शायद हमे ही दोस्ती को निभाना नही आता,
कुछ लोग हमसे न जाने क्यों खफा रहते हैं,
शायद इसलिये क्योंकि हमे किसी को सताना नही आता।
हर Tanha रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह Kabhi शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा Mohabbat,
फिर पहली Mohabbat का अंजाम याद आता है।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा न्यू शायरी हिंदी में आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।
- कुछ अन्य शायरी