Nanad Bhabhi Quotes in Hindi | ननद भाभी कोट्स

Nanad Bhabhi Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए ननद भाभी कोट्स लेके आए है। इस तरह की ननद भाभी कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Nanad Bhabhi Quotes

best bhabhi quotes images

अच्छाई-बुराई साथ चले,
तो रिश्ता अच्छे से नहीं निभता,
ननद-भाभी सहेली बन जाएं,
तो उनके आगे कोई नहीं टिकता।

bhabhi quotes

रिश्ता चाहे ननद भाभी का हो या देवर भाभी का,
या फिर देवरानी जिठानी का अगर इज्जत देने की कमी होगी,
तो वो रिश्ता कभी नहीं टिक पायेगा।

nanad bhabhi quotes

मेरी प्यारी भाभी मुझे आपसे बस यही कहना है,
जब से आप अपने माईके गयी,
हो तब से हमारा घर सूना-सूना रहने लगा हैं।

bhaiya bhabhi quotes in hindi

खुशियों से भरा रहे आपका दिन,
यही दुआ है हमारी,
क्या बताएं भाभी के बारे में,
आप हो घर में सबसे प्यारी।

relationship nanad bhabhi quotes

हृदय के विचारों में हो सुंदर भाव,
ननद भाभी में कभी ना हो तनाव,
खुशियों की चलती रहे हरदम नाव,
किसी रिश्तें में कभी ना हो अलगाव।

devar bhabhi funny quotes

भईया भाभी, ननद देवर,
यही तो होते हैं घर के जेवर,
कभी ना आएगी इनमें दूरी,
अगर दिखाए ना इक-दूजे को तेवर।

Bhabhi Nanad Love Quotes in Hindi

bhabhi quotes in hindi

ननद बड़ी हो, तो भुला देती है हर बात को,
छोटी हो, तो छिपा लेती है हर बात को,
हाथ बढ़ा कर लेनी चाहिए दोस्ती,
फिर ननद भाभी मिलकर संभालेंगी हर बात को।

quotes for bhabhi

ना ननद और ना भाभी के लिए अच्छा होता है,
रिश्ते में तनाव का घुलना,
मीठा रिश्ता चाहो,
तो एक-दूसरे किसी शिकायत किसी और से ना करना।

bhabhi nanad quotes

भाभी आप जबसे हमारे घर में आई,
घर की खुशियों को और भी बढ़ाई,
मुझे आप जैसा इक प्यारा दोस्त मिल गया,
और भैया पर हुक्म चलाने की दवाई।

loving bhabhi quotes

हंसी-मजाक से भरा होता है ननद भाभी का रिश्ता,
अच्छे-बुरे दौर में साथ खड़े रहना सिखाता है यह रिश्ता,
एक-दूसरे की गलतियों को कर देना माफ,
सुखी परिवार की नींव रख देता है यह रिश्ता।

anniversary quotes for bhaiya and bhabhi

अगर ननद और भाभी के विचारों में अंतर है,
तो उसका कारण परिवार का माहौल भी हो सकता है,
क्योंकि हो सकता है जिन बातों को आपके,
घर में बहुत गंभीर माना जाता हो।

respect best bhabhi quotes images

ईश्वर ने भले ही मेरी मां की,
कोख से मुझे कोई बहन न दी हो,
लेकिन बहन के रूप में अपनी ननद को,
पाकर मैं स्वयं को बहुत भाग्यशाली मानती हूं।

Relationship Nanad Bhabhi Quotes

bhabhi nanad love quotes in hindi

भाभी नहीं रहा जाता तुम्हारे बिन,
तुम्हारे जाने के ”बाद” गिन रहे दिन,
अब जल्दी से वापस आ जाओ,
रात बीत रही तारे गिन-गिन।

bhaiya bhabhi quotes

भले ननद भाभी एक-दूसरे से होती हैं अंजान,
प्यार से भर देनी चाहिए यह कड़वाहट की खान,
दिल के जज्बात एक-दूजे को बताकर,
घर में लगाओ खुशियों के बागान।

quotes on bhabhi

खुशियों से ”भरा” हो आपका यह सफर,
कभी न हो जिंदगी में दुखों का बसर,
आज ननद की भरी जाएगी मांग,
मैं खूब नाचूंगी हिला के कमर।

best bhabhi quotes

वह सास-बहू में भी मधुर सेफ बनाने का सुंदर कार्य करती है,
और सहेली या बहन जैसी ननद भाभी को सर्वथा प्रिय होती है।

nanad bhabhi quotes for instagram

आँखों में आंसू आएंगे जब होगी आपकी विदाई,
मायका छोड़कर इक दिन हो जाओगी पराई,
उस बहन के सामने अपने दिल की बात रखना,
जिसके प्यारे भाई से हो रही है आपकी सगाई।

जब ननद और भाभी एक पक्की सहेली बन जाती है,
तब अपने हर दुःख दर्द को वो आपस में जरूर बाटती है।

Nanad Bhabhi Quotes For Instagram

भाभी में होती है एक प्यारी अदा,
ननद से लड़कर भी साथ देती सदा।

दिल का रिश्ता है हमारा,
भाभी और ननद है सहेली,
जोश और खुशियों के संग,
आपके साथ हर सुबह खेली।

अगर चाहती हो ननद भाभी के रिश्ते को अच्छे से निभाना,
तो कभी घर और परिवार पर एकाधिकार मत जताना।

मेरी गलतियों को माफ़ कर देना,
और दिल की बात मुझसे कहना,
ननद भाभी के इस रिश्तें को,
दोस्ती का अटूट रिश्ता समझना।

ननद भाभी एक-दूसरे की जिंदगी को न करें नियंत्रित,
वरना घर में करेंगी कलह को आमंत्रित।

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ न दे पाएं।

अगर मन में जलन और,
स्वार्थ की भावना ना हो तो,
ननद और भाभी का रिश्ता,
बिल्कुल बहन जैसा होता हैं।

ननद भाभी का रिश्ता बिल्कुल अलग होता है,
क्योंकि इसमे प्यार के साथ ही कई बार खटास भी नजर आती है,
कई बार प्यार भरी नोंकझोंक लंबी,
बहस और फिर मतभेद में बदल जाती है।

न ननद, न भाभी के लिए अच्छा होता है रिश्ते में तनाव का घुलना,
मेरी मानो, तो एक-दूसरे की शिकायत किसी और से न करना।

दोस्तों की तरह खूब गप्पे लड़ाना,
कभी एक दूजे को जी भर के चिढ़ाना,
कभी मिलकर मीठे पकवान बनाना,
मेरी ननद से सीखा है मैंने सदा मुस्कुराना।

ननद भाभी में न हो कभी तनाव,
आगे हमेशा बढ़ती रहे इनकी नाव,
घर की खुशियों में हो इनका अलाव,
फिर कैसे होगा इनका अलगाव।

Best Bhabhi Quotes Images

है वो सबकी लाड़ली,
है वो सबकी प्यारी,
है वो सबकी दुलारी,
वो कोई और नहीं बल्कि,
है वो मेरी ननद न्यारी।

भाभी बोली सुन ओ मेरी ननद,
क्यों है तुझमें इतने नखरे अदद,
चल साथ मिलकर करें हंसी-ठिठोली,
रिश्ते में घोलें मिठास के शब्द।

भाभी” अपने ममत्व से पूरे आंगन को महकाती है,
दर्द सहकर भी ”उफ” न कह पाती है,
ननद, देवर से रखती है एक ही उम्मीद,
प्यार दो बस इतना जब उसे मायके की याद आती है।

अच्छाई-बुराई साथ चले, तो रिश्ता अच्छे से नहीं निभता,
ननद-भाभी सहेली बन जाएं, तो उनके आगे कोई नहीं टिकता।

कई ननद और भाभी एक हीं गलती करती हैं,
एक-दूसरे को महत्व नहीं देती हैं,
बाकि सारे फालतू लोगों को महत्व देती हैं।

अगर ननद और भाभी के विचारों में अंतर है,
तो उसका कारण परिवार का माहौल भी हो सकता है,
क्योंकि हो सकता है जिन बातों को आपके घर में बहुत गंभीर माना जाता हो,
वहीं बात दूसरे के घर में केवल एक सामान्य बात हो।

भाभी और ”ननद” का रिश्ता होता है कुछ ऐसा,
जो एक-दूजे को जान न पाए,
एक-दूजे से कुछ कह भी न पाए,
और दोनों चुप रह भी न पाए।

किसी भी विषय पर बात हो करनी,
या बनानी हो हलवा पूरी और चटनी,
परेशानी चाहे कितनी भी हो, टेंशन क्यों है करनी,
जब साथ है मेरे ननद के रूप में एक प्यारी सी संगिनी,
हमेशा खुश रहो मेरी प्यारी ननद।

ननद भाभी का रिश्ता दोस्ती की बुनियाद पर खड़ा होता है,
न निभे तो कड़वाहट और निभ जाए, तो हर ईमान से बड़ा होता है।

मेरी प्यारी ननद,
आप हर तरीके से एक परफेक्ट ननद हो,
आप की भाभी आपकी खुशहाली की कामना करती हूं,
अगर दुनिया में बेस्ट ननद का अवॉर्ड दिया जाता,
तो मैं यह अवॉर्ड आपको देने की सिफारिश करती।

ननद भाभी एक-दूसरे से अपनापन और प्यार चाहती हैं,
तकरार में भी कभी न हो दूरी, यही दोनों बार-बार चाहती हैं।

Bhabhi Nanad Quotes

अगर आप शादीशुदा ननद नही हैं,
तो ये समझना होगा कि एक दिन आप भी किसी दूसरे घर जाएंगी,
जहां पर आपको इस तरह की,
परिस्थितियों से दो चार होना पड़ सकता है।

जब घर ले आना तुम प्यारी भाभी,
सौंप देना उसको जिम्मेदारी की चाबी,
करना पड़ता है बहुत त्याग,
आसान नहीं यह ज्ञान किताबी।

जब ”भाभी” आई छोड़कर अपना मायका,
घर का हर फूल दिया महका,
ननद रूपी डाली भी डोलने लगी,
पूरा परिवार ”झूम-झूम” के चहका।

भाभी” से कभी नाराज न होना,
उसके लिए “दिल” से प्यार न खोना,
मां के बाद वही फर्ज निभाएगी,
याद कर उनको जब आएगा रोना।

वहीं नए रिश्ते को दिल से स्वीकार करने में समय लगता है,
अगर आप अपनी भाभी को दिल से नहीं अपना पा रही हैं,
तो यहीं बात आपकी नई नवेली भाभी पर भी लागू होगी,
इसलिए पहले भाभी से घुलने मिलने में वक्त लगाएं।

ननद और भौजाई एक रिश्ता प्यार का,
एक दूजे के ”अहसास” का दुःख सुख का साथी,
गलतफमियों से परे इस ”रिश्ते” को प्यार से प्यारा,
बहुत प्यारा बनाये रखना मायका अपना खुशियों से,
महकाये रखना।

ससुर के रूप में ”पिता”मिले सास के रूप में ‘माँ’ जेठ,
देवर के रूप में भाई मिले ननद और भाभी में सहेली,
मिले बस यही होती हैं हर बेटी के पिता की तमन्ना।

शादीशुदा ननद हो या कुंवारी,
अगर भाभी के साथ हिल-मिलकर रहे,
और घर के मसलों में उससे विचार-विमर्श करें,
उसकी राय को भी महत्व दे तो कितना अच्छा हो,
मनमुटाव भी नहीं होगा और रिश्तों में कड़वाहट भी नहीं आएगी।

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा ननद भाभी कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।