Motivational Status in Hindi: हम आपके लिए प्रेरणादायक सक्सेस मेहनत स्टेटस लेके आये है। इस तरह के नौकरी स्टेटस हिंदी आपको जिंदगी में कामयाब बना सकते है। सक्सेस हिंदी स्टेटस २ लाइन इमेज अपने स्टेटस पे लगाके स्टूडेंट प्रेरक ले पाएंगे।
Motivational Status in Hindi

नौकरी करके सिर्फ तुम EMI और BILL ही भर सकते हो,
BMW और AUDI के लिए मालिक ही बनना पड़ेगा।

लोग जब पूछते हैं,
कि आप क्या काम करते हैं ?
तो असल में वह हिसाब लगाते हैं,
कि आपको कितनी इज्जत देनी है।
आग लगा लो सीने में,
जब तक लाख ना आए महीने में

इतनी मेहनत करो कि,
एक दिन यह कह सको,
ड्राइवर हेलीकॉप्टर निकालो चाय पीने जाता हू।
motivational मेहनत स्टेटस in hindi

यू जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है।
जो हो नहीं सकता वही करके दिखाना है।
Mehnat Status in Hindi | मेहनत स्टेटस इन हिंदी

जिनसे खर्चा कम करने की बात सोची,
समझ लो उसने कमाने की अकल खो दी.

मेहनत इतनी करो की,
किस्मत भी बोल उठे ले ले बेटा यह तो तेरा हक़ हैं।

जो लोग आज आप पर विश्वास नहीं कर रहे,
एक दिन सबको बताएंगे कि वह आपसे कैसे मिले थे।

अगर कोई अपना आपको भाव देना बंद कर दे तो,
समझ लेना यह साजिश पैसे ने रचा है।

Degree ना होना फायदेमंद होता है,
Degree वाले एक ही काम कर सकते हैं,
जिनके पास Degree नहीं वह कुछ भी कर सकते हैं।

अपने लिए नहीं तो उनके लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं।
motivational status in hindi
सक्सेस हिंदी स्टेटस | Success Status | Kamyab Status

यह मत सोचो कि एक साल या एक महीने में क्या हो सकता है,
बल्कि यह सोचो कि 24 घंटे में क्या हो सकता है।

हालात वह ना होने दें की हौसला बदल जाए,
बल्कि हौसला वह रखो की हालत बदल जाए।

खुद के सपने के पीछे इतना भागों,
की एक दिन तुम्हें पाना लोगों के लिए सपना बन जाए।

ख्वाब टूटे हैं मगर हैासला जिंदा है, हम तो वह हैं,
जिन्हें देखकर मुश्किलें भी शर्मिंदा है।
motivation status सक्सेस हिंदी स्टेटस

आपके कर्म ही आपकी पहचान है,
वरना एक नाम के हजारों इंसान है।

बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से जाना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो
दीवारों पर भी लिखी होती है।

एक सपने के टूट कर चकनाचूर हो जाने के बाद…..
दूसरा सपना देखने के हौसले को जिंदगी कहते हैं।
Powerful Status in Hindi

जिंदगी में सबसे खराब छूट वह होता है,
जो हम अपने आप से बोलते हैं।सक्सेस हिंदी स्टेटस

रास्ते कहां ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में
मंजिले तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाए।

तेरा कोई साथ ना दे तो तू खुद सही प्रीत जोड़ ले।

“जिंदगी” सुन तू यहीं पर रुकना.
हम हालात बदल कर आते हैं।

मरने से पहले एक बात खुल कर जी लेना,
इसे ही कहते हैं जिंदगी से इश्क कर लेना।

जिंदगी चुभ रही है मुझे ,
मौत से कहो गले लगाया ले।

बहुत अच्छा भी ना समझो मुझे जनाब,
सुना है खुदा को बहुत जरूरत हैअच्छे इंसानों की।

हग कोई आपको नहीं समझेगा यही जिंदगी है।

दिल लगा कर चल… जिंदगी थोड़ी….. थोड़ा मुस्कुरा कर चल।

साइकिल और जिंदगी तभी बेहतर चल सकती है जब चैन हो।
नौकरी स्टेटस हिंदी | Naukri Whatsapp Status in Hindi

jindagi में पूंजी लगाने से सर्वाधिक ब्याज मिलता है।

मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी रोया एक दिन,
बोला बेटा तू ठीक है, मैं ही खराब चल रहा हूं।

इरादे मेरे हमेशा साफ होते हैं,
इसीलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं।

बड़ी चालाक है यह जिंदगी,
में रोज नया कल दे कर,
हमसे हमारा आज छीन लेती है।

उन्हें ठहरे समुंदर में डुबोया,
जिन्हें अंदाजा गहराइयों का था।

मुझे गलत कहने से पहले,
आपका सही होना भी जरूरी है।

मंजिल हमारे करीब से गुजरती गई जनाब,
हम औरो को रास्ता दिखाने में रह गए।

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ लेते हैं,
जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है।

जिस चीज पर जग हंसा है,
उसी ने इतिहास रचा है।

रुकावटें तो जिंदा इंसान के सामने आती है,
मुर्दे के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते हैं।

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है।

जहां प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहां नसीब को भी झुकना पड़ता है।

किस्मत मौका देती है परमेहनत चौका देती है।

वक्त जब आंखे फेर लेता है,
तो शेर को भी कुत्ता घेर लेता है।

एक दिन अपने नाम का भी शोर आएगा,
लोग का तो वक्त आता है, अपना दौर आएगा।

मंजिल मिले ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें यह तो गलत बात है।

हर बात दिल पे लगाओगे तो रोते रह जाओगे,
जो जैसा उसके साथ वैसा बनना सीखो।

हर चीज उठाई जा सकती है,
शिवाय गिरी हुई सोच के।

जो उड़ने का शौक रखते हैं,
वह गिरने का शौक नहीं रखते।

भविष्य के लिए मेहनत जरूर करो,
परन्तु तनाव लिए बिना।
भीड़ का हिस्सा नहीं भीड़ की वजह बनो

राहो पर अकेले चलना सीख लो
जरूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है
वह कल भी तुम्हारे साथ रहे

मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही मिलता जरूर है

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहां है
अभी तो सफर का इरादा किया है
नाही हरगा हौसला उम्र भर या मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पानी से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने का ठान लो
Killer Motivational Status

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पानी से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने का ठान लो

दुनिया का उसूल हैजब तक काम है तब तक तेरा नाम है
वरना दूर से सलाम है

सक्सेस पाने के लिए खुद को धक्का दे ,
क्योंकि कोई भी आपके लिए ऐसा करने वाला नहीं है

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
यह जिंदगी एक संघर्ष है,
चलती ही रहेगी कभी अपने जीने का अंदाज ना होना।

हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है

जब सो रहे होंगे सब तब भी तुझे जाकर पढ़ना ही होगा
बड़ा सपना तूने देखा है
उसे पूरा करने के लिए तुझे दिन रात खुद से लड़ना ही होगा

मंजिल मिले ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है
हम कोशिश भी ना करें यह तो गलत बात है
किसी काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हमारा motivate रहना बहुत ही आवश्यक है ताकि हम अपने निर्धारित लक्ष्य तक जल्द से जल्द पहुंच सके. दुनिया के कुछ अरबपति जैसे कि बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग अपने भारत के अंबानी यह सब अपना काम खूब लगना और मोटिवेट होकर अपने मुकाम तक पहुंचे हैं,
अगर आपको motivate होना है तो ये status से ज्यादा कुछ फरक नहीं होगा आप को मोटिवेट रहना है तो आपके अंदर से आवाज आनी चाहिए जिससे आप पूरे लगना से काम कर सके.
उम्मीद हे की आप ये सब killer Motivational Status in Hindi देखकर अपने लक्ष्य तक पहुंचने की खूब मेहनत करोगे