Miss You Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए मिस यू कोट्स इन हिंदी लेके आए है। इस तरह की मिस यू कोट्स इन हिंदी आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Miss You Quotes in Hindi

कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें न भुलना,
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं।

जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी पर हर खुशी मे,
तेरी कमी का एहसास है।

कभी कभी किसी इंसान से,
इतना लगाव हो जाता है,
जब उससे बात नहीं होती तो दिन क्या,
जिंदगी भी अच्छी नहीं लगती।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

ये अजीब खेल चल रहा है,
मेरी ज़िन्दगी में जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए,
वहां तुम याद आ जाते हो।

हम वो नहीं जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्ते से प्यार करते हैं,
अपका पैगाम आये या ना आये,
हम रोज आपको दिल से याद करते हैं।

अपने दिल की सुन अफवाहो में काम ना ले,
मुझे याद रख बेशक नाम ना ले,
तेरा वहम हैं कि हम भूल गये तुझे,
मेरी ऐसी कोई सांस नहीं जो तेरा नाम ना ले।

ख़्वाब आँखों से चुराना मेरी आदत नहीं,
किसी अपने को भुलाना मेरी आदत नहीं,
पलकें भिगो लेता हूँ अपनों की याद में,
मगर किसी को रूलाना मेरी आदत नहीं।

हो गयी शाम किसी की इन्तेजार में,
ढल गयी रात उसी के इन्तेजार में,
फिर होंगा सवेरा उसी के इन्तेजार में,
इन्तेजार की आदत पड़ गयी है उसी के इन्तेजार में।

वफ़ाओ में इतना असर तो आए,
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए,
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से,
पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए।

पता है Miss U कितना दर्द भरा वर्ड है,
M- मुश्किल होता है,
I- इंतजार करना,
S- सारी जिंदगी,
S- साँसे लेना,
U- उनके बिना जिसे हम चाहते है,
दिल से प्यार करते हैं।

बहती हवाओं से आवाज आएगी,
हर धड़कन से फरियाद आएगी,
भर देंगे आपके दिल मै प्यार इतना कि,
सांस भी लोगे तो आपको,
सिर्फ मेरी याद आएगी।

तरस गये आपको देखने के लिए दिल,
फिर भी आपके लिए दुआ करता है हम से,
तो अचछा आपके धर का आयना है आपको,
देख तो लिया करता है मिस यू।

थक गया हूँ खुद अपनी “ज़िन्दगी” से,
पर तेरे “इंतज़ार” में अब तक थका नहीं हूँ,
खुद को “भूल” जाता हु,
पर तुझे कभी “भूल” नहीं पाता हूँ।

मेरी धड़कन में हैं सिर्फ तुम्हारा ही नाम,
तुम क्यों कर रही हो परेशान,
आ जाओ ना मेरे पास,
कितने दिन से चैन से सोया नहीं हूँ जान।

दूर हैं “आपसे” तो कोई गम नहीं,
दूर रहके “भूलने” वाले हम नहीं,
रोज़ “मुलाक़ात” न हो तो क्या हुआ,
आपकी याद आपकी “मुलाक़ात” से कम नहीं।

आज यह कैसी उदासी छाई है,
तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है,
टूट के रोया है फिर मेरा दिल,
जाने आज किसकी याद आई है।

अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई,
उम्मीदें भी सब मिट गया पर जो न मिट,
सका वो है यादें तेरी।
Miss You Maa Quotes in Hindi
तुझे देखे बिना तेरी “तस्वीर” बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरा “हाल” बता सकता हूँ,
है मेरी “दोस्ती” में इतना दम,
तेरी आँख का “आँसू” आपनी आँख से गिरा सकता हूँ।
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
कभी मिलना हमसे हम वो सीमा अक्सर पार करके जाते है।
Emotional Miss U Quotes in Hindi
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है।
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से,
या तो दोनों आते हैं, या कोई नहीं आता।
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से,
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ।
आंशु छूपाके मुसकुराना आसान हे क्या,
जब चांद नहीं हो आसमान में,
तो तेरा दीदार कर लेता हू,
जब भी तलब पड़ती है तेरी,
मैं मैखाने की तरफ चल देता हूं।
तारे आसमान में ही चमकते है,
बदल इतने दूर है,
फिर भी बरसते है,
हम भी कितने अजीब है,
तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते है।
Miss You Papa Quotes in Hindi
जिससे चाहा था बिखरने से बचा ले मुझको,
कर गया तेज हवाओं के हवाले मुझ को,
मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है,
फिर भी डर है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको।
खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में,
माँगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में,
तुम छत पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकला,
ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में।
मैं नींद का शोकीन ज्यादा तो नही,
लेकिन तेरे ख्वाब ना देखूँ तो गुजारा नही होता।
Emotional Miss U Mom Quotes in Hindi
कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में हे,
जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार हे,
तेरे चहेरे की उदासी दे रही हे,
गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार हे।
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें,
कुछ दर्द तो कलेजे से लगाने के लिए हैं,
यह इल्म का सौदा, ये रिसाले, ये किताबें,
इक शख्स की यादों को भुलाने के लिए है।
होती है बड़ी ज़ालिम एक तरफ़ा मोहब्बत,
वो याद तो आते हैं मगर याद नहीं करते।
ना-तस्वीर हैं तुम्हारी जो दीदार किया जाए,
ना,तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाए,
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ये सनम,
ना कुछ कहाँ जाए ना तुम बिन रहा जाए।
ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है।
अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है।
वो क्या जाने “यादों” की कीमत,
जो ख़ुद यादों को “मिटा” दिया करते हैं,
यादो का “मतलब” तो उनसे पूछो जो,
यादों के “सहारे” जिया करते हैं।
तुझ में बस खो जाना चाहता हूँ,
तेरी गोद में सो जाना चाहता हूँ,
बहुत याद किया है तुझे मैंने,
मे तुझे अब याद आना चाहता हूँ।
जिसे वो दिल से प्यार करता है,
कुछ पल के लिए हमें अपनी बाहों में सुला ले,
अगर आँख खुली तो उठा देना और,
नही खुली तो दफना देना।
तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए,
कर ले एक बार याद दिल से मुझे,
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए।
काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गयी हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हे याद करते करते।
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,
अपने रब से यही फरयाद करते हैं,
उम्र हमारी भी लग जाये उनको,
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा,
प्यार करते हैं।
रोटी वो आधी खाती है बच्चे को पूरी देती है,
मेरी हो या तुम्हारी दोस्तों माँ सबकी माँ ही होती है।
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक्त देखे न बहाना बस चली आये,
अब मेरी आँखें भी तुझे देखने को तरसती है,
मौसम की तरह ये भी बिन मौसम बरसती है।
तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती हैं,
हर तरफ मुझे बस तुम्हारी सुरत नजर आती हैं,
जाने कैसा पागल कर दिया है मुझे तुम्हारी मुहब्बत ने,
अगर कभी नींद आती है तो आँखें रुठ जाती हैं।
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।
प्यार की दास्तां जब भी वक्त दोहरायेगा,
हमें भी एक शख्स बहुत याद आयेगा,
जब उसके साथ बिताये लम्हें याद आयेंगे,
आँखें नम हो जाएँगी दिल आंसू बहायेगा।
ना कोई करवट, न कोई बेचैनी,
कितनी गहरी नींद थी मेरी,
तुमसे महोब्बत करने से पहले।
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो?
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो,
रग रग में उमड़ आता हैतूफान हुस्न का,
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो।
किसी के दीदार के लिए दिल तरसता है,
किसी के इंतज़ार में दिल तड़पता है,
क्या कहें इस दिल-ए–नादान को,
जो अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।
वक्त गुजरता रहा पर साँसे थमी सी थी,
मुस्कुरा रहे थे हम पर आँखों मे नमी सी थी,
साथ हमारे ये जहाँ था सारा,
पर ना जाने क्यों तुम्हारी कमी सी थी।
अंदाज ऐ प्यार तुम्हारी एक अदा,
दुर हो हमसे तुम्हारी खता हैं,
दिल में बसी हैं एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिसके नीचे आई मिस यू लिखा हैं।
दो-चार बातें कर ली होती.तनहा़ रात के,
कह़र ढानें से पहले,हम यूं ना भीगोंते,
तकीये के खिलाफ सुबह हो जाने से पहले।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है ले ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठी हूँ ये आस पाले,
शायद अब आ जाये कोई पैगाम तेरा।
मैं लोगों से “मुलाक़ातों” के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें “भूल’ भी जाऊं पर “लहज़े” याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ “ज़माने” की रवायत से,
जो “सहारा” देते हैं वो कन्धे हमेशा “याद” रखता हूँ।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Sorry Quotes in Hindi
- Depression Quotes in Hindi
- Farmer Quotes in Hindi
- Hurt Quotes in Hindi
- Suprabhat Quotes in Hindi
- One Line Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा मिस यू कोट्स इन हिंदी आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।