Mayka Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे बेहतरीन मायका पर अनमोल विचार। इस तरह के मायका से जुड़े हुए अनमोल विचार आपको और कही मिलना मुश्किल हैं।
Mayka Quotes in Hindi

जीवन में एक नया जायका लेकर आता है,
मायका का दहलीज आते ही,
मन खुशी से झूमने लगता है।

लड़कियाँ ससुराल में मायके की यादों को,
ऐसे संभाल कर रखती हैं. जैसे इस दुनिया,
का सबसे कीमती खजाना हो।

खुदा के घर से भी प्यारी ये दहलीज होती है,
मायका वो जगह है जो बेटियों को अजीज होती है।

मायका जब बहुत याद आता है चुप हो जाती हूँ,
एलबम देखकर मायके की यादों में खो जाती हूँ।

मेरे मायका वाले मेरा हर सपना पूरा कर देते हैं,
जरूरत पड़ने पर लोगों से लड़ लेते हैं,
फिर भी उन्हें कुछ नहीं चाहिए मुझसे,
वो मेरी खुशी को ही अपनी खुशी कहते हैं।

चली गयी ससुराल, छोड़ के अपना मायका,
आज उसी बहन की कमी मुझको खलती है,
जब भी बैठता हूँ खुदा को सजदा करने,
मेरे लबों से बस उसके लिए दुवायें निकलती हैं।
Missing Mayka Quotes

ये मोहब्बत भरी नजरें बस देखने भर के लिए नहीं है,
दो मकां है तेरे,
जरा झांक कर देखो,
एक मे मायका दूजे में ससुराल मिलेगा।

लड़कियों की निराली पहचान होती है,
मायके और ससुराल की जान होती है।

मेरे मायके का ख्याल रखना,
परिवार को संभाल कर रखना,
दुनिया के हैं ये सबसे अनमोल रत्न,
इन्हें रिश्तों के धागों में पिरोए रखना।

हम बेटियों के लिए घोंसला ही तो होता है मायका,
जहां से हम सब कुछ पीछे छोड़कर,
तिनकों रुपी यादों को दिल में बसाकर,
अपने नए आशियाने की तरफ़ निकल पड़ते हैं।

लड़कियाँ अपनी ख्वाहिशें माँ को ही बताती है,
ससुराल में तो सिर्फ़ वो जिम्मेदारी निभाती है।

जीवन के उमंग फिर से जगने लगते है,
मायका का दहलीज आते ही,
मन खुशी से झूमने लगते हैं।
Deep Mayka Quotes

मायके में गलती होने पर बेटी को सिखाया जाता है,
ससुराल में बहू से गलती होने पर ताना सुनाया जाता है।

बहु की मायके से एक गुहार,
मुझे भी बेटी जैसा मिले प्यार,
ज़माने की नज़रो से अगर,
बहू और बेटी का फर्क मिट जाये,
तो कितना सुन्दर हो जाये यह संसार।

जो लड़कियाँ ससुराल की तुलना मायके से करती है,
वो हमेशा दुखी रहती है. जिसको पति अच्छा मिलता है,
उसका ससुराल भी स्वर्ग के समान होता है।

मायके वाले हमेशा सोचते है कि ‘बेटी’ की कोई,
शिकायत न आये ससुराल वालों को भी बहू को,
ऐसे रखना चाहिए कि वो कोई ”शिकायत” अपने,
मायके वालो से ना करें।

कोई मायका तो कोई ससुराल कहलाए,
कोई बताए हम बेटियों का घर कौन सा कहलाए।
कितनी खुशियां बिखेर देती है,
एक लड़की मायके और ससुराल में।
मायका की खूशबू के साथ,
ससुराल को वह महकाती है,
इसलिए बीच-बीच में बेटी को,
मायका आना जरूरी है,
जीवन उमंग-तरंग भरा रहे,
इसलिए मायका का सुख भी जरूरी है।
Hurt Missing Mayka Quotes
दिल में दबी अरमानो को सुला नही पाती है,
लड़कियाँ अपना मायका कभी भुला नही पाती है।
बेटियों को शिक्षित करना और आर्थिक रूप,
से आत्मनिर्भर बनाना अतिआवश्यक है,
ताकि वो पति को अपना जीवनसाथी और,
दोस्त समझे, मालिक नहीं।
माँ-बाप के घर में ही लड़की मेहमान हो जाती है,
सात फेरों के बाद जिन्दगी भी हैरान हो जाती है।
लड़कियाँ ससुराल में मायके की यादों को,
ऐसे संभाल कर रखती हैं. जैसे इस दुनिया,
का सबसे कीमती खजाना हो।
मायके की झोपड़ी भी महल होती है,
क्योंकि यहाँ हर तरह की “आजादी” होती है।
मायका और ससुराल दो घर पाई है,
मगर हकीकत में दोनों घर पराई है।
लेकिन इस बार तो, इस इंतज़ार में,
अब जाऊंगी, कब जाऊंगी,
कितने मौसम बीत गए,
और मेरी आंखों के नटखट आंसू,
हर बार मेरे उदास मन से जीत गए।
चूड़ी व “अच्छी” जो पिया मन भाये,
बेटी व सच्ची जो ‘मयके’ मे मां की,
ससुराल मे सास की हो जाये।
लड़कियाँ मायके में जितना ज्यादा सीखती,
और शिक्षा ग्रहण करती है, ससुराल में उतना,
ही ज्यादा खुश रहती है।
कब आओगी ‘बिटिया रानी,
शायद इस आवाज़ की खनक,
हर बेटी के दिल से ,
उस दिन से ही जुड़ जाती है,
जिस घड़ी ‘बाबुल की लाडो,
पीहर का आंगन छोड़ के आती है।
ससुराल और मायका,
जैसी हो कोई कठघरा,
सच चाहे जिस ओर हो,
मुकदमा जीते ससुराल का।
Beti Missing Mayka Quotes in Hindi
बेटियाँ माँ से घंटों फोन पर बतियाती है,
फिर भी दिल की बातें अधूरी रह जाती है।
सोचा ना था जीवन में,
कभी ऐसा समय भी आएगा,
जब मेरा मन अपने घोंसले में,
जाने को तरस जाएगा।
और हर बार एक चिड़िया की तरह,
अपने मायके का चक्कर लगाते हैं,
हम नहीं इनके साथ तो क्या,
बाकी सब तो ठीक है,
ये सोचकर ख़ुश हो जाते हैं।
बिटिया के दिल की हर धड़कन के साथ,
बस एक दुआ ही आती है,
बाबुल का घर आबाद रहे,
उस घर में हमारी याद रहे।
सुनो दिल तो करता है कि तुझे तेरे ही शहर से चुरा लूँ,
फिर ख़्याल आया कि मायका नाम की भी कोई चीज होती हैं।
फिर भी देखिये ना, एक घर नही होता,
लड़की का सिवाय मायके और ससुराल के,
कहते तो है एक नारी के बिना कोई घर नही होता,
लेकिन साथ में उन्हें ये एहसास भी करा दिया जाता है,
कि नारी का कोई घर नही होता।
Emotional Mayka Quotes in Hindi
साली बोली “जीजाजी” ससुराल में ‘दामाद’ को सबसे,
ज्यादा सम्मान क्यों मिलता हैं जीजा बोला क्योंकि,
ससुराल के लोग जानते हैं यही वह महान आदमी हैं,
जिसने उनके घर के तूफान को संभाल रखा हैं।
मायके में लड़कियों को बहुत ज्यादा जिम्मेदारी,
इसलिए नही सौपी जाती है, क्योंकि माँ को पता,
होता है यह बेटी का घर नही है. जबकि ससुराल,
बहुत ज्यादा जिम्मेदारियों को सौपा जाता है।
भले ननद भाभी एक-दूसरे से होती हैं अंजान,
प्यार से भर देनी चाहिए यह कड़वाहट की खान,
दिल के जज्बात एक-दूजे को बताकर,
घर में लगाओ खुशियों के बागान।
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी है,
दूर हो पास कोई फर्क,
नहीं पड़ता, सच्चे रिश्तो का तो,
बस मायके एहसास काफी है।
अगर किसी व्यक्ति को अपने मायके के परिवार,
का साथ प्राप्त होता हैं, तो वो दुनिया की,
किसी भी ताकत से भीड़ सकता हैं।
जो इंसान अपने मायके के परिवार के पैरो को छूता है,
उस व्यक्ति जितना कोई खुशनसीब नहीं होता।
एक मायके के परिवार की मजबूती,
सदस्यों की संख्या से निर्धारित नहीं होती है,
बल्कि उनके आपस के प्यार,
और व्यवहार पर निर्भर करती है।